नयी दिल्ली: गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में भीड़ के मद्देनज़र यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. रेलवे सहरसा से फिरोजपुर कैंट तक जनसाधारण स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी.

यह ट्रेन शहर सहरसा से 12, 16 और 20 अप्रैल को चलेगी. जबकि फिरोजपुर कैंट से 13, 17 और 21 अप्रैल को चलेगी.

ट्रेन संख्या (05529) सहरसा से सुबह 09:40 बजे सुबह में खुलकर मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, अम्बाला कैंट होते हुए दूसरे दिन 19:40 में फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी. 

जबकि ट्रेन संख्या (05530) फिरोजपुर कैंट से रात्रि 23:30 में खुलकर अम्बाला कैंट, मुरादाबाद, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, मानसी होते हुए तीसरे दिन 11:15 में सहरसा पहुंचेगी.

आज जब सब तरफ लोग पुराने रीती-रिवाजो को भुल कर एक नई संस्कृति की गाथा रचने में लगे पड़े है. ऐसे में जब भी यह विचार आता है की वह कौन सा व्रत, पर्व या आयोजन है जो आने वाले कई दशकों तक अपनी संस्कृति और महत्ता बनाये रखने में कामयाब होगा?

तो स्वतः ही ध्यान लोक समन्वय तथा आस्था के महापर्व छठ की तरफ आ टिकता है. सालों से देखता आ रहा हूँ. कई पर्वो के आयोजन के तरीके बदल गए. लोग टुकड़ो में बट कर आयोजन करने लगे. लेकिन जब बात छठ पर्व पर आकर टिकती है तो नजारा खुद-ब-खुद बदल जाता है. कोई किसी को ईख पहुँचा रहा होता है. तो कोई किसी के लिए बाजार से पूजन सामग्री ला देता है, चौतरफा मदद के हाथ खड़े दिखाई देते है.

सारे भेदभाव और मतभेद भुलाकर लोग छठ पर्व की गूँज को प्रत्येक वर्ष और भी दुर तक पहुचाने की हरसंभव प्रयास करते है. लाखों की संख्या में परिजन घर को पहुँचते है तो सिर्फ छठ के आयोजन के लिए. छठ एकमात्र ऐसा त्यौहार है,जहाँ जानी दुश्मनी तक को परे रखकर आपसी सद्भाव का परिचय प्रस्तुत किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा.

अत: लोक समरसता के इस पर्व की असीम शुभकामनाये. इस आशा और विश्वास के साथ की अगले वर्ष छठ पर्व की धमक और आभा और फैलेगी. एक बार फिर शुभकामनाये एवम् बधाईया.

यह लेखक के अपने विचार है 

anurag ranjan

अनुराग रंजन

छपरा (मशरख)

छपरा: गर्मी के शुरू होते ही बिजली में कटौती भी शुरू हो गयी है. एक ओर जहाँ लोग गर्मी से राहत के लिए अपने घरों में बिजली के उपकरण लगा रहे है वही दूसरी ओर कई कई घंटों तक बिजली के गुल रहने से सभी उपकरण बेकार साबित हो रहे है.

पछुआ हवाओं से दोपहर से लेकर शाम तक लोग गर्मी से राहत के लिए बिजली का इंतज़ार कर रहे है. बिजली आ भी रही है तो लोग लो वोल्टेज से परेशान रह रहे है. 

छपरा शहर के सभी मुहल्लों का हाल एक सामान है. दिन में 5 से 6 घंटों तक और रात में भी बिजली काटी जा रही है. बिजली नहीं रहने से पानी की कमी का भी सामना कई मुहल्लों में लोग कर रहे है. बहरहाल अभी तो गर्मी की शुरुआत है आने वाली दिनों में और बढ़ेगी ही. देखने वाली बात होगी की बिजली में कहा तक सुधार होता है.

धर्मशाला: आईपीएल के तीसरे मैच में गुजरात लायंस ने किंग 11 पंजाब को 5 विकेट से हराया. गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

शुरुआती 10 ओवर में ऐसा लगा कि फैसला गलत है, लेकिन अंतिम 10 ओवर में पंजाब की टीम कुछ खास ना कर सकी. हालाकि टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाए.

किंग्स 11 पंजाब ने पहले 6 ओवर में 52 रन बनाये. मुरली विजय ने 42, वोहरा 38 रन बनाये. इस मैच में ना मिलर का बल्ला चला और ना ही मैक्सवेल का दोनों जल्द ही चलते बने. मिलर ने 15 और मैक्सवेल ने 2 रन बनाये. साहा ने 20 और मार्कस ने 33 रन बनाए.

गुजरात लायंस की ओर से ब्रावो ने 4 और जडेजा ने 2 विकेट लिए. किंग्स 11 पंजाब के 162 रन का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

सबसे ज्यादा 74 रन आरोन फिंच ने बनाये. फिंच ने 12 शानदार चौके लगाये. मकुल्लम शून्य पर आउट हुए. कप्तान रैना ने तेज़ी से 9 गेंद में 20 रन बनाये. दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेली 37 रन की पारी खेली. जडेजा ने 8 और इशान ने 11 रन बनाये.

सीवान: बिहार के सीवान जिले के ऐतिहासिक महेंद्रा नाथ मंदिर व आंदर प्रखण्ड के बरवा स्थित श्री जानकी संस्कृत मध्य उच्च सह महाविद्यालय में सैकड़ों बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार सोमवर को हुआ. 

मेंहदार मे आचार्य त्रिलोकी नाथ पाण्डेय व आचार्य डा0 केशव पाठक के नेतृत्व मे सारण प्रमण्डल के दर्जनों आचार्यो ने दर्जनों बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया. वही बरवा में विद्यालय के प्राचार्य विजय प्रकाश पाठक उर्फ ददन पाठक के नेतृत्व में गुरुकुल में पड़ने वाले 101 शिष्यो का उपनयन हुआ.

मेहदार में मांझी विधायक विजय शंकर दुबे ने बटुकों को आशीर्वाद देते हुए कहा की ब्राह्मण जन्मना प्रणम्य होता है. आदिकाल से ब्राह्मण धर्म व समाज के रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करता रहा है. विधान पार्षद टुनाजी पाण्डेय ने बटुकों को आशीर्वाद देते हुए कहा की इस ऐतिहासिक स्थल पर हो रहे यज्ञोपवीत संस्कार का सन्देश ब्राह्मण समाज को अपने अतीत जीने के लिए प्रेरित करता है.

इस मौके पर समाज मे विभिन्न क्षेत्रों मे बेहतर कार्य करने पर मांझी विद्यायक श्री दुबे, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, सौरभ कृष्ण, बिरेन्द्र नाथ तिवारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वही संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पण्डित अवधेश पाण्डेय के नेतृत्व में पण्डित राधपति संगीत विद्यालय मैरवा व बिस्मिल्लाह खा संगीत विद्यालय पंजवार के छात्रों कावेरी तिवारी, रमैया, रानी, रवीना, विक्रांत, बजरंग बली, सुषमा, वर्षा, आँचल, अनमोल विनय ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर सारण भाजपा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, जिला पार्षद सुदामा तिवारी, नरेंद्र मिश्र, शिक्षाविद् विलास गिरी, चन्द्र भूषण पाण्डेय, राजकिशोर मिश्र, विनय द्विवेदी, अरविंद पाण्डेय, उमेश तिवारी, रास बिहारी दुबे, बिरेन्द्र पाठक, उपेन्द्र दुबे, कमता मिश्र आदि गण्यमान्य मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश चन्द्र उपाध्याय, शैलेश पाण्डेय, डा0 विजय पाण्डेय आदि का सहयोग सराहनीय रहा.

साभार: देवर्षि नारद मीडिया सर्विसेज (DNMS), सीवान

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रशासन ने पहल करते हुए स्कूल के शिक्षक स्व० रामदास चतुर्वेदी के परिवार को सहायता प्रदान की है. पूर्व शिक्षक विगत दो वर्षों से असाध्य बीमारी से पीड़ित थे और पिछले महीने उनका देहांत हो गया.

विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं, सदस्य तथा प्रबंधन की ओर से मंगलवार को उनके श्रद्धा-क्रम के अवसर पर एक लाख रूपये की सहयोग राशि निदेशक हरेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह के हाथों उनके सुपुत्र भी प्रियव्रत को दिया गया.

इसके साथ ही उनके पुत्र को प्रबन्धन द्वारा विद्यालय में सेवा प्रदान करने हेतु नियुक्त पत्र प्रदान किया गया. विद्यालय के द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत किया गया प्रयास सराहनीय कदम है.

छपरा: जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में डीएम दीपक आनंद ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में नए सिरे से अधिकारी काम में जुट जाएं और कार्य संस्कृति में भी गुणात्मक सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि जनशिकायतों के निष्पादन में तथा बिहार लोक सेवा अधिकार कानून के क्रियान्वयन में जिले के अधिकारी पूरे राज्य में अब्वल हो एवं जनता के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने की बात कही.

आरटीपीएस काउण्टर पर औचक छापेमारी के निर्देश
डीएम ने कहा कि इस सप्ताह जिले के सभी वरीय प्रभारी अपने प्रभार के प्रखंडों में कोई एक दिन जाकर आरटीपीएस काउण्टर पर औचक छापेमारी करेंगे और यदि कोई बिचैलिया, दलाल पाया जाता है तो उसकी गिरफ्तारी कर उसकी सूचना देंगे.

डीएम ने वरीय उप समाहर्ता बैंकिग को निर्देश दिया कि जिन बैंको का सीडी रेसियो 35 प्रतिशत से कम है उनके विरूद्ध सांस्थिक एवं वित्त विभाग बिहार, पटना को आज ही प्रतिवेदन भेजा जाए.

अंचल अधिकारी दिघवारा से स्पष्टीकरण पूछने के निर्देश
वहीं दिघवारा में एक गैर बैंकिग वितीय कंपनी द्वारा आम जनता का 50 लाख रू. लेकर फरार होने संबंधी एक समाचार पत्र में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि इस मामले में अंचल अधिकारी दिघवारा से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए क्योंकि उनका स्पष्ट निर्देश था कि जिस अंचल में फर्जी गैर बैंकिग वितीय कंपनियां पायी जाएगी उसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी जिम्मेवार होंगे. अंचल अधिकारी दिघवारा द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने के आलोक में डीएम ने उक्त निर्देश दिया.

अगलगी की घटना पर तुरंत पहुंचाई  जाए आर्थिक सहायता 
आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में डीएम ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि जहां भी अगलगी की घटनाएं हो रही हैं वहां सरकार द्वारा मानक आर्थिक सहायता अविलम्ब पहुंचायी जाए और पौलीथीन इत्यादि अविलम्ब मुहैया करायी जाए.

डीएम ने जिला अवर निबंधन को निर्देश दिया कि माॅडल डीड पर निबंधन कार्य में तेजी लायी जाए तथा जिला में स्थित सभी निबंधन कार्यालयों में माॅडल डीड पर रजिस्ट्री प्रतिदिन की जाए.

डीएम ने सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में सात माह की राशि लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जा रही है. इस कार्य का अनुश्रवण किया जाए तथा वितरण शिविर में जाकर औचक जांच की जाए. डीएम ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन योजना का खाद्यान्न उठाव में देरी न की जाए और खाद्यान्न के अभाव में मध्याह्न भोजन योजना विद्यालय में बंद हुआ तो संबंधित डीपीओ और जिला प्रबंधक, एसएफसी दोनों पर कार्रवाई होगी.

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा का वेतन DM ने रोका

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अवधेश बिहारी के बैठक में अनधिकृत अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण पूछने एवं अगले आदेश तक वेतन बंद करने का आदेश दिया. डीएम ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों के सूदूर क्षेत्रों में अवस्थित कम से कम 30 विद्यालयों का प्रतिमाह निरीक्षण करेंगे और प्रतिवेदन देंगे.

डीएम ने सभी विभागों के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा की और उन्हें अगले एक सप्ताह का टास्क सौंपा. बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, डीपीआरओ बी.के. शुक्ला समेत जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

दुबई: दुनिया के सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी उंचा टावर बनाने की तैयारी है. दुबई में एक अरब डालर की लागत से ऐसा नया टावर बनाया जा रहा है जो घूमती हुई बालकनी के साथ होगा. इस टावर का इसका नक्शा बेबीलोन के झूलते बागीचे से प्रेरित होगा.

दुबई के क्रीक हार्बर में छह वर्ग किलोमीटर का मास्टर डेवलपमेंट, 828 मीटर के बुर्ज खलीफा से कुछ उंचा होगा. इसमें संभवत: 18 मंजिल होंगी और सबसे उपर एक बुटीक होटल होगा.

(CT AUTO DESK) मशहूर टू-व्हीलर कंपनी Bajaj की पल्सर का युवाओं के बीच अच्छा खासा क्रेज़ है. इस बाइक को युवा वर्ग में खासा पसंद किया जाता है. अब जल्द ही कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में Bajaj Pulsar CS400 को बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को पहली बार 2014 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था.

फिलहाल Bajaj Pulsar CS400 की टेस्टिंग चल रही है. इंटरनेट पर इन दिनों इस बाइक की स्पाई इमेज लीक हुई है जिसे टेस्टिंग के दौरान कैद किया गया है. बताया जा रहा है कि Bajaj Pulsar CS400 में 373.4 सीसी का इंजन लगा होगा जो करीब 40 बीएचपी का पावर देगा.

ये बाइक दिखने में काफी स्टाइलिश नज़र आती है. बाइक को कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है. इस बाइक से बजाज 400 CC सेगमेंट में कदम रखने की कोशिश मे है.

Bajaj CS400 को साल क अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये के आसपास होगी.

 

मुजफ्फरपुर: सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी जब पेशी के दौरान आए विचाराधीन कैदी पर जबरदस्‍त फायरिंग हुई. फायरिंग में विचाराधीन आरोपी की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में सोमवार की सुबह पेशी के लिए आए विचाराधीन कैदी पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. घटना को बाइक पर सवार दो की संख्या में आए अपराधियों ने अंजाम दिया.

जिस विचाराधीन कैदी की गोली मारकर हत्या की गई है, उसकी पहचान पंकज मार्केट के सरफराज हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सूरज के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलने पर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी, एसएसपी दल बल के साथ पहुंच कोर्ट पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का ईश्वरीपुरा व आसई ऐतिहासिक महत्व का क्षेत्र है. यदि यहां 20 मीटर नीचे तक खुदाई की जाए तो यहां कई दुर्लभ महत्वपूर्ण वस्तुएं मिल सकती हैं. इससे प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की जानकारी भी मिलेगी. पुरातत्व विभाग के अधीक्षक डा. भुवन विक्रम ने प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं.

पत्रकारों वार्ता में दिए संकेत

पुरातत्व विभाग के अधीक्षक डा. भुवन विक्रम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इतनी बड़ी तादाद में एक ही स्थान से मूर्तियों का निकलना महत्वपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र में एक बड़ा टीला रहा होगा. इस पर अनुसंधान करने की आवश्यकता है. जिस तरीके से यहां की भौगोलिक स्थिति दिख रही है. इससे लगता है कि यहां पुरातात्विक उत्खनन की आवश्यकता है क्योंकि यहां पुरातत्व से जुड़ी और भी चीजों के मिलने की संभावनाएं हैं.

11वीं सदी की हैं मूर्तियां

उन्होंने बताया कि यहां मिली मूर्तियों में अधिकांश 11 वीं सदी की मूर्तियां है. कुछ संगमरमर की मूर्तियां कुछ समय बाद की हो सकती हैं. पुरातात्विक उत्खनन से और भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मूर्तियां अमूल्य हैं। इनकी सुरक्षा की आवश्यकता है. इसके लिए इन मूर्तियों को कहीं संग्रहालय में सुरक्षित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट देंगे क्योंकि उनकी अनुमति से ही इन मूर्तियों को कहीं व्यवस्थित किया जा सकता है. पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में भी उनकी ही अनुमति से ही मूर्तियों को रखा जा सकता है.  etawa 2

हड़प्पा जैसी नगरयोजना

इटावा के केके महाविधालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डा.शैलेंद्र शर्मा का दावा है कि आसई क्षेत्र मे अगर सुनियोजित तरीके से खुदाई कराई जाये तो यकीनन हडप्पा जैसी नगरयोजना का खुलासा निश्चित तौर पर हो सकता है क्योंकि यहां जो मूर्तियां निकली हैं वो इतनी पुरानी हैं जिन्होंने किसी ना किसी संस्कृति को जन्म दिया होगा. इस क्षेत्र का 7 से 8 किमी की परिधि का क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. करीब 20 मीटर तक नीचे खुदाई की जाए तो बहुत कुछ मिल सकता है. उस समय की संस्कृति, उस समय के शासन आदि से संबंधित जानकारी मिल सकती है.

यमुना नदी के किनारे है आसई

मूर्तियों को देखने के बाद उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में मूर्तियां मिली हैं वह नदी के किनारे का क्षेत्र है और काफी महत्वपूर्ण है. यहां नीचे दीवार दिखाई देती है. यदि मूर्ति के आस-पास के 6 किलोमीटर के क्षेत्र में खुदाई की जाए और यह खुदाई 20 मीटर नीचे तक हो तो ऐतिहासिक महत्व की कई दुर्लभ वस्तुएं मिल सकती हैं. इससे पुराने रहस्य भी उजागर होंगे और एक हजार वर्ष पुरानी सभ्यता और संस्कृति के बारे में भी जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि खुदाई को लेकर काफी सावधानी बरती जानी चाहिए और यह खुदाई प्रशासन की देखरेख में सुरक्षित तरीके से की जानी चाहिए वरना चीजों को नुकसान भी पहुंच सकता है. इस क्षेत्र में मुगल कालीन ईटें भी मिली हैं. यह ईटें इतनी मजबूत हैं कि लोग अभी भी इनका प्रयोग कर रहे हैं. खुदाई होने पर कुछ ऐसे ही अन्य रहस्य भी उजागर हो सकते हैं.

कई सालों से निकल रही हैं मूर्तियां

उन्होंने कहा कि यह पूरा क्षेत्र ही काफी महत्वपूर्ण है. पुरातत्व विभाग की टीम आसई, ईश्वरीपुरा तथा ददोरा क्षेत्र में गई. टीम के सदस्यों ने मूर्तियों को देखा. पुरातत्व विभाग की टीम ने खुदाई में मिली मूर्तियों को देखने के बाद सख्त लहजे में कहा कि कोई भी व्यक्ति इस स्थान की खुदाई न करे. टीम इस बारे में जिला प्रशासन को भी जानकारी देगी और इस बात की व्यवस्था कराई जाएगी कि पुरातत्व विभाग के अतिरिक्त कोई अन्य इस स्थान की खुदाई न करे. ईश्वरीपुरा में जो मूर्तियां मिली हैं वह एक हजार वर्ष पुरानी हैं. कुछ मूर्तियों पर सम्वत 1202 लिखा हुआ है.

जैन तीर्थंकरों की हैं मूर्तियां

जो खंडित मूर्तियां मिली हैं वह एक हजार वर्ष पुरानी है. उनमें लिखी इबारत नागरी लिपि में है. मूर्तियां जैन तीर्थंकरों उनके यक्ष यक्षणियों के साथ सहस्त्र कूट, द्वितीर्थी, त्रितीर्थी प्रतिमाएं मिलीं. जमीन के अंदर दीवारें बनी हुई दिखती हैं. निश्चित तौर पर यहां जैन तीर्थ रहा होगा. जहां जिन मदिंरों का समूह होगा. एक नहीं काफी संख्या में मंदिर होंगे. जो मूर्तियां मिली हैं वह चार प्रकार के पत्थरों से निर्मित हैं. इसमें बेशकीमती पश्चिम बंगाल के पुरलिया में पाए जाने वाले ब्लैक सिस्ट एवं ब्लू सिस्ट के अलावा सफेद संगमरमर और बलुई पत्थर की मूर्तियां हैं.

 

साभार: http://www.ashwaghosh.com/

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर समेत पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों में तीन लोगों की मौत हो गई. भूकंप के झटके 10-15 सेकंड तक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और तजाकिस्तान के सीमाई क्षेत्र में हिंदूकुश पर्वतमाला में 236 किलोमीटर की गहराई में था.

पाकिस्तान में भूकंप के झटके खबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत के अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्रों में महसूस किए गए. राजधानी इस्लामाबाद में लोग दहशत के चलते घरों से बाहर निकल आए और वे प्रार्थना करते देखे गए. पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भयानक भूकंप आया था, जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी.