महेंद्रा नाथ मंदिर में सैकड़ों बटुकों का हुआ सामूहिक उपनयन संस्कार

महेंद्रा नाथ मंदिर में सैकड़ों बटुकों का हुआ सामूहिक उपनयन संस्कार

सीवान: बिहार के सीवान जिले के ऐतिहासिक महेंद्रा नाथ मंदिर व आंदर प्रखण्ड के बरवा स्थित श्री जानकी संस्कृत मध्य उच्च सह महाविद्यालय में सैकड़ों बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार सोमवर को हुआ. 

मेंहदार मे आचार्य त्रिलोकी नाथ पाण्डेय व आचार्य डा0 केशव पाठक के नेतृत्व मे सारण प्रमण्डल के दर्जनों आचार्यो ने दर्जनों बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया. वही बरवा में विद्यालय के प्राचार्य विजय प्रकाश पाठक उर्फ ददन पाठक के नेतृत्व में गुरुकुल में पड़ने वाले 101 शिष्यो का उपनयन हुआ.

मेहदार में मांझी विधायक विजय शंकर दुबे ने बटुकों को आशीर्वाद देते हुए कहा की ब्राह्मण जन्मना प्रणम्य होता है. आदिकाल से ब्राह्मण धर्म व समाज के रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करता रहा है. विधान पार्षद टुनाजी पाण्डेय ने बटुकों को आशीर्वाद देते हुए कहा की इस ऐतिहासिक स्थल पर हो रहे यज्ञोपवीत संस्कार का सन्देश ब्राह्मण समाज को अपने अतीत जीने के लिए प्रेरित करता है.

इस मौके पर समाज मे विभिन्न क्षेत्रों मे बेहतर कार्य करने पर मांझी विद्यायक श्री दुबे, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, सौरभ कृष्ण, बिरेन्द्र नाथ तिवारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वही संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पण्डित अवधेश पाण्डेय के नेतृत्व में पण्डित राधपति संगीत विद्यालय मैरवा व बिस्मिल्लाह खा संगीत विद्यालय पंजवार के छात्रों कावेरी तिवारी, रमैया, रानी, रवीना, विक्रांत, बजरंग बली, सुषमा, वर्षा, आँचल, अनमोल विनय ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर सारण भाजपा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, जिला पार्षद सुदामा तिवारी, नरेंद्र मिश्र, शिक्षाविद् विलास गिरी, चन्द्र भूषण पाण्डेय, राजकिशोर मिश्र, विनय द्विवेदी, अरविंद पाण्डेय, उमेश तिवारी, रास बिहारी दुबे, बिरेन्द्र पाठक, उपेन्द्र दुबे, कमता मिश्र आदि गण्यमान्य मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश चन्द्र उपाध्याय, शैलेश पाण्डेय, डा0 विजय पाण्डेय आदि का सहयोग सराहनीय रहा.

साभार: देवर्षि नारद मीडिया सर्विसेज (DNMS), सीवान

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें