(CT AUTO DESK) मशहूर टू-व्हीलर कंपनी Bajaj की पल्सर का युवाओं के बीच अच्छा खासा क्रेज़ है. इस बाइक को युवा वर्ग में खासा पसंद किया जाता है. अब जल्द ही कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में Bajaj Pulsar CS400 को बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को पहली बार 2014 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था.
फिलहाल Bajaj Pulsar CS400 की टेस्टिंग चल रही है. इंटरनेट पर इन दिनों इस बाइक की स्पाई इमेज लीक हुई है जिसे टेस्टिंग के दौरान कैद किया गया है. बताया जा रहा है कि Bajaj Pulsar CS400 में 373.4 सीसी का इंजन लगा होगा जो करीब 40 बीएचपी का पावर देगा.
ये बाइक दिखने में काफी स्टाइलिश नज़र आती है. बाइक को कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है. इस बाइक से बजाज 400 CC सेगमेंट में कदम रखने की कोशिश मे है.
Bajaj CS400 को साल क अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये के आसपास होगी.