छपरा: गर्मी के शुरू होते ही बिजली में कटौती भी शुरू हो गयी है. एक ओर जहाँ लोग गर्मी से राहत के लिए अपने घरों में बिजली के उपकरण लगा रहे है वही दूसरी ओर कई कई घंटों तक बिजली के गुल रहने से सभी उपकरण बेकार साबित हो रहे है.
पछुआ हवाओं से दोपहर से लेकर शाम तक लोग गर्मी से राहत के लिए बिजली का इंतज़ार कर रहे है. बिजली आ भी रही है तो लोग लो वोल्टेज से परेशान रह रहे है.
छपरा शहर के सभी मुहल्लों का हाल एक सामान है. दिन में 5 से 6 घंटों तक और रात में भी बिजली काटी जा रही है. बिजली नहीं रहने से पानी की कमी का भी सामना कई मुहल्लों में लोग कर रहे है. बहरहाल अभी तो गर्मी की शुरुआत है आने वाली दिनों में और बढ़ेगी ही. देखने वाली बात होगी की बिजली में कहा तक सुधार होता है.