पानापुर: पटाखे की चिनगारी से आग लगने से लाखों की संपत्ति ख़ाक हो गयी. थाना क्षेत्र के धनौती गाँव में शुक्रवार की देर रात लगी आग में गेहूं के सैकड़ों बोझे, मोटरसाइकिल, साईकिल एवं कपड़े जलकर ख़ाक हो गये.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि भोला सिंह के पुत्री की आयी बारात में पटाखे छोड़े जा रहे थे. इसी बीच पटाखे की चिनगारी बबन सिंह के दालान पर रखे गेहूं के बोझे पर जा गिरा और आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आकर दालान में रखे मोटरसाइकिल, साईकिल, अनाज और कपडे भी पूरी तरह जलकर राख हो गये.

आग और विकराल रूप धारण करता इससे पहले सूचना पाकर पानापुर एवं मशरक थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया.

नई दिल्ली: ‘रियो ओलंपिक्स 2016’ के लिए सुपरस्टार सलमान खान को भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुना गया है.

सलमान ने कहा कि देश में क्रिकेट को छोड़कर बाकी सभी खेलों को नजरअंदाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी संभव होगा उसे करने के लिए वह कोशिश करेंगे. सलमान ने आगे कहा कि वह रियो ओलंपिक की शुरुआत में जाने की भी कोश‍िश करेंगे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को औपचारिक रूप से जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश को राष्ट्रीय अध्यक्ष का की बागडोर सौपी गयी. पूर्व पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश को अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद सँभालने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में चल रहे गठबंधन में फूट डालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें हराने के लिए विरोधियों ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन बिहार की जनता ने जबरदस्त सफलता दिलाई. चुनावों में जंगलराज कहकर प्रचार किया गया. आरजेडी-जेडीयू गठबंधन से लोग परेशान हैं. नीतीश ने चुनावों में पीएम के डीएनए वाले बयान को फिर उठाया. उन्होने कहा कि किसी तरह हमारे खिलाफ भाषा का प्रयोग किया गया. हमारे डीएनए को गलत बोला, लेकिन हमने भाषा की मर्यादा नहीं तोड़ी.

इससे पहले बैठक में शरद यादव ने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पढ़ा. राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में 28 राज्यों के 600 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

छपरा: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को रिविलगंज और मांझी प्रखंड में मतदान होगा. मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

मोबाईल फोन के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन का उपयोग प्रतिबंध रहेगा. किसी भी स्थिति में कोई भी प्रत्याशी, मतदाता या एजेन्ट सुरक्षा गार्ड को मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: दो प्रखंडों में मतदान कल, बूथों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टी

डीएम दीपक आनंद ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान केन्द्रों पर किसी भी असामाजिक तत्व पर संदेह होने पर उसे अविलम्ब गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन की सख्ती के आगे असामाजिक तत्वों की एक नहीं चलेगी और पंचायत चुनाव पूरी तरह स्वच्छ एवं भयमुक्त होगा. एसपी पंकज कुमार राज ने कहा कि हम स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में कामयाब होंगे. 

जिले में 10 चरणों में होना है पंचायत चुनाव 

13083267_999553730100451_4163301383309847612_n

लखनऊ: प्यार की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन यह एक ऐसी घटना है जो बहुत ही दिलचस्प है. स्कूल के दिनों में हर छात्र को प्यार होता है फिर चाहे अपने साथ पढऩे वाली छात्रा के साथ हो या फिर स्कूल में पढ़ाने वाली मैडम के साथ. उत्तर प्रदेश के बागपत में एक मैडम कक्षा नौ के छात्र को लेकर फरार होने का मामला सामने आया है.

बागपत के बड़ौत के एक गांव में बेसिक स्कूल में शिक्षिका कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं को पढ़ाती थी. शिक्षिका स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल में रूकती थी और नौंवी क्लास के एक छात्र को यह मैडम एक्सट्रा क्लास देती थी. मैडम इस स्पेशल क्लास के लिए अन्य सभी छात्र-छात्राओं को भगा देती थी और कहती थी कि मुझे इस छात्र को कुछ स्पेशल ट्यूशन देनी है. मामला काफी दिनों तक चलता रहा और एक दिन वो हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. मैडम ने छात्र को अपने प्रेम जाल में इस कदर फंसा लिया कि वह उसकी हर बात मानने लगा था.

छात्र जब स्कूल से 17 अप्रैल की शाम तक भी अपने घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जब छात्र के परिवार के लोगों ने स्कूल के शिक्षकों से उसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया छात्र क्लास टीचर के साथ बस स्टैंड की तरफ जा रहा था. छात्र के परिजन मैडम के घर गए तो वह घर नहीं पहुंची थी.

ग्रामीणों ने उन्हें बताया मैडम अपने शिष्य के साथ बस में सवार होकर चली गई है. जब छात्र के परिजनों ने मैडल के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह स्वीच ऑफ मिला. छात्र के परिवार के लोगों ने इस संबंध में कोतवाली में कुछ दिन पहले शिकायत देकर बताया मैडम उनसे बेटे को लेकर फरार हो गई है. दोनों बावली गांव के ही रहने वाले हैं. इस मामले को लेकर छात्र के परिवार के लोगों ने पंचायत बुलाई, जिसमें निर्णय लिया गया कि इस प्रकरण को लेकर पुलिस से मिला जाए और दोनों की बरामदगी की मांग की जाए. पंचायत में मैडम के इस कृत्य की निंदा की गई. इसके बाद काफी लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए दोनों को बरामद करने की मांग की. इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी दी है. दोनों को बरामद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की घोषणा को निरस्त करने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी. न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह की पीठ ने संक्षिप्त आदेश जारी की. पीठ ने मामले को 27 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय कल दिये आदेश को 26 अप्रैल तक पक्षों को देगा और उसी दिन फैसले की प्रति शीर्ष अदालत में भी रखी जाएगी. उच्चतम न्यायालय के स्थगन से कल उच्च न्यायालय के फैसले से हुई हरीश रावत की कांग्रेस नीत सरकार की बहाली निष्प्रभावी हो जाएगी.

केंद्र ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन खारिज करने के उत्तराखंड उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने राज्‍य सभा के लिए कुल छह लोगों को मनोनीत किया है. सरकार ने नरेंद्र जाधव, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी, नवजोत सिंह सिद्धू, मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी, पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता और मुक्केबाज मैरी कॉम को भी राज्यसभा के नए सदस्यों के तौर पर मनोनीत किया है.

मोदी सरकार की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अलग-अलग क्षेत्रों की छह हस्तियों को संसद के उच्च सदन के लिए मनोनीत किया. इन छह हस्तियों के उच्च सदन में मनोनयन के बाबत औपचारिक अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी. केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति साहित्य, विज्ञान, खेल, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों से चुने गए लोगों को राज्यसभा सदस्य के तौर पर मनोनीत करते हैं.

पानापुर: प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का शुक्रवार को प्रभारी बीईओ श्रीराम महतो ने औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान विद्यालयो में छात्रो की उपस्थिति सामान्य से काफी कम थी. इसे लेकर प्रभारी बीईओ ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने शख्त लहजे में चेतावनी देते हुये कहा कि पठन पाठन में सुधार लाये वर्ना कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

वही शिक्षको की अनुपस्थिति के बारे में प्रभारियो द्वारा चुनाव कार्य में ड्यूटी की बात बताई गयी.

ईटानगर: मूसलाधार बारिश की वजह से शुक्रवार को अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले में  हुए भूस्खलन की चपेट में कामगारों का एक शिविर आ गया. जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता है. सूत्रों ने बताया कि मौके से 16 शवों को और एक जख्मी व्यक्ति को निकाला गया है. दो अन्य मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

अतिरिक्त उपायुक्त (मुख्यालय) लोड गमबो ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह घटना उस समय हुई जब 17 श्रमिक शिविर के भीतर निर्माण कार्य में लगे हुए थे. यह स्थान तवांग शहर से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और चीन की सीमा से लगता है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और बचाव तथा राहत अभियान चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है. एक संदेश में प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को अपनी संवेदनाएं दी हैं. जिला प्रशासन ने बचाव अभियान में व्यक्तियों और सामग्री को लगाया है जिसमें दो जेसीबी मशीनें शामिल हैं.

जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और इससे जल विद्युत परियोजना किटपी के चरण एक और चरण दो को भारी नुकसान पहुंचा है.

छपरा: अंतराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस रिविलगंज द्वारा रिविलगंज स्थित श्री सीताराम वेद- वेदांग संस्कृत विद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. पौधारोपण की शुरुआत छपरा शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन  व स्थानीय समाजसेवी रामायण सिंह जीवनदानी द्वारा किया गया. डॉक्टर राजीव रंजन ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए समाज के सभी तपको को आगे आ अपनी दायित्व का निर्वहन करने की अपील की. eartt


साथ ही बचपन की कविता “गिलहरी पाला, तोता पाला, मैना पाला सब चले गये, इक पेड़ लगाया सब चले आये” सुनाया. रामायण जीवनदानी ने पेड़ से प्रेरणा लेने की बात कही. संस्था के भवर किशोर ने युवाओं को खास तौर पर आगे आ पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राज, सचिव नवीन कुमार, लियो जयप्रकाश, वेद-वेदांत विद्यालय के प्राचार्य विकास पाण्डेय, शिक्षक अवधेश तिवारी, अर्जुन, मुन्ना, धीरज, मुकेश, अशोक, सुधीर, आमिर, नवीन, अमित व विद्यालय के बटुको सहित कई लोग शामिल हुए.

नई दिल्ली: पृथ्वी दिवस के मौके पर सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने प्रमुख पांच बायोम का चित्रण करते हुए आकषर्क डूडल पेश किया है.
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1970 से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष इसका महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि दुनिया के 120 से अधिक नेता आज पेरिस जलवायु समझौते पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर करेंगे, जिस पर पिछले वर्ष दिसंबर में 190 से अधिक देशों ने सहमति जताई थी. goole d

डूडल कलाकार सोफी डियाओ ने आकषर्क तरीके से टुंड्रा, जंगल, घास के मैदान, रेगिस्तान और प्रवाल भित्तियों को पांच अलग अलग डूडल में उकेरा है. ऐसे में हर बार गूगल के होमपेज पर जाने पर अलग-अलग डूडल दिखते हैं. इसके साथ ही सभी डूडल में अलग-अलग बायोम के जीवों को भी शामिल किया गया है. जंगल में लोमड़ी, रेगिस्तान में कछुए, प्रवाल भित्ति के साथ ऑक्टोपस, घास के मैदान में हाथी और टुंड्रा में ध्रव पर पाये जाने वाले भालू का चित्रण किया गया है.

डोरीगंज: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खलपुरा स्थित राय साहब कालिका सिह उच्च विद्यालय की खिड़की तोड़ लैब मे रखे 7 कम्प्यूटर चोरी कर लिए गए. घटना  बीती रात की बताई जाती है.
इस संबंध  मे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमेद शुक्ला के द्वारा अज्ञात के विरूद्ध  स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज  कराई गई है.
जिसमें  बताया गया है कि घटना की रात विद्यालय परिसर मे बरातियो को ठहराया  गया था. वही प्रतिदिन विद्यालय  की सुरक्षा मे रहने वाला नाईट गार्ड की भी तैनाती थी जिसके बावजूद  विद्यालय के कम्प्यूटर लैब की खिड़की तोड़ चोरो के द्वारा  लैब मे रखे  7  पीस कम्प्यूटर  चोरी कर लिए गए.

जानकारी  के अनुसार उस विद्यालय मे चोरी की यह कोई पहली घटना नही है. इससे पूर्व  दो और चोरी की ऐसी घटनाए घटित हो चूकी है जिसमें दो-दो कम्प्यूटर  पहले भी चोरी जा चूके है.

थानाध्यक्ष अभय कुमार  सिह ने बताया कि जाँच मे पहला सवाल यह कि किसकी इजाजत से स्कूल मे बराती ठहराए गए. दूसरा गार्ड की मौजूदगी मे इस घटना को चोरो ने अंजाम दिया