विश्व पृथ्वी दिवस पर गूगल ने बनाया डूडल

नई दिल्ली: पृथ्वी दिवस के मौके पर सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने प्रमुख पांच बायोम का चित्रण करते हुए आकषर्क डूडल पेश किया है.
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1970 से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष इसका महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि दुनिया के 120 से अधिक नेता आज पेरिस जलवायु समझौते पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर करेंगे, जिस पर पिछले वर्ष दिसंबर में 190 से अधिक देशों ने सहमति जताई थी. goole d

डूडल कलाकार सोफी डियाओ ने आकषर्क तरीके से टुंड्रा, जंगल, घास के मैदान, रेगिस्तान और प्रवाल भित्तियों को पांच अलग अलग डूडल में उकेरा है. ऐसे में हर बार गूगल के होमपेज पर जाने पर अलग-अलग डूडल दिखते हैं. इसके साथ ही सभी डूडल में अलग-अलग बायोम के जीवों को भी शामिल किया गया है. जंगल में लोमड़ी, रेगिस्तान में कछुए, प्रवाल भित्ति के साथ ऑक्टोपस, घास के मैदान में हाथी और टुंड्रा में ध्रव पर पाये जाने वाले भालू का चित्रण किया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.