अरूणाचल प्रदेश: भूस्खलन की चपेट में आने से 16 लोगों की मरने की आशंका, पीएम ने जताया दुख

अरूणाचल प्रदेश: भूस्खलन की चपेट में आने से 16 लोगों की मरने की आशंका, पीएम ने जताया दुख

ईटानगर: मूसलाधार बारिश की वजह से शुक्रवार को अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले में  हुए भूस्खलन की चपेट में कामगारों का एक शिविर आ गया. जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता है. सूत्रों ने बताया कि मौके से 16 शवों को और एक जख्मी व्यक्ति को निकाला गया है. दो अन्य मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

अतिरिक्त उपायुक्त (मुख्यालय) लोड गमबो ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह घटना उस समय हुई जब 17 श्रमिक शिविर के भीतर निर्माण कार्य में लगे हुए थे. यह स्थान तवांग शहर से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और चीन की सीमा से लगता है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और बचाव तथा राहत अभियान चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है. एक संदेश में प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को अपनी संवेदनाएं दी हैं. जिला प्रशासन ने बचाव अभियान में व्यक्तियों और सामग्री को लगाया है जिसमें दो जेसीबी मशीनें शामिल हैं.

जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और इससे जल विद्युत परियोजना किटपी के चरण एक और चरण दो को भारी नुकसान पहुंचा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें