नई दिल्ली/श्रीहरिकोटा: अंतरिक्ष में भारत ने नयी उड़ान तय की है. गुरुवार को ISRO ने IRNSS-1G का सफल प्रक्षेपण किया. इस सफल प्रक्षेपण के बाद भारत दुनिया के उन देशों में शुमार हो गया है जिनके पास अपना नेविगेशन सिस्टम है. अमेरिका, रूस, चीन के बाद अब भारत के पास भी अपना नेविगेशन सिस्टम मिल गया है. भारत को अब GPS तकनीक के इस्तेमाल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. ISRO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रक्षेपण नजर रखी. सफल प्रक्षेपण  के बाद उन्होंने कहा कि नविगेशन के क्षेत्र में हम आज आत्मनिर्भर हुए है. प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों और टीम को शुभकामनायें दी. MODI

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पेस साइंस का लोगों के जिंदगी के बदलाव में अहम योगदान है. उन्होंने इस उपग्रह को ‘NAVIC’ नाम से संबोधित करते हुए कहा कि ये सेटेलाइट अब देश को नाविकों के समान दिशा दिखाने का कार्य करेगी. 


स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली, स्थलीय हवाई और समुद्री नेविगेशन, वाहन ट्रैकिंग और बेड़े प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, मानचित्रण और भूगणितीय डेटा पर कब्जा, ड्राइवरों के लिए दृश्य और आवाज नेविगेशन सहायता करेगा.

IRNSS सीरीज का ये 7वां और आखिरी उपग्रह है. इससे पहले वर्ष 2013 से लेकर अबतक कुल 6 उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित किया जा चूका है. भारत ने महज 3 वर्षों में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है.  

पटना: नीतीश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है.

सरकार द्वारा की गयी बढ़ोत्तरी के बाद अब महंगाई भत्ता 119 से बढ़कर 125 प्रतिशत हो गया है. गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पार्टी का संयोजक चुना है. पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नई कार्यकारणी का भी गठन हुआ. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया गया. इस पैनल में अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, कुमार विश्वास, आतिशी मर्लिन, अमानतउल्लाह, साधु सिंघ, दुर्गेश पाठक और गोपाल राय का नाम शामिल है.

पंकज गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव और राघव चड्डा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के लिए चुना गया है. वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी से छुट्टी होने के बाद इलियाज आजमी की राजनीतिक मामलों की समिति से भी छुट्टी कर दी गई है.

पार्टी ने बैठक में तय किया कि आम आदमी पार्टी के संविधान के मुताबिक हर तीन साल में पार्टी का पुनर्गठन किया जाना है. पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यकाल पिछले साल नवंबर 2015 में खत्म हो गया था. उस दौरान दिल्ली के अलीपुर में राष्ट्रीय परिषद की एक बैठक हुई थी.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट में अब अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, गोपाल राय, पंकज गुप्ता, यामिनी ग्रोवर, राघव चड्ढ़ा, भगवंत मान, मीरा सान्याल, राजेंद्र पाल गौतम, दुर्गेश पाठक, कनु भाई कलसारिया, अशीष तलवार, संधू सिंह, दिनेश वाघेला, राखी बिड़ला, भावना गौर, इमरान हुसैन, अमानतुल्ला खान, हरजोत बैंस, बलजिंदर कौर के नाम हैं.

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहां कि बिहार में प्रतिबंधित नहीं होने के बावजूद ताड़ी पीने और बेचने के आरोप में सरकार ने जहां पासी समाज के हजारों गरीबों को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है. वहीं शराबबंदी को चुनौती देने वाले सहयोगी दल के विधायक विनय वर्मा शिकारपुर थाने से फरार होने में सफल हो जाते हैं, क्या यही सुशासन है.

उन्होंने कहां कि दिखावे के लिए स्टिंग दिखाये जाने के 8 घंटे बाद पुलिस छापेमारी का नाटक करती है. सरकार में अगर हिम्मत है तो विधायक को अविलम्ब गिरफ्तार कर उन्हें 10 साल की सजा दिलायें. कहीं ऐसा न हो कि शराब पीने-पिलाने का खुला आमंत्रण देने वाले विधायक को सरकार दिखावे के लिए सरफराज आलम की तरह गिरफ्तारी का नाटक कर थाने से ही छोड़ दें.

मोदी ने कहा कि सीमाई और दियारा इलाकों में अवैध शराब के कारोबार को रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है. नतीजतन पटना सिटी में जहरीली शराब पीने से कथित तौर पर तीन लोगों की मौत, गया में एक की मौत और दो लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने तथा पिछले सप्ताह नालंदा में एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत को अब सरकार रफा-दफा करने में जुटी है.

भाजपा नेता ने कहां कि अगलगी से बचाव में विफल सरकार गांव के गरीबों को धमकाने के लिए 9 बजे के बाद चूल्हा जलाने पर दो साल की सजा का तुगलकी फरमान जारी करती है. सरकार को बताना चाहिए कि अगलगी रोकने के लिए जिला, अनुमंडल और थाने स्तर पर कौन सा कारगर इंतजाम किया गया है?

उन्होंने कहां कि विनय वर्मा सहित सत्ताधारी दल के एक दर्जन विधायक छेड़खानी, बलात्कार, अपहरण, धमकी और दबंगई के मामलों में आरोपित होने के बावजूद खुले में घूम रहे हैं. पासी समाज के लोगों को गिरफ्तार करने और गांव के गरीबों को धमकाने से पहले सरकार दिखावटी कार्रवाई बंद कर आरोपित विधायकों को गिरफ्तार कर सजा दिलायें.

साभार: (DNMS, सीवान)

 
छपरा: जिले के सरकारी विद्यालयों में इन दिनों अजीब सी स्थिति बनी पड़ी है. छात्र से लेकर अभिभावक एवं शिक्षक भी परेशान है.

विभाग में कार्यरत कर्मियों और पदाधिकारियों को कार्यों के प्रति संवेदनशीलता से अभिभावकों और शिक्षकों में कहासुनी हो जा रही है. ताज़ा मामला इन दिनों स्थानातरण प्रमाण-पत्र का है. आठवी के छात्रों को वर्ग उतीर्ण किये एक  माह होने जा रहा है, लेकिन एक माह में उन्हें टीसी नही मिली जिससे की वे अपना नामांकन उच्य विद्यालय के शिक्षक बीआरसी में चक्कर लगा रहे है. इसी बीच कुछ अभिभावकों से उनकी कहा सुनी हो जा रही है.

प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी पंचायत चुनाव या अन्य कार्यों का हवाला देकर कन्नी काट रहे है. लेकिन अन्दर ही अन्दर कार्यालय कर्मी 500 रूपये से 1000 रूपये तक सुविधा शुल्क लेकर टीसी बुक निर्गत कर रहे है. जिसकी वजह से छात्रों से जमकर अवैध उगाही हो रही है. लेकिन जो नही दे सके उन्हें टीसी प्रपत्र यह कहकर नहीं दिया जा रहा है कि जिला से नहीं मिला है.

कर्मियों की करगुजारियो के चलते इन दिनों छात्रों का भविष्य जहाँ अंधकार मय हो रहा है वही सरकार की नि शुल्क शिक्षा देने की नीति पर भी प्रश्न खड़े हो रहे हैं.

छपरा: छपरा जंक्शन पर नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुए यात्री को बजरंग दल के सदस्यों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़ित यात्री गोरखपुर के खजनी तहसील, शिकरीगंज, महादेवा बाज़ार निवासी हेमलाल कसोधा बताया जाता हैं. बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि बुधवार को कुछ सदस्य अपने निजी कार्य से जंक्शन गये थे, जहां उन्हें नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुए एक यात्री के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली.

जिसपर अन्य सदस्यों की सहायता से पीड़ित यात्री को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही पीड़ित यात्री को ठीक होने के पश्चात् उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया.

मदद करने वालों में बजरंग दल के जिला संयोजक धनंजय कुमार, नगर संयोजक मंजेश कुमार, लक्ष्मी नारायण और नरेश कुमार आदि शामिल थे.   

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बुधवार को जेईई मेन 2016 के रिजल्ट जारी कर दिए. वैसे प्रतिभागी जो जेईई परीक्षा में सम्मिलित हुए थे अपना रिजल्ट jeemain.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते है.

इस परीक्षा में लगभग 12 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

पानापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गरीब एवं कमजोर मतदाताओ को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने एवं उन्हें डराने, धमकाने की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ये बाते डीएम दीपक आनंद ने प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारो के साथ आयोजित बैठक में कही.

उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुये कहा कि प्रचार वाहन, चुनाव कार्यालय एवं अपने निजी आवास के अलावा कही भी झंडे लगाना एवं पोस्टर चिपकाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा.  आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ प्रशासन शख्ती से निपटेगा.

एसपी पंकज कुमार राज ने अभ्यर्थियों को चेतावनी देते हुये कहा कि कमजोर मतदाताओ को डराने धमकाने एवं बूथ कैप्चरिंग का मंसूबा पाले उम्मीदवार सचेत हो जाये. पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों से शख्ती से निपटेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन गलत सूचना देनेवाले व्यक्तियो का फोन भी टेप किया जायेगा. इसलिए प्रत्याशी ठंढे दिमाग से चुनाव लड़े. बाद में डीएम एवं एसपी ने चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियो, कर्मचारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो के साथ बैठक की एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

बैठक में  एसडीओ संजय कुमार राय, डीएसपी अशोक कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पानापुर बीडीओ शशिभूषण साहु,थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह सीडीपीओ प्रतिभा कुमारी ,बीसीओ संग्राम विजय, एमओ केदार पासवान सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लोकेश चंद्र प्रसाद ने मंगलवार को राजेंद्र कॉलेज के परीक्षा भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कुलपति ने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन व पीजी कॉलेज व विभाग के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाने का निर्देश दिया. कुलपति के निरीक्षण के दौरान कुलसचिव डा. अशोक कुमार, कुलानुशासक डा. उमाशंकर यादव, नियंत्रक डा. अनिल कुमार सिंह समेत कई विश्वविद्यालय के कई अधिकारी उपस्थित थे.

राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुलपति के निर्देश के अनुसार पीजी परीक्षा में कॉलेज व पीजी विभाग के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया जाएगा. परीक्षा के कदाचार मुक्त परीक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे.

आपको बता दें की 27 अप्रैल से पीजी की परीक्षा शुरू ही रही है. इसे भी पढ़े पीजी परीक्षा 27 से, राजेन्द्र कॉलेज बना सेंटर

इसके बाद कुलपति प्रो. लोकेश चंद्र प्रसाद ने रामजयपाल कॉलेज व जयप्रकाश महिला कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रामजयपाल कॉलेज के प्राचार्य डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह को अनुपस्थिति पाया गया. वहीं जयप्रकाश महिला कॉलेज की प्राचार्या डा. मीरा सिंह भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली. कुलपति ने दोनो अनुपस्थिति प्राचार्य से शो कॉज किये जाने का निर्देश दिया.

छपरा: सारणवासियों के लिए गर्व की बात है कि जिले के जिलाधिकारी दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है. पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.

बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के सातवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण के डीएम दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. पटना में आयोजित इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के     सचिव पंकज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

  

पुरस्कार मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि इसका श्रेय सारणवासियों को जाता है क्योंकि उनके सहयोग के बिना यह मुकाम पाना मुश्किल था.

डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने न केवल सारण जिले में पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सफलता अर्जित की है बल्कि वर्षो से लंबित दीघा-पहलेजा रेल-सह-सड़क पुल को चालू कराने का मार्ग प्रशस्त किया.

बताते चलें कि डीएम दीपक आनंद के नेतृत्व में ही वर्षो से भरपुरा में अतिक्रमित 200 मकानों को शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था जिसके कारण दीघा रेल-सह-सड़क पुल चालू होने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

पहले भी कई बार हो चुके है सम्मानित 

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद अपने प्रशासनिक कौशल के बदौलत इससे पहले सारण जिले में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2015 में राष्ट्रीय स्तर के  पुरस्कार से सम्मानित किये गए थे. 

छपरा: पंचायत चुनाव में ड्यूटी से नदारद कर्मियों पर प्रशासन की गाज गिरी है. जिले के दो प्रखंडों में प्रथम चरण में हुए मतदान कार्य से अनुपस्थित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने 76 मतदान कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए है. जिनमे रिविलगंज के 19 व मांझी के 57 मतदान कर्मी शामिल है.

जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर पंचायत चुनाव अधिनियम व IPC की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दोनों प्रखंड के आरओ को दिया है.

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के सोमवार को शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. संसद के दोनों सदनों में उत्तराखंड के मुद्दे पर कांग्रेस ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे कांग्रेस सांसद वेल में पहुंच गए.

वही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार का उत्तराखंड मामले से कोई लेना-देना नहीं है. वहां की जो भी स्थिति है वह कांग्रेस की आंतरिक समस्या की वजह से हैं. वही दूसरी ओर राज्यसभा में भी कांग्रेसी सांसदों ने उत्तराखंड का मुद्दा उठाया.

इस सत्र के दौरान लोकसभा में 13 विधेयक और राज्यसभा में 11 विधेयक पारित कराना सरकार का लक्ष्य होगा. लोकसभा अध्यक्ष ने संसद की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.