रतलाम: कभी अपनी महंगाई से सरकार तक को गिराने और लोगों को महंगाई के आंसू रुलाने वाले प्याज को आज कोई पूछने वाला नहीं है. हालत तो यह है कि अब किसान इसे फ्री में ग्राहकों को दे रहे है. जी हां, मध्य प्रदेश के रतलाम में प्याज इन दिनों 20 पैसे प्रति किलो से लेकर 80 पैसे प्रति किलो के बीच बिक रहा है.

प्याज की गिरती कीमतों से नाराज ये किसान रतलाम के थोक बाजार में अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर प्याज लेकर पहुंच गए और विरोध में मुफ्त में ही प्याज बांटना शुरु कर दिया. किसानों ने आरोप लगया है कि कि प्याज उगाने में एक किलो प्याज पर लागत 5-7 रुपए आई है, जबकि मंडी में प्याज के भाव 50- से 80 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे है. 

किसानों ने कहा कि इस मामले पर सरकार खामोश है. मुफ्त में प्याज बांट कर विरोध जताने वाले किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने हमारी समस्या का जल्द से जल्द नहीं सुलझाया तो वो ऐसे ही मुफ्त में प्याज बांटकर विरोध जताते रहेंगे.

एक तरफ सरकार प्याज की पैदावार के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है तो दूसरी किसानों को प्याज की सही कीमत दिलाने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही.

रतलाम से लेकर नासिक तक प्याज 20 रुपए प्रति किलो बिक रही है तो उधर देश के दूसरे हिस्से में प्याज अभी भी 20 से 25 रुपए प्रति किलो ही बिक रहा है.

असल में प्याज की बंपर पैदावार की वजह से थोक कारोबारियों के पास प्याज रखने की जगह नहीं है. पैदावार की तुलना में मांग कई गुना कम होने की वजह से कीमते लगातार गिर रही है. लेकिन सवाल ये है कि अगर नासिक से लेकर रतलाम तक प्याज की कीमतों में इतनी ज्यादा गिरावट आई है तो उसकी तुलना में देश के दूसरे शहरों मे प्याज की कीमतों में कमी क्यों नहीं हुई है.

बंगलुरु: कोलकाता और बंगलुरु के बीच खेले गये मैच में पठान की तूफानी पारी ने कोलकाता को पांच विकेट से जीत दिलाई.

एक समय मैच के दूसरी पारी के 12वें ओवर तक बहुत पीछे चल रही कोलकाता की टीम हारती दिख रही थी. चार विकेट खोने के बाद क्रीज़ पर आये पठान और रसेल ने शुरू में तो संघर्ष करते दिखे लेकिन दोनों ने तेज़ और बढ़िया साझेदारी कर पांच बाल रहते कोलकाता को पांच विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

जीत के बाद कोलकाता की टीम दो नम्बर पर पहुँच गयी है. कोलकाता ने टॉस जीतकर बंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने को कहा कप्तान कोहली और लोकेश राहुल की 52-52 की की पारी की मदद से बंगलुरु की टीम ने कोलकाता की टीम के सामने 185 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसको कोलकाता की टीम ने पांच विकेट रहते हुए पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

गरखा: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को प्रखंड के भगवानी छपरा गाँव, झउँवा बसंत में पिछले दिनों हुई अगलगी की घटना के पीड़ितों से मिले. उन्होंने सभी से ग्रामीणों से हाल पूछा और जायजा लिया.  

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंसान के साथ-साथ कई जानवर भी इस आग में जलकर मर गए. सरकार की ओर से सहायता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. SUSHIL MODI (4)

उनके साथ भाजपा नेता पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, विनय सिंह आदि मौजूद थे.

छपरा: जिले में पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश दिया है. एक अन्य अपराधी को दिघवारा थाने से सम्बद्ध किया है.

इनमें शैलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह एवं संतनु कुमार सिंह को जिला बदर तथा संजय यादव को दिघवारा थाना से सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है. उक्त सभी अपराधी कोपा थाने के निवासी है.

ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व 22 आदतन अपराधियों को जिला बदर तथा 29 अन्य अपराधियों को थाने से सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया था.

उक्त जानकारी डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला ने दी.

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: DM ने 22 आपराधियों को किया जिलाबदर, 29 प्रतिदिन लगाएंगे थाने में हाजिरी
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में बनियापुर में 57 और जलालपुर में 56 प्रतिशत हुआ मतदान
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से वोटरों को मिली राहत

छपरा: पंचायत चुनाव के दौरान गलत सूचना देने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का निर्णय किया है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि गलत सूचना देने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

गलत सूचना देने वाले 27 ऐसे मोबाईल नंबरों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा दी गयी सूचना जांचोपरान्त पूरी तरह गलत और भ्रामक पायी गयी. ऐसे सभी 27 मोबाईल नम्बरों की जांच कराकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.

डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने डीएम के हवाले से बताया कि यह प्रक्रिया चतुर्थ चरण से लेकर 10 वें चरण तक अपनायी जाएगी और यदि कोई भी गलत सूचना देकर अधिकारियों को डायवर्ट करता है तो उनके विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: DM ने 22 आपराधियों को किया जिलाबदर, 29 प्रतिदिन लगाएंगे थाने में हाजिरी
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में बनियापुर में 57 और जलालपुर में 56 प्रतिशत हुआ मतदान
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से वोटरों को मिली राहत

नई दिल्ली: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को संसद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में ईलाज कराने पहुँचने वाले मरीजों के ईलाज में लंबा समय लगने का मामला उठाया.

सांसद ने कहा कि बिहार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के गरीब, मजदूर, पिछड़ा, मध्यम एवम् असहाय मरीज ईलाज के लिए AIIMS पहुंचते है. उन्होंने कहा कि ऐसे में हज़ारों की संख्या में पहुंचे मरीजों को पंजीकरण कराने में देरी से उनके साथ आये परिजन दिल्ली जैसे शहर में दूसरे जगह ईलाज करने को विवश हो जाते है. जिससे उन्हें काफी खर्च उठाना पड़ता है.

सांसद ने मरीजों का ईलाज जल्द से जल्द कराने के लिए पंजीकरण की अलग से व्यवस्था करने की मांग की. साथ ही उन्होंने पटना में बन रहे AIIMS की शाखा के लिए राज्य सरकार से जमीन शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश देने का अनुरोध किया. जिससे बिहार के मरीज बिहार में ही ईलाज करा सकें.

PHOTO: FILE PHOTO 

नई दिल्ली:  सलमान खान की फिल्म सुल्तान का नया टीज़र जारी हुआ है. इस तिजर में आप अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के ज़बरदस्त परफॉर्मेंस को देख कर दंग रह जायेंगे. फिल्म के नए टीज़र में अनुष्का एक पहलवान को पटखनी देती दिख रही है. यू ट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 1,223,101 बार देखा जा चुका है.

इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया है. फिल्म ईद पर रिलीज़ होगी.

आप भी देखिये

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को उस वक्त कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक युवक ने मुख्यमंत्री पर चप्पल  फेंक दिया. आरोपी युवक सीएम के पटना स्थित सीएम आवास में फरियाद लेकर पहुंचा था. जैसे ही दरबार शुरू हुआ, उसने मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंका, जो कुछ दूर जाकर गिर गया.

इस घटना के तुरत बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नीतीश सरकार के फैसले जिसमे सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक चूल्हा नहीं जलाने की हिदायत दी गयी थी से नाराज था. आरोपी युवक अरवल जिले का रहने वाला है. युवक का नाम नीतीश बताया जाता है. 

नई दिल्ली: जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष बलराज मधोक का 96 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संस्थापक भी थे.

बलराज मधोक का जन्म 25 फ़रवरी 1920 को जम्मू-कश्मीर में हुआ था. वे दो बार लोक सभा के सदस्य रहे. वे शिक्षाविद. विचारक, इतिहासवेता, लेखक एवं राजनीतिक विश्लेषक भी थे.

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया


श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली: फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी का एक गीत इन दिनों यू ट्यूब पर छाया हुआ है. लगभग 4 मिनट के इस गाने को अब तक लगभग 12 लाख 55 हजार लोग देख चुके है.

‘नी झुलनी के छईयां…’ बोल वाला यह गाना भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर अक्सर होने वाली आलोचना के इतर भोजपुरी गानों की मिठास को सामने लेकर आया है.

इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार निरुहआ और अभिनेत्री आम्रपाली ने अभिनय किया है.  फिल्म को प्रवेश लाल यादव और राहुल खान ने प्रॉड्यूस किया है.

यहाँ देखे फिल्म का गाना

छपरा/जलालपुर/बनियापुर: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जिले के दो प्रखंडों में जारी है. ऐसे में मौसम का मिजाज बदलने और बादल छाये रहने से मतदाताओं को थोड़ी रहत जरूर मिली है. मतदाताओं को धूप और गर्मी से राहत मिली है. jalalpur booth

जिले के जलालपुर और बनियापुर प्रखंड में मतदान जारी है. मौसम सुहाना होने के कारण मतदाता अधिक संख्या में बूथों तक पहुँच रहे है. पिछले दो चरणों की बात करें तो तेज़ धूप और गर्मी ने मतदाताओं को परेशान किया था. हालाकि उन दोनों चरणों में मतदाताओं ने धूप और गर्मी का परवाह किये बगैर बड़ी संख्या में वोट करने अपने घरों से निकले थे. 

अब देखने वाली बात यह होगी की मौसम के बदले मिजाज में इस चरण में मतदाता कितना वोट करते है और पिछले दो चरणों से मतदान का प्रतिशत को पीछे छोड़ पाते है या नहीं.           

छपरा(ELECTION DESK): पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को बनियापुर और जलालपुर प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तीसरे चरण में बनियापुर में 57 और जलालपुर में 56 प्रतिशत हुआ.

दोनों प्रखंडों के लगभग सभी बूथों पर मतदाताओं की बड़ी संख्या देखी गयी. मतदाता लम्बी लम्बी लाइन में खड़े होकर मतदान किया.

  तीसरे चरण के मतदान में जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया. लोग घरों से बाहर निकले और वोट किया. मतदान करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी.  

बनियापुर के 25 पंचायतों और जलालपुर के 15 पंचायतों में हुए मतदान में दोपहार दो बजे तक जलालपुर में 36 और बनियापुर में 34 प्रतिशत मतदान हुआ. 11 बजे तक जलालपुर में 16 और बनियापुर में 14 प्रतिशत दर्ज की गयी थी. जबकि सुबह 9 बजे तक  जलालपुर में 13  प्रतिशत और बनियापुर में 11 प्रतिशत वोटिंग हुई थी .

मौसम ने भी दिया साथ 

तीसरे चरण के मतदान में वोटरों को गर्मी से राहत मिली. बादल छाये रहने से मौसम में नरमी रही. बड़ी संख्या में वोटर मतदान देने पहुंचे.   

दोनों प्रखंडों में 594 बूथ बनाये गए
मतदान के लिए बनियापुर में कुल 362 मतदान केन्द्र बनाये गए है. जबकि जलालपुर में 232 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वही चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या बनियापुर में 10 तथा जलालपुर में 01 बनाए गए हैं.

3 लाख 10 हजार 119 मतदाता करेंगे वोट
इस चरण के चुनाव में बनियापुर में कुल 1,89,473 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1,02,512 पुरूष, 86957 महिला एवं 4 अन्य मतदाता हैं. जबकि जलालपुर में कुल 1,20,646 मतदाता वोट करेंगे. जिसमें 64330 पुरूष, 56314 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए 24 सेक्टर, 10 जोन एवं दो सुपर जोन बनाये गए.
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु तृतीय चरण के मतदान हेतु 24 सेक्टर, 10 जोन एवं दो सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मतदाताओं को धमकाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई के आदेश
डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला बार्डर होंगे सील
डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में ही अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील करा दिया है और सघन वाहन चेकिंग करायी जा रही है. डीएम ने प्रतिनियुक्त सभी स्तर के दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा कोई भी वाहन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट दिलाने के लिए, ले जाने एवं आने के लिए उपयोग नहीं होगा और इस आदेश का शत्प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

नियंत्रण कक्ष स्थापित
स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

{छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क}