सांसद सिग्रीवाल ने संसद में उठाया एम्स में ईलाज में देरी का मुद्दा

सांसद सिग्रीवाल ने संसद में उठाया एम्स में ईलाज में देरी का मुद्दा

नई दिल्ली: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को संसद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में ईलाज कराने पहुँचने वाले मरीजों के ईलाज में लंबा समय लगने का मामला उठाया.

सांसद ने कहा कि बिहार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के गरीब, मजदूर, पिछड़ा, मध्यम एवम् असहाय मरीज ईलाज के लिए AIIMS पहुंचते है. उन्होंने कहा कि ऐसे में हज़ारों की संख्या में पहुंचे मरीजों को पंजीकरण कराने में देरी से उनके साथ आये परिजन दिल्ली जैसे शहर में दूसरे जगह ईलाज करने को विवश हो जाते है. जिससे उन्हें काफी खर्च उठाना पड़ता है.

सांसद ने मरीजों का ईलाज जल्द से जल्द कराने के लिए पंजीकरण की अलग से व्यवस्था करने की मांग की. साथ ही उन्होंने पटना में बन रहे AIIMS की शाखा के लिए राज्य सरकार से जमीन शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश देने का अनुरोध किया. जिससे बिहार के मरीज बिहार में ही ईलाज करा सकें.

PHOTO: FILE PHOTO 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें