नयी दिल्ली: प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में पुरस्कार वितरित किए. समारोह में अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जबकि अभिनेत्री कंगना को फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.

समारोह में अभिनेता मनोज कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें पुरस्कार के तौर पर एक स्वर्ण कमल, दस लाख रपए नकद और एक शॉल भेंट की गई. मनोज कुमार को ‘पूरब और पश्चिम’, ‘उपकार’ और ‘क्रांति’ जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के तौर पर अमिताभ बच्चन को रजत कमल और 50,000 रुपये दिए गए. यह उनका चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है. उन्होंने 1990 में ‘अग्निपथ’, 2005 में ‘ब्लैक’ और 2009 में ‘पा’ के लिए यह पुरस्कार जीता था. जबकि कंगना का यह तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है. इससे पहले वह ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और पिछले साल ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं. उन्हें रजत कमल और 50,000 रुपये की नकद राशि दी गयी.

इस साल के सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘बाहुबली’ को दिया गया और निर्देशक एस एस राजामौली तथा निर्माता शोबू यरलागदा एवं प्रसाद देवीनेनी ने स्वर्ण कमल, नकद पुरस्कार और एक प्रमाणपत्र ग्रहण किया. संजय लीला भंसाली ने ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार ग्रहण किया. वही सलमान खान अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ को संपूर्ण मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.

नई दिल्ली: अपनी बातों से कभी बाबा रामदेव को कोसने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव अब बाबा के फैन हो गए है. लालू यादव ने बुधवार को दिल्ली स्थित अपने आवास में उनसे मुलाकात की. 

बाबा रामदेव लालू यादव को 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का न्यौता देने के लिए लालू के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे थे.

मुलाकात के दौरान बाबा रामदेव और लालू ने एक दूसरे की तारीफों के जमकर पुल बांधे. बाबा ने इस दौरान राजद सुप्रीमो को पतंजलि के प्रोडक्ट्स का गिफ्ट हैम्पर भी भेट किया. 

लालू यादव ने बाबा रामदेव के साबुन, क्रीम, घी समेत कई अन्य उत्पादों की तारीफ करते हुए कहा कि लोग बाबा के खिलाफ षडयंत्र कर उनके प्रोडक्ट को खराब बताते हैं जबकि ये उत्पाद बाजार में मौजूद मिलावटी सामानों से बहुत अच्छे हैं.

इस मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि उनका रामदेव से कोई झगड़ा नहीं है. मैं अब से बाबा रामदेव के प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करूंगा. हम बाबा के परमानेंट ब्रांड एंबेसडर हैं.

 

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है. आगामी 28 मई विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित की जाएगी. दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

दीक्षांत समारोह में महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल राजनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. कुलाधिपति अपने कर कमलों द्वारा विभिन्न विषयों के टॉपर विद्यार्थियों को मेडल व डिग्री प्रदान करेंगे. कुलाधिपति इसके अलावा पीएचडी धारकों को भी डिग्री प्रदान करेंगे.

दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय ने 60 लाख का अनुमानित बनाया है.

छपरा(CT ELECTION DESK): सारण में पंचायत चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. जिला प्रशासन अब 6 मई को होने वाले चौथे चरण के पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने की तैयारी में है. अबतक हुए तीन चरणों के मतदान की बात की जाए तो एकाध छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से बीता है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के टीमवर्क का असर इस त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में स्पष्ट रूप से दिख रहा है. हालांकि प्रशासन की असली परीक्षा चौथे चरण के मतदान के दौरान होगी जहां पानापुर एवं मशरक में चुनाव होने हैं. ये दोनों प्रखंड हमेशा ही किसी भी स्तर के चुनाव के लिए खास रहे हैं. प्रशासन से लेकर आम जनता के लिए इन इलाकों में चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

मशरक: सारण जिले का चर्चित प्रखंड मशरक हमेशा ही चुनावी जंग के लिए प्रसिद्ध रहा है. मशरक को राजनीतिक वर्चस्व का केंद्र माना जाता है. यहां कोई भी चुनाव चाहे लोकसभा या विधानसभा से सम्बंधित रहा हो या फिर पंचायत चुनाव हो, हमेशा वर्चस्व की जंग के रूप में लड़ी जाती है.

मुखिया स्तर का चुनाव तो इस क्षेत्र में विधानसभा प्रत्याशी के तर्ज पर लड़ने की कोशिश रहती है. आन, बान और शान तीनो ही इस क्षेत्र के चुनावी दंगल में रोमांच का केंद्र बन जाते हैं. इस क्षेत्र में चुनाव के दौरान विषम परिस्थिति बन सकती है जिसे लेकर प्रशासन को काफी मुस्तैद रहने की आवश्यकता होगी.

पानापुर: इस प्रखंड को नक्सल प्रभावित जोन में रखा गया है. चुनाव के दौरान नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर पानापुर प्रखंड का पंचायत चुनाव काफी संवेदनशील माना जा रहा है. प्रखंड में नक्सली संगठनों से जुड़े लोगों के भी कई खासमखास इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए भाग्य आजमा रहे हैं जिस वजह से यहां का चुनाव प्रशासन के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गया है.

इस क्षेत्र के लोगों में किसी भी चुनाव में मतदान के दौरान भय वयाप्त रहता है, पानापुर प्रखंड में चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों के मन में भी खतरे की आशंका बनी रहती है. हालांकि प्रशासन ने पानापुर के 171 बूथों पर विशेष सुरक्षा के तहत चुनाव कराने की व्यवस्था की है साथ ही आम जनता में भयमुक्त होकर मतदान करने को प्रेरित करने का जिम्मा विभिन्न सेक्टर पदाधिकारियों को सौंपा गया है. नक्सल प्रभावित पानापुर प्रखंड में सुबह 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होगा.

चौथे चरण में मशरक के 17 पंचायतों और पानापुर के 11 पंचायतों में मतदान होना है. 

{छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क} 

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सामंजन कर्मियों के 32 माह के लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने आमरण अनशन शुरू किया.

अनशन पर बैठे कर्मचारियों से नवनियुक्त कुलसचिव डा. विभाष यादव ने आकर अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन से कर्मचारी संघ की बातचीत हुयी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकाला.

विश्वविद्यालय के पीआरओ डा. उमाशंकर यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सामंजन कर्मियों की समस्या के प्रति विश्वविद्यालय सजग है.

अनशन कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के सचिव अनिल कुमार सिंह, प्रक्षेत्रीय संरक्षक हरिहर मोहन, प्रभुनाथ साह, केदार प्रसाद, नवल किशोर सिंह, चंद्रमा राय, श्रीभगवान राय, अवनीन्द्र लाभ आदि मौजूद थे.

छपरा: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है. मंगलवार देर शाम छपरा और आसपास के इलाकों में बारिश से मौसम में नरमी आई है. 

पिछले कई हफ़्तों से जारी भीषण गर्मी से लोग इतने परेशान थे कि रोज़ बारिश का इंतजार कर रहे थे. देर शाम मौसम ने करवट ली और गरज के साथ तेज बारिश हुई. 

छपरा के साथ साथ एकमा, जलालपुर आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

प्रभात किरण हिमांशु

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मुख्य सलाहकार एवं रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार चुनाव में मिली कामयाबी के बाद उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के चुनावी रथ को रोकने की तैयारी में हैं.

प्रशांत किशोर 2015 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के काफी करीबी थे और उनकी बनाई रणनीति ने भाजपा को केंद्र की सत्ता तक पंहुचाने का मार्ग प्रशस्त किया था किन्तु समय के साथ परिस्थितियां बदलीं और प्रशांत किशोर ने मतभेदों का हवाला देते हुए पार्टी और पीएम मोदी का साथ छोड़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ मिला लिया. प्रशांत किशोर की जबरदस्त रणनीति और कार्य प्रणाली का ही नतीजा हुआ की नीतीश कुमार एक बार फिर राजद-कांग्रेस गठबंधन के सहारे बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुए.

प्रशांत किशोर के कार्यकुशलता को देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में अपने प्रयोगों और चुनावी रणनीतियों के माध्यम से नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने का जिम्मा सौंपा है.

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में वर्तमान भाजपा अध्यक्ष एवं प्रशांत किशोर की संयुक्त रणनीति के कारण ही बीजेपी उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक सीट जितने में सफल रही थी.कांग्रेस पार्टी ये भली-भांति जानती है की उत्तर-प्रदेश में प्रशांत किशोर की रणनीति कितनी कारगर हो सकती है.

प्रशांत किशोर ने भी उत्तर-प्रदेश में भाजपा और पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में चुनौती पेश करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रशांत ने हाल ही में उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ एक बैठक कर आगामी योजनाओं पर मंत्रणा की है.कुछ लोगों का कहना ये भी है कि प्रशांत यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के किसी खास चेहरे को आगे कर अपनी रणनीति बनाना चाहते है.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या उनकी बहन प्रियंका गांधी का चेहरा यूपी चुनाव के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा है,हालाँकि पार्टी आलाकमान ने इन अटकलों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है कि राहुल या प्रियंका पीएम बनने के योग्य है और उत्तर-प्रदेश में उनके मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनने का कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता.

हालांकि चुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि प्रशांत किशोर राहुल-प्रियंका को आगे कर यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी को 200 का आंकड़ा पार कराने की योजना बना रहे है.फिलहाल इस विषय में उनकी पार्टी नेतृत्व से कोई खास बात नहीं हुई है पर प्रशांत किशोर की छवि और उनकी बेजोड़ रणनीति को दखते हुए कांग्रेस पार्टी उनके सुझावों को नजरअंदाज भी नहीं कर सकती है.

आने वाला समय बताएगा कि यूपी की चुनावी गणित किस करवट बैठती है,पर फिलहाल ये बात तो तय है कि प्रशांत की रणनीति भाजपा और पीएम मोदी के उत्तर-प्रदेश में सत्ता पर काबिज होने की राह में एक मजबूत दीवार बन सकती है

पानापुर: थाना क्षेत्र के बिजौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को स्थानीय थाने का घेराव किया. घेराव कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस अपहरण के मामले में भी ढुलमुल रवैया अपना रही है. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अबतक प्राथमिकी दर्ज नही करने को लेकर भी ग्रामीणों में काफी आक्रोश था.

क्या है मामला
थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी भागवत राय का 22 वर्षीय अविवाहित पुत्र विजेंद्र कुमार यादव को गांव के ही एक युवक 30 अक्टूबर को काम के बहाने बुलाकर ले गया. विजेंद्र पेंटिंग का काम करता है. शाम तक जब वह वापस घर नही लौटा तो परिजनों ने गांव के उस युवक से पूछताछ की. उस युवक द्वारा संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर परिजनों को आशंका हुई. सोमवार को विजेंद्र के पिता स्थानीय थाने पहुँचे एवं अपने पुत्र के अपहरण कर हत्या कर दिये जाने की आशंका जताते हुये अपने ही गांव के अरविन्द कुमार और मशरक थाने के लखनपुर गांव के दो सहोदर भाइयो रंजय कुमार एवं संजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. 

क्यों भड़का ग्रामीणों का गुस्सा
पुलिस द्वारा इस मामले को हल्के में लेने एवं अपहरण की प्राथमिकी अबतक दर्ज नही करने से ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और वे थाने का घेराव करने को मजबूर हो गये. हालांकि बाद में पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है पुलिस
स्थानीय पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. पुलिस हर बिंदु से मामले की जाँच कर रही है.

क्या कहती है पुलिस
थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि अपहृत के मोबाईल पर घंटी जा रही थी लेकिन उसे रिसीव नही किया गया. पुलिस मोबाईल के टॉवर लोकेशन के बारे में पता कर रही है. इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.

डोरीगंज: अगलगी से पांच घर जलकर खाक हो गए. घटना सदर प्रखंड के टिकुलिया टोला गाँव में सोमवार की रात हुई. अगलगी की घटना मे अचानक एक के बाद एक 5 घर जलकर खाक हो गए.

इस अगलगी में गिरधारी साह, महेन्द्र साह, योगेन्द्र साह, मनोज साह एवं संजीव गुप्ता के घर जल गए. जिससे घर में रखे लाखों रुपये मूल्य के सामान जल गए.

घटना देर रात हुई रात होने के कारण आग पर काबू पाने के प्रयास मे जुटे ग्रामीणों को घंटों जूझना पड़ा. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.

छपरा: विध्वंसक कारवाई और लूटपाट की योजना बना रहे हार्डकोर नक्सली अनिल सहनी समेत कुल 4 नक्सलियों को सारण पुलिस ने मकेर थानाक्षेत्र के बाढ़ीचक डीही गांव स्थित दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए नक्सलियों में अनिल सहनी (एरिया कमांडर) ग्राम-बाढ़ीचक, दीपक राम उर्फ़ बिठोक राम ग्राम-भगवानपुर, अम्बिका महतो ग्राम-बाढ़ीचक डीह एवं शम्भू सिंह ग्राम-दादनपुर प्रमुख हैं.

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस-वार्ता में इस गिरफ्तारी के सन्दर्भ में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस एवं STF के द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुए मकेर थानाक्षेत्र के बाढ़ीचक दियर से इन नक्सलियों को भारी मात्रा में हथियार, लैंडमाइंस, गोली, मैगज़ीन, डेटोनेटर एवं लेवी के रूप में वसूले गए रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस कारवाई में शामिल अमनौर, मकेर तथा दरियापुर थाना के पुलिस टीम समेत STF के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. IMG_20160503_122725923_HDR

बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना 

गिरफ्तार माओवादी एरिया कमांडर अनिल सहनी एवं उसके साथी किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और रूपए को देखने से प्रतीत हो रहा था कि सभी उग्रवादी किसी विध्वंसक कारवाई या लूटपाट की योजना बना   रहे थे. 

 

 

 

भारी मात्रा में हथियार और रूपए बरामद 

बिलकुल साधारण वेशभूषा में दिख रहे इन नक्सलवादियों  के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया गया है. नक्सलवादियों  के पास से   IMG_20160503_123918598

हथियार
*.315 बोर का रेगुलर राइफल
*.303 बोर का राइफल(पुलिस से ही लूटा हुआ)
* एक दोनाली बन्दूक
* एक देशी राइफल 

गोली
* 7.62 बोर SLR का गोली चार्जर क्लिप के सात 205 पीस
* .315 का गोली 5 पीस

लैंडमाइंस
* 2 प्रेशर कुकर (बम विस्फोटक से भरा)
* एक खाली प्रेशर कुकर 

रूपए
* 2 लाख 5 हजार रूपए के साथ 6 पीस SLR राइफल का मैगज़ीन तथा 22 चार्जर, 2 डोनेटर एवं मतदान बहिष्कार से सम्बंधित पर्चे बरामद हुए हैं.

सारण पुलिस इन नक्सलियों से सघन पूछताछ कर रही है. साथ ही इनके अन्य साथियों के तलाश के लिए सम्बंधित एरिया की पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने कहा है कि क्षेत्र में सक्रिय अन्य नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है.

नई दिल्ली: पुरस्कारों के लिए बीसीसीआई ने दो क्रिकेटर कोहली और रहाणे के नाम खेल मंत्रालय को भेजे हैं. बोर्ड ने विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न और अजिंक्या रहाणे को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है.

आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि बीसीसीआई का ये अच्छा फैसला है. दोनों बहुत अच्छा खेल रहे हैं और दोनों डिजर्व भी करते हैं. मुझे उम्मीद है सरकार दोनों को यह अवार्ड देगी और खेल की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली सभी फॉर्मेट में अपना लोहा मनवा रहे है. सभी फॉर्मेट में कोहली का बल्ला जमकर बोल रह है. वहीं रहाणे ने भी अपनी ठोस बल्लेबाजी से टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. उनकी तकनीक ने उन्हें अलग जगह दिलाई है.

छपरा: व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए उसकी असली पहचान समाज के प्रति उसके योगदान और समाज से मिलने वाले प्रेम और सम्मान से ही प्रतिष्ठित होती है. सारण की धरती हमेशा से समाजसेवकों के समर्पण और सेवाभाव की धनी है.

छपरा के प्रसिद्ध नेत्र-चिकित्सक और प्रमुख समाजसेवी डॉ एस.के.पाण्डेय ने समाजसेवा के प्रति अपना जो योगदान दिया है वो सराहनीय है.
बचपन से ही मेधावी रहे डॉ पाण्डेय ने नेत्र-चिकित्सा के क्षेत्र में काफी ख्याति प्राप्त की है साथ ही साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों का इलाज निःस्वार्थ भाव से कर उन्होंने सेवाभाव का जो उद्धाहरण प्रस्तुत किया है वो उनके भावुक व्यक्तित्व को दर्शाता है.

लायन्स क्लब के माध्यम से समाज के विकास को तत्पर

डॉ एस.के पाण्डेय लायन्स क्लब छपरा (सारण) के माध्यम से समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए क्रियाशील है. हाल ही में इन्हें लायन्स क्लब 322-E के लिए उपजिलापाल (DG-2) के पद पर चयनित किया गया है, पहली बार सारण के किसी व्यक्ति को इस पद पर चुना जाना लायन्स क्लब छपरा (सारण) के लिए गर्व का विषय है.

डॉ पाण्डेय क्लब के माध्यम से हरवर्ष निःशुल्क मेगा कैम्प लगा कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन करते है. इन्होंने क्लब के माध्यम से आयोजित सैकड़ो निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में अपनी सेवा दी है. लायन्स क्लब छपरा (सारण) के देखरेख में संचालित वेद-वेदांग संस्कृत विद्यालय, रिविलगंज के विकास में भी डॉ पाण्डेय का अहम योगदान है.

अपनी टीम का मिल रहा पूर्ण सहयोग

लायन्स क्लब छपरा (सारण) के अभिभावक डॉ एस.के. पाण्डेय को लायन्स क्लब, लायनेस की टीम और यंग ब्रिगेड का प्रतिनिधित्व करने वाली लियो क्लब का भरपूर सहयोग मिल रहा है. लायन्स क्लब के मनोज वर्मा संकल्प, विक्की आनंद, चन्दन कुमार जैसे युवा सहयोगी तथा लियो क्लब के चन्दन कुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र रस्तोगी, कुंवर जायसवाल,  साकेत श्रीवास्तव, मनीष कुमार और कबीर अहमद जैसे ऊर्जावान सदस्यों ने डॉ एस.के.पाण्डेय के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर समाजसेवा का संकल्प लिया.