नई दिल्ली: पुरस्कारों के लिए बीसीसीआई ने दो क्रिकेटर कोहली और रहाणे के नाम खेल मंत्रालय को भेजे हैं. बोर्ड ने विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न और अजिंक्या रहाणे को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है.
आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि बीसीसीआई का ये अच्छा फैसला है. दोनों बहुत अच्छा खेल रहे हैं और दोनों डिजर्व भी करते हैं. मुझे उम्मीद है सरकार दोनों को यह अवार्ड देगी और खेल की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली सभी फॉर्मेट में अपना लोहा मनवा रहे है. सभी फॉर्मेट में कोहली का बल्ला जमकर बोल रह है. वहीं रहाणे ने भी अपनी ठोस बल्लेबाजी से टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. उनकी तकनीक ने उन्हें अलग जगह दिलाई है.