नई दिल्ली: ठीक एक साल बाद खेल प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगा.  इंग्लैंड में होने वाली इस प्रतियोगिता में दोनों टीम एक ही ग्रुप में है.

 दोनों टीम चार जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. यह 18 दिवसीय टूर्नामेंट एक से 18 जून तक आयोजित होगा. भारत-पाक भिड़ंत से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम एजबेस्टन में भिड़ेंगी.

टूर्नामेंट की मेजबान और 2004 एवं 2013 के फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड की टीम ओवल में टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी. इसी स्टेडियम में पूर्व चैंपियन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी आमने सामने होगी. इस प्रतियोगिता में  कुल 15 मैच ढाई हफ्ते तक खेल जाएंगे, इसमें तीन नाकआउट मुकाबले भी शामिल होंगे.

इस टूर्नामेंट के लिए 30 सितंबर 2015 तक शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमों ने क्वालीफाई किया है. बांग्लादेश की टीम 2006 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता में वापसी कर रही है.

मुंबई: दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को हास्य अभिनेता रज्जाक खान का निधन हो गया. खान ने ‘हेराफेरी’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

रज्जाक खान के करीबी मित्र शहजाद खान ने फेसबुक पर उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘दिल का दौरा पड़ने से बड़े भाई रज्जाक नहीं रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. 65 वर्षीय खान को रात करीब 12:30 बजे बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

पानापुर: करीब दो माह पहले शादी की नियत से महम्मदपुर गांव से अपहृत 14 वर्षीया लड़की को स्थानीय पुलिस ने छपरा से बरामद किया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि 164 के बयान और मेडिकल जाँच के बाद उसे परिजनों को सौप दिया गया. मालूम हो कि महम्मदुर गांव निवासी युवती को 6 अप्रैल को गांव के ही एक युवक ने शादी की नियत से अपहरण कर लिया था.

छपरा: स्थानीय जगदम कॉलेज के सभागार में बिहार राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रजकिशोर सिंह, जयप्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ(छपरा) के तेजनारायण सिंह, शम्भू पटेल एवं उमा सिंह के विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर जगदम कॉलेज के प्राचार्य के.के बैठा , पूर्व कुलसचिव विजय प्रताप कुमार , डॉ दिवांशु कुमार , डॉ धनंजय सिंह ,शोध विधार्थी संगठन के कन्वेनर धीरज सिंह ,विवेक कुमार विजय ,विश्वजीत सिंह चंदेल इत्यादि उपस्थित रहे.

छपरा: केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहाँ उन्होंने छपरा रेलवे जंक्शन पर औटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने छपरा कचहरी स्टेशन पर नए इंटरचेंज स्टेशन छपरा ग्रामीण एवं नवीनीकृत स्टेशन भवन एवं उन्नत यात्री सुविधाओं का भी शुभारंभ भी किया.

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में जिस प्रकार रेलवे का विकास तेजी से हो रहा है उसी प्रकार बिहार में भी रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है.

क्षेत्र में हो रहे विकास पर की चर्चा

अपने संसदीय क्षेत्र छपरा में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कौशल विकास के साथ-साथ बिजली और सड़क निर्माण की दिशा में काफी काम हुआ है. सारण के वैसे गांव जहाँ आजादी के बाद भी अबतक बिजली नहीं पंहुची थी वैसे सभी गांव में आज बिजली पहुंच चुकी है.

बिहार सरकार पर साधा निशाना

बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की कई योजनाओं में अपनी सहमति नहीं देती है जिस कारण केंद्र सरकार को बिहार के विकास में काफी समस्या होती है.

READ  ALSO: छपरा जंक्शन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने कहा कि छपरा में रेलवे के उत्तरोत्तर विकास के लिए 180 करोड़ की लागत से कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ है. जिसमे स्टेशन पर एक्सलेटर, प्लेटफॉर्म विस्तार, उत्तरी छोर से छपरा जंक्शन पर पहुँचने की व्ययस्था, जंक्शन के सामने स्थित सड़क का नवीनीकरण, उन्नत टिकटिंग व्ययस्था आदि प्रमुख है.

छपरा: भगवान बाजार कुली मंदिर के पास लग रहे जल जमाव की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी को ज्ञापन सौंपा.

इलाके के नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन को भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी और हरिओम प्रसाद के नेतृत्व में सांसद महोदय को दिया गया.

छपरा: केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  राजीव प्रताप रूढ़ी अपने संसदीय क्षेत्र छपरा स्थित रेलवे जंक्शन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया.

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने बताया की इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कई उन्नत यात्री सुविधाओं के उद्घाटन के साथ-साथ छपरा कचहरी स्टेशन पर भी नए इंटरचेंज स्टेशन छपरा ग्रामीण एवं नवीनीकृत स्टेशन भवन एवं यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया.

READ ALSO:छपरा में करोड़ों की लागत से होगा रेलवे का विकास: रूढ़ी

कार्यक्रम को लेकर छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. वही स्टेशन परिसर में साफ़-सफाई पर भी आज विशेष ध्यान दिया गया है.

 

नई दिल्ली: ITI पास छात्रों को तोहफा मिल गया है. अब आईटीआई पास छात्रों की टेक्निकल योग्यता को शैक्षणिक योग्यता में मान्यता दी गई है.

नये नियम के अनुसार अब जिन छात्रों ने आठवीं कक्षा को उत्तीर्ण कर आईटीआई की  शिक्षा ग्रहण की है वैसे छात्रों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण माना जाएगा. ठीक इसी प्रकार जिन छात्रों ने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईटीआई की शिक्षा ग्रहण की है उन्हें बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण माना जाएगा.

इस घोषणा के बाद एक ओर औद्योगिक क्षेत्र की शिक्षा में जहां युवाओं की रुचि बढेगी वहीं दूसरी ओर वैसे छात्र जो पढाई में कमजोर है वह टेक्निकल शिक्षा के जरिए अपने पढाई को आगे भी जारी रख सकते हैं.

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज तिनकोनिया के समीप मंगलवार देर रात एक रेडीमेड कपड़ों की  दुकान में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से दुकान में रखे लाखो रुपये मूल्य में कीमती कपड़े जलकर खाक हो गए. 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस व दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुँच गयी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

नई दिल्ली: एक बार फिर से महंगाई की मार आपको झेलनी पड़ेगी. तेल कंपनियों ने मंगलवार देर रात से पेट्रोल के दाम में 2.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.26 रूपए प्रति लीटरकी बढ़ोत्तरी की है.

छपरा: राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश रमेश कुमार तिवारी एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आनंद ने मुख्यतः उपस्थित न्यायपालिका के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी कि वे तम्बाकू, मदिरा या किसी अन्य मादक पदार्थो का सेवन नहीं करेंगे.

छपरा: जिले में संभावित बाढ़ के पूर्व तैयारियों तथा बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न आयोजनों से संबंधित विषय पर मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद द्वारा समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित यथा-बाढ़ नियंत्रण, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि अंचल लोक स्वास्थ्य एवं अन्य विभागो एवं इन विभागो द्वारा विभाग से निर्गत आपदा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, सारण प्रमंडल द्वारा सारण जिलान्तर्गत सोनपुर से पानापुर तक 0-80 किलो मीटर तटबंधो को सुरक्षित बताया गया. उनके द्वारा बताया गया कि पानापुर के सरौंजा भगवानपुर एवं रिविलगंज के सिताबदियारा दो अति संवेदनशील स्थल है. जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण किया जा चुका है.

डीएम ने अंचल अधिकारियों को अंचल स्तर पर चिन्ह्ति शरणस्थलियों पर पेय जल, शौचालय, भवन आदि की व्यवस्था का सत्यापन करने तथा सरकारी एवं निजी नावो के सत्यापन के उपरांत आवश्यक मरम्मति/एकरारनामा एवं उनके रूट चार्ट तैयार कर लिये जाने आदि कार्रवाई अविलंब सम्पन्न कर लेने का निदेश दिया. साथ ही महाजाल/लाईफ जैकेट/ मोटर वोट की स्थिति का सत्यापन करने का भी निदेश डीएम ने दिया.

डीएम ने राहत वितरण हेतु पूर्व वर्षो के अनुभव के आधार पर संकटग्रस्त व्यक्ति समुहो की पहचान कर लिये जाने का निदेश दिया गया. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि को सभी प्रखंडो से संबंद्ध चिकित्सको की प्रतिनियुक्ति तथा आवश्यक मानव दवाओं की उपलब्धता का सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. साथ ही पशुदवा/पशुचारा जिला पशुपालन पदाधिकारी, सारण को पशु दवाओं की उपलब्धता तथा पशुचारा की आवश्यकता का आकलन करने तथा पशुचारा हेतु निविदा की प्रक्रिया अपनाने का निदेश दिया गया.

डीएम ने शरणस्थलियों पर पेय जल की व्यवस्था हेतु अंचल अधिकारियों से समन्वय कर उपलब्ध चापाकलों का सत्यापन तथा खराब चापाकलो की मरम्मति का निदेश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को दिया गया.

स्चिव रेड क्रॉस सोसाईटी एवं सभी अंचल अधिकारियों को 1-7 जून तक मनाये जाने वाले बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला स्तर के निर्गत निदेशो के अलोको में गोष्ठी एवं साईकिल रेस आदि आयोजित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा उपलब्ध कराये जा रहे बैनर पम्पलेट आदि को डिस्पले एवं वितरण कराने का निदेश दिया गया

डीएम ने बताया कि 2015-30 तक के लिए आपदा जोखिम न्यूनिकरण रोड मैप तैयार किया गया है तथा सभी स्तरो से किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई अपेक्षित होगी. अतः सभी तैयारिया ससमय पूर्ण कर ली जाय तथा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में सभी वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय.

बैठक में उप विकास आयुक्त, सारण, अपर समाहर्त्ता, सारण, वरीय उप समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन शाखा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, जिला पशुपालन, सारण कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण, प्रमंडल, छपरा, नहर प्रमंडल छपरा, सचिव, रेड क्रॉस सोसाईटी, छपरा, लघु सिचाई, प्रमंडल छपरा एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.