पानापुर: करीब दो माह पहले शादी की नियत से महम्मदपुर गांव से अपहृत 14 वर्षीया लड़की को स्थानीय पुलिस ने छपरा से बरामद किया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि 164 के बयान और मेडिकल जाँच के बाद उसे परिजनों को सौप दिया गया. मालूम हो कि महम्मदुर गांव निवासी युवती को 6 अप्रैल को गांव के ही एक युवक ने शादी की नियत से अपहरण कर लिया था.
शादी के नियत से युवक ने युवती का किया था अपहरण
2016-06-01