Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण जिला इकाई के एक पांच सदस्यीय दल जेपीयू के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष (सत्र-2019-22) में बचे हुए सीटों पर स्पॉट नामांकन करने, मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ी को दूर करने, आदि मांगों को लेकर जेपीयू कैम्पस में पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे, अनशनकारी छात्र नेताओं से मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली और अपने संगठन का नैतिक समर्थन दिया.

अनशनकारी छात्रों के बीच जाकर उन्हें संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के अंदर पढ़ाई का वातावरण पूरी तरह समाप्त होती जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत नीतियों, हठधर्मिता के कारण शिक्षा स्थली लड़ाई का अखाड़ा बनते जा रहा है. विश्वविद्यालय कुलपति के छात्र विरोधी रवैया के कारण पहले हीं सैकड़ों छात्रों की भविष्य बर्बाद हो चुकी है, वहीं अब भी हजारों छात्रों की भविष्य अंधकार में होने के कगार पर है.

उन्होंने कहा कि हम कुलपति से मांग करते हैं कि स्नातक प्रथम वर्ष में बचे हुए सीटों पर जल्द ऑन द स्पॉट नामांकन लेना सुनिश्चित करें.

संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि छात्रहितों के मुद्दे पर अनशनकारी छात्रों को किसी भी परिस्थिति में हमलोग हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं. छात्रों की मांगों पर जल्द विचार कर उन्हें पूरी नहीं की गई तो हम सभी छात्र संगठनों के लोग मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.

अनशनकारी छात्रों के समर्थन में पहुंचे पांच सदस्यीय दल में जिला सचिव राहुल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, प्रकाश कुमार, गुड्डू कुमार यादव थे.

Manjhi: महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गाँधी संकल्प पदयात्रा यात्रा का मांझी में आयोजन किया गया.

पदयात्रा यात्रा मांझी प्रखण्ड मुख्यालय से चैनपुर, सुघर छपरा, रामजनकी मन्दिर, शनिचरा बाजार, धरणीदास के मठिया, चौबाह स्थान, गढ़ बाजार, पकड़ी बाजार, नरपलिया, चकिया के रास्ते मदनसाठ पहुंची. जहां पण्डित गिरिश तिवारी के जन्म स्थल पर यात्रा का समापन हुआ.

यात्रा का नेतृत्व कर रहे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांधी जी के ग्राम स्वराज्य के सपनों को पूरा करना है. गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सड़क आदि की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयास ने कार्य किये है. जिससे ग्रामीणों का जीवन सुधरा है.

वही भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि गांधी जी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए जन जन के सहयोग की जरूरत है. पदयात्रा के माध्यम से लोगों को गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया गया है.

पदयात्रा में उनके साथ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, शारदा नंद सिंह, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य, मनोज पाण्डेय, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, भरत मांझी तथा जदयू नेता कामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह आदि भी शामिल थे.

 https://youtu.be/_O4FaTOWGs0

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 63वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में साक्षात्कार के लिए चयनित 924 उम्मीदवारों में से साक्षात्कार में 824 सम्मिलित हुए. वही 100 अनुपस्थित रहे.

साक्षात्कार के बाद 355 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. श्रीयांश तिवारी ने टॉप किया है, अनुराग कुमार सेकेण्ड टॉपर. वही मेराज जामिल थर्ड टॉपर रहे है.

 http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/Final-Results-63CCE.pdf

Chhapra: भरतमिलाप शोभायात्रा समिति द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. पारंपरिक हथियारों एवं पारंपरिक परिधानों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.

शोभायात्रा कठिया दास मंदिर प्रांगण सोनारपट्टी से सोनारपट्टी चौक होते हुए खनुआ से हनुमान मंदिर कटहरी बाग से दलदली बाजार होते हुए हनुमान मंदिर मौना पकड़ी से मौना चौक से साढ़ा मोड़ से दुर्गा मंदिर योगनिया कोठी होते हुए नगर पालिका चौक से थाना चौक से पेट्रोल पंप होते हुए रामराज्य चौक से दुर्गा मंदिर नारायण चौक से शिवपार्वती मंदिर दहियावा से पुनः थाना चौक से साहेबगंज भरतमिलाप चौक पर समापन हुआ.

जहाँ भरत और प्रभु श्रीराम का मिलाप हुआ. इस दृश्य को देख सभी भाव विभोर हो गए.

Chhapra: शहर के काशी बाज़ार में जलजमाव और नाली की सफाई नहीं होने की शिकायत बिहार प्रदेश जदयू नेता डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके आलोक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण ने सुनवाई करते हुए नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारियों को आदेश दिया है कि 4 अक्तूबर को सफाई कराकर समस्या का निराकरण करें.

MUST READ: पिछले 5 दिनों से गरखा में BSNL मोबाइल सेवा ठप

इसे लेकर डॉ विशाल सिंह राठौर ने बताया कि स्थानीय काशी बाजार में विगत 10 वर्षो से नाला की सफाई नही करायी गयी है. जिसको लेकर मामला दायर किया गया था. जिसमे अतिशीघ्र नालो की सफाई नही होने पर बारिश के मौसम में हज़ारों घरों में पानी घुस जाने की बात कही गयी थी. जिससे दशहरा पूजा में आम जनमानस को परेशानी होगी. बावजूद इसके नगर आयुक्त द्वारा इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया.

ज़िलाधिकारी सारण के निर्देश पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण ने नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारियों को 4 अक्तूबर को वस्तु स्थिति को समझने और निराकरण करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी.

इसे भी पढ़ें : प्रभुनाथ नगर हाउसिंग कॉलोनी में युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

A valid URL was not provided.

Chhapra: जम्मू और कश्मीर से विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद से भाजपा के विशिष्ट नागरिकों से सम्पर्क कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने विशिष्ट नागरिकों से मुलाकात की.

जिन विशिष्ट नागरिकों से भेंट की गई उनमें, छपरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, गंगा सिंह महाविद्यालय की प्राचार्य इंदु सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हरिहर भगत और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्टार विजय प्रताप कुमार सम्मिलित थे.

370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने किया ऐतिहासिक काम: शैलेन्द्र सेंगर 

इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने ऐतिहासिक काम किया है. प्रधानमंत्री व गृहमंत्री दोनों का नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया है. आजादी के बाद किसी भी सरकार ने इस नासूर को खत्म करने के विषय पर अमल नहीं किया था.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. लेकिन यह हमेशा अपने अलग रूप में चलता रहा. उन्होंने कहा कि इस महान कार्य के लिए हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को शुभकामना पत्र प्रेषित किए है. आज हमारे देश में कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक एक संविधान एक निशान और एक विधान हो गया है. कांग्रेस ने अपनी वोट बैंक को बरकरार रखने के लिए कश्मीर में 370 धारा लगाया था, जो भारत के लिए नासूर बनता जा रहा था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने छद्म सेक्युलरिज्म से जम्मू कश्मीर को आजाद कर दिया है और अब जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान के तहत विकास की गति तेज होगी. देश की सवा सौ करोड़ जनता को प्रधानमंत्री ने यह तोहफा देकर नई ऊर्जा प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि आखिरकार भारत में राज्य के पूर्ण विलय की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था वह पूरा हुआ. उनकी इच्छाओं का सम्मान हुआ. देश जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की लंबे समय से मांग कर रहा था. आखिरकार डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत हजारों शहीदों की भारत में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की इच्छा का सम्मान हुआ और पूरे देश की सात दशक से की जा रही पुरानी मांग हमारी आंखों के सामने पूरी हुई. आज भले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस दुनिया में नहीं रहे मगर उनके विचारों का सम्मान सरकार कर रही है.

इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, रंजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

New Delhi: नवरात्रि के शुभ अवसर पर नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस आज से देशवासियों की सेवा के लिये शुरु कर दी गयी है. गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया.

रेलमंत्री पियूष गोयल ने कहा कि श्रवण कुमार की तरह आधुनिक ट्रेन देश के नागरिकों को माँ वैष्णो देवी के तीर्थ तक यात्रा कराने के लिये उपलब्ध रहेगी.

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन ने प्रेस वार्ता में कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र- 2019-20 में नामांकन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा बंद कर दिया गया. लेकिन इस वर्ष इंटरमीडिएट में सारण प्रमंडल से लगभग एक लाख छात्र छात्राएं उर्त्तीण हुए हैं. लगभग 64 हजार विधार्थी स्नातक प्रथम खंड के लिए आवेदन दिए हैं. इस प्रक्रिया में मात्र 22 हजार विधार्थियों का नामांकन हुआ और 42 हजार विधार्थी नामांकन से वंचित रह गए हैं.

वहीं विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष स्नातक के नामांकन में जो प्रक्रिया BSEB द्वारा अपनाई गई और स्पोर्ट प्रक्रिया के आधार पर नामांकन लिया गया ठीक उसी तर्ज पर आवेदन किए गए सभी विधार्थियों का नामांकन लिया जाए. राज्य सरकार द्वारा भी निर्देश है कि किसी भी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन विधार्थियों को रिक्त सिट रहने के उपरांत भी उच्च शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है. जो विधार्थी परिषद इस मुद्दों पर कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

इसे भी पढ़ें: प्रभुनाथ नगर हाउसिंग कॉलोनी में युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी  

उन्होंने कहा कि अभाविप द्वारा पूर्व से इस मुद्दों को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठा कर अवगत कराया गया. किन्तु इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं करना उनकी दिवालिया मानसिकता को दर्शाती है. उन्हें छात्र-छात्राओं के भविष्य से कोई मतलब नहीं हैं.

जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने कहा कि अभाविप इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करती है कि रिक्त सिटों पर अतिशिघ्र छात्रहित में नामांकन ली जाए. अन्यथा अभाविप विश्वविद्यालय से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने पर बाध्य होगी.

Chhapra: मासूमगंज निवासी डॉ विनोद कुमार सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर इंफोसिस बंगलुरु में होने पर उनके शिक्षक साथियों ने बधाई दी है.

अभिषेक कुमार ने भागवत विद्यापीठ छपरा से 10 एवम 12वीं करने के बाद कोटा में रहकर आईटी की तैयारी करने के बाद एलइनसीटी भोपाल से इंजीनियरिंग करने के साथ ही कैम्पस सेलेक्शन इंफोसिस में हुआ है.

अभिषेक के माता पिता दोनों शिक्षक है. अभिषेक के पिता आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है. बधाई देनेवालों में आदित्य सिंह, राजा जी राजेश, विद्यासागर विद्यार्थी, जनार्धन सिंह, पुनित रंजन, पंकज कश्यप, रश्मि कुमारी, ममता कुमारी आदि शामिल है.

इसे भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित इलाकों का मेडिकल टीम ने किया दौरा, संक्रमण रोकने का उपाय का शुरू

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती सारण जिले में समारोहपूर्वक हर्सोल्लास से मनाई गई.

इस अवसर पर शहर के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर सारण प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, डीडीसी, प्रशिक्षु IAS वैभव श्रीवास्तव, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, नगर आयुक्त समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसके बाद स्टेडियम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद सभी को दिलाई गई.

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि राष्ट्रपिता के कारण आज देश में सभी स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में महात्मा गांधी के योगदान को राष्ट्र भुला नही सकता. आज उत्सव के रूप में उनकी जयंती मनाई जा रही है.

इस अवसर पर डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर एंजल द हेल्पिंग हैंड्स और रिबेल के संयुक्त तत्वाधान में माहवारी स्वच्छता महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने की कोशिश विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

संगोष्ठी के शुरुआत करते हुए रिबेल की संरक्षिका डॉ शर्मिला आनंद ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा स्वच्छता की बात की है उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ सोच होती है. गांधी जी के स्वच्छता मिशन को आज सभी लेकर आगे बढ़ रहे हैं और स्वच्छता की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं.

एंजेल द हेल्पिंग हैंड्स शुरू से ही माहवारी स्वच्छता को समर्पित कार्यक्रम करते आई है. महावारी स्वच्छता भी महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान के सपनों को साकार करने की कोशिश है.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एंजेल द हेल्पिंग हैंड्स की सदस्या पूजा ने बताया की यह प्रयास किया जाएगा की संस्था अपने पुराने उद्देश्यों के साथ समाज में माहवारी स्वच्छता संबंधित जागरूकता शिविर का लगातार आयोजन करती रहे और महात्मा गांधी के स्वस्थ समाज और स्वस्थ शरीर की परिभाषा को साकार करने की कोशिश करती रहे.

संगोष्ठी में रिबेल की कृति सोनी ने कहा कि समाज में सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं के उन खास दिनों की बात अब समाज को खुलकर करनी होगी और गांधी के सपनों को साकार करने की कोशिश करनी हम लोगों की सामूहिक जिम्मेवारी है.

संगोष्ठी में मुख्य रूप से शालिनी, अंजलि, गुड़िया, श्वेता, काजल, प्रियंका, खुशी, बबली, कंचन, प्रीति, लक्ष्मी, सेंटी, सहित कई छात्राओं ने भाग लिया.

Chhapra/Patna: सारण के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद व युवा नेता सौरभ पांडेय ने सोमवार को पटना में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अपने हजारों समर्थकों के साथ लोजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचे सौरभ पांडेय को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और बिहार लोजपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान ने सदस्यता दिलाई.

श्री पासवान ने इस अवसर पर पांडेय को पार्टी हित में कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लोजपा में युवाओं व बुद्धिजीवियों का हमेशा स्वागत है. सौरभ पांडेय के लोजपा में हुए इस मिलन को सारण प्रमंडल में लोजपा की नीतियों के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण देखा जा रहा है.

इस अवसर पर सौरभ पांडेय ने कहा कि वे लोजपा और रामविलास पासवान की नीतियों से शुरू से ही प्रभावित रहे हैं. फिर चिराग पासवान के संपर्क में आने के बाद पार्टी की नीतियों को नजदीक से जानने का मौका मिला.

श्री पांडेय ने कहा कि चिराग पासवान ने मुझे राजनीति के माध्यम से समाज सेवा की सलाह दी. वे मेरे प्रेरणा स्रोत हैं. उनके साथ काम करके समाज व जनहित के लिए कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. उनके नेतृत्व में मुझे पूर्ण भरोसा है. पार्टी की हर जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं. समाज सेवा के अलग-अलग स्तर पर मैंने अपने जिले सारण और मांझी के लोगों की सेवा हर संभव की है. अब मैं लोजपा के कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच जाकर उनका सुख-दुख बांटना चाहता हूं. लोजपा की नीतियां समाज के हर वर्ग के उत्थान और विकास को लेकर हैं. पार्टी के नेता चिराग पासवान आज युवाओं की चाहत बन गए हैं. हमारे क्षेत्र में चिराग पासवान के प्रति युवाओं में अलग जुनून है. सभी उनसे प्रभावित हैं.