Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण जिला इकाई के एक पांच सदस्यीय दल जेपीयू के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष (सत्र-2019-22) में बचे हुए सीटों पर स्पॉट नामांकन करने, मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ी को दूर करने, आदि मांगों को लेकर जेपीयू कैम्पस में पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे, अनशनकारी छात्र नेताओं से मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली और अपने संगठन का नैतिक समर्थन दिया.
अनशनकारी छात्रों के बीच जाकर उन्हें संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के अंदर पढ़ाई का वातावरण पूरी तरह समाप्त होती जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत नीतियों, हठधर्मिता के कारण शिक्षा स्थली लड़ाई का अखाड़ा बनते जा रहा है. विश्वविद्यालय कुलपति के छात्र विरोधी रवैया के कारण पहले हीं सैकड़ों छात्रों की भविष्य बर्बाद हो चुकी है, वहीं अब भी हजारों छात्रों की भविष्य अंधकार में होने के कगार पर है.
उन्होंने कहा कि हम कुलपति से मांग करते हैं कि स्नातक प्रथम वर्ष में बचे हुए सीटों पर जल्द ऑन द स्पॉट नामांकन लेना सुनिश्चित करें.
संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि छात्रहितों के मुद्दे पर अनशनकारी छात्रों को किसी भी परिस्थिति में हमलोग हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं. छात्रों की मांगों पर जल्द विचार कर उन्हें पूरी नहीं की गई तो हम सभी छात्र संगठनों के लोग मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.
अनशनकारी छात्रों के समर्थन में पहुंचे पांच सदस्यीय दल में जिला सचिव राहुल कुमार यादव, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, प्रकाश कुमार, गुड्डू कुमार यादव थे.