Chhapra: छपरा शहर में मिलिट्री थीम पर संचालित एकमात्र स्कूल एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी खुलने जा रहा है. जिसमें प्ले से लेकर कक्षा पांच तक की पढ़ाई होगी.

इस विद्यालय में जनवरी के द्वितीय सप्ताह से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा. यह जानकारी एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल के डायरेक्टर व पूर्व एयर फोर्स ऑफिसर अमृत प्रियदर्शी ने शुक्रवार को स्कूल कैंपस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.

उन्होंने बताया कि यह विद्यालय मिलिट्री वेटरन द्वारा संचालित होगा. जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. जिसमें छात्र -छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा के साथ हैं ही सैनिक स्कूल, नेतरहाट, सीएचएस, सिमुलतला, रामकृष्ण मिशन विद्यालय के प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयार कराया जाएगा.

विद्यालय के बच्चों के लिए एक्स्ट्रा गतिविधि के तहत डांस, पेंटिंग, स्केटिग, मार्शल आर्ट के साथी मिलिट्री ऑब्सटेकल की ट्रेनिंग दी जाएगी. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शाम के समय विशेष तौर पर चाइल्ड क्लब की व्यवस्था की गई है. जिसमें बच्चे आकर आउटडोर, इंडोर गेम खेल सकेंगे. क्लब में चिल्ड्रन कार्नर बनाया गया है. जिसमें कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं. चाइल्ड क्लब में मिलिट्री के प्रशिक्षित ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे. उनके देखरेख में बच्चे क्लब में खेलेंगे. यह अपने आप में पहला विद्यालय होगा.

इस मौके पर वेटरन सुधीर सिंह, संतोष कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.

(कबीर की रिपोर्ट)

साल 2019 अब समाप्ति की ओर है. नए साल की कुछ दिनों में शुरुआत हो जाएगी. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय सीट पर लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय को हराकर राजीव प्रताप रुडी ने सीट को बरकरार रखा.

मढ़ौरा में दरोगा और सिपाही की हत्या से सारण समेत पूरे प्रदेश में सनसनी फ़ैल गयी. वही बनियापुर में मॉब लिंचिंग की घटना देखने को मिली. सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी गयी. वही अपराधियों के हौसले भी बुलद दिखे. दिनदहाड़े कई घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी. इस वर्ष अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा.

इस साल 4 दिनों तक लगातार हुई बारिश ने सारण की गति पर ब्रेक ही लगा दिया. जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मशरक में कई बच्चों की जान चली गयी.

2019 की दस बड़ी ख़बरें

24 जनवरी: छपरा: 15 जनवरी से लापता था सार्थक, शव हुआ बरामद

छपरा: 15 जनवरी से लापता था सार्थक, शव हुआ बरामद

23 मई 2019: सारण से राजीव प्रताप रूडी ने 1.38 लाख वोट से RJD के चन्द्रिका राय को हराया
https://chhapratoday.com/chhapra/rajiv-prtap-rudy/

9 सितंबर 2019: मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर दो जागरूकता वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर दो जागरूकता वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

18 जुलाई 2019: Video: सारण में मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट पीटकर हत्या, 7 गिरफ्तार
https://chhapratoday.com/crime/mob-lynching-baniyapur-news-chapra-sadar-hospital/

24 जुलाई 2019: एकमा गैंगरेप: आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, कुल 18 में से 16 आरोपी गिरफ्तार
https://chhapratoday.com/saran/alligated-teacher-sent-to-jail/

28 जुलाई 2019 : दर्दनाक हादसा: सारण के इसुआपुर में 7 बच्चों की डूबने से मौत, गड्ढे में जमा पानी में नहाने के दौरान हुआ हादसा
https://chhapratoday.com/chhapra/7-children-died-in-isuapur-news/

20 अगस्त 2019: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

10 सितंबर 2019: VIDEO: बारिश से बेहाल छपरा शहर, हर जगह जलजमाव से लोग परेशान
https://chhapratoday.com/chhapra/water-logging-rains-chhapra/

9 दिसम्बर 2019: भविष्य की राह दिखा गया सारण अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव

भविष्य की राह दिखा गया सारण अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव

 

11 नवम्बर 2019: पेट्रोल पंप मालिक से लूट का प्रयास विफल होने पर अपराधियों ने मारी गोली, आक्रोशित लोगों ने अपराधी को पकड़ा

पेट्रोल पंप मालिक से लूट का प्रयास विफल होने पर अपराधियों ने मारी गोली, आक्रोशित लोगों ने अपराधी को पकड़ा

Patna: शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में बालू की बंदोबस्ती दर में 50 फीसदी का इजाफा किया गया है. वहीं पंचायती राज विभाग में 1000 पदों पर बहाली का रास्ता साफ हो गया है.

यहाँ देखें कैबिनेट के एजेंडे
https://drive.google.com/file/d/1X5z–X89KzAOEMn1Hpo-ILOsryEdijyp/view?fbclid=IwAR2dgP7-hrJZjlqCfJ_HM4n43e36kUM9LygP_aSuK0CDw6YTEeLG8LRH1Hk

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में गायत्री कलश यात्रा में श्रद्धालुओं के बीच चाय का वितरण किया गया.

सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा ऐसे धार्मिक अनुष्ठान होते रहना चाहिए. इससे नाकारात्मक ऊर्जा का नाश होता हैं. वातावरण में शुद्धता आतीं हैं. गायत्री मंत्र में बहुत शक्ति हैं. मात्र मंत्र के उच्चारण से हीं कष्ट दूर हो जातें हैं.

चाय वितरण में सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, गजेन्द्र कुमार ब्याहुत, सुनील कुमार ब्याहुत आदि ने सहयोग किया.

नई दिल्ली: 26 दिसंबर को सुनामी के 15 वर्ष पूरे होने की अवसर पर ADRID द्वारा एशियन सुनामी डायलॉग का आयोजन अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया.

इस अवसर पर सीआरपीएफ के पूर्व डीजी एवं एनआईडीएम के पूर्व सदस्य आईपीएस केएम सिंह, प्रमुख गवर्नेंस एंड इंक्लूसिव डीपीआर एनआईडीएम संतोष कुमार, चेयरमैन सीएपीएसआई कुंवर विक्रम सिंह, प्रो के आर चारी, विक्रांत महाजन, ज्ञानेंद्र रावत, राखी बख्शी, हरदीप सिंह चौधरी कैप्टन श्याम कुमार, कैप्टन मोहिंदर कौर, पी के डी नांबियार, प्रो राखी परिजात, एम सजिनानी, साकेत विजेंद्र, निशीथ कुमार ने सुनामी के इतिहास, कारणों, राहत, पुनर्वास, सूचना, आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व सूचना आदि मुद्दों पर व्यापक प्रकाश डाला.

संचालन डॉ राहुल सिंह व संयोजन वरिष्ठ पत्रकार ओमकारेश्वर पांडे ने किया. अंत में समारोह की सफलता हेतु अतिथियों व उपस्थित जनों का पर्यावरणीय विषयों के जानकार प्रशांत सिन्हा ने आभार व्यक्त किया.

समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर्स, पर्यावरण प्रेमी, वैज्ञानिक व समाजसेवी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय थी.

नई दिल्ली: तीन दशक से अधिक की उल्लेखनीय सेवा के बाद, भारतीय वायु सेना का मिग-27 लड़ाकू विमान रिटायर हो गया. वायु सेना स्टेशन जोधपुर से एक भव्य समारोह में Mig 27 को डीकमीशन किया गया.

आकाश का बॉस Mig-27 ने कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. Mig-27 4000 किलो के हथियार ले जा सकता है. MiG-27 भारतीय वायु सेना के बेड़े में 1985 में शामिल किया गया. यह अत्यंत सक्षम लड़ाकू विमान ज़मीनी हमले की क्षमता का आधार रहा है.

वायु सेना के सभी प्रमुख ऑपरेशन्स में भाग लेने के साथ मिग-27 नें 1999 के कारगिल युद्ध में भी एक अभूतपूर्व भूमिका निभाई थी.

Adieu MiG 27 indian air force

 

Chhapra: शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए सीपीएस के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया.

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, इंडिया का छठा राष्ट्रीय अधिवेशन 22 दिसंबर को मुम्बई के पांच सितारा होटल ललित में आयोजित हुआ था. जिसमे उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें : ट्रक के सौ कार्टून शराब बरामद, दो गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, निजी, सरकारी विद्यालयों की वर्ग 5 तक की कक्षा स्थगित

इस बाबत जानकारी देते हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व पुलिस निदेशक और शिक्षाविद अभयानंद और राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माइल अहमद के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

इसे भी पढ़ें : ठण्ड से लोग हुए बेहाल, अलाव व्यवस्था की भी खानापूर्ति

अधिवेशन में भारत के 29 राज्यों से करीब 300 से ज्यादा शिक्षाविदों ने अपनी सहभागिता दी, साथ ही इस अवसर पर एडुकेशन फ़ॉर आल सेमिनार पर बोलते हुए डॉ सिंह ने नई शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी और आज के परिपेक्ष में विद्यार्थी के उतरोत्तर विकास के लिए विद्यालय, शिक्षक और अभिभावक की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला.

जिले में विद्यालय को कुशलता पूर्वक संचालन के साथ साथ शैक्षणिक और सामाजिक कार्यों में अभूतपूर्व योगदान के लिए राष्ट्रीय अधिवेसन ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर जिला के बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी.

Chhapra: बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप ने इन दिनों जिले में लोगों की परेशानियों को बढ़ा दी है. लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं. सड़कें सुनसान हो जा रही है. जिनके पास जैसी सहूलियत है ठंड से बचने के उपाय कर रहा हैं पर सड़क पर रिक्शा चलाने वाले और आमतौर पर सड़क पर ही रात गुजारने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में प्रशासन और नगर निगम के द्वारा जलाए जाने वाले अलाव की व्यवस्था से कुछ लाभ होने की उम्मीद रहती है. पर नगर निगम के द्वारा इसमें भी खानापूर्ति की जा रही है. शाम होते ही नगर निगम की गाड़ी शहर के कुछ चिन्हित जगहों पर लकड़ी गिरा कर अलाव की व्यवस्था करती नजर आती है पर यह लकड़ी आधे से एक घंटे में समाप्त हो जाती है. जिसके कारण लोगों को कोई ज्यादा राहत नहीं मिल पाती. हालांकि कुछ लोग इस बात को लेकर भी खुशी जताते हैं कि कम से कम नगर निगम और प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है.

बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों में कक्षा 5 तक की कक्षाओं को अगले 2 दिन तक के लिए स्थगित किया गया है. ठंड के कारण राहगीरों खासकर बाइक सवार लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं दूसरी ओर आभाव के कारण रात सड़क पर बिताने वाले लोग आश्रय स्थल की तलाश में भटक रहे हैं. जैसे-तैसे रात गुजार रहे हैं. नगर निगम के द्वारा फिलहाल कोई आश्रय गृह भी नहीं चलाया जा रहा है जिससे कि रात में लोग ठंड से बचने के लिए वहां रह सके.

Chhapra: सारण पुलिस ने मकेर थाना क्षेत्र से 181 कार्टून अंग्रेजी शराब लदे स्कोर्पियो और बाइक को जब्त किया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: ट्रक के सौ कार्टून शराब बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि सारण जिले के मकेर में पकडे गए स्कोर्पियो से 181 कार्टून अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुजफ्फरपुर निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

Chhapra: सारण पुलिस ने पानापुर थाना क्षेत्र से एक शराब लदे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से सौ कार्टून शराब बरामद किये है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से सारण जिले के पानापुर लाये गए शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकडे गए ट्रक से 100 कार्टून में रखे 897 लीटर अंग्रेजी शराब को ट्रक सहित जब्त किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के बरबानी निवासी सिराज खान और लोकल रिसीवर पानापुर थानाक्षेत्र के फकुली निवासी को गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Chhapra: आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृँखला सारण जिला में ऐतिहासिक होगी. सारण जिला में यह श्रृँखला 726 किमी की लम्बाई में बनेगी. जिसमे 18 लाख लोगों की सहभागिता होगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पूर्व में 577 किमी का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसे संशोधित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी. जिसमे जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृँखना के लिए माइक्रो लेवल पर योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाय. इसमें शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखण्डों में बनने वाली मानव श्रृँखला के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है और उसकी प्रति तथा रूट चार्ट सभी बीडीओ को उपलब्ध करा दी गयी. यह मानव श्रृँखला सोनपुर में 41 किमी, दिघवारा में 28 किमी, सदर छपरा में 75 किमी, एकमा में 35 किमी, मढ़ौरा में 32, मशरख में 35, माँझी में 66, बनियापुर में 41, गड़खा में 23, जलालपुर में 34, तरैया में में 61, दरियापुर में 23, रिविलगंज में 29, अमनौर में 35, पानापुर में 15, परसा में 46, मकेर में 20, इशुआपुर में 27, किमी में बनेगी. प्रत्येक 5 किमी पर एक जोन तथा 2 किमी पर सेक्टर बनेगा. इसके लिए प्रत्येक 200 मीटर पर एक समन्वय रहेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर को मजबूत बनाया जाय तथा समन्यक के रूप में तेज तर्रार व्यक्ति को लगाया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता दें. इसमें जनप्रतिनिधि, निजी विद्यालय प्रबंधक, रेडक्रास, रोटरी, रेलवे, एनसीसी एवं जिले के सभी संस्थानों से वार्ता कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय.

जिलाधिकारी ने कहा सभी एसडीओ तैयारी की नियमित समीक्षा करें. मेरे स्तर से भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी. जिसमें बीडीओ, सीओ, पीओ, सीडीपीओ, जीविका के लोग रहेंगें. डीआईओ को निदेश दिया गया कि मानव श्रृँखला से संबंधित एक वाट्सऐप ग्रुप बना ले ताकि जिला में चल रही तैयारियां को इस पर शेयर किया जा सके.

मानव श्रृँखला 19 जनवरी 2020 को 11:30 बजे पूर्वाहन से 12 बजे तक आधे घंण्टे के लिए बनायी जाएगी. इसके लिए माहौल तैयार करने की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग को दी गयी है. सभी विद्यालय में चित्रकला, नारा लेखन, दिवाल लेखन, प्रभातफेरी, साईकिल रैली, का कार्य कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कला जत्था की टीम लोगों को जागरूक कर रही है. वही 27 दिसंबर से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा रथ के माध्यम से जल जीवन हरियाली के प्रति, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह के विरूद्ध बनी फिल्म और नुक्कड़ दल के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. यह अभियान 18 जनवरी तक चलेगा. इस बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए भी उपस्थित थे.

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के साधपुर व सर्यूपार गांव के बीच बने नहर पुलिया पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. जिस पर सवार चालक की सीमेंटेड नहर में गिरते ही घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी.

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंची तथा मृतक चालक की पहचान कर उसके परिजन व स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया.

घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे की बताई जाती है. इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक मांझी थाना क्षेत्र के  घोरहाट  गांव  निवासी बनारस  यादव  का 35 वर्षीय पुत्र अशोक यादव बताया जाता है.

सूचना पाकर दाऊदपुर थाना के एस आई नित्यानंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पर कुछ देर पूर्व पेटारी लाद कर जा रहा था.थोड़े देर बाद लौटने के क्रम में ट्रैक्टर का अचानक नियंत्रण बिगड़ने के बाद ब्रेक फेल हो गया और ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिर गया. जहां चालक की सूखे नहर में गिरते ही मौत हो गया.