मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को यमराज और यमदूतों ने पकड़ कर किया चालान

मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को यमराज और यमदूतों ने पकड़ कर किया चालान

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा कोरोना वायरस (covid-19) के नए स्ट्रेन के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा०अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की टीम द्वारा मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोरोनॉ की भयावहता प्रदर्शित कर कोरोनॉ नियमों का कड़ाई से पालन के लिए जागरूक किया गया.

इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवान यमराज और यम दूत सरीखे साज-सज्जा के साथ मंडुवाडीह स्टेशन के दोनों छोरों, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म एवं सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों को मास्क नियम का कड़ाई से पालन करने को प्रोत्साहित किया.

वहीं मास्क नहीं पहनने या गलत तरीके से पहनने वाले लोगों को यमराज और यमदूतों ने पकड़ कर चालान कर दिया. इसके साथ ही असहाय और मजबूर लोगों को मास्क भी बांटे गए.

कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है. स्टेशन परिसर में जागरूकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें