बिहार में कोरोना का कहर, 7870 नए कोरोना संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना का कहर, 7870 नए कोरोना संक्रमित मिले

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकार्ड तोड़ वृद्धि जारी है। शनिवार को  7,870 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है।

राज्य में आज रिकॉर्ड 7,870 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। राजधानी पटना में 1,998, गया में 610, मुजफ्फरपुर में 541 और भागलपुर में 322 नए संक्रमित मिले। राज्य में आज एक लाख 555 सैंपल की जांच की गई।

प्रत्यय अमृत ने कहा कि  राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर निगरानी रखने के लिए राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। विभाग के विशेष सचिव अरविंदर सिंह इसका नेतृत्व करेंगे। उनकी टीम में उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं, राज्य औषधि महानियंत्रक और स्टेट कंसलटेंट खालिद अरशद को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बोकारो और जमशेदपुर में की गई है ताकि समय पर टैंकर खुले और बिहार पहुंचे।

उन्होंने बताया कि रेमडिसिविर दवा की खरीद को लेकर बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआइसीएल) को निर्देश दिए गए हैं। रेमडिसिविर दवा  की उपलब्धता अगले दो दिनों बढ़ने की उम्मीद है।

इनपुट एजेंसी से 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें