Chhapra: बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को देखते हुए युवा क्रान्ति रोटी बैंक छपरा एवं A1 कैटरिंग की ओर से बाढ़ से बेघर हुए परिवारों के बीच 2000 लोगो को भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया. सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किए. जिसमें चावल, चुरा, गुड़ और साबुन दिया जा रहा है.

राहत वितरण करते हुए युवा क्रान्ति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने बताया कि युवा क्रान्ति रोटी बैंक छपरा का एक मात्र यही उद्देश्य है जरूरतमन्दों को हर हाल में मदद करना है. इस प्रकार की आपदा सारण के अंदर कहीं भी आएगी तो हमलोग सबसे पहले मदद के लिए आगे आएंगे. इस कार्य में किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. हमारी टीम यथासंभव बाढ़ पीड़ितों को मदद करने की कोशिश कर रहे है.

मालूम हो कि तरैया,मढ़ौरा,गरखा,मकेर,अमनौर, राजापट्टी व अन्य गांव में यहां के लोगों को जाने – आने के एक मात्र साधन नांव ही है. नदी में पानी बढ़ने के कारण इस गांव के लोगों को प्रत्येक वर्ष इस तरह की समस्याएं झेलना पड़ता है.

Chhapra: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रभाव और अस्पतालो में सीमित जगह होने के कारण बहुत से लोग होम-क्वारन्टीन में रहते हुए कोरोना बिमारी से लड़ रहे है.

ऐसे में होम-क्वारन्टीन में रहने वाले वैसे लोग जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो उन्हें लायंस क्लब छपरा सारण ने लायंस ऑक्सीजन सिलेंडर बैक सेवा की शुरूआत की है. लायंस क्लब के जनसमपर्क पदाधिकारी, लायन बासुदेव गुप्ता  ने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा ‘स्व. लायन रूपेश चाॅदगोठिया मेमोरियल आक्सीजन सिलेंडर बैंक’ की विधिवत् शुरुआत की गयी है. यह सेवा पूर्णतया निःशुल्क सेवा है. सभी छपरावासी 24×7 इस सेवा का लाभ ले सकते है.

उन्होंने बताया कि इसे प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गयी है.  इससे संबंधित निम्नलिखित सेवा शर्ते बनाई गयी है.

(1) सिलेंडर लेने वाले व्यक्ति को अपने आधार कार्ड की हस्ताक्षर की हुई कॉपी हमारे पास जमा करानी होगी, साथ ही उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा।

(2) चिकित्सक का पर्चा होना आवश्यक है , जिसमें ऑक्सीजन चढ़ाए जाने का जिक्र होना चाहिए।

(3) सिलेंडर देते समय ₹7500 जमानत राशि के रूप में जमा ली जाएगी , यह राशि सिलेंडर वापस करते समय लौटा दी जाएगी।

(4) सात दिनों में सिलेंडर वापस नहीं करने की स्थिति में उसके बाद प्रतिदिन ₹100 चार्ज किया जाएगा

(5)सिलेंडर वापस करते समय यदि मीटर या अन्य कोई सामान टूटे हुए प्राप्त होंगे तो उसकी राशि जमानत की राशि में से काट ली जाएगी।

इन नंबरों पर कॉल कर प्राप्त कर सकते है लायंस ऑक्सीजन सिलेंडर

1.लायन राजीव दास-मो• 9470849955

2 लायन प्रहलाद कु सोनी – 9431272876

3 लायन पी के सिंह – 9431279646

4 लायन शैलेंद्र कुमार- 9835286688

5 लायन डा•अनिल कुमार- 9431080167

6 लायन एस जेड ए रिजवी-9431216575

7 लायन मणिशंकर मिश्रा-9708566277

8 लायन नागेंद्र कुमार-9835260170

9 लायन नविन कुमार-9430944663

Chhapra: शहर के साढ़ा ढाला बस स्टैंड खेमाजी टोला के दलित बस्ती में आग लग गयी. बुधवार की देर रात दस झोपड़ीनुमा घरों में अचानक आग लग गई. जिसमें लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गए. इस अगलगी की घटना से दलितों पर मुसीबत के पहाड़ खड़ा हो गया है.

सूत्रों के मुताबिक अगलगी की घटना शॉर्ट-सर्किट से बतायी जा रही है. इस लॉकडाउन की स्थिति में दलितों को बेघर होना पड़ा.

गुरुवार को समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर बेघर हुए लोगों को राशन की व्यवस्था कर उनके बीच वितरण किया. इसमें लक्ष्मण चौधरी, दीपक नट, छठी नट, मुन्ना चौधरी, सुदिष्ट सहनी, सुनेहरी देवी, कोरेया सहनी व अन्य दो की घर की पूरी तरह क्षति हुई है.

मौके पर समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन से अविलंब उनलोगों को सुरक्षित जगह रहने की व्यवस्था करने और साथ ही खाने-पीने के लिए भी समुचित इंतजाम करने की बात कही.

उन्होंने इस विकट स्थिति में सांत्वना देते हुए कहा कि घबराने की बात नहीं है. गरीबों व असहायों के प्रति हमेशा खड़ा रहेंगे. किसी भी परिस्थिति में पीड़ितों को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन से हर सम्भव मदद के लिए कहा जाएगा.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ने कोलकाता में सम्मानित किया. निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुडरुन द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छपरा से लायंस क्लब छपरा टाउन की 9 सदस्य टीम पहुंची थी.

इस अवार्ड  से क्लब के सदस्यों को मिलेगी नई ऊर्जा: कुंवर
संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस सम्मान से क्लब के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलेगी. इस अवार्ड में सभी सदस्यों का साल भर पूरा सहयोग मिला. सदस्यों में समाज सेवा के प्रति और ऊर्जा मिलेगी. संस्थापक सचिव कबीर ने बताया कि टीम अब नए ऊर्जा के साथ अब परमानेंट प्रोजेक्ट करेगी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. इससे जुड़कर समाज सेवा करने का हम सब को मौका मिला और क्लब के सभी युवा सदस्यों की बदौलत यह सम्मान हमे मिला है.

इस कार्यक्रम में  विकास कुमार, गोविंद सोनी, आभाष कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक किशोर, विकी गुप्ता उपस्थित थे.

अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर निवर्तमान जिलापाल डॉ एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ यूके पाठक,  प्रह्लाद कुमार सोनी, अजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, श्वेतांक राय पप्पू, मनोज संकल्प, विक्की आनंद, लियो टाउन के अध्यक्ष अली अहमद आदि लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है.

Chhapra: इनर व्हील क्लब ऑफ़ छपरा के द्वारा खैरा के बीएस गुरुकुल एकेडमी में बच्चों के लिए दन्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के बीच टूथपेस्ट और टॉफी का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें: इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने छात्राओं को दिया गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण

क्लब की ओर से डॉ अवधेश सिंह ने बच्चों के दांतों की जांच की और बताया कि कैसे दांतों को साफ़ रखा जा सकता है. क्लब की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के प्रांगन में क्लब की सदस्यों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया.

इस अवसर पर गायत्री आर्यानी, वीणा शरण, अर्पणा मिश्रा, रानी सिन्हा, सरिता राय आदि मौजूद थी.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने टीम की घोषणा कर दी गई है. नए सत्र में अध्यक्ष पद के लिए मयंक जयसवाल को तो सचिव पद के लिए सतीश पांडे का नाम चयन किया गया है.

वहीं कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार चयनित किए गए हैं. क्लब को 1 साल में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन कुँवर जयसवाल को डिस्ट्रिक्ट लियो चेयरपर्सन बनाया गया है, तो क्लब के उपाध्यक्ष पद पर कबीर अहमद, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष विनय पंडित, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोविंद कुमार, संयुक्त पीआरओ संजीव कुमार, एडिटर इन चीफ सौरभ राज, टेल ट्विस्टर अकबर अली, टेमर संतोष साह को बनाया गया है.

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने कहा कि क्लब को नई उचाईयों पर ले जाएंगे. अब तक संथापक अध्यक्ष ने महज एक सालों मे क्लब को स्थापित किया है. इस वर्ष मे कई बड़े सामाजिक कार्य किए जाएंगे.

Chhapra: लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव एवं सद्स्य संदीप गुप्ता ने क्लब के सेवा भाव का परिचय देते हुए स्थानीय मानस बाल गृह प्रभुनाथनगर में बच्चों के साथ केक काटकर एवं गमलायुक्त पौधा भेंट कर अपने जन्मदिवस को अनोखे अंदाज में मनाया. मौके पर बच्चों के बीच सदस्यों ने खुशियों के रूप में बिस्किट, चौकलेट, फल एवं बैलून बाँटे.

इसे भी पढ़ें: सारण के इन दो सेतु के 2 साल: एक ने दी राहत तो दूसरा रहा महाजाम की चपेट में

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के जन्मदिवस पर राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, कहा-आपको हमारी भी उम्र लग जावे

अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि क्लब के सभी सद्स्य अपना विशेष दिन पौधारोपण, रक्तदान, अनदान जैसे सेवा कार्य कर के हीं मनाते हैं एवं अन्य लोगों को भी इस प्रकार के सेवा कार्य करने हेतू प्रेरित करते हैं.
वहीं संदीप गुप्ता ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं एवं आज इन बच्चों के साथ अपने जन्मदिवस की खुशियाँ बाँटकर बहुत हीं अच्छा लग रहा है.

मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, सोनू सिंह, संदीप गुप्ता, धनंजय कुमार, जुही परवीन आदी सद्स्य मौजूद थें. जानकारी पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी.

Chhapra: खसरा, रूबेला उन्मूलन अभियान के तहत 15 जनवरी से सभी स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी विद्यालय पर 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को टीका मुफ्त लगाया जायेगा. खसरा एवं रूबेला दोनो खतरनाक बीमारी है. खसरा से बच्चों में न्यूमोनिया कुपोषण डायरिया का खतरा रहता है. रूबेला से नवजात में जन्मजात अंधापन मोतियाबिंद हृदय रोग बहरापन मंदबुद्धी आदि बीमारियों का खतरा रहता हैं. जिसका कोई इलाज नहीं है. जिसका टीकाकरण एकमात्र समुचित उपाय है. यदि आपके बच्चों को पूर्व में एमआर अथवा एमएमआर का टीका लगा है तब भी टीका लगवाना अनिवार्य है. उक्त बातें रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कही.

उन्होंने बताया कि इसको लेकर जागरूकता के लिए रैली निकाली गयी. जो नगर निगम के मैदान से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए यही आकर समाप्त हुआ. रैली का शुभारंभ छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया. विधायक डॉ गुप्ता ने छपरावासियों से खसरा, रूबैला का टीका अपनें बच्चों को अवश्य लगवाने की अपील की.


।

रैली में मुख्य रूप से सेंट जोसेफ एकेडेमी, संस्कृति द माॅडल स्कूल, मध्य विद्यालय बिचला तेलपा छपरा नगर के बच्चे, रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पूर्व अध्यक्ष अनुप कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, आदि उपस्थित थे.