Chhapra: बरसात के मौसम में गढ्ढो में बरसाती पानी भर जाने और बाढ़ की स्थिति में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है. कई बार इस कारण हादसे हो जाता है. अधिकतर मामलों में तैरना नहीं आने के कारण लोग डूब जाते है. वही कुछ मामलों में सही समय पर बचाव के कार्य या सहायता नहीं मिले से भी लोगों की मौत डूबने से हो जाती है.

इससे बचने के लिए जरुरी है कि तैराकी की जानकारी ना होने पर पानी में ना जाए. खासकर जब पानी की गहराई का अंदाजा ना हो. हालांकि बाढ़ की स्थिति में लोग जान माल बचाने के लिए पानी से निकलने का प्रयास करते है.

ऐसे में अपने को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को डूबने से कैसे बचाया जाए इस पर छपरा टुडे डॉट कॉम ने सारण के प्रशिक्षित गोताखोर अशोक कुमार से जानकारी ली.

देखिये Expert Advice

Lahladpur: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार में अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ सात दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे वहां के दुकानदार एवम् ग्रामीण जनता में काफी आक्रोश देखा गया. घटना शनिवार की रात की है. सभी दुकानों के शट्टर तोड़कर चोरी की गई है.

जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें सुचन्दा गैस एजेंसी, गौरव हौंडा एजेंसी, चंचल स्टूडियो, चाँद इलेक्ट्रॉनिक्स, राज ज्वेलर्स एवम् बर्तन स्टोर, शर्मा किराना दूकान तथा माँ जगदम्बा ज्वेलर्स शामिल है.

इस मामले में पुलिस की हाथ चोरों के गिरेबान तक शीघ्र पहुंचने की संभावना है. चूँकि जहां चोरों द्वारा चोरी की गई सम्पति की आपस में बंटवारा की जा रही थी, वहाँ एक दुकानदार का सीसी कैमरा लगा था, जिसमें सभी चोरों की तस्वीर आ गई है.

सभी चोरों के उम्र 15 – 20 वर्ष के बीच ही का लग रहा है.
चोरी की हुई घटना के विरुद्ध आक्रोशित दुकानदारों तथा स्थानीय ग्रामीण जनता द्वारा जनता बाजार – महाराजगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. आरक्षी निरीक्षक बी आलोक ने संतावना दिया कि चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा, सामान बारामद किया जायेगा, जनता बाजार की सुरक्षा के लिये फ़ोर्स की व्यवस्था शीघ्र की जायेगी, तब जाकर जाम हटा.

Chhapra: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में नगरपालिका चौक से थाना चौक तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में कैंडिल से रोशनी की गई तथा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में हमारी भारतीय सेना ने लड़ाई लड़ी और विजय प्राप्त की. अपने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले मां भारती के अमर शहीद वीर सपूतों को शत शत नमन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, रतनलाल, प्रदीप कुमार, बासुकी गुप्ता, बाबू लाल बबली, गौतम प्रसाद, अजय प्रसाद आदि उपस्थित हुए.

VIDEO

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर लगभग 6 लाख रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार शहर के हथुआ मार्केट में दुकान चलाने वाले कुंदन कुमार गुप्ता अपने सम्बन्धी के साथ दिल्ली जाने के लिए वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया.

दुकान का माल लाने जा रहे थे दिल्ली

घायल दुकानदार कुंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि वह दुकान का माल लाने दिल्ली जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस में अपना टिकट कराया था. उन्होंने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के साथ रिक्शे से स्टेशन जा रहे थे. तभी रेलवे कॉलोनी में दो बाइक सवार युवकों ने सबसे पहले उनके ऊपर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया. इसके बाद गोली चला दी.साथ ही साथ 6 से 6.5 लाख नगद रुपये लूटकर फरार हो गए.

घटना के बाद घायल युवक को आसपास के लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के पैर में गोली लगी है. फिल्हाल घायल की स्थित सामान्य बतायी जा रही है. घटना के बाद पुलिस  बल के साथ SDPO सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की.


VIDEO

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक संध्या की रूप रेखा तैयार की गयी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश नरायण की अध्यक्षता में जिला चयन समिति के सदस्यगण की बैठक हुयी.

बैठक में चयन समिति के सदस्यगण द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया गया कि जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे इसमें भाग लेंगे. सरकारी विद्यालयों में कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय को भी सम्मलित कराने का निर्णय लिया गया. जिसके लिये जिला शिक्षा पदाहिकारी को पत्राचार करने की जिम्मेवारी दी गयी.

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर होगा भव्य आयोजन: जिलाधिकारी

अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में 2, 3 एवं 5 अगस्त को कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुति का ट्रायल लिया जाएगा. जिसमें एक्सपर्ट उपस्थित रहेंगे. यह ट्रायल छपरा स्थित गर्ल्स स्कूल में आयोजित होगा. जिसकी जिम्मेवारी प्रियंका कुमारी को दी गयी. भाग लेने वाली सभी टीम के प्रदर्शन पर एक्सपर्ट अपनी प्रतिक्रिया लिखेंगे. बच्चों को जरूरी सुझाव भी दिया जाएगा.

कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अंतिम रूप से चयन हेतु अगस्त माह के 9वीं, 10वीं एवं 12वीं तारीख को पुनः ट्रायल लिया जाएगा और टीम का चयन कर कार्यक्रम प्रस्तुति का मिनट टू मिनट प्रोग्राम बनाया जाएगा. उन कार्यक्रमों में सरकारी एवं निजी सभी तरह के विधायल भाग ले सकते हैं. लेकिन उन्हे ट्रायल से गुजरना होगा जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. वाद्ययंत्रों की व्यवस्था की जिम्मेदारी कन्हैया सिंह को दी गयी.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, पंडित रामप्रकाश मिश्र, मधु व्याहुत, चन्द्रावती देवी, प्रियंका कुमारी, पशुपतिनाथ अरूण सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

Chhapra: छ्परा के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के 11वीं के 43 छात्रों को बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नन्दन वर्मा ने पटना के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मेडल और प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह का आयोजन प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया था.

जिसमें राज्य के तक़रीबन चार हजार ऐसे छात्रों को चयनित किया गया था, जिन्होंने दसवी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया हो और जिले तथा राज्य का नाम रौशन किया हो.

सारण का एकमात्र स्कूल जिसका हुआ चयन

इस सम्मान समारोह में सारण से सिर्फ सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 43 छात्रों का ही चयन हुआ, जिन्हें सूबे के शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया.

निदेेेेशक ने दी बधाई

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने छात्रों को मिले इस सम्मान के बाद काफी खुशी जताई. विकास कुमार के नेतृत्व में ही सभी बच्चे पटना गए थे. वापस लौटने पर विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह ने प्रातः कालीन सभा में उन छात्र – छात्राओ को विशेष रूप से सुभाशिष देकर स्वागत किया और उन छात्र – छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. सम्मानित छात्रों के अभिभावकों के साथ-साथ विधालय में उमंग, उत्साह और हर्ष का वातावरण छा गया.

Chhapra: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर स्थित शिव मन्दिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों को बौद्धिक देते हुए संघ के जिला प्रचारक चन्दन कुमार ने कहा कि देश के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना देश भक्ति है. समाज में भाईचारा प्रेम के साथ मिलजुल कर रहने एवं अपने से बड़ो का आदर सम्मान करना सभी का दायित्व है.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को दक्षिणा भेंट की एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण का संकल्प लिया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह, दिनेश सिंह राजन, उमेश उपाध्याय, जिला शारीरिक प्रमुख अमित कुमार, खण्ड कार्यवाहक दीपक कुमार, शाखा कार्यवाहक मनीष कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के द्वारा तकनीकी पदाधिकारियों की प्रमण्डल स्तरीय बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली जाय एवं अभियंता क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाये.

बैठक में अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नदियों का जल स्तर गिर रहा है किन्तु चौकसी बढ़ा दी गयी है. नहर अंचल सारण और सिवान के अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताया गया कि सभी नहरों में पानी है तथा पटवन भी हो रहा है.

आयुक्त ने पूछा कि नहर की पानी से अभी तक कितना पटवन हुआ है. इसपर अभियंताओं ने बताया कि पटवन का मापी अभी नहीं हुआ है परन्तु अगले माह इसका प्रतिवेदन उपलब्ध रहेगा. नहर अंचल सिवान के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गोपालगंज में नहर में हीं एक मजार बना हुआ है जिससे पानी के बहाव में काफी रूकावट आ रही है. उन्होने बताया कि मजार का विस्तारीकरण भी समय-समय पर किया जाता है. इस सम्बंध में आयुक्त के द्वारा आयुक्त के सचिव को जरूरी निदेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के नए राज्यपाल बने फागू चौहान, लालजी टंडन मध्यप्रदेश के गवर्नर बने

पथ निर्माण के प्रगति की समीक्षा में अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि जिन पथों का चौड़ीकरण किया जाना है उसमें फॉरेस्ट क्लीयरेन्स बड़ी बाधा बनी हुयी है. राष्ट्रीय उच्च पथ, मुजफ्फरपुर अंचल के द्वारा बताया गया कि एन.एच. 101 सहित चार प्रोजेक्ट चल रहा है. पिछले एक वर्ष से फॉरेस्ट क्लीयरेन्स के लिए वन विभाग को लिखा गया है परन्तु क्लीयरेन्स नहीं मिला है. आयुक्त के द्वारा बैठक में उपस्थित प्रमण्डलीय वन पदाधिकारी को इस सम्बंध में निदेश दिया गया कि विभागीय गाइड लाईन को देखते हुए अथवा विभाग से बात कर इस पर शीघ्र कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें: सारण जिला कांग्रेस ने फूंका मोदी, योगी का पुतला

आयुक्त के द्वारा छपरा में बनाये जा रहे डबलडेकर के बारे पूछने पर परियोजना निदेशक, पुल निर्माण निगम ने बताया कि पायलिंग का कार्य चल रहा है. कुल 1575 पायलिंग कराना है जिसमें 257 पायलिंग अभी तक किया गया है. पायलिंग का कार्य पहले पुलिस लाईन के तरफ से प्रारम्भ किया गया. अभी राजेन्द्र सरोवर के तरफ से पायलिंग का कार्य कराया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, छपरा के द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 24 योजनाओं को एवं कार्य को भी ली गई थी, जिसमें दो पूर्ण तथा 22 अपूर्ण है. कार्य अंचल सिवान में कुल 85 योजना ली गई थी जिसमें 57 पूर्ण है. जब की 28 अभी अपूर्ण है. आयुक्त के द्वारा अपूर्ण योजनाओं को समयावधि में पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया.

बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा, सभी अधीक्षण अभियंता एवं आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Chhapra: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया. प्राचीन धर्मनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.

बुधवार से शुरू हो रहे श्रावण मास को देखते हुए मंगलवार को प्रमुख मंदिरों के जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गईं. चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद सुबह से ही जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा.

जिले में प्राचीन धर्मनाथ मंदिर, सिल्हौरी स्थित शिव मंदिर शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में रंगाई-पुताई, सफाई, सजावट आदि का कार्य मंगलवार की शाम तक पूरा कर लिया गया. मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिरों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

Chhapra: कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर 90.8 FM की तीसरी वर्षगाँठ रविवार को धूमधाम से मनाई गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन देश की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता, बिहार आइकॉन पद्मश्री सुधा वर्घिज़, वरुण प्रकाश, पुनीत गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ हरेंद्र सिंह, प्रो लाल बाबू यादव, पशुपति नाथ अरुण ने संयुक्त रूप से किया.

इसे भी पढ़ें: इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज, जानिए कब से कब तक और कितने घंटे का ग्रहण

इसके बाद महिला सशक्तिकरण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म वुमनिया का प्रर्दशन किया गया. वही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.

इस बार रेडियो मयूर की ओर से स्पेशल अवार्ड्स के कई सारे सेगमेंट्स रखे गए. 

इन्हें मिले अवार्ड्स 

लिसनर ऑफ द ईयर का अवार्ड – करीम चक निवासी रुक्षिन्दा बानों
RJ ऑफ द ईयर- नेहा
पॉपुलर वौइस् ऑफ द ईयर- रजत
बेस्ट मेल वौइस् – प्रसन्न
माटी के लाल : अभिनंदन
इमर्जिंग वौइस् ऑफ द ईयर : कपिल कुमार
एंटरटेनर ऑफ द ईयर : AJ अमरजीत
बेस्ट कंटेंट : मिताली
वौइस् फो सोशल चेंज : आरती
बेस्ट टेक्निकल सपोर्ट : अभिनव
आपन बोली – आपन बात : पुनितेश्वर पुनीत

कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अरुण ने किया. इस अवसर पर उज्ज्वल कुमार, अभिजीत शरण सिन्हा, भवर किशोर, गोलू, सन्नी आदि सदस्य मौजूद रहे.

Chhapra: छपरा के रहने वाले IAS मनीष रंजन ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा आयोजित परीक्षा में 104.4 फीसदी अंक लाकर नया कीर्तिमान हासिल किया है. मनीष रांची कैडर के IAS अधिकारी हैं. महमूद चौक निवासी राजबल्लभ प्रसाद सिंह मनीष ने ऐसा करके सारण का नाम विश्व स्तर पर रौशन किया है. वो नगरा प्रखंड के कटेशर गांव के मूल निवासी हैं. IAS मनीष अमेरिका में मास्टर कोर्स करने के लिए गए हैं. जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इन्फ्रेटल स्टैटिक्स कोर्स में उन्होंने 135 नंबर की परीक्षा में कुल 141 अंक अर्जित किए.


आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके दी बधाई

आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट करके मनीष रंजन को बधाई दी है. एसोसिएशन ने लिखा है कि कुछ अधिकारी उम्मीद से आगे जाकर प्रदर्शन करते हैं. जबकि कुछ असंभव को संभव कर दिखाते हैं. मनीष ने भी असंभव को संभव कर दिखाया है.

छपरा के युवाओं के मदद के लिए हमेशा तैयार

अपनी सफलता पर मनीष ने कहा कि छपरा मेरी जन्मभूमि है. मैं छपरा की मिट्टी का ऋणी हूं. यहां के युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर किसी भी मुसीबत का डटकर मुकाबला करना चाहिए. सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए और सपने देखने से ही सपने साकार होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा छपरा के यूथ जेनरेशन की मदद के लिए तैयार रहूंगा. यहां के युवाओं की जिंदगी संवारने में मुझे बहुत खुशी होगी.

2002 बैच के IAS हैं मनीष, देशभर में आया था चौथा रैंक

मनीष रंजन 2002 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने पूरे देश भर में चौथा रैंक हासिल किया था.उन्हें भारत सरकार ने अमेरिका में मास्टर्स इन पब्लिक एसोसिएशनअफेयर्स की पढ़ाई करने के लिए भेजा है. जिसके फाइनल एग्जामिनेशन उम्मीद से कहीं ऊपर उठकर प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया है.

कई जिलों में दे चुके हैं सेवा

इससे पहले मनीष हजारीबाग, पाकुर, देवघाट, गढ़वा, खुन्ति, और लतेहर के जिलाअधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने इन जिलों में काफी कार्य किया है. साथी साथ वो हेल्थ, एजुकेशन, लेबर और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में भी डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं. आईएस मनीष रंजन ने कई किताबें भी लिखी हैं. जिसमें मुख्य रुप से मैनेजमेंट, एपिट्यूड टेस्ट के साथ-साथ बिहार और झारखंड से जुड़ी कई किताबें उन्होंने लिखी हैं.

शूरू से हैं पढ़ाई में तेज

नेतरहाट से 10 वीं, पटना कॉलेज से 12वीं, डीयू से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने देश के सबसे बेहतरीन संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रूरल मैनेजमेंट, गुजरात से 1998 में पीजी की. फिर कुछ सालों बाद IAS की परीक्षा पास की. मनीष शुरू से पढ़ाई में काफी तेज तर्रार रहे हैं. छपरा के हैं उनके एक मित्र अतुल कुमार ने बताया कि उनकी सफलता पर यहां भी खुशी का माहौल है. बचपन से ही वह पढ़ने में काफी तेज और सकारात्मक रहे. शुरू से ही उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाने का इरादा था और लोगों की सेवा करना उनका शौक था जिस पर वह खड़े होते हैं.

मांझी: बिहार पुलिस की बदहाली का हाल यह है कि थाने टपक रहे हैं. वीडियो सारण जिले के मांझी थाना का है, जहां पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह पर बारिश की पानी लगातार टपक रही है. ऐसे में जैसे तैसे पुलिसकर्मी बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिसकर्मियों से किसी कार्य में देरी होती है तो लोग पुलिस के ही कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.

मांझी थाना का भवन सुविधायुक्त नहीं है. अधिकांश कमरे भी जर्जर हालत में है. बारिश के दिनों में कमरों में पानी टपक रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं नही हैं. रहने वाले रूम में भी पानी भर गया है. थाने में पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से पुलिसकर्मी टेबल पर रखे कागजात को पानी से भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक से छिपा रखा है.

देखिये विडियो…