Daudpur: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही पांच मनचलों ने किशोरी के साथ किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पांचों पर प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कराई गई है. वहीं पांचों मनचले फरार हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ भी कोहरा गांव जांच करने पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह बीती रात किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ पुराने मकान से परिजनों के लिए खाना लेकर अपने नए मकान में जा रही थी. तभी रास्ते में कुछ मनचलों ने किशोरी का मुंह दबाकर उठा लिया उसके बाद सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उसकी बहन किसी तरह भाग निकली और घटना की जानकारी जाकर परिजनों को दी.


उसके बाद परिजन बच्ची को खोजने तुरन्त निकल गए. हालांकि जैसे ही परिजन वहां पहुंचे सभी युवक भाग चुके थे. परिजनों ने तुरन्त इसकी जानकारी दाउदपुर थाना को दी. साथ ही पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की. इसके अलावें पुलिस ने पीड़िता का बयान ले लिया है. वहीं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Chhapra: एक तरफ जहाँ नवरात्र की नवमी को सभी कन्या पूजन की तैयारियों में व्यस्त थे वही दूसरी ओर मानवता को शर्मसार करते हुए एक परिवार ने अपनी अबोध बच्ची को जन्म के बाद सड़क किनारे कचड़े के ढेर पर फेंक दिया था.

घटना नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक की है जहाँ सोमवार की अहले सुबह ही कचड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची का शव देखा गया. नवमी के दिन नवजात बच्ची का शव मिलने की खबर तुरंत फैल गयी जिससे आसपास के लोग उसे देखने के लिए जुट गए.घटना के बाद आपस मे तरह तरह की चर्चाएं भी कर रहे थे. वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया पूर्ण की गई.लोगो का कहना है कि पास में एक नर्सिंग होम है. हो सकता है कि बच्ची के जन्म होने के कारण मानवता को शर्मसार करने वालो ने नवमी के दिन सड़क पर बच्ची को फेक दिया.

Chhapra: मढौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर में आपराधिक तरीके से बम बना रहे व्यक्ति की बम फटने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम बांधने के दौरान यह हादसा हुआ.

मृत व्यक्ति का नाम शहादत हुसैन बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.

वही मढौरा थानाध्यक्ष की माने तो आपराधिक तौर पर बम बनाया जा रहा था.

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस बार पंडाल ताजमहल के तर्ज पर निर्मित किया जा रहा है. पंडाल के निर्माण में बेत, बॉस व रस्सी, कपड़ा के द्वारा ताजमहल का निर्माण किया जा रहा है.

इस बार पूजा पंडाल का बजट डेढ़ लाख के लगभग है. इस वाबत पूजा समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त सबइंस्पेक्टर मोती चंद राम ने बताया कि हमलोगों का उद्देश्य है, कम खर्च पर अच्छी थीम को दर्शकों के समक्ष लाना है. इस बार इसी ताजमहल रुपी पंडाल अंदर दुर्गा की प्रतिमा के साथ साथ विभिन्न देवी देवताओं को स्थापित किया जाएगा.

पूजा समितियों के लोगो से प्राप्त जानकारी अनुसार 1950 के दशक से खैरा में नवरात्रि के समय में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम शुरू किया गया और यह सिलसिला आज भी जारी है. पहले की पूजा और इस बार की पूजा में थोड़ा सा परिवर्तन हुआ है, वैसे भी हर जगह दिनों दिन पूजा के सिस्टम में परिवर्तन होते जा रहा है. पहले पूजा मूर्ति सजावट साधारण तरीके से करके एक टेंट गिराकर हो जाया करती थी. धार्मिक गीत गानों के साथ संपन्न हो जाता था. समय के साथ समाज में परिवर्तन आए.लेकिन अब मूर्तियां बड़ी बड़ी बननी शुरू हो गई और भव्य पंडाल बनने शुरू हो गए. जिसमें लाखों रुपए के खर्चे आ रहे हैं.

खैरा के पंडाल निर्माण में सांप्रदायिक सौहार्द भी देखने को मिल रहा है क्योंकि पंडाल निर्माण जिस टेंट हाउस कंपनी के मालिक द्वारा किया जा रहा है. राजा टेंट हाउस पटेढा मालिक नवी हुसैन ने बताया कि हेड मिस्त्री अजीत लादेन है जो दूसरे सम्प्रदाय से आते है फिर भी तन्मयता से पंडाल निर्माण में लगे है. करीब इस पंडाल के निर्माण से लेकर पूर्ण रूप देने तक 100 से 150 मजदूर लगेंगे. ताजमहल निर्माण में 15 दिन का समय लगने की संभावना व्यक्त कारीगरों के द्वारा व्यक्त की गई, जिसमें करीब अंतिम चरण में है. जल्द ही पंडाल बन कर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा.

पूजा समितियों द्वारा बताया गया कि ताजमहल में करीब 7000 मीटर कपड़े तथा 700 के आसपास बांस लग रहा है. 900 स्क्वायर फीट लकड़ी का बीट लग रहा है. अभी पंडाल का आवरण तैयार हो रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का कहना है कि यह पंडाल भव्य पंडाल होगा इस क्षेत्र का. वहीं इस कार्य को लेकर पूजा समितियों के लोग शत्रुधन भक्त, इमाम हुसैन, पप्पू साह, बंधु कुमार चौरसिया, रागोवेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, दीपक बाबा, मंटू मिश्रा पुरोहित, बलिराम साह,जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, अनूप कुमार, फुलेना चौरसिया, अजय कुमार, पिंटू कुमार, सितेंद्र कुमार, शैलेश सिंह, जितेंद्र राम, दीपू कुमार सहित अन्य लोग तैयारी में जुटे है लोग.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. मृत युवक की पहचान डेरनी गांव निवासी संतोष साव के रूप में की गई है. वह मजदूरी करता था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Chhapra: त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क रात्रि बस सेवा शुरू की है. यह सेवा पिछले साल भी चलायी गयी थी.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने घर जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो और वे सुरक्षित घर पहुँच कर त्योहार मनाये इस उद्देश्य से सारण पुलिस के द्वारा रात्रि निःशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. यह बस छपरा जंक्शन से रोजाना रात्रि 11 बजे रवाना होगी. जो छपरा कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गरखा, भेल्दी, सोंनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा होते हुए सुबह में पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस सेवा से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है और रात्रि के कारण या तो नहीं जा पाते या किसी अपराध के शिकार हो जाते है. बस में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है जिससे की यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकें.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सिविल सर्जन को बाढ़ का पानी जिन इलाकों से निकल गया है, वहां संक्रमण रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर तथा चूने का छिड़काव के निर्देश दिए है. ताकि संक्रमण से बछा जा सके. जिलाधिकारी ने प्रतिदिन छिड़काव करा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़ें: समारोहपूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

छिड़काव का कार्य हुआ शुरू
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा, प्रभुनाथ नगर पंचायतों के विभिन्न गांव का बुधवार को दौरा किया तथा बाढ़ का पानी जिन इलाकों से निकल गया है, वहां संक्रमण रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर तथा चूने का छिड़काव का कार्य शुरू कराया गया.

जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमण रोकने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सिताब दियारा के इलाके में भी संक्रमण रोकने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: स्कूलों में राष्ट्रपिता को किया गया याद और लाल बहादुर शास्त्री को भूल गए

उन्होंने कहा कि जिन गांवों से बाढ़ का पानी हट गया है, वहां पर ब्लीचिंग पाउडर तथा चुना का छिड़काव कराया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के बीच वाले ओआरएस पाउडर, हैलोजन की गोली, खुजली से बचाव के लिए लोशन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में स्थिति सामान्य है.

इस दौरान जिला स्वास्थ समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.

Chhapra: रसूलपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुए लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए है. वही 4 अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 4 गोली, लूटी गई टैब और मोबाइल भी बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरासी बांध से अपराध की योजना बनाते चार अपराध कर्मियों को 30 सितंबर के तड़के अग्नियास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ के बाद रसूलपुर थाना कांड संख्या 146/19 का उद्भेदन हुआ. उन्होंने बताया कि इस मामले में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही कांड में लूटा गया टैब तथा मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर निवासी रोशन कुमार ओझा, रसूलपुर थानाक्षेत्र निवासी मिंटू कुमार राम, सलेमपुर मांझी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन चौधरी और इसुआपुर थानाक्षेत्र के गम्हरिया निवासी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के पूर्व कर्मी अनुज कुमार ने ही अपराध की योजना बनाई थी और अपराधियों को इसकी जानकारी दी थी.

एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुअनि दयानंद ओझा ने अहम भूमिका निभाई.A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दाउदपुर थानाक्षेत्र में बनवार ढाला के पास से एक अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में 20 सितंबर को थानाक्षेत्र में हुए लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

गिरफ्तार अपराधी एकमा थानाक्षेत्र के परसागढ़ ध्रुव राज उर्फ सोनू सिंह है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उक्त लूट के 2840 रुपये भी बरामद किए है.

Chhapra: छपरा समेत बिहार के कई जिलों में तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. छपरा शहर की बात करें तो अधिकांश सड़कों और गलियों में जलजमाव है.

लोग जैसे तैसे अपने घरों से निकलकर कही आ जा रहे है.. वैसे तो शहर के कुछ इलाकों जैसे गुदरी बाज़ार, थाना रोड में सालों भर जलजमाव देखने को मिलता है पर तीन दिन के बारिश से आलम यह है की अधिकांश सड़कें और गलियों में जलजमाव है.

बरसात के पहले नाले के साफ़ सफाई की नगर निगम के दावे की पोल भी खुली है. तीन दिनों की बारिश में आपदा जैसे हालात है. जबकि करोडो रुपये नाले और साफ सफाई के नाम पर शहर में खर्च करने के दावे किये जाते रहे है.

शहर में तीन दिनों की बारिश में जैसे हालात बने है. यदि कोई आपदा आ जाए तो प्रशासन और नगर निगम उससे कैसे निपट पायेगा इसका अनुमान आप खुद लगा सकते.

इसे भी पढ़ें: नवरात्र के पहले शहर को चका चक करने के नगर निगम के दावे की बारिश ने खोली पोल

लगातार बारिश के कारण सरकारी और निजी विद्यालयों को 30 सितम्बर तक बंद रखने के आदेश दिए गए है. प्रशासन ने आपदा सूचना केंद्र भी स्थापित की है. वही बारिश की जारी आकड़ों की बात करें तो सितम्बर महीने में अभी भी औसतन कम वर्षा रिकॉर्ड की गयी है.

कुल मिलकर बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

VIDEO 

Chhapra: लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार जिला आपातकालीन संचालन केंद्र बनाया गया है. जो 24×7 कार्य कर रहा है.

 

किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति की सूचना इस केन्द्र पर अविलंब दी जा सकती है.

केन्द्र पर कार्यरत कर्मियों के दूरभाष नम्बर निम्नलिखित हैं:
06152-245023

6AM-2PM तारक नाथ सिंह- 6206391704
2PM-10PM विशाल कुमार- 8340497820
10PM-6AM संजीव कुमार यादव- 9110129998

इसके साथ ही जिले के सभी SDO, CO और BDO को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी हुए है. जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने दी.

  • बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कई टीमें कर रही है काम: रूडी

Chhapra: तीन दिन से लगातार भारी वर्षा के कारण राज्य की सभी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. भारी वर्षा में गंडक और गंगा नदी से सारण को अधिक खतरा रहता है. ये दोनों नदियां भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही है. सारण के दियारा क्षेत्र में और नदी के तट पर बसे गांवों में स्थिति ज्यादा भयावह है.

शहरी क्षेत्रों में भी लगातार वर्षा काफी अधिक जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. भारी वर्षा के कारण हरे-भरे खेत, लहलहाती फसलें पानी में विलीन हो गई है.

सारण जिले के पीडितों को राहत सामग्री व चिकित्सा सुविधा की कमी नहीं होने दी जायेगी. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने जिले में भारी वर्षा के कारण संभावित बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए सारण के उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, सिविल सर्जन मधेश्वर झा, नगर निगम के अधिकारियों समेत जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही.

बैठक में श्री रूडी ने अधिकारियों के बचाव और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी कई दिशा निर्देश दिये.

श्री रुडी ने बैठक में अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी के लिए कहा और बताया कि, डोरीगंज, दिघवारा, रिविलगंज आदि स्थानों पर स्थिति भयावह हो रही है. इन स्थानों पर प्रशासन को निगरानी रखते हुए राहत कार्यों को सुदृढ़ रखना चाहिए.

सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों का भी आह्वान किया कि ऐसी स्थिति में वे बढ़ चढ़कर लोगों प्रशासन व लोगों की मदद करें. श्री रुडी ने अधिकारियों से बताया कि गड़खा प्रखंड के मौजमपुर, नरांव व कोठियां पंचायत के नये इलाकों में भी पानी तेजी से फैल रहा है. जिन इलाकों में पहले से पानी फैला हुआ था वहां पानी का स्तर ऊंचा होता जा रहा है, जिसे लेकर बाढ़ पीड़ित परिवारों की मुश्किलें लगातार गंभीर होती जा रही है. पानी की सफेद चादरों के बीच जलमग्न पूरी तरह टापू में तबदील होकर रह गया है.

लोगों के घरों में पानी प्रवेश करना लगभग शुरू हो गया है. लोग पक्के मकानों की छत पर शरण लिए हुए है. जिसके आसपास चारों तरफ पानी ही पानी का मंजर दिखाई पड़ रहा है.सांसद ने सभी अधिकारियों को मुस्तैद रहने को कहा है.