Chhapra: सारण के भेल्दी में CSP संचालक की हत्या कर 5 लाख 42 हज़ार लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 फरवरी को हुई इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुटी थी. जिसके बाद देर रात भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूट एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दो कट्टा व 89000 रुपया बरामद

पकड़े गए अपराधियों के पास से दो अवैध कट्टा व तीन गोली बरामद की गई है. साथ ही साथ लूट की रकम के ₹89000 भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि लूट की बाकी रकम की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. इसके अलावा घटना से जप्त खोखा एवं पदाधिकारियों के निशानदेही पर बरामद हथियार का एफएसएल जांच कराया जाएगा.

 हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है अपराधी

गिरफ्तार अपराधकर्मी भेल्दी का रहने वाला विकास उर्फ भिस्की, दिघवारा का गुड्डू पासवान संजय कुमार, वहीं दरियापुर के नगवा जगदीशपुर का राजा कुमार व विभीषण कुमार उर्फ विशाल शामिल हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दिया कि पांचों ने मिलकर हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें से दो अपराधियों ने पहले संचालक की रेकी की वह जिस बैंक गया था वहां दोनों अपराधियों ने व्यक्ति के पैसे लेकर निकलने के बाद अन्य तीनों को फोन किया, जिसके बाद तीनों अपराधियों ने संचालक का बाइक से पीछा किया और उससे पैसे छीना, इस दौरान सीएसपी संचालक उलझ गया जिसके बाद इन्होंने उसे गोली मार दी. घटना में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की थी.

विशाल उर्फ भिस्की है मुख्य सरगना
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि विशाल उसकी इस गैंग का मुख्य सरगना था. उन्होंने बताया कि विशाल उर्फ भिस्की हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. विशाल ने अपने ही भाई की चाकू मारा था. वहीं गुड्डू पासवान तथा संजय पासवान शराब के मामले में भेल्दी एवम दिघवारा थाना से पूर्व में जेल जा चुके हैं.यह गैंग कई जगह छोटी-छोटी अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. लेकिन इस बार इस गैंग ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों को पकड़ने में भेल्दी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दिघवारा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, एसआईटी रूपेश कुमार, सिपाही लव कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सागर कुमार एवं गृह रक्षक संतोष कुमार एसआईटी शामिल थे.

यहां देखे  वीडियो

A valid URL was not provided.

Chhapra: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित टांड़ी रोड में फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल का उद्घाटन किया गया. छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह व एडीएम अरुण कुमार ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया.

इस मौके पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश की. इस मौके पर मेयर व एडीएम को अंग वस्त्र देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा भी मौजूद रहे.

बच्चों को मिलेगी क्वालिटी एडुकेशन

विद्यालय को लेकर जानकारी देते हुए मोहित सिंह ने बताया कि यह विद्यालय जी ए वी स्कूल का ही एक हिस्सा है. यह विद्यालय प्ले से यूकेजी तक है. जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं बच्चों को दी जाएंगी. विद्यालय में एसी क्लासरूम, स्मार्ट क्लास, डिजिटल टीचिंग मेथड, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ बच्चों को घर से लाने वाली ट्रांसपोर्ट वेहीकल में सीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाई गई है. वहीं प्रिंसिपल नीलम सिंह ने बताया कि आज की शिक्षा व्यवस्था है उससे बिल्कुल हटकर हम काम कर रहे हैं. इसमें बच्चों को लर्निंग फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाएगा. हमारे यहां के सारे शिक्षक क्वालिफाइड हैं इतना ही नहीं सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी.

Chhapra: सरस्वती पूजा को मनाने को लेकर उत्साह देखा जाता है. खासकर युवाओं में पूजा को लेकर उत्साह होता है. पूजा की तैयारियों में इन दिनों सभी जुटे है.

शिक्षण संस्थानों, पूजा पंडालों और घरों में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है. मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है.

छपरा शहर के श्यामचक में मूर्तिकारों के यहाँ मूर्ति ख़रीदने और अपनी मूर्ति को ली जाने के लिए युवा अब जुटने लगे है. छपरा में निर्मित इन मूर्तियों को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया, गोरखपुर आदि ज़िलों से लोग ख़रीदने पहुँचते है.

30 को मनायी जाएगी सरस्वती पूजा
इस साल सरस्वती पूजा 30 जनवरी को मनायी जाएगी. पूजा को लेकरशहर के बाज़ारों में भी रौनक़ देखने को मिल रही है. पूजा से जुड़े सामानों की दुकानों के साथ फल मंडी में लोग ख़रीदारी के लिए पहुँच रहे है.

स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में ख़ास तैयारी
सरस्वती पूजा मनाने को लेकर स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग में ख़ास तैयारी की जा रही है. कई स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है. जिसे लेकर बच्चे तैयारी में जुटे है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थापना काल से ही विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के ‘कुलदेवता’ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा नहीं थी. ऐसा तब, जब उस महापुरुष के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम है. विश्वविद्यालय के स्थापना के लगभग 30 सालों के बाद आखिरकार ‘कुलदेवता’ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा परिसर में स्थापित होने से लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी है.

मंगलवार को सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पास स्थापित की गयी है.

जयप्रकाश बाबू की प्रतिमा की विश्वविद्यालय में स्थापना को लेकर chhapratoday.com ने कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कुलपति नियुक्त होने के बाद से ही उनके मन में कसक थी कि आखिर किन कारणों से जिस महापुरुष के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है उनकी प्रतिमा यहाँ नहीं है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने इसको लेकर संकल्प लिया की परिसर में लोकनायक की प्रतिमा अवश्य ही लगायी जाएगी. इसके लिए छात्रों और शिक्षकों का सहयोग लिया गया.

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय को उसका कुलगीत भी मिला. उन्होंने कहा कि जेपी की प्रतिमा स्थापित हो जाने से उन्हें अपने कार्यकाल की सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली है. 

कुलपति से बातचीत के अंश यहाँ देखियें

Chhapra: स्थानीय श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स असोसिएशन व युवा क्रांति रोटी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 1140 मरीज़ों की जाँच हुई.

शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला. जिसमें मुख्य अतिथि IBJA के प्रदेश अशोक कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में DIG सारण विजय कुमार वर्मा व SP हरकिशोर राय शामिल हुए. श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश, राखी गुप्ता, युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ईं विजय राज सभी ने मिल कर शिविर का उद्घाटन किया.


शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों के द्वारा आज इस शिविर में सभी मरीजों की पूर्ण जाँच की गई. डॉ अनामिका सिन्हा डेंटिस्ट, डॉ प्रियंका रानी स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ सुनील शर्मा होमेओपेथी, डॉ राजेश कुमार फिजिशियन, डॉ प्रदीप मिश्र आँख, डॉ अमित कुमार हड्डी रोग सभी ने मिल कर इस शिविर को सफ़ल बनाया.

वरुण प्रकाश ने कहा कि आज एक इतिहास रचा गया हमारे क्षेत्र में मरीजों को मुफ्त चिकित्सा इतने बड़े पैमाने पर पहली बार किया गया. सभी को धन्यवाद और हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे.

शहर के नगरपालिका चौक स्थित द मोबाइल सिटी में ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीदारी पर पांच हज़ार पांच सौ पचपन रुपये तक के कैशबैक व गिफ्ट वाउचर दिए जा रहे हैं.इसको लेकर दुकान के ओनर आशीष ने बताया कि स्मार्ट फोन खरीदने वाले ग्रहकों को 155-5555 तक का कैशबैक व गिफ्ट वाऊचर दिया जा रहा है. शनिवार को कई ग्रहकों को 2000 से 5000 तक के गिफ्त वाऊचर मिले.

आशीष ने बताया कि स्मार्टफोन की शॉपिंग पर ग्राहकों को शॉपिंग पर एक लिंक दिया जा रहा है, लिंक ओपन होने के बाद जो भी लकी ग्राहक होंगे उन्हें गिफ्ट वाउचर व कैशबैक दिया जा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह ऑफर 1 फरवरी तक है. पांच हज़ार तक कैशबैक पाने वाले ग्राहक काफी खुश नजर आए व कई ग्रहकों को हज़ार से दो हज़ार तक का भी कैशबैक मिला.A valid URL was not provided.

Chhapra: रविवार को सारण में 726 किमी मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रचा गया. जलजीवन हरियाली व शराबबंदी के समर्थन में निर्मित इस मानव श्रृंखला में बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए. सारण में बनी मानव श्रृंखला पूरे बिहार में लम्बाई के मामले पर चौथे स्थान पर रही. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक इस मानव श्रृंखला में पूरे सारण से कुल 24 लाख 33 हज़ार 555 लोगों ने हाथ से हाथ जोड़ सड़कों पर खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया.

ज़िला प्रशासन के अनुसार इस मानव श्रृंखला में 3 लाख से अधिक वैसे स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया, जो पहली से चौथी कक्षा के हैं. वहीं मुख्य मार्ग पर 101 किमी लम्बी ह्यूमन चैन बनाई गई थी. इस मौके पर छ्परा के नगर पालिका चौक पर जदयू, भाजपा के साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेता ह्यूमन चैन बनाकर खड़े रहे, साथ ही साथ कई सामाजिक संगठनों ने इस चेन के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.

छ्परा में मानव श्रृंखला के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला. सुबह 10 बजे से ही कई स्कूलों के बच्चे कतार बद्ध होकर खड़े थे. इसके अलावें सदर अस्पताल के समीप स्वास्थ्य विभाग के साथ मुख्य सड़कों पर नगर निगम. जीविका समूह, भारत स्कॉउट के साथ जिला प्रशासन के लोग भी मानव श्रृंखला में खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दे रहे थे.

सड़कों पर 3D पेंटिंग ने लोगों को किया आकर्षित

छ्परा के प्रसिद्ध कलाकर अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा सड़को पर बनाई गई थ्री डी पेंटिंग ने लोगों को आकर्षित किया. अशोक द्वारा थाना चौक-समाहरणालय, दरोगा राय चौक समेत अन्य स्थानों पर जल जीवन हरियाली थीम पर 3D पेंटिंग बनाई गई थी, जिसे देख लोग काफी आकर्षित हुए. पेंटिंग के माध्यम से लोगो को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण का सन्देश दिया गया. काफी लोग 3D पेंटिंग के साथ सेल्फी लेते भी दिखे.

A valid URL was not provided.

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जा रही मानव श्रृंखला बनाई गई.

प्रखंड क्षेत्र के दरवां से हनुमानगंज, अमरदह से टेढ़ा, सढ़वारा से रामपुर अटौली तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया.
इसे भी पढ़ें: मानव श्रृंखला: लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग, दिखा जबरदस्त उत्साह

इसुआपुर में कुल 27 किलोमीटर की मानव श्रृंखला में 27 किलोमीटर की श्रृंखला बनाई गई. उपमुख्य मार्ग, विद्यालय और वार्ड में कुल मिलाकर 56 हजार लोगो ने भाग लिया.

मानव श्रृंखला निर्माण का अनुश्रवण श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अजय कुमार, बीएओ राज नारायण कुमार, सीडीपीओ छाया कुमारी, केआरपी संतोष कुमार, बीपीएम मोसेस मिंज ने तीनों मार्गो का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था को देखा. वही चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय किशोर, डॉ बी के सिंह द्वारा सभी मार्गो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान तीनो मार्गो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक कंट्रोल रूम का निर्माण भी कराया गया था जहाँ कार्यालय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

A valid URL was not provided.

Chhapra: सरकार के जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत बनने वाली मानव श्रृंखला में सफल सहभागिता हेतु शहर के शिक्षण संस्थान भागवत विद्यापीठ के प्रतिभा प्रसुनों ने किया पूर्वाभ्यास किया. मानव श्रृंखला बनाकर खड़े बच्चे श्रृंखला निर्माण को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

A valid URL was not provided.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने बच्चों को इस अभियान की महत्ता से अवगत कराया. इस मौके पर विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज प्रकाश सिंह वरीय शिक्षक धनंजय मिश्रा, मनोज कुमार तिवारी, शशि सिंह, अनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

बात दें कि राज्य सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसे लेकर बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया.

Chhapra: 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के दौरान सारण के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. मानव श्रृंखला के दौरान सारण में प्रत्येक 10 किलोमीटर पर 1 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के इसकी जानकारी वार्ता करके दी. उन्होंने बताया कि जिले में 726 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. लम्बाई के हिसाब से सारण में बिहार की तीसरी सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनेगी.

निगम को सफाई का निर्देश, 7 जगहों पर सेल्फी पॉइंट्स

जिले में मानव श्रृंखला के लिए छ्परा नगर निगम को पूरे शहर में सफाई का निर्देश दे दिया गया है. वहीं इस दौरान मुख्य सड़कों पर ट्रकों का परिचालन दोपहर 12:30 तक निरस्त रहेगा. मानव श्रृंखला में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सारण ज़िले में 7 जगहों पर सेल्फी पॉइंट्स बनाये गए हैं. ये सभी छ्परा शहर में ही है. यह सेल्फी पॉइंट्स छ्परा के दरोगा राय चौक, थानां चौक, नगरपालिका , गांधी चौक के साथ अन्य चौक चौराहों के समीप बनाये जाएंगे, मानव श्रृंखला बनाने के दौरान लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं.

4 जिलों को जोड़ेगा सारण

सारण की मानव श्रृंखला 4 जिलों के मानव श्रृंखला से जुड़ेगी. इस दौरान यह सिवान को जोड़ते हुए गोपालगंज के राजपट्टी से जुड़ेगी साथ ही पटना और मुजफ्फरपुर से भी जुड़ेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी स्वेच्छा से भाग लेंगे. ताकि हमारी जनरेशन को प्रकृति के संरक्षण के प्रति सजग हो सकेगी.

मुख्य सड़क पर 101 km लम्बी मानव श्रृंखला

यह मानव श्रृंखला सारण के सोनपुर में जेपी सेतु से निजामचक मोड़ तक 22 किमी, दिघवारा में निजामचक मोड़ से झौआ ढाला तक 14 किमी, छ्परा सदर में झौआ ढाला से डोरीगंज होकर भिखारी चौक, दरोगा राय चौक के रास्ते ब्रहमपुर ढाला तक 27 किमी, रिविलगंज में ब्रह्मपुर ढाला से नयका बाजार 7 किमी, जलालपुर में नयका बाजार से बनवार ढाला 7 किमी, मांझी में बनवार ढाला से माने 7 किमी वहीं एकमा में माने से आम दाढ़ी होते हुए चप्राइठी 17 किमी, इस तरह मुख्य सड़क पर 101 किमी लम्बी मानव श्रृंखला वहीं निचली सड़क पर 625 किमी लम्बी होगी.

Chhapra: भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो चौक के समीप दो यात्री बसों में सामने की टक्कर हो गई. टक्कर होने से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दर्जनों लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस पटना से मोहम्मदपुर जा रही थी और दूसरी बस गोपालगंज से पटना जा रही थी. घने कोहरे के कारण दोनों बस आपस में टकरा गई. हादसे में चालक को गंभीर चोट आई है, वही कुछ यात्रियों को गंभीर चोट को देखते हुए पटना रेफर किया गया है.

Chhapra: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट- 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छपरा के विनीत कुमार ने इस परीक्षा में 99.55 परसेंटाइल लाकर देशभर में सारण का नाम रौश किया है. शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह के पुत्र विनीत कुमार ने 24 नवंबर को आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसके बाद शनिवार 4 जनवरी के दिन रिजल्ट घोषित कर दिए गए. जिसमें विनीत ने 99.55 परसेंटाइल लाकर देश भर में सारण का नाम रोशन किया है. इस बार पूरे देश में 10 पुरुष अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.


एनआईटी जमशेदपुर के छात्र रह चुके विनीत ने पिछले साल भी कैट की परीक्षा दी थी. जिसमें उन्होंने 99.02 परसेंटाइल अर्जित किए थे. हालांकि पुराने IIM में एडमिशन नहीं मिलने के कारण उन्होंने नए आई एम एडमिशन नहीं लिया. इस दौरान उन्हें बैंगलोर में ही अमेरिकेन IT कम्पनी में 13 लाख के एनुअल पैकेज पर जॉब मिल गयी.

जॉब मिलने के बाद भी उन्होंने कैट की तैयारी की और इस बार का रिजल्ट पिछली बार से और बेहतर आया है. विनीत का कहना है कि आईटी सेक्टर में मैनेजमेंट करने के बाद ग्रोथ ज्यादा है. इसलिए वह 13 लाख सालाना पैकेज की नौकरी छोड़कर IIM में मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगे. विनीत ने बताया कि उम्मीद है कि इस बार उन्हें बेहतर आई आई एम एडमिशन मिलेगा.