छपरा हाजीपुर पथ के लिए मिलेंगे 300 करोड़, 14 प्रतिशत बचा हुआ है कार्य, दिसंबर तक होगा पूर्ण: रूडी 

दिल्ली: हाजीपुर-छपरा के बीच निर्माणाधीन एनएच 19 के बचे शेष भाग का कार्य युद्धस्तर पर होगा. 14 प्रतिशत बचे इस भाग के निर्माण के लिए एनएचएआई लगभग 300 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में हुई विशेष बैठक के बाद सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उक्त जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिसम्बर माह तक विलंबित इस परियोजना को पूरा कराने का लक्ष्य है. रुडी ने कहा कि छपरा प्रमंडलीय मुख्यालय को राजधानी से जोड़ने वाली इस सड़क की आवश्यकता सोनपुर-दीघा और छपरा-आरा सड़क पुल चालू हो जाने से बढ़ गया है.

इसके साथ ही शेरपुर-दिघवारा गंगा पथ के निर्माण से इस सड़क का महत्व और बढ़ जायेगा.

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की इस विशेष बैठक में विभाग के सचिव गिरधर अरमाने, चेयरमैन अलका उपाध्याय के अलावा एनएच 19 से जुडे़ सभी अधिकारी, एजेंसी एवं उसके अधिकारी और सांसद रुडी शामिल हुए.

1 घंटे तक चली बैठक में एनएच 19 के निर्माण कार्य को पूरा कराने में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री गडकरी और सांसद रुडी का जोर इस साल के अंत तक कार्य को पूरा कराने पर था. इसलिए समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गये.

विदित हो कि सांसद रुडी ने अपने प्रयास से समय-समय पर एनएचएआई से निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराते रहे है. जिसके कारण 90 प्रतिशत काम पूरा हो पाया है और केवल 14 प्रतिशत कार्य ही शेष हैं.

यह कार्य बचा है शेष

पिछले कई वर्षों से सांसद रुडी केंद्रीय मंत्री से मिलकर आमी में रेलवे उपरिगामी पथ, दिघवारा में 3 किलोमीटर का डबरा नदी पर पुल निर्माण, बेला में रेल फैक्ट्री के नजदीक रेलवे लाइन का पुल और हाजीपुर गंडक नदी पर पुल आदि के निर्माण के लिए चर्चा करते रहे है और मंत्री की स्वीकृति भी प्राप्त करते रहे है पर किसी न किसी कारण यह परियोजना लंबित रही. यही वो काम है जो शेष रह गये है.

यह परियोजना हमेशा के लिए लंबित न रह जाये इसलिए सारण सांसद रुडी लोकसभा से लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी तक मामला उठाते रहे. इसका परिणाम है कि आज यह बैठक हुई और इसमें इस योजना को पूरा करने संबंधी विविध बिंदुओं पर निर्णय लिया गया जिससे अब यह योजना अपने अंजाम तक पहुंचेगी.

ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर बन रहा है चर्च, बजरंग दल नही करेगा बर्दास्त

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सदर प्रखंड के मंगाही डीह गांव में एक आपात बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उस गांव में निर्माणधीन चर्च के काम को रोकने का निर्णय हुआ.

बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अभी नैनी जटुआ गांव का प्रकरण खत्म भी नहीं हुआ कि यहां ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर चर्च का निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने लोगों से अपील की किसी भी कीमत पर चर्च का काम नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरी तरह से हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है.

उन्होंने कहा मिशनरी हमारे भोले भाले गरीब हिंदू भाइयों को पैसा का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाना चाहती है, ऐसे में सभी लोगों का दायित्व है वह अपने आसपास नजर रखें. ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आए तो तुरंत हमारे कार्यकर्ताओं को सूचित करने का काम करें. जिससे कि समय रहते हम लोग इस पर उचित कार्रवाई कर सकें.

इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि वहां के लोगों के साथ बहुत पहले से जुड़े हुए हैं और इस चर्च बनाने की कवायद को रोकने के लिए जो भी कदम उठाया जाएगा उसमें वह हर स्तर पर लोगों का साथ देंगे.

बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए युवा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह कहां की सारण में प्रशासनिक उदासीनता का नतीजा है कि लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है और जहां तहां लोगों के मर्जी के खिलाफ चर्च का निर्माण करवाया जा रहा है, इससे जिले का सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक वसंत कुमार सिंह ने कहा कि ईसाई मिशनरियों की मनसा बजरंग दल कभी पूरा होने नहीं देगा.

उन्होंने साफ कहा कि अगर वह लोग स्वयं चर्च बनाना नहीं छोड़े तो बजरंग दल कार्यकर्ता अपने तरीके से आंदोलन कर पूरे जिले को ईसाई मिशनरियों से मुक्त कराएंगे.

बैठक में मुख्य रूप से नगर मंत्री प्रभात कुमार सिंह, नगर संयोजक अनुज कुमार, सहसंयोजक धनंजय जी, मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, उप मुखिया राजू राय, रवि कुलभूषण, राहुल कुमार, रितेश कुमार, दीपक जी, गिरिधरि स्वर्णकार, संजीव उपाध्याय, रणजीत सिंह, जितन राय, रिक्की, करण, प्रितम, बबलू, अंकित, रवि, वरुण, रूपक, संजय, अजय और स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे.

अगर आपका भी बाढ़ आपदा कार्य की राशि है बकाया तो 3 जून को होगी जिलाधिकारी की जन सुनवाई

Chhapra: विगत वर्षो के आनुग्रहिक राहत (जी0आर0) अनुग्रह अनुदान, नाव मालिकों, नाविकों राहत शिविर, सामुदायिक रसोई केन्द्रों के संचालन से संबंधित बकाया एवं आपूर्तिकर्त्ताओं को भुगतेय बकाया राशि से संबंधित मामलों की जिला पदाधिकारी समक्ष सुनवाई को लेकर 3 जून को जनसुनवाई का आयोजन किया गया है.

बाढ़ जैसे आपदा में किये गये राहत कार्य अथवा अन्य प्रकार के दावा करने वाले लोगों अपने लंबित बकाया से संबंधित आवेदन एवं संबंधित कागजात/साक्ष्य के साथ जन सुनवाई में शामिल होकर जिलाधिकारी के समझ अपनी बातो को रख सकते है.

सुनवाई में आवश्यक अभिलेखों के आधार पर सभी बकाया का नियमपूर्वक भुगतान जिला पदाधिकारी, महोदय के आदेशोपरांत किया जाएगा.

रामनाथ बैठा को लहलादपुर, इंदुकुमारी को मकेर एवं विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर के बीईओ का प्रभार

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सारण जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर बगल के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रभार सौंपते हुए पत्र निर्गत कर दिया है.

निर्गत पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने आवंटित प्रखंड का कार्य निष्पादन करते हुए प्रभार वाले प्रखंड में भी कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार बनियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा को लहलादपुर प्रखंड, अमनौर दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी को मकेर प्रखंड एवं अमनौर एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित प्रखंड के साथ-साथ प्रभार वाले प्रखंड में योगदान देकर सभी विभागीय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया है.जिससे कि कार्यों की गति बनी रहे.

अबुधाबी/छपरा: विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति के अनुसार पर्व त्योहार मनाना बेबद खास होता है.

संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी में बिहार समाज अबुधाबी की महिला सदस्यों ने वट सावित्री पर्व पर पूजन कर व्रत किया.

बिहार, झारखंड तथा भारत के अन्य जगहों की महिलाओं ने धूमधाम से वट सावित्री पूजन किया.

अपनी संस्कृति को विदेशों में बनाए रखने को प्रतिबध्द संस्था बिहार समाज अबुधाबी के सदस्यों द्वारा महिलाओं को पूजा के लिए अबुधाबी के विभिन्न पार्को में वट बृक्ष की जानकारी उपलब्ध कराई गयी थी. जहां महिलाओं ने अलग अलग समूह में अपने नजदीकी वट बृक्ष के पास जाकर विधि पूर्वक पूजा किया.

भारतीय रेल की कार्यप्रणाली, ट्रैक मेंटेनेंस कार्य को देखने बनारस पहुंचे बगलादेश के रेलमंत्री

वाराणसी: बांग्लादेश के माननीय रेल मंत्री नुरुल इस्लाम सुजान का अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सोमवार की शाम बनारस स्टेशन पहुँचे. बांग्लादेश के रेल मंत्री नुरुल इस्लाम सुजान भारत के सात दिवसीय दौरे पर हैं.

रेल मंत्री श्री इस्लाम दोपहर में विशेष ट्रेन से रायबरेली से रवाना होकर बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म 08 पर शाम 6:30बजे उतरे. रेलमंत्री बांग्लादेश के आगमन के अवसर पर उनकी अगवानी करते हुए वाराणसी डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन, पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे.

रेल मंत्री नुरुल इस्लाम ने अपने आगमन के साथ ही अपने दस सदस्यीय दल को लेकर बनारस स्टेशन के भव्य स्वरूप, स्टेशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर, विश्वस्तरीय साज-सज्जा एवं यात्री सुख-सुविधाओं का अवलोकन किया और सराहना की.

बांग्लादेश के रेल मंत्री रेल पटरियों के निरीक्षण के लिए बने विशेष निरीक्षण यान से लखनऊ से रायबरेली तदुपरांत बनारस पहुँचें.

इस दौरान उन्होंने भारतीय रेलवे के ट्रैक मेंटेनेंस, परिचालन एवं सिगनल तकनीकी का संज्ञान लिया और रेल कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया. मंगलवार को रेल मंत्री बनारस लोको मोटिव वर्कशॉप का निरीक्षण करेंगे और बांग्लादेश की आवश्यकताओं एवं गेज मानकों के अनुसार इंजन के उत्पादन के सम्बंध में अधिकारियों से विमर्श करेंगे. इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर रेल मंत्री के दल के कुछ सदस्य गण बनारस स्टेशन पर (ARME) दुर्घटना राहत मेडिकल यान का निरीक्षण कर भारतीय रेलवे की दुर्घटना एवं चिकित्सा राहत व्यवस्था देखेंगे.

 

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर कोठेयां की दिव्या शक्ति संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनकर सारण को गौरवान्वित किया है.

वे 2019 में पहले प्रयास में 79वां स्थान लाकर आईपीएस बनी थी और फिलहाल ट्रेनिंग कर रहीं हैं.

डा धीरेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री दिव्या की प्रारंभिक से दसवीं तक की शिक्षा मुजफ्फरपुर में हुई तथा इंटर की शिक्षा डीपीएस बोकारो में हुई है. उसने बीआईटी पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है तथा वही से अर्थशास्त्र में एमएससी भी किया है. तत्पश्चात अमेरिकी कंपनी में 2 साल कार्य करने के बाद सिविल सेवा की 2019 की परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त किया था.

आईएएस बनने का सपना संजोने वाली दिव्या इस बार की परीक्षा में भी शामिल हुई तथा अखिल भारतीय रैंकिंग मे 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना साकार कर दिया है.

दिव्या की सफलता पर जलालपुर हाई स्कूल मे पदस्थापित शिक्षक, बड़े भाई डॉ अखिलेंद्र कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्या का शुरू से ही सपना आईएएस बनने का था. 2019 की परीक्षा में हालांकि उसने 79 वां स्थान प्राप्त किया था तथा आईपीएस बनी थी. फिलहाल वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही है. उसने हिम्मत नहीं हारी तथा 2021 की परीक्षा में पुनः शामिल हुई. इस बार उसने ऑल इंडिया रैंकिंग में 58वां स्थान प्राप्त कर अपने आईएएस के सपने को साकार किया है. फिलहाल दिव्या दिल्ली में हैं.

उन्हे बधाई देने वालों में डा आजाद ब्रजेन्द्र, नरेंद्र सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सविंदर सिंह, राजीव सिंह, राजदेव सिंह, उमेश तिवारी, पूर्व मुखिया मुन्ना मिश्र, मनोज मिश्र, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर कुमार पांडेय, मणीन्द्र कुमार पांडेय, धीरज तिवारी, प्रशांत दूबे, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, समाजसेवी कन्हैया सिंह तूफानी, प्रभातेश पांडेय सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

सिवान: 10 मिनट में लूटे 20 लाख, 5 अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को दिया अंजाम

Siwan: सिवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 20 लाख रुपये लूट लिए. इंडियन बैंक में पांच की संख्‍या में लुटेरे घुसे थे. अपराधियों ने मैनेजर और कैशियर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस पहुंच गई. एसपी शैलेश कुमार सिन्‍हा ने भी बैंक पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

नगर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक में दोपहर 1:30 बजे पांच की संख्या में आए बदमाश हथियार एवं चाकू से लैस थे. मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. सभी कम उम्र के थे. लूट की इस घटना को बदमाशों ने महज दस मिनट में अंजाम दिया गया. बैंक से लूटे गए रुपये को बदमाश तीन पिट्ठू बैग में रखकर फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, सराय ओपी, पचरुखी थाना के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक की सभी कर्मियों से पूछताछ कर जांच में जुट गए. बैंक का सीसी कैमरा लाइन नहीं रहने के कारण बंद था. इस कारण बैंक के बाहर अन्य दुकानों में लगे सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी थी.

जानकारी अनुसार बैंक में प्रवेश करते ही दो बदमाशों ने शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह को अपने कब्जे में लेकर अंदर तिजोरी के पास गए. वहीं दो बदमाशों ने कैशियर अमित कुमार को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों के द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई भी की. शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को अपने कब्जे में लेने के बाद बदमाशों ने अंदर के तिजोरी के पास गए तथा तिजोरी खुलवा कर तिजोरी के सारे बड़े नोट ले लिया. उसके बाद कैश काउंटर पर आकर वहां के भी सभी नोट ले लिए. सारे नोट को तीन पिट्ठू बैग में कर के लेकर फरार हो गए. जबकि एक बदमाश सभी कर्मियों को बंधक बनकर रखा था.

एसपी ने बताया कि पांच की संख्या में कम उम्र की तरह दिखने वाले बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनकर करीब 20 लाख रुपए की लूट की और फरार हो गए हैं. बैंक का सीसी कैमरा बंद था और सुरक्षा गार्ड भी तीन माह से नहीं था. बाहर दुकानों में लगे सीसी कैमरे के फुटेज की जांच हो रही है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पांचों बदमाश मास्क एवं हाफ पैंट पहने हुए थे. दस मिनट में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

UPSC की टॉपर बनी श्रुति शर्मा, टॉप टेन में चार लड़कियां

Delhi: UPSC का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद श्रुति शर्मा यूपीएससी की टॉपर बन गई है. जबकि अंकिता अग्रवाल सेकंड टॉपर और गामिनी सिंगला थर्ड टॉपर बनीं है. टॉप 10 में 4 लड़कियों ने बाजी मारी है.

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी गई है. जारी रिजल्ट के अनुसार, श्रुति शर्मा ने यूपीएससी टॉपर बनीं हैं. कुल 685 अभ्यर्थियों ने यूपीएसपी की परीक्षा पास किया है. इनमें से 180 अभ्यर्थी IAS, 37 अभ्यर्थी IFS और 200 अभ्यर्थी IPS के लिए उत्तीर्ण हुए हैं. यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार टॉप टेन में 4 लड़कियों ने बाजी मारी है.

प्रभारी प्राचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को किया ख़ारिज, कहा समय से आने और पढ़ाने के लिए कहने पर लगता है प्रताड़ना का आरोप

Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय में शिक्षक और प्रभारी प्राचार्य के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों को पढ़ाने की बात कहने पर प्रताड़ना का आरोप लगता है, शिक्षकों को समय से आने और समय से जाने के लिए कहने पर प्रताड़ना का आरोप लगता है दैनिक प्रतिवेदन मांगने पर प्रताड़ना का आरोप लगता है. इन सब कारणों से गलत आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

गंगा सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा आदित्य चंद्र झा ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विगत 23 मई को स्टॉफ कौंसिल की बैठक में शिक्षकों को 10:30 में आने और 3:30 में जाने का आदेश जारी की गया, प्रतिदिन दैनिक शिक्षण प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया, इसके अलाव अन्य 8 मुद्दों पर शिक्षकों को लिखित निर्देश बैठक में दिया गया. इस निर्देश के बाद गतिरोध शुरू हो गया. प्रताड़ना का आरोप लगा. शिक्षक जब मन आए जब मन चले जाए इस परिस्थिति को लेकर कई बार शिक्षकों को मौखिक निर्देश दिया गया. विश्विद्यालय के नियमों के तहत किए गए कार्यों पर प्रताड़ना का आरोप लगा दिया गया.

प्रभारी प्राचार्य ने खा कि कॉलेज में बायोमेट्रिक उपस्थित मशीन उनके पदग्रहण के पहले से लगा है लेकिन वह सुचारू नही है. शिक्षकों ने इस बात के लिए कभी नहीं कहा. विगत बैठक में संज्ञान में आने के बाद मशीन को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही ठीक हो जायेगे.

वही वित्तीय मामलों के आरोप पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में किसी तरह का भुगतान चेक के माध्यम से होता है जिसमे दो लोग हस्ताक्षर करते है उक्त स्थिति में अनियमितता का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने बताया कि विश्विद्यालय द्वारा डीसीआर नही देने के एवज में पूर्व बर्सर को हटाया गया उसमे मेरा कोई रोल नहीं. अनर्गल आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है. शिक्षक अपनी किसी तरह को समस्याओं को प्राचार्य के समक्ष रखें निदान नही होने पर वह स्वतंत्र होकर आगे बढ़ें. महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल में सुधार हो रहा है इसमें सभी शिक्षक सहयोग करें.

Chhapra: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान यात्री सामानों की चोरी करने वाली एक शातिर महिला चोर को रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह और सीआईबी के उप निरीक्षक संजय कुमार राय के नेतृत्व में पकड़ा गया है.

गिरफ्तार महिला के पास से यात्रियों से चोरी किये गए एक अदद VIVO मल्टीमीडिया मोबाइल व दो अदद सोने के मंगलसूत्र बरामद किया गया है.

शातिर महिला ने मोबाइल को ट्रेन संख्या – 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के रेलयात्री व लेडीज पर्स सहित मंगलसूत्र को ट्रेन संख्या – 12553 वैशाली एक्सप्रेस के रेलयात्री से चोरी किया गया था.

शातिर महिला चोर रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर महिला यात्रियों के बिल्कुल नजदीक सटकर उनके हैंड बैग (लेडीज पर्स) से कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि को निकालकर चोरी कर लेती थी.

आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि प्रायः इसमें एक साथ 2 या 3 महिला अपराधियों का गैंग रहता है जिसमें से एक यात्री का सामान चुराता है और अन्य उसे छिपा लेती हैं ताकि पकड़ में न आ सके.

गिरफ्तार महिला अभियुक्त सुनीता देवी w/o सुनील राम, r/o भगतपुरा मैरवा, थाना- मैरवा, जिला- सिवान की निवासी है.

महिला चोर के खिलाफ रारेपु/छपरा अपराध संख्या- 96/22 u/s 379, 411, 414 IPC s/v सुनीता देवी दिनाँक – 30.05.22 दर्ज किया गया है.

मशरक: मशरक स्टेशन रोड अवस्थित विशाल ट्रेवल्स में रविवार को गुजरात से आई रेल पुलिस ने मशरक पुलिस के साथ छापेमारी की ।

रेलवे टिकट की कालाबाजारी का कनेक्शन गुजरात से मशरक अवस्थित इस दुकान से जुड़े होने की बात अधिकारियों द्वारा बताया गया।

जिसे लेकर दुकानदार विशाल गुप्ता के गिरफ्तारी की लिए छापेमारी में गुजरात रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी नरेंद्र सिंह यादव , इमरान पठान सहित अन्य के साथ मशरक पुलिस के सअनि सुमन कुमार के साथ पुलिस बल पहुंचा । लेकिन दुकानदार विशाल गुप्ता दुकान पर नही मिला ।

दुकान के कर्मचारी की उपस्थिति में अधिकारियों ने कम्प्यूटर एवम अन्य डिवाइस की घंटो जांच किया । इंस्पेक्टर आर पी एफ पश्चिम रेलवे गोधरा गुजरात के अनुसार गुजरात में बड़ोदरा मंडल के गोधरा पोस्ट पर रेलवे ई टिकट कालाबाजारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।

आरोपी फुलिंदर महतो पिता विद्या महतो पर मामला दर्ज किया गया एवम इसके सहयोगी विशाल गुप्ता पिता सुदर्शन प्रसाद के विशाल ट्रेवल्स स्टेशन रोड मशरक के यहां गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई लेकिन फरार हो गया।

गुजरात रेल पुलिस ने मशरक पुलिस से फरार आरोपी के गिरफ्तारी का सहयोग मांगा। जिससे टिकट कालाबाजारी रैकेट का खुलासा हो सके।