Baniyapur: बनियापुर के पुछरी बाजार में अपराधियों ने व्यापारी से लाखों रुपए पिस्टल के बल पर लूट लिए, हालांकि घटना के आधे घंटे के भीतर दो अपराधियों को पकड़ लिया गया. जानकारी के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार में व्यवसायी श्रवण गुप्ता से बोलरो से आये अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लाखों रुपये लूट लिए.


घटना के आधे घण्टे बाद ही नगरा थाना क्षेत्र के कटेसर में भाग रहे दो लुटेरे पकड़ लिये गये. जबकि दो खेत के रास्ते भागने निकले.

अचानक फायरिंग की आवाज सुन लोग अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली. जानकारी के अनुसार सिल्वर रंग की बोलेरो से आधा दर्जन लुटेरे छपरा की ओर से तेजी से आये और एजेंसी संचालक के दुकान के पास रुक गए. दो अपराधी बोलेरो से उतर कर संचालक के पास गए और जाते ही फायरिंग कर दी. जिसके बाद लकड़ी की बनी गल्ला को ही लुटेरे अपने साथ लेते गए. जिसमें लगभग दस लाख रुपये होने का आकलन किया गया है.

एजेंसी संचालक ने बताया कि हिसाब की मिलान के बाद ही राशि की सही सही जानकारी मिल सकती है व्यसाइयों की माने तो लुटेरों ने घटना के दौरान तीन राउंड फायरिंग की. घटना की जानकारी मिलने के बाद बनियापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न चेक पोस्ट पर तैनात होकर सघन वाहन जांच शुरू कर दी.

Saran: तरैया के उसरी बाजार में एसबीआई सीएसपी केंद्र सहित तीन दुकानों से लैपटॉप व मोबाइल चुराने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई 24 घंटे के अंदर की है. दरअसल तरैया थाना क्षेत्र के सीएसपी केंद्र सहित तीन अन्य दुकानों से लैपटॉप, मोबाइल की चोरी हुई थी.

जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया और सामान भी बरामद कर लिया.

19 जून की रात उसरी बाजार में सीएसपी केंद्र , एक हार्डवेयर दुकान व इलेक्ट्रॉनिक दुकान का करकट तोड़कर चोरी की गई थी. जिसमें सीएसपी संचालक शाह आलम ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

उसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसरी गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया फिर उसके निशानदेही पर दूसरे तीसरे व चौथे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया गया.

Saran/Ekma: सारण में बेखौफ अपराधियों ने SBI के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया का है. जहां एकमा बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे सीएसपी संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने हाइवे पर गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.


आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएसपी संचालक दाउदपुर का रहने वाला था और दाउदपुर के ही बाजार में SBI का सीएसपी चलाता था.

मिली जानकारी के अनुसार जब वह बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहा था तभी बाइक सवार कुछ अपराधियों ने उसका पीछा किया और उसे गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

मृतक 35 वर्षीय मुकेश कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. वह दाउदपुर का ही रहने वाला था.दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग सकते में आ गए हैं. अपराधियों के द्वारा लूटे गए बैग में 6 लाख रुपये की राशि होने की बात कही जा रही है.

Chhapra: सारण में अपराधियों का बड़ा गैंग सारण पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने एक साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान इन अपराधियों के पास से चोरी की 7 मोटरसाइकल, लूट की 2 बाइक व अपराध में प्रयुक्त कुल 2 बाइक सहित कूल 11 बाइक व लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

गरखा में अपराध की बना रहे थे योजना

मिली जानकारी के अनुसार गरखा थाना क्षेत्र में भैंसमारा चँवर के पास अपराध की योजना बनाते हुए अपराधियों को कट्टा, गोली व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि गरखा में 20 मई व 30 मई को इनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी खैरा का संजय सिंह, रणजीत कुमार, छपरा का राजन कुमार, प्रकाश कुमार उर्फ मनु ने इस लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की. पुलिस ने इन दोनों घटना में लूटी गयी बाइक व मोबाइल भी बरामद कर लिया गया.

वहीं इस घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक व स्प्लेंडर बाइक भी बरामद कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 7 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. वहीं गिरफ्तार अपराधी संजय व रणजीत पहले भी जेल जा चुके हैं. सारण एसपी ने जानकारी दी कि इनके द्वारा किये गए अन्य कांडों के उदभेदन की संभावना है.

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण

1. खैरा थाना के संजय कुमार सिंह के पास से देशी कट्टा एक गोली व लूट में प्रयुक्त बाइक

2. रणजीत कुमार के पास से देशी कट्टा, 2 गोली व लूटी गयी बाइक

3. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजन के पास से चोरी की बाइक

4. प्रकाश कुमार उर्फ मनु के पास से चोरी की बाइक

5.मुफस्सिल थाना के इटेसिया का
भूषण साह के पास से लूटी गयी बाइक,

6. जलालपुर के पुष्पक कुमार के पास से लूटी गयी बाइक

7. गरखा थाना के सरगट्टी के जितेंद्र कुमार राय के पास से चोरी की तीन बाइक

8. गरखा थाना बरबकपुर का गुड्डा साह के पास से चोरी की तीन बाइक

9. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरहरिया का रजनीश कुमार,

10.आशीष कुमार

11. जलालपुर थाना क्षेत्र से मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

इन अपराधियों की गिरफ्तारी में गरखा थाना अध्यक्ष विकास कुमार के साथ पुलिस टीम शामिल रही.

Chhapra: सारण पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र से सीएसपी लूट की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन का आपराधिक इतिहास है.

एसपी हर किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर मांझी थाना क्षेत्र के मोबारकपुर कन्या विद्यालय के समीप सीएसपी लूट की योजना बनाते हुए मुबारकपुर थाना मांझी निवासी कुख्यात अपराधी प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी, अप्पू साह, अभिराज कुमार सिंह, गद्दर सिंह, राजन सिंह, अभिषेक सिंह और मलखाचक, दिघवारा निवासी बमभोला सिंह उर्फ़ संजीत कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस सन्दर्भ में मांझी थाना में कांड संख्या 106/20 के तहत धारा 399, 402, भाo दo विo एवं 25/26/35 आर्म्स एक्ट को दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी के पास से एक स्वचालित देसी पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद की गयी है. वही अप्पू साह के पास इ एक देसी कट्टा, पाँच जिन्दा कारतूस, एक खोखा एवं एक मोबाइल. जबकि बमभोला सिंह उर्फ़ संजीत कुमार के पास से एक चाकू बरामद किये गए है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रणय कुमार उर्फ़ नौटंकी पर मांझी और अमनौर थाना क्षेत्र में हत्या और लूट के मामले दर्ज है. वही अप्पू कुमार साह पर अमनौर थाना और बमभोला सिंह पर दिघवारा थाना में मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में मांझी, दाउदपुर और रसूलपुर थाना के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई में इन्हें गिरफ्तार किया है.

A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट कांड में भेल्दी थाना क्षेत्र से एक अपराधी को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लूट के दो मामलों में फरार चल रहा था. उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सोनपुर थानाक्षेत्र के जहागीरपुर का कुमार गौरव है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

 

Chhapra: शहर में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. अपराधियों के हौसले बुलंद है. उनमे पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है.

ताज़ा मामले में बताया जा रहा है कि  मंगलवार देर रात शहर के मौना साढ़ा ढाला के पास अपराधियों ने एक राहगीर से 10 हज़ार रुपये लूट लिए और भागने लगे. राहगीर के द्वारा शोर मचाने के बाद कुछ स्थानीय युवकों ने अपराधियों का पीछा किया और पकड़ने की कोशिश की पर अपराधी चकमा दे फरार हो गए.

हालांकि इस दौरान अपराधियों ने अपनी बाइक वही छोड़ फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुट गयी है. वही अपराधियों के बाइक को जब्त कर लिया है.

Chhapra: मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को सर में गोली मारकर फरार हो गए. मामला सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा गांव का है. जहां अरना कोठी के समीप शौच के लिए जा रहे युवक को बाइक सवार युवकों ने सर में गोली मार दी.

इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कटसा निवासी 30 वर्षीय प्रकाश कुमार सिंह बताया जा रहा है. घटना के बाद बाइक सवार मौके से तुरत फरार हो गए. वहीं लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां अस्पताल के डॉक्टर गम्भीर रूप से घायल युवक को पटना रेफर कर दिया.

अस्पताल में नहीं था एम्बुलेंस

रेफर होने के बाद सदर अस्पताल में एक भी एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने के कारण युवक की स्थिति और बिगड़ गई. काफी देर इंतजार करने के बाद एंबुलेंस का इंतजाम हो सका. जिसके बाद लगभग आधे घण्टे बाद घायल युवक को पीएमसीएच ले जाया गया. युवक के सर में गोली लगी है. जिसे अभी निकाला नहीं जा सका है.

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं युवक को गोली किस वजह से मारी गयी है. इसका पता भी नहीं चल सका है.

Nyagaon: रविवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से बंदूक की नोंक पर 15 लाख रुपये लूट लिए. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सितारगंज गांव के समीप की है. जहां तकादा के रुपये लेकर लौट रहे व्यवसायी से तीन बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार निवासी द्वारिका राय के पुत्र चीनी व्यवसायी गंगा राय तगादा का रूपये नयागांव से वापस सोनपुर की ओर जा रहे थे. सितारगंज गांव के समीप कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा कर उनकी बाइक को रोक और उनके सर पर पिस्टल तान दी. जिसके बाद उन्होंने व्यवसायी से सारे रुपये लूट लिए. पीड़ित व्यवसाई ने छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है. इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

Chhapra: यदि आप राह चलते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब सावधान हो जाने की जरूरत है. छपरा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है. जो लोगों के स्मार्ट फोन छीनकर फरार हो जा रहे हैं. बीते 2 दिन में शहर में दो ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. बीती शाम शहर के नगर पालिका चौक के समीप गली में बाइक सवार उच्चकों ने एक युवक स्मार्टफोन झपट कर फरार हो गए. पीड़ित युवक ने बताया कि वह फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रहा था. तभी पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से उसकी तरफ बढ़े और उसका फोन को झपट कर चलते बने.

वहीं एक अन्य घटना में शहर के सलेमपुर के समीप की है. ठीक इसी तरह की घटना में एक फिरोज नाम के एक युवक का स्मार्टफोन छीनकर उच्चके फरार हो गए. फिरोज ने बताय कि वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. तभी बाइक सवार अज्ञात युवकों ने उसका स्मार्टफोन छीन लिया और फरार हो गए. फिरोज ने बताया कि कुछ पल के लिए उसे लगा कि उसके साथ कोई मजाक कर रहा है.

कई बार ऐसा देखा गया कि लोग सड़कों पर पैदल चलते हुए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं. इसका गलत फायदा उठाकर उचक्के वैसे लोगों को निशाना बना रहे.