Nyagaon: रविवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से बंदूक की नोंक पर 15 लाख रुपये लूट लिए. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सितारगंज गांव के समीप की है. जहां तकादा के रुपये लेकर लौट रहे व्यवसायी से तीन बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार निवासी द्वारिका राय के पुत्र चीनी व्यवसायी गंगा राय तगादा का रूपये नयागांव से वापस सोनपुर की ओर जा रहे थे. सितारगंज गांव के समीप कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा कर उनकी बाइक को रोक और उनके सर पर पिस्टल तान दी. जिसके बाद उन्होंने व्यवसायी से सारे रुपये लूट लिए. पीड़ित व्यवसाई ने छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है. इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
सारण: बंदूक की नोंक पर व्यापारी से 15 लाख की लूट
A valid URL was not provided.
2019-01-20