Chhapra, 01 जुलाई। राजेंद्र कॉलेज, छपरा में आज नव नामांकित छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद् राष्ट्रपति सम्मान प्रो. वाचस्पति शर्मा त्रिपाठी उपस्थित रहे, जिन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व और उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर) प्रो. राणा विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और सृजनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के आधारभूत संरचना और पुस्तकालय का लाभ उठाने को कहा ।

शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना भी है: उदय शंकर पांडेय

प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना भी है। उन्होंने गुरु को देवतुल्य बताते हुए कहा कि गुरुओं का आदर और उनके मार्गदर्शन से आप सभी को जीवन में सफलता प्राप्त होगी। प्राचार्य ने कॉलेज की गरिमामयी इतिहास से छात्रों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने गुरु शिष्य परंपरा और प्राचीन काल से चली आ रही दीक्षारंभ पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ समारोह किसी भी शैक्षणिक यात्रा की शुभ शुरुआत का प्रतीक होता है। यह विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारियों, उद्देश्य और मूल्यों से परिचित कराता है। इस अवसर पर उन्हें गुरुजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है, जिससे वे न केवल अकादमिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होते हैं, बल्कि जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करते हैं। दीक्षारंभ, छात्र और संस्था के बीच एक सांस्कृतिक और बौद्धिक संबंध की नींव रखता है। यह समारोह विद्यार्थियों को प्रेरणा, आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता प्रदान करता है, जिससे वे अपनी शिक्षा यात्रा को गंभीरता और समर्पण के साथ आरंभ कर सकें। उन्होंने पुरातन ज्ञान पद्धति से सीख लेने की बात कही। श्री सुरेश कुमार चौबे ने उड़ान कविता के माध्यम से छात्रों का मनोबल बढ़ाया ।

मंच संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा ने किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने सिलेबस और नवीन पैटर्न से छात्रों को अवगत कराया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं नवप्रवेशी छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने राजेन्द्र महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरिश्चन्द्र ने बताया कि इस दौरान कुलपति ने दर्शनशास्त्र विभाग में डॉ देवेश से कुलपति ने जब यह पूंछा कि क्लास कितने बजे से है तो उन्होंने बताया कि 11.00 बजे से है. कुलपति ने कहा कि 10.30 बजे से नोटिफिकेशन है. आपको यह भी पता नहीं है?

इसके बाद जन्तु विज्ञान विभाग में छात्राओं को देखकर कुलपति ने पूछा कि शिक्षक कहां हैं तो ज्ञात हुआ कि शिक्षक हैं ही नहीं. शिक्षक 11.30 में आये.

वनस्पति विज्ञान विभाग में ज्योत्स्ना एकमात्र शिक्षिका उपस्थित थीं. और कोई छात्र उपस्थित नहीं था.

उन्होंने बताया कि राजनीति शास्त्र विभाग में डाक्टर विभु कुमार कक्षा में न पढाकर चैम्बर में ही पढ़ा रहे थे. कुलपति ने उन्हें कहा कि एक भी छात्र होने पर कक्षा में ही जाकर पढ़ाना सुनिश्चित करें.

इस दौरान कुलपति के साथ कुलानुशासक डॉ आर पी श्रीवास्तव, पीआरओ डॉ हरिश्चन्द भी उपस्थित थे.

Chhapra: ज़िले के तमाम कॉलेजों में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में एडमिशन शुरू हो गया है. दसवीं पास छात्रों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके तहत छात्रों को कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट में नामांकन 12 अगस्त तक चलेगा.

छपरा के राजेंद्र महाविद्यालय में भी इंटर का नामांकन ऑनलाइन लिया जा रहा है. इसके लिए छात्रों को www.online.rajendracollege.org पर जाकर रजिस्टर करना होगा . वहीं से नामांकन की सारी जानकारी भरी जाएगी तथा प्रथम वर्ष का शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा. पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद छात्रों को फीस रसीद के साथ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा तथा उसका प्रिंट अपने पास रखना होगा.

सभी दस्तावेज के भौतिक सत्यापन के उपरांत महाविद्यालय उनका नामांकन कंफर्म करेगा. दस्तावेज के भौतिक सत्यापन हेतु छात्रों को महाविद्यालय द्वारा सूचित किया जाएगा. वैश्विक महामारी को देखते हुए इस प्रक्रिया को अपनाया गया है ताकि छात्रों को सहज हो.

छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. प्राचार्य प्रमेंद्र रंजन सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा छात्र हित में लाभदायक है. सारी जानकारी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड, सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट पर पोस्ट कर दी गई है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने आदेश जारी करते हुए नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी के प्राचार्य प्रोo (डॉ) प्रमेंद्र रंजन सिंह को जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के प्रीमियर संस्थान राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. कुलपति का आदेश 1 जुलाई 2020 से प्रभावी होगा.

 

आपको बता दें कि राजेंद्र कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ राजकुमार 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिसके बाद राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार प्रो (डॉ) प्रमेंद्र रंजन सिंह संभालेंगे.

इस आशय को लेकर कुलपति के आदेश को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण ने जारी कर दिए हैं.

 

  • राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को असामाजिक तत्वों ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित राजेन्द्र कॉलेज में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर संध्या गार्ड को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल गार्ड को आनन फानन ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के लैब बॉय शशिभूषण दास को असामाजिक तत्वों ने चाकू मार दी.

इसे भी पढ़ें: Breaking: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

घायल कर्मचारी शशिभूषण दास ने बताया कि शाम को वो कॉलेज में ताला बंद कर रहे थे. तभी कुछ युवक उनसे उलझ गए. इस दौरान युवक गार्ड से गाली गलौज करने लगे. इस दौरान युवकों ने गार्ड की पिटाई भी की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए.

कॉलेज के हेड क्लर्क हरिहर मोहन ने बताया कि शशिभूषण कॉलेज में लैब का काम करते हैं. कॉलेज में कर्मचारियों से नाईट गार्ड का काम कराया जा रहा है जो सही नही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कॉलेज परिसर में एक कर्मचारी की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस घटना के बाद कर्मचारियों में भय व्याप्त है.

छपरा: शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल छात्रहित को लेकर राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य से मिला. प्राचार्य को प्रतिनिधिमंडल ने विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. अपनी मांगों में अभाविप ने महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था करने की बात कही.

इस ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने यह मांग की है कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाय. साथ ही विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय परिसर में शौचालय की व्यवस्था की जाए. इसके अलावें छात्रों के लिए स्वच्छ पेय जल की सुविधा. साथ ही साथ महाविद्यालय में साइकिल या मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यस्था एवं उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए.

इस मौके पर जिला संयोजक रवि पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधा महाविद्यालय में होनी ही चाहिए. यह छात्रों का अधिकार है. अगर छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई तो अभाविप आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के विवि संयोजक रितेश रंजन, जिला संयोजक रवि पांडेय, नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बंशीधर कुमार, नगर सह मंत्री अपूर्व भारद्वाज, कॉलेज अध्यक्ष धीरज कुमार, कला संस्कृति प्रमुख अमृत माँझी, नगर कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार उपस्थित थे.

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज के पीजी इतिहास विभाग के द्वारा 19-20 सितम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी करेंगे.

आयोजन समिति के संयुक्त सचिव डॉ प्रो० संजय कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सेमिनार का उद्घाटन सत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में होगा. जहाँ राज्यपाल 11 बजे उद्घाटन करेंगे.

सेमिनार का विषय “The Problem of Kashmir: A Discource” (कश्मीर समस्या: एक विमर्श) होगा. उद्घाटन सेशन के बाद टेक्निकल सेशन राजेंद्र कॉलेज में होगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के डेलीगेट्स भाग लेंगे.

राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार अपने आपमें अद्वितीय होगा. सेमिनार को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गयी है. इस तरह के राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करना राजेंद्र कॉलेज के लिए गर्व की बात है.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय के समंजन कर्मी इन दिनों भारी वित्तीय अनियमितता का दंश झेल रहे हैं. समंजन कर्मी वित्तीय अनियमितता एवं नियमित वेतन भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. कर्मियों का धरना पिछले 22 जून से जारी है. 

हड़ताल पर बैठे समंजन कर्मी नवल किशोर सिंह ने बताया कि सामंजित कर्मचारियों के वेतन भुगतान के सन्दर्भ में जेपीयू के कुलसचिव ने दिनांक 27.05.2016 को पत्रांक 7701(R) के अंतर्गत महाविद्यालय को आतंरिक श्रोतों के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश जारी किया. जिसके अनुसार महाविद्यालय में नामांकन पत्र के बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि भी RTGS के जरिये उपलब्ध करा दी गई है. जिससे कर्मचारियों का भुगतान सुनिश्चित हो सके. धरना पर बैठे कर्मचारी

कर्मचारियों का आरोप है कि कुलसचिव के निर्देश के बाद भी महाविद्यालय के प्राचार्य समंजन कर्मियों का भुगतान नहीं कर रहे हैं जो घोर वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है. कर्मचारियों का कहना है कि सभी नियमों को धत्ता बताते हुए कटऑफ डेट 11.12.1990 के बाद विभिन्न प्राचार्यों द्वारा नियुक्त कर्मियों को आतंरिक श्रोतों से भुगतान किया जा रहा और पूर्व के कर्मियों को नियमित भुगतान नहीं दिया जा रहा है.

कर्मचारियों ने बताया कि स्नातक नामांकन फॉर्म के बिक्री से महाविद्यालय को प्रतिवर्ष कुल 24 लाख रूपए की धनराशि प्राप्त होती है और स्नातकोत्तर नामांकन फॉर्म के बिक्री से प्रतिवर्ष कुल 16.50 लाख रूपए प्राप्त होते हैं. जबकि प्रतिवर्ष तृतीय और चतुर्थवर्ग समंजन कर्मीयों के वेतन भुगतान में कुल खर्च 24 लाख 48 हजार का है जो प्राप्त राशि से काफी कम है. अगर महाविद्यालय चाहे तो आसानी से सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान हो सकता है.

समंजन कर्मीयों की मांग है कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर सभी कर्मियों का भुगतान सुनिश्चित कराने के व्यवस्था करे अन्यथा समंजन कर्मी सामूहिक आत्मदाह का भी निर्णय ले सकते हैं.

इस खबर पर हमने राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो सका.   

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेन्द्र कॉलेज को NAAC के द्वारा B ग्रेड दिया गया है. नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन कांउसिल ने कॉलेज को B-grade (2.66 cgpa) दिया है. इसके साथ ही राजेन्द्र कॉलेज NAAC एक्रीडिएशन प्राप्त करने वाला जेपी विश्वविद्यालय का तीसरा कॉलेज बन गया है. इसके पहले जगदम कॉलेज को बी ग्रेड तथा नारायण कॉलेज गोरिया कोठी को नैक से सी ग्रेड मिल चूका है.

IMG_20151128_143517590_HDR

कॉलेज के NAAC से B-Grade मिलने के बाद डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि कॉलेज को नैक से मान्यता के लिए प्रयास शुरू किये गए थे. जिसे लेकर कॉलेज में आधारभूत संरचना के साथ ही वाई फाई लैब, पुस्तकालय को आधुनिक व आन लाईन किया गया था. NAAC की टीम ने कॉलेज का मूल्यांकन कर B-Grade दिया गया है. जो कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रों समेत सभी के लिए ख़ुशी की बात है. 

 

बताते चले कि 1938 में स्थापित राजेंद्र कॉलेज बिहार का पहला कॉलेज है जहां कामर्स की पढ़ाई शुरू हुयी थी.

 

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं.

For latest news and analysis in follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

छपरा: राजेंद्र कॉलेज में आज National Assessment and Accreditation Council (NAAC) से मान्यता के लिए तीन सदस्यीय पीयर टीम ने जांच शुरू की. टीम तीन दिनों तक कॉलेज का मूल्यांकन करेगी. कॉलेज 

कॉलेज के प्राचार्य डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि नैक के टीम के आगमन के बाद उनका स्वागत किया गया. NCC के कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. जिसके बाद टीम ने कॉलेज के विभागों का निरीक्षण किया. 

प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय
प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय

उन्होंने बताया कि कॉलेज के विभिन्न विभागों को आधुनिक सुविधा से लैस कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीयर टीम के अध्यक्ष बंगलोर विश्वविद्यालय पूर्व कुलसचिव प्रो. आरएम रंगनाथ, सदस्यों में पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ. यूए सुब्बा राव एवं आईबी पटेल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स गुजरात के प्राचार्य डॉ. वीएस वनार शामिल है. कॉलेज को बेहतर ग्रेड मिले इसके लिए सभी जरुरी कार्य पूरी कर ली गयी है.