Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने राजेन्द्र महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरिश्चन्द्र ने बताया कि इस दौरान कुलपति ने दर्शनशास्त्र विभाग में डॉ देवेश से कुलपति ने जब यह पूंछा कि क्लास कितने बजे से है तो उन्होंने बताया कि 11.00 बजे से है. कुलपति ने कहा कि 10.30 बजे से नोटिफिकेशन है. आपको यह भी पता नहीं है?
इसके बाद जन्तु विज्ञान विभाग में छात्राओं को देखकर कुलपति ने पूछा कि शिक्षक कहां हैं तो ज्ञात हुआ कि शिक्षक हैं ही नहीं. शिक्षक 11.30 में आये.
वनस्पति विज्ञान विभाग में ज्योत्स्ना एकमात्र शिक्षिका उपस्थित थीं. और कोई छात्र उपस्थित नहीं था.
उन्होंने बताया कि राजनीति शास्त्र विभाग में डाक्टर विभु कुमार कक्षा में न पढाकर चैम्बर में ही पढ़ा रहे थे. कुलपति ने उन्हें कहा कि एक भी छात्र होने पर कक्षा में ही जाकर पढ़ाना सुनिश्चित करें.
इस दौरान कुलपति के साथ कुलानुशासक डॉ आर पी श्रीवास्तव, पीआरओ डॉ हरिश्चन्द भी उपस्थित थे.