Patna: बिहार में अपराधियों के हौसलें बुलंद है. बेफौफ अपराधियों ने शनिवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सहरसा के बैजनाथपुर चौक के पास दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई राजकुमार सिंह को बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. अपराधियों ने उनके मित्र हसन अली को भी गोली मारकर घायल किया है. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. बताया जाता है कि हसन अली की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है. दोनों को गोली क्यों मारी गई? ये अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीकैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

घटना के बाद राज कुुमार सिंह और हसन अली को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने हसन अली की हालत गंभीर बताई है. अपराधियों ने गोलीबारी की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया है. इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार यामाहा शो रूम के मालिक राज कुमार सिंह का सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिला में शो रूम है. राज कुमार सिंह के भाई ने बताया कि वे रोज सुबह मधेपुरा शो रूम खोलने जाते थे. शनिवार को भी वे मधेपुरा निकले थे. उनके साथ मित्र हसन अली भी थे, जैसे ही वे सहरसा के बैजनाथपुर चौक पहुंचे कि एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उनकी गाड़ी ओवरटेक करके दोनों को गोली मार दी. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. वारदात में राज कुमार सिंह के सहयोगी हसन अली की हालत गंभीर बनी हुई है.

Patna: बिहार के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु के समांतर बनने वाले पुल का निर्माण तय सीमा में ही पूरा किया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. पुल का निर्माण 42 महीने में पूरा करने का लक्ष्‍य है. ये बातें पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे और प्रदेश के पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने बुधवार की सुबह पुल निर्माण स्‍थल का निरीक्षण करने के दौरान कहीं.

दोनों नेता बुधवार की सुबह ही पटना सिटी के गायघाट पहुंचे. गांधी सेतु के बगल में बनने वाले नए पुल के निर्माण कार्यों का दोनों ने जायजा लिया. पुल निर्माण कंपनी द्वारा गायघाट में बनाए गए कार्यालय सह कंट्रोल रूम का भी उन्होंने मुआयना किया. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के पश्चिम में बनने वाले फोरलेन के सेतु का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है.

हाजीपुर के वैशाली क्षेत्र और पटना क्षेत्र में स्कूल के दोनों सिरे का निर्माण कार्य सुचारू रूप से चले, इसके लिए विभागीय अभियंताओं के साथ बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा कि गंगा पर बनने वाले इस दूसरे महात्मा गांधी सेतु का निर्माण तय समय सीमा में पूरा हो जाएगा. कहीं कोई अड़चन नहीं है. सेतु निर्माण के लिए पटना क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का भी कोई मामला नहीं है. पुल निर्माण के लिए आवश्यक जगह और लेन पूरी तरह से खाली है.

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा पर बनने वाला फोरलेन पुल बिहार के विकास में बड़ी मजबूत कड़ी साबित होगा. 1800 करोड़ रुपए से बनने वाला यह पुल 42 महीनों में तैयार कर लेने का लक्ष्‍य है. उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले इस पुल से यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी. विकास की रफ्तार तेज होगी. उन्होंने कहा कि बिहार आत्मनिर्भर बनने के लिए तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली की जनता को गांधी सेतु पर बनने वाले इस दूसरे पुल का लाभ मिलेगा. उनके लिए राजधानी पहुंचना तथा राजधानी से उत्तर बिहार होते हुए दूसरे राज्यों तक आना जाना बेहद आसान हो जाएगा.

निवर्तमान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि गांधी सेतु के समानांतर बनने वाला पुल प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज का हिस्सा है. इस पुल का शिलान्यास बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने किया था. उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण एजेंसी तथा विभागीय अभियंताओं से बातचीत कर चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित जानकारियां ली गई हैं. अगले एक माह में पुल के निर्माण कार्य में और तेजी आएगी. इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

राजधानी को वैशाली से जोड़ने वाले मौजूदा महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन से ही उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए वाहनों की आवाजाही जारी है. एक लेन पर ही वाहनों का परिचालन होने से जाम की समस्या बनी रहती है. गांधी सेतु के पूर्वी लेन के सुपर स्ट्रक्चर को काटने का कार्य जारी है. हाजीपुर क्षेत्र के पाया संख्या एक से इस लेन को काटने का प्रारंभ हुआ कार्य जारी है. कुल 46 पायो के सुपरस्ट्रक्चर को काटने के बाद सेतु के पुराने पायो पर ही पश्चिमी लेन की तरह जंगरोधी लोहे से नए पुल के सुपर स्ट्रक्चर का पुनर्निर्माण किया जाएगा. इस काम के लिए विभाग ने 18 महीने का लक्ष्य रखा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तय समय सीमा से पहले ही पूर्वी लेन का पुनर्निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान बिहार चुनाव के बीच एक साथ दिखे. मौका था पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के श्राद्ध कर्म का.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का पांव छूकर आशीर्वाद लिया.

बिहार चुनाव में प्रचार का दौर जारी है ऐसे में नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में जुटे है. ऐसे में पक्ष और विपक्ष का एक जगह दिखना अपने आप में खास था.

Bihar: चलिए, इसबार हाजीपुर से पटना की यात्रा सड़क और ट्रेन की बजाए नाव यानी पानी वाले जहाज़ से करते है. तैयारी शुरू करिए नौका विहार का यह मौका जल्द ही मिलने वाला है.

हाजीपुर और पटना के बीच रेल एवं सड़क मार्ग के अलावे अब जल मार्ग से भी यात्रा किया जा सकेगा, बहुत ही जल्द गायघाट से हाजीपुर जाने वाले लोगों के लिए जहाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

मिली जानकारी के मुताबिक माणिक साह नामक जहाज से यात्रियों के अलावा मालवाहक वाहनों को भी उस पार भेजा जाएगा. भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार की है, जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.

जहाज में एक साथ 200 पैंसेजर के बैठने की क्षमता हाेगी. जहाज में 200 यात्रियों के अलावा दो ट्रक, चार कार व एक दर्जन से अधिक बाइक को लेकर गंगा उस पार किया जा सकेगा.

प्राधिकरण के उप निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि जहाज आ चुका है. लेकिन इसका परिचालन कब से होगा, यह मुख्यालय से तय नहीं हुआ.

उप निदेशक के अनुसार एक पानी का जहाज़ “विवेकानंद जहाज” वाराणसी में भी पटना के लिए चलेगा.

Patna: देश भर के वेब पत्रकारों के सर्वथा पहले निबंधित संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया- ‘डब्ल्यूजेएआई’ को बिहार की पत्रकारिता के रोल मॉडल, आईकॉनिक और प्रेरणास्रोत अग्रिम पंक्ति के पत्रकारों का वरदहस्त प्राप्त हुआ है। संगठन से बिहार की पत्रकारिता की आईकॉनिक हस्तियाँ शैलेन्द्र दीक्षित, अरुण अशेष, राकेश प्रवीर, सुजीत झा और श्रीकांत प्रत्युष बतौर संरक्षक जुड गए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने इस आशय की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में इन वरिष्ठ पत्रकारों के परामर्श, मार्गदर्शन और संरक्षण से संगठन ज्यादा मजबूत हो कर अपने लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति में अग्रसर होगा। उन्होंने बताया कि संगठन ने अपने संरक्षक मंडल का विस्तार करते हुए इनकी सहमति से इन्हें संगठन का संरक्षक मनोनीत किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि डब्ल्यूजेएआई के प्रधान संरक्षक देश की पत्रकारिता जगत के रोल मॉडल प्रख्यात् संपादक, वरिष्ठ पत्रकार और जाने माने सामाजिक राजनीतिक विश्लेषक एन. के. सिंह हैं तो वहीं अब से इनके साथ संरक्षक मंडल की शोभा बढ़ाएंगे देश के जाने माने पत्रकार दैनिक जागरण आदि के संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार विश्लेषक शैलेन्द्र दीक्षित, विभिन्न प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों को बुलंदियों पर पहुँचाने वाले पत्रकारिता के चलते फिरते स्कूल अरुण अशेष, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया स्ट्रेटिजिस्ट एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर, सूबे की पत्रकारिता जगत को अपने आलोक से प्रकाशित करने वाले टीवी पत्रकारिता के पहले नाम सुजीत कुमार झा, कई प्रतिष्ठित मीडिया घरानों का चेहरा रहे और फिलवक्त सिटीपोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष, जो न्यू मीडिया में विश्वसनीयता की लंबी लकीर खींच रहे हैं जैसे नाम शामिल हैं। श्रीकांत प्रत्युष और सुजीत झा बिहार में टीवी पत्रकारिता में बड़े हस्ताक्षर हैं। इन सभी के बतौर सरक्षक जुड़ने से संगठन को उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होगा। श्री आनन्द ने कहा कि डब्ल्यूजेएआई पूरी सक्रियता से वेब पत्रकारिता को देश भर में मुकाम देने में लगी है। दिल्ली एनसीआर, यूपी उत्तराखंड, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत प्रक्षेत्र, ओडिशा के बाद अब पंजाब हरियाणा, दक्षिण पूर्वी राज्यों में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। संगठन द्वारा ग्लोबल समिट किया जाना है जिसकी तैयारी जोर शोर से कोरोना से मुक्ति के बाद की जाएगी। कई योजनाएं पाईपलाईन में हैं जिसके लिए मुफीद समय का इंतज़ार किया जा रहा है।

राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने कहा कि यह बड़ी बिडम्बना है कि जानकारी के मुताबिक 1992 में अमेरिका में शिकागो टाईम्स के नाम से शुरु हुई वेब पत्रकारिता को आज तीसरे दशक में भी नई मीडिया कहा जा रहा है। इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण यह कि आज तक देश में सरकार वेब मीडिया के लिए न तो कोई गाईडलाईन बना सकी न कोई सरकारी नियामक संस्था। ये सूचना है कि देश में आरएनआई द्वारा वेब पोर्टलों के निबंधन की व्यवस्था बनाने की तैयारी की जा रही है तो वहीं बिहार सरकार भी वेब मीडिया नीति की तैयारी कर रही है। केन्द्र और बिहार सरकार के संबद्ध मंत्रालयों को डब्ल्यूजेएआई ने भी अपना प्रस्ताव अपने संविधान के अंश वेब पत्रकारों के लिए तैयार ‘स्व नियमन’ के ड्राफ्ट के साथ भेजा है और संगठन इस दिशा में प्रयत्नशील है।

उन्होंने बताया कि डब्ल्यूजेएआई देश भर में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के मार्फत वेब पत्रकारों और वेब पोर्टलों को एकसूत्र में जोड़ने में लगी है।

वरिष्ठ पत्रकार- संपादक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर 21 जुलाई से लाईव कार्यक्रम के जरिये वेब पत्रकारों के साथ सीधा संवाद कायम करना शुरु किया है जहाँ सवाल जबाब के माध्यम से बड़ी ठोस जानकारियां सामने आ रही हैं। 21 जुलाई को महासचिव अमित रंजन ने लाईव संवाद का आग़ाज करते हुए देश में वेब पत्रकारिता, वेब पोर्टल के प्रसार, महत्व, नियमन और डब्ल्यूजेएआई के कार्य कलापों की जानकारी दी। 22 जुलाई को ओम प्रकाश अश्क़ ने कोरोनाकाल में पारंपरिक मीडिया का संकट और वेब पत्रकारों के लिए अवसर पर अपनी बात रखी। 23 जुलाई को प्रख्यात् समाजसेवी और संगठन के संरक्षक रजनीकांत पाठक ने संकटकाल में ‘वेब पत्रकारों की सुध ले सरकार’ की अपील की। 24 जुलाई को पटना शाखा अध्यक्ष बालकृष्ण ने संगठन पर बात रखी। 25 जुलाई को देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माधो सिंह ने ‘भरोसा खो चुकी मुख्यधारा की पत्रकारिता का मजबूत विकल्प बन कर उभर रही वेब पत्रकारिता पर बड़ी सारगर्भित बातें रखीं। 26 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. लीना ने वेब पत्रकारिता पर फर्जी का आरोप पर बात रखी।

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में नये समय पर रात 9 बजे लाईव संवाद में प्रख्यात् काननूविद अधिवक्ता और संगठन के विधि परामर्शी रोहन प्रियम सहाय ने देश में मीडिया के इतिहास, संविधान में वर्णित अधिकार और निरोध, कानूनी पहलूओं, वेब पत्रकारिता और डब्ल्यूजेएआई पर बहुत अहम बातें रखीं।

राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा ने बताया कि देश भर के पत्रकार, वेब पत्रकार और सुधि समाज के लोग संगठन के फेसबुक पेज पर जारी लाईव संवाद का हिस्सा बन सकते हैं और हमारी आधिकारिक वेबसाइट wjai.in लॉगिन कर संस्था से सीधा जुड़ सकते हैं जहाँ सदस्यता की अर्हता, प्रक्रिया और ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।

बिहार के पत्रकारिता जगत की पांचों बड़ी हस्तियों का संरक्षक मंडल के सदस्य के रुप में प्रधान संरक्षक एन.के. सिंह, संरक्षक एम एल सी प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, रजनीकांत पाठक, ई. संजय कुमार राय, मनोज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष रजनीश कांत, माधो सिंह, अमिताभ ओझा, हर्षवर्धन द्विवेदी, आशीष कुमार शर्मा, सचिव मुरली मनोहर श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, टी. स्वामीनाथन, संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू, डॉ. लीना, मनोकामना सिंह, डॉ. राजेश अस्थाना, जितेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, कार्यालय सचिव मंजेश कुमार, पटना शाखा अध्यक्ष बालकृष्ण, सचिव मनन कुमार मिश्रा छपरा अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय सचिव कबीर अहमद और संगठन से जुड़े सभी वेब पत्रकारों ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Patna: उत्तर बिहार को प्रदेश की राजधानी से जोड़ने वाला गाँधी सेतु पुल बहुत जल्द नए रूप में नजर आएगा. 1980 में बना यह पुल वर्षों से जर्जर हो गया था. जिसके बाद इसपर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी.  अब

इस पुल को नए सिरे से बनाया गया है, जो अब नए रूप में नजर आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार 31 जुलाई को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे.

महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को पूरी तरह से स्टील का बनाया गया है. नए लेन का निर्माण पुराने और जर्जर हो चुके सुपर स्ट्रक्चर को हटा कर किया गया है. सेतु के नई सिरे से मरम्मत करने के लिए 2014 में केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति बनी थी. फिलहाल पश्चिमी लेन का निर्माण हुआ है. अगले महीने पूर्वी लेन कानिर्माण कार्य शुरू होगा. सेतु के दोनों लेन के बन जाने के बाद जेपी सेतु और राजेंद्र पुल पर वाहनों का भार कम होगा. इसके साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.

गाँधी सेतु का निर्माण 1980 में हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका शिलान्यास किया था. 5.575 किलोमीटर लंबे इस पुल को एशिया के सबसे लम्बे पुल होने का गौरव भी प्राप्त था. वर्तमान में असम में लोहित नदी पर बन भूपेन हजारिका सेतु एशिया का सबसे लम्बा सेतु है. जिसकी लम्बाई 9150 मीटर है.

Patna: बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद का मानसून सत्र 3 अगस्त से शुरू होगा.

चार दिनों का मानसून सत्र 3 अगस्त से 6 अगस्त तक चलेगा.  इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए विधानमंडल की जगह सत्र का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में होगा. ज्ञान भवन के पहली मंजिल पर विधान परिषद और पहली मंजिल विधान सभा का सत्र चलेगा.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक दूरी औऱ दूसरे जरुरी एहतियात को के करण विधान सभा में सत्र को चलाना संभव नहीं था. ऐसे में ज्ञान भवन में व्यवस्था की गयी है. विधान सभा के सदस्यों की संख्या 243 हैं ऐसे में सामाजिक दूरी बनाकर बैठने के लिए जगह पर्याप्त नहीं था.

Patna: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने आज गूगल मीट एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से महिला जदयू से संवाद किया. महिला जदयू की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि अरोड़ा, पटना महानगर अध्यक्ष पूनम झा समेत प्रियाका कुमार, आशा कुमारी, ममता शर्मा मौजूद रहीं.

महिला जदयू ने आज से ‘तीर शक्ति संवाद’ प्रारंभ किया जिसका उद्घाटन आरसीपी सिंह ने किया।. इस मौके पर अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि 9 जुलाई के ही दिन 2015 में जीविका समूह की बैठक में महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी की मांग की थी. इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर हमें बिहार में फिर से सेवा करने का अवसर मिला तो पूरे बिहार में शराबबंदी लागू करेंगे और फिर से सरकार बनते ही उन्होंने अपना वादा पूरा किया. आधी आबादी की मांग पर इसी दिन उन्होंने बिहार को शराबरूपी कोढ़ से मुक्त कराने का संकल्प लिया इसलिए इस दिन को भुलाया नहीं जा सकता.

आरसीपी सिंह ने महिला जदयू से अपील की कि इस ऐतिहासिक दिन को महिला जदयू की सभी नेत्रियां हर वर्ष ‘तीर शक्ति दिवस’ के रूप में मनाने का संकल्प लें. श्री सिंह ने सभी नेत्रियों से कहा कि वे शराबबंदी से हुए फायदों को नीचे तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक जहां प्रति एक लाख व्यक्ति पर संज्ञेय अपराध की घटनाएं 383.5 है, वहीं बिहार में यह 222.1 है. इसी तरह प्रति एक लाख महिलाओं पर अपराध की घटना का राष्ट्रीय औसत 58.8 है, जबकि बिहार में यह 29.8 है. महिलाओं के शारीरिक उत्पीड़न से जुड़े अपराध के आंकड़ों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसका राष्ट्रीय औसत जहां 7.4 है, वहीं बिहार में यह मात्र 0.2 है. इसी तरह पति द्वारा सताई गई महिलाओं का राष्ट्रीय औसत 16 है, जबकि बिहार में यह मात्र 4.5 है. इन आंकड़ों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.

श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में पूरी ईमानदारी से कानून का राज स्थापित किया है. आज किसी की औकात नहीं कि यहां कानून का उल्लंघन करे और बच जाय. आज बेटियां भयमुक्त होकर साइकिल से बिहार निकलती हैं. नीतीश कुमार ने दो पहियों वाली साइकिल से बिहार की बेटियों के अरमान को जैसे पंख दे दिए. लोहिया जी जिस नर-नारी समानता की बात करते थे उसे नीतीश कुमार ने अमलीजामा पहनाया. आज हर घर में नल का जल है, शौचालय है, हर दरवाजे तक पक्की गली और नालियां हैं और हर घर बिजली से रोशन है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक का सारा खर्च सरकार उठाती है. बेटियों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत मात्र एक प्रतिशत पर चार लाख तक का ऋण उपलब्ध है. उनके लिए ‘हुनर’ जैसे कार्यक्रम हैं. ‘उद्मी योजना’ के तहत ब्याजमुक्त 10 लाख रुपए तक देने की व्यवस्था है. नीतीश कुमार ने बिहार में जीविका की शुरुआत की तो उसे पूरे देश ने अपनाया. आज एक करोड़ से अधिक परिवार इससे जुड़े हैं. महिलाएं आज कोई भी काम कर सकती हैं और अपनी मेहनत और मेधा की बदौलत कोई भी पद प्राप्त कर सकती है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार पहला प्रदेश है जिसने स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. इससे बिहार की राजनीति समावेशी हुई, आधी आबादी का इसमें प्रवेश हुआ और लोकतंत्र को मजबूती मिली. नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके. सभी तरह की सेवाओं में उन्होंने महिलाओं को 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया. पुलिस बल में जिस तरह से महिलाएं दिखती हैं, उससे उनके मनोबल में बहुत इजाफा हुआ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम लोकसभा और विधानसभा में भी महिलाओं को आरक्षण देने के पक्ष में हैं.

सभी नेत्रियों का आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 9 अगस्त 2020 को 2.51 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प को सफल बनाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी नेत्रियां एक-एक बूथ पर जाकर संवाद स्थापित करें. विपक्षी दल बिहार में फिर से शराब लागू करने की बात कह रहे हैं – आप घर-घर जाकर महिलाओं से पूछें कि वे शराबमुक्त खुशहाल बिहार चाहती हैं या फिर उत्पीड़न का पुराना दौर. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार ही बिहार की भावी दिशा तय कर देगी.

महिला जदयू की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को जो अधिकार दिया है, वो जगजाहिर है. उनके राज में महिलाओं के नेतृत्व का विकास हुआ है. ‘तीर शक्ति’ के रूप में न केवल जदयू की नेत्रियां बल्कि वे तमाम महिलाएं काम करेंगी जिनका जीवन नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और समाज सुधार के अभियानों से बदला है. महिला जदयू की प्रदेश, जिला एवं प्रखंड स्तर की पदाधिकारियों के साथ ही सभी पंचायत और बूथ सखियां न केवल उनके कार्यों को नीचे तक पहुंचाएंगी बल्कि हर बूथ की रक्षा भी करेंगी.

पटना: राजधानी पटना में महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी दो लेनों पर 15 जून से आवागमन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी शनिवार को राज्य की एनएच परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव को राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने दी.

समीक्षा के बाद पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने 15 जून तक हर हाल में पुल पर आवागमन शुरू होने के संबंध में मीडिया को जानकारी दी. फिलहाल इस पुल के एक स्पैन का ढलाई बचा हुआ है. अन्य जगह पिचिंग शुरू हो चुका है. बचे हुए स्पैन की ढलाई के बाद उसका भी पिचिंग किया जाएगा. सभी कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं. इस पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच फिर से सड़क कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.

Chhapra: आगामी 21-22 दिसम्बर को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ी भाग लेंगे. डबल और सिंगल वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण जिला कैरम संघ के महासचिव सभापति बैठा ने बताया कि पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में सारण जिले की टीम प्रतिभागियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी.

इसके लिए संघ के पदाधिकरियों की सहमति मिल गयी है उन्होंने बताया कि जिले के कैरम खिलाड़ी अगर इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो वह संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है.

उन्होंने बताया कि नवगठित कमिटी के द्वारा जल्द ही कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमे जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे.

उधर संघ के अध्यक्ष देव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, संगठन सचिव बंटी कुमार, प्रवक्ता चंद्र शेखर कुमार, विक्की कुमार, श्रवण कुमार सहित सभी सदस्यों ने सारण टीम को शुभकामनाएं दी है.

carrom-competition-saran-patna

Chhapra: सदर प्रखंड के छपरा-पटना मुख्य मार्ग राष्ट्रीय पथ-19 पर पिछले 10 सालों से चल रहे निर्माण कार्य और कई महीनों से बालू लदे ट्रकों से धुलाई के कारण लग रहे महाजाम को लेकर स्थानीय लोगों ने शहर के नगरपालिका चौक पर महा धरना दिया.

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन भी सौंपा. लोगों ने कहा कि एनएच 19 का कार्य विगत 10 वर्षों से ठेकेदारों, जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से आपसी लेनदेन के कारण बाधित है. सड़क गड्ढा का रूप ले चुका है. सड़क खराब होने के कारण प्रत्येक दिन छपरा से पटना रेफर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. स्कूल के बच्चों की बस समय पर नहीं पहुंचने के कारण उनकी शिक्षा का मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है और भी कई आवश्यक गाड़ियां जैसे गैस, डीजल-पेट्रोल, डाक सेवा, दूध, सब्जी आदि भयंकर जाम के कारण समय से नहीं पहुंच पाती है.

लोगों ने कहा कि सड़क खराब होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रूट से गुजरने वाली यात्री बस में बंद हो गए हैं. जिससे पटना या फिर छपरा आना भी मुश्किल हो गया है. प्रशासन की गाड़ियां भी अपने सुविधा अनुसार गरखा परसा होकर पटना चली जाती है. परंतु आम लोगों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

Patna: बिहार के सूखाग्रस्त इलाकों के लोगों के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा एलान किया है. नीतीश सरकार ने सूखा प्रभावित जिलों के हर परिवार को तीन हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाने की घोषणा की है.

कैबिनेट की बैठक में 18 जिलों के 102 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है. इन 102 प्रखंडों के 896 पंचायत के सभी परिवारों को तीन हजार रुपये दिए जाएंगे.

 

‘तत्काल योजना’ के तहत आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से कैबिनेट में ये प्रस्ताव लाया गया जिसमें मंजूरी दे दी गई. राज्य सरकार ने ये भी फैसला किया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 15 अक्टूबर तक फसल की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. अगर खेतों में दरार और फसल मुरझा गए हों या फिर 33 फीसदी फसल खराब हो गया तो इसके लिए भी किसानों को कृषि सब्सिडी दी जाएगी.

‘तत्काल योजना’ में करीब सात सौ करोड़ रुपये बांटे जाएंगे. जबकि कृषि विभाग की समीझा के बाद फसलों की बर्बादी को देखते हुए अनुमान के आधार पर दो हजार करोड़ रुपये का फंड रखा गया है.

बता दें कि खराब मानसून की वजह से बारिश अपेक्षाकृत काफी कम हुई है. उनमें 18 जिले शामिल हैं.