Chhapra: ऑनलाइन फेक कस्टमर रैकेट काण्ड में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से सामना बरामद किए गए हैं।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 21.03.2024 को सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत स्थित अमेज़ सल्यूसन कूरियर कंपनी है, जिसका काम ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न से आये पार्सल को ग्राहक के घर पर डिलीवरी देना होता है। पिछले कुछ महीनों से कुछ ग्राहक अपना नाम बदलकर ऑनलाइन आर्डर कर रहे हैं, और हमारे कंपनी के डिलीवरी बॉय से सांठ- गाँठ करके पार्सल से सामान निकालकर उसके बदले उसमे डम्मी या स्क्रैप भरकर पार्सल को वापस कर रहे हैं, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना दल द्वारा सारण साइबर थाना कांड संख्या 68/24, दिनांक 21.03.24, धारा 379/420/419/406 भा0द०वि० एवं 66C/66D IT Act दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।

अनुसन्धान के क्रम में दो डिलीवरी बॉय व एक फेक कस्टमर को फ्रॉड किये गए सामानों के साथ मढ़ौरा बाज़ार से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सतेन्द्र कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- रविन्द्र प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, मुन्ना कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- चंचल प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण और सुमंत कुमार कुमार, उम्र-38 वर्ष, पिता- अनिल कुमार प्रसाद, सा० शिल्हौडी, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से सोनी कंपनी का कैमरा: 01, सोनी कंपनी का कैमरा लेंसः 01और Air Pods Pro:- 01 बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, सारण साइबर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

Chhapra: न्यायिक सेवाओं की परीक्षा की श्रेष्ठम तैयारी अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है.

ऐसा इ-ज्युडेक्स (e-JudEx, www.ejudex.com) से संभव हो सकेगा. न्यायिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु यह एक वर्चुअल/ऑनलाइन कोचिंग का माध्यम है. जिसकी स्थापना स्वयं तीन राज्यों के पूर्व न्यायाधीशों ने मिल कर किया है.

इ-ज्युडेक्स विधि (Law) की पढाई कर रहे छात्रों एवं न्यायिक सेवा (Judicial Services) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक नवीन मंच होगा. जिसमें उनके जरूरतानुसार तीन प्रकार के अलग-अलग पाठ्यक्रम यानी फाउंडेशन कोर्स, क्रैश कोर्स एवं विषय वार कोर्स की व्यवस्था है.

इ-ज्युडेक्स की संस्थापिका अंकिता राज सहाय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन/ लाइव क्लासेज 20 अगस्त 2020 से प्रारम्भ हो रही हैं जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पंजीकृत छात्रों के लिए पाठ्यक्रम सम्बंधित इ-नोट्स, टेस्ट सीरीज एवं अन्य सुविधाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जायेंगी.

श्रीमती सहाय ने वर्ष 2009 में इसाबेला थॉबर्न कॉलेज से ऐलिस मेनचेस्टर स्कालरशिप प्राप्त करते हुए स्नातक की डिग्री ली. तत्पश्चात वर्ष 2012 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से विधि की पढाई करने के बाद स्वयं तैयारी कर के मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के अधीन मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा की परीक्षा को उत्तीर्ण किया वो भोपाल में न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया. जहाँ से वर्ष 2017 में त्याग-पत्र देकर उन्होंने आर. आर. सहाय एण्ड एसोसिएट्स लॉ फर्म के मैनेजिंग पार्टनर के तौर पर पटना उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करना शुरू किया. अंकिता राज सहाय प्रख्यात अधिवक्ता एवं विधिवेत्ता राजीव रंजन सहाय की पुत्रवधु हैं.

न्यायाधीश बनने की चाह रखने वाले पात्र उम्मीदवारों को अपने ज्ञान, अनुभव वो विशेषज्ञता का लाभ देने वो अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने के उद्देश्य से अंकिता राज सहाय ने बिहार न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं भूतपूर्व बीमा लोकपाल, भारत सरकार आर के श्रीवास्तव और भूतपूर्व रजिस्ट्रार, ईलाहाबाद उच्च न्यायालय गोपाल नारायण सिन्हा के साथ मिलकर इ-ज्युडेक्स की स्थापना की है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व पाठ्यक्रम सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.ejudex.com पर क्लिक कर सकते है.

Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण ने देश में लॉक डाउन है. लॉकडाउन की वजह से हर चीज पर गहरा असर पड़ा है. लेकिन पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है. एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है.

प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के पढ़ाई पर कोई असर न पड़े और घर बैठे सुरक्षित तरीके से बच्चे शिक्षा ग्रहण करें, इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है. ऑनलाइन के जरिए ही असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, होम वर्क दिया जा रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर बच्चों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है और बच्चे रुचि भी ले रहे हैं. जब तक करोना की जंग जारी रहेगी तब तक घर रहकर बच्चे सुरक्षित वातावरण में ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए शिक्षा ग्रहण करते रहेंगे.

वही आरएन सिंह कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज के सभी शिक्षकों के द्वारा अपने घर से ही बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. ऑनलाइन शिक्षा के जरिए बच्चों को यह भी बताया जा रहा है कि घर से बाहर ना निकले, घर से बाहर ना निकलने की वजह से ही आप लोगों को ऑनलाइन के जरिए शिक्षा दी जा रही है. बच्चों को कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है.

फोटो: फ़ाइल

A valid URL was not provided.

छपरा: Corona Virus को लेकर सभी Lockdown में अपने घरों के अंदर रहकर तरह तरह के कार्य कर रहे है. वैसे में एक बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऑनलाइन प्रस्तुति देकर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए धन जुटा रहा है.

Lockdown की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील के बाद से ही इस बच्चें ने विगत 28 मार्च से फेसबुक के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देे रहा है और लोगो से इस विपदा के समय मे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान देने का आग्रह कर रहा है. यह प्रस्तुति 31 मार्च तक जारी रहेगी.

शहर के साहेबगंज निवासी मनीष कुमार और रस्मिता शाह के 6 वर्षीय पल साक्षी नाम के इस बच्चें ने विगत 28 मार्च से प्रतिदिन Facebook पर अपनी प्रस्तुति दे रहा है. गीत संगीत के माध्यम से लोगों का इस Lockdown की अवधि में मनोरंजन कर देश मे आयी इस विपदा को भगाने में अपनी भागीदारी दान देकर सुनिश्चित करने का आह्वान किया जा रहा है. इसके लिए पल साक्षी ने अपनी माँ का बैंक खाता संख्या भी प्रकाशित किया है. जहाँ लोग आपदा राहत कोष के लिए दान कर सकते है. इस चैरिटी से आने वाली पूरी राशि सरकार के आपदा राहत कोष में जमा की जाएगी.

पल साक्षी का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की बीमारी है जिससे सभी देश आज विपदा में है. हमारे देश भारत मे भी यह संक्रमण पहुंच चुका है. ऐसे में इस विपदा के समय सभी को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए जिससे कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाया जा सकें. साक्षी का कहना है कि मेरे द्वारा लॉक डाउन में इस चैरिटी का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. इससे मिलने वाली राशि को वह सरकार के देगी जिससे कि सरकार राहत कोष से उन लोगों की मदद कर सकें जो इसकी चपेट में आ रहे है. यह एक प्रयास है जिससे संक्रमित लोगो को मदद पहुंचाया जा सकें. उन्होंने सभी से आह्वान भी किया कि सभी अपने अनुसार राहत कोष में दान देकर सरकार के हाथ को मजबूत करें.

वही रस्मिता शाह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ऑनलाइन चैरिटी किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि हम सरकार को इस आपदा के समय ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर अपने देश को मजबूत बनाये. ऑनलाइन देखने वालों ने इस कार्य की सराहना की है.

अबतक ऑनलाइन देखने वालों ने 9415 रुपये की रकम सरकार के राहत कोष में देने के लिए दान किया है. जिसे 31 मार्च के लाइव के बाद भेज दिया जाएगा.