Chhapra: ऑनलाइन फेक कस्टमर रैकेट काण्ड में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से सामना बरामद किए गए हैं।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 21.03.2024 को सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत स्थित अमेज़ सल्यूसन कूरियर कंपनी है, जिसका काम ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न से आये पार्सल को ग्राहक के घर पर डिलीवरी देना होता है। पिछले कुछ महीनों से कुछ ग्राहक अपना नाम बदलकर ऑनलाइन आर्डर कर रहे हैं, और हमारे कंपनी के डिलीवरी बॉय से सांठ- गाँठ करके पार्सल से सामान निकालकर उसके बदले उसमे डम्मी या स्क्रैप भरकर पार्सल को वापस कर रहे हैं, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना दल द्वारा सारण साइबर थाना कांड संख्या 68/24, दिनांक 21.03.24, धारा 379/420/419/406 भा0द०वि० एवं 66C/66D IT Act दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।
अनुसन्धान के क्रम में दो डिलीवरी बॉय व एक फेक कस्टमर को फ्रॉड किये गए सामानों के साथ मढ़ौरा बाज़ार से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सतेन्द्र कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- रविन्द्र प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, मुन्ना कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- चंचल प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण और सुमंत कुमार कुमार, उम्र-38 वर्ष, पिता- अनिल कुमार प्रसाद, सा० शिल्हौडी, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से सोनी कंपनी का कैमरा: 01, सोनी कंपनी का कैमरा लेंसः 01और Air Pods Pro:- 01 बरामद किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, सारण साइबर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।