Ekma: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान हाईवे पर माने गांव के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन फानन में पीएचसी ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कमल देव सिंह के पुत्र व पूर्व जिला पार्षद का भाई प्रमोद सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक दाउदपुर बाजार पर एसबीआई का सीएसपी संचालक था. वह एकमा से किसी काम के बाद वापस गांव लौट रहा था. तभी रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और फरार हो गए. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मशरख: थाना क्षेत्र के राजापट्टी डुमरसन गाँव के एक युवक का शव काफी खोज-बीन के बाद मकेर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव के पास नहर से बरामद किया गया. उक्त युवक तीन दिनो से अपने घर से गायब था. घर के परिजनों ने काफी खोज-बीन की पर कोई पता नहीं चल सका तो मशरक थाना मे एक आवेदन देकर मामले की जांच करनें का आग्रह किया गया.

पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गाँव के पास नहर मे एक युवक का शव तैरते देखने पर स्थानीय लोगों द्वारा शव का फोटो खीच लिया गया पर शव वही पानी मे तैरता आगें निकल गया बाद में सोमवार को खबर पता चलते ही परिजन वहाँ पहुँचे तो फोटो से उसकी पहचान की गई. गायब मृत युवक की पहचान स्व हरिन्द्र प्रसाद का पुत्र योगेश कुमार उर्फ बुलेट के रूप में हुई.

बताते चलें कि वो दो भाईयों मे बड़ा व एक बहन हैं जिसकी शादी हो चुकी है. मृत बुलेट अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. मामले की जानकारी मकेर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को अपनें कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Chhapra: मढ़ौरा थानाक्षेत्र में विगत 20 अगस्त को SIT की टीम पर हुए हमले में दारोगा और सिपाही हत्या मामले में नामजद छपरा जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रही थी. उन्हें नगरपालिका चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. 

गिरफ्तारी के बाद मीणा अरुण ने कहा कि वे कानून का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले को साजिश बताया है.

वही इस मामले में एक अन्य आरोपी ने छपरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. 

आपको बता दें कि 20 अगस्त को मढौरा में दो पुलिस वालों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें  SIT के एक इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की हत्या हो गई थी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था.

घटना के बाद घायल पुलिस जवान के बयान के आधार पर जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण उनके  भतीजे सुबोध सिंह समेत  7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद से ही मीना अरुण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

काफी गहमागहमी के बीच आखिरकार वो आत्मसमर्पण करने पहुंची, लेकिन आत्मसमर्पण से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान SDPO समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. 

जिला परिषद् अध्यक्ष की गिरफ्तार के बाद जानकारी देते हुए एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में नामजद अरुण सिंह पहले से ही जेल में है. पुलिस ने अन्य आरोपियों की कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. जिसके बाद सूत्रों से जानकारी मिली की अन्य अभियुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले है. जिसपर कार्रवाई करते हुए नगरपालिका चौक के पास से जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण को सदर SDPO के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है.

सुनिए क्या कहा सारण के पुलिस अधीक्षक ने

इसे भी पढ़ें: CBI जांच की मांग को DGP ने किया खारिज, कहा- Bihar Police खुद सक्षम, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

 

Chhapra: कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त हुए शहीद ASI मिथिलेश कुमार साह को याद कर लोग उनके मिलनसार और हरदिल अजीज होने की बातें बता रहे है.

दिवंगत मिथिलेश शाह सारण जिले के जिस भी थाने में तैनात रहे वहां के लोगों से घुलमिल जाते थे. वे सारण जिले के जनता बाज़ार, बनियापुर और तरैया थाना में थानाध्यक्ष के रूप में तैनात रहे, जिसके बाद उन्हें एसआईटी में तैनात किया गया. अपनी कार्यकुशलता के बदौलत वे एसआईटी की जान बन गए थे. इस दौरान उन्होंने कई अपराधियों को पकड़ा, कई कांडों के उद्भेदन किये.

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को अपराधियों ने मारा चाकू, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

शहीद मिथिलेश कुमार भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध निवासी थे. पिता दशरथ साह भी पुलिस सेवा में थे और सब-इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हुए. चार भाई में मिथिलेश तीन नम्बर पर थे. एक भाई शिक्षक है. वही एक बिहार मिलिट्री पुलिस और दूसरा भभुआ में पुलिस में तैनात है.

इसे भी पढ़ें: सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद, नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ

2009 में पुलिस विभाग में किया था ज्वाइन

मिथिलेश ने 2009 में पुलिस विभाग को ज्वाइन किया था. उनकी पहचान ईमानदार और तेजतर्रार दरोगा के रूप में रही है. उनकी हत्या से उनके चाहने वालों गमगीन है. जनता बाज़ार से कुछ युवक सदर अस्पताल पहुंचे थे. युवकों ने बताया कि शहीद मिथिलेश ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे. वे जहाँ भी रहे वहां के लोगों के साथ मिल के रहे. सभी उनकी हत्या से मर्माहत है. वही परिवार वालों का बुरा हाल है.

Chhapra: सारण जिले में एक के बाद एक हो रही अपराधिक घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. अपराधियों में पुलिस का कौन खौफ नहीं है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की वे किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे है.

आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. वही अब खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं दिखती. जिसका ताज़ा उदहारण है मंगलवार को मढ़ौरा में हुई घटना.

जिसमे SIT के दरोगा समेत 2 कर्मियों पर हथियारबंद अपराधियों ने बीच बाज़ार सरेशाम तबातोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज़ से बाजार गूंज उठा. जबतक किसी को कुछ समझ आता SIT के दरोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अहमद को अपराधियों ने मौत की नींद सुला दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

जिसके बाद बाजार में मातमी सन्नाटा छा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी दरोगा और सिपाही की हत्या करने के बाद बड़े आराम से वहां से चले गए.

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में लोग भयभीत है. वही पुलिस हर बार की तरह अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि पुलिस और सारण के एसपी हरकिशोर राय अपने महकमे के कर्मियों की हत्या करने वाले अपराधियों को कितनी जल्द गिरफ्तार करने में सफल होते है.

छपरा में बड़ी वारदात, अपराधियों को गिरफ्तार करने गई  SIT टीम पर हमला, एक सिपाही और दरोगा शहीद

Chhapra: अपराधियों ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने गई एसआईटी टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें एक दरोगा और एक सिपाही और शहीद हो गए. शहीद हुए दरोगा का नाम मिथिलेश कुमार एवं शहीद हुए सिपाही का नाम फारुख अहमद है.वही दो अन्य सिपाही घायल है.

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को अपराधियों ने मारा चाकू, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी. अपराधियों को भनक लगते ही एसआईटी टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में ASI मिथिलेश कुमार साह एवं सिपाही फारुख अहमद शहीद हो गए. इस हमले में दो अन्य जवान घायल है. मौके पर पुलिस कप्तान किशोर राय पहुंच चुके हैं.A valid URL was not provided.

 

 

Chhapra: जिले के भेल्दी थानाक्षेत्र के खरीदहा के पास बाइक से जा रहे युवक की रविवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

युवक की पहचान बसौता गाँव निवासी राजदेव सिंह के पुत्र शेखर कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी भाभी के साथ बाइक से कही जा रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसके ऊपर हमला किया और गोलियों से भून डाला. गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ भेल्दी थाने का घेराव किया और छपरा-मुजफ्फरपुर मार्ग को जाम कर दिया है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेने के बाद युवक की भाभी से इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस जांच में जुटी है.

Chhapra: दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जारही 11062 पवन एक्सप्रेस के जेनरल कोच में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद मे एक यात्री की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. यह घटना जब हुई तब ट्रेन छ्परा कचहरी स्टेशन पास कर रही थी.

मृतक का नाम 35 वर्षीय अनिल कामत बताया जा रहा है. वह अपने भाई और चाचा के साथ दरभंगा से मुंबई कमाने जा रहा था. इस दौरान जब ट्रेन मुज्जफरपुर पहुंची तो ऊपर की सीट पर बैठने को लेकर वहां एक यात्री से विवाद हो गया. जिसके बाद ट्रेन में स्कॉर्ट को इसकी शिकायत की गई.

हाजीपुर तक स्कॉर्ट का सिपाही साथ आया, तबतक सब कुछ ठीक था. हाजीपुर में स्कॉट पार्टी उतरने के बाद फिर से दोनों यात्रियों में विवाद हो गया. जिसके मौका पाकर अन्य युवकों ने चलती ट्रेन में अनिल की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी.

इसी बीच ट्रेन छ्परा में रुकी. इस दौरान यात्री की मौत हो चुकी थी. घटना के आरोपित भी फरार हो गए.घटना की सूचना मिलने में आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारा. इस दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घटना के बाद जंक्शन पर करीब 1 घण्टे तक ट्रेन रुकी रही.

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गाँव में जमीनी विवाद में युवक की सोमवार की रात चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं उसके घरवालों को भी घायल कर दिया. हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. हत्या के बाद एसपी हरकिशोर राय समेत कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य हो गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव नागेंद्र शर्मा से उन्हीं के पड़ोसी से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. इसके बाद बीती रात दूसरे पक्ष ने नागेंद्र शर्मा के घर पर हमला कर दिया. इस घटना में नागेंद्र के पुत्र रणधीर कुमार शर्मा को चाकू लग गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. 

इसे भी पढ़ें: अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर साकेत श्रीवास्तव ने मनाया जन्मदिन

हमले में नागेंद्र शर्मा, रिंकू, चिंता देवी, श्रीकांत शर्मा, रमेश और रीना देवी घायल हो गयी. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. 

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में कोपा थानाक्षेत्र के अनवल निवासी इम्तियाज आलम, नौशाद अली, सलाउद्दीन साह, दिलबहार शाह, समसुद्दीन शाह, मोहम्मद अब्बास शाह को गिरफ्तार किया है. साथ ही चार अन्य को भी उपद्रव करने के आरोप में  गिरफ्तार किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाक्षेत्र से एक अपराधी को आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra/ Taraiya: तरैया में 7 वर्षीय मासुम की निर्मम हत्या कर शव को हत्यारों ने पोखरे के पास फेंक दिया. मामला तरैया थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव की है. जहां अज्ञात हत्यारों ने 7 साल के अंकुश की हत्या कर शव को पोखरे के पास फेंक कर चले गए. परिजनों के अनुसार अंकुश कल शाम घर से साइकल चलाने बाहर निकला था. काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन शुरू की. काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिला. जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि बच्चे की आंख पर गहरे जख्म के निशान हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

Daudpur: दाउदपुर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में रिटार्यड फौजी और उनकी पत्नी को उनके ही पट्टीदारों ने चाकू घोंप दिया. चाकू लगने से रिटायर्ड फौजी चंद्रमा सिंह की मौत हो गई.

मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह भरवलिया गांव निवासी चंद्रमा सिंह अपने घर के पास मज़दूर लगाकर काम करा रहे थे. तभी उनके पट्टीदार रामेश्वर सिंह अपने पुत्र अनिल सिंह के साथ वहां पहुंच कर चन्द्रमा सिंह को चाकू से गोद दिया.

पति के चीखने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली महिला को भी पाटीदारों ने चाकू खूब दिया इसके बाद फूलमती देवी भी बुरी तरह जख्मी हो गई इस घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. हत्या के बाद आरोपी फरार है पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. मृतिका ज्ञानती देवी को उसीके पति बिट्टू प्रसाद ने छोटी सी बात पर हुई कहा सुनी के बाद चाकू से हमला कर दिया.

घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. जो जो बरहट गांव के निवासी जितिन प्रसाद का पुत्र है. स्थानीय लोगों के अनुसार बिट्टू और उसके पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई इसके बाद गुस्साए पति ने उसे चाकू से घायल कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोग महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गए. जहां उसकी मौत हो गई.

मृतका की सास के अनुसार बिट्टू प्रसाद दिल्ली के ओखला में कहीं काम करता था. कुछ ही दिन पहले वह घर आया था. आज सुबह पति पत्नी में छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हुई और बिट्टू ने उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.