Saran News: वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार बरामद, 3 गिरफ्तार
Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार के साथ पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मढ़ौरा थाना गश्ती टीम द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान सरकारी गाछी के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में धेनुकी चौक के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार 3 व्यक्ति, पुलिस चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्तियों से भागने का कारण पुछने पर उनलोगों द्वारा बताया गया कि उनके पास अवैध हथियार एवं चाकू होने के कारण पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे। तत्पश्चात पकड़े गए सभी व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गयी।
तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-493/25, दिनांक-13.07.25, धारा-25(1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के निशानदेही पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-491/25, दिनांक-12.07.25 के छीनी गयी मोबाइल को बरामद किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में गौरव सिंह, पिता-उमाकांत सिंह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण, सोनु कुमार, पिता-जवाहिर साह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण और विकेश कुमार सिंह, पिता-अशोक सिंह, सा०-टेढा, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।