Baniyapur: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी के विकास एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार और पुस्तक संस्कृति के उन्नयन के लिये सांसद ऐच्छिक कोष से गुरुवार को एम.डी उच्च विद्यालय कन्हौली में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल एवं विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ नीतेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पुस्तक ही एक ऐसा माध्यम है,जो हमे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सतत रूप से पुस्तकों का अध्ययन करते रहना चाहिए।
वही सदर एसडीओ ने भी शिक्षा की महत्ता पर चर्चा करते हुए पुस्तकों के अध्ययन पर जोर दिया। इस दौरान बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के 20-20 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित महान लेखकों की पुस्तके और अलमीरा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सारण जिले के हिन्दी एवं भोजपुरी साहित्य के तीन साहित्यकार आचार्य शुभ नारायण सिंह ’शुभ’, राजेन्द्र गुप्ता एवं ओमप्रकाश सिंह को सांसद ने सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राहुल रंजन, संयोजक मुकेश कुमार, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, प्राचार्य एम.डी. हाई स्कूल विजय कुमार, अजीत सिंह, धीरज सिंह दीपू चतुर्वेदी कान्तु ठाकुर मंडल अध्यक्ष लेंद्र शर्मा, मणि भूषण दुबे, जितेंद्र पुरी, शिवनारायण सिंह पटेल सहित दर्जनों शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।