पटना: महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर सात जून से आवागमन शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नितिन गडकरी विभिन्न जिलों की अन्य 12 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निरीक्षण किया. गांधी सेतु का पूर्वी लेन चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम होगा. साथ ही जाम से राहत मिलेगी.

पटना: बिहार के सरकारी अस्पतालों में जल्द 702 डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति होगी. बिहार सरकार ने हाल ही में इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि डेंटल हाइजीनिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को जल्द पत्र भेजा जायेगा.

पहली बार हो रही नियुक्ति

यह पहला अवसर है, जब राज्य के सरकारी अस्पतालों में डेंटल हाइजीनिस्टों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट की डिग्री अनिवार्य है. इनकी नियुक्ति 36 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, 71 रेफरल अस्पतालों और 534 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्ति की जायेगी.

डेंटिस्ट्री काफी आकर्षक पेशा है, लेकिन इन दिनों इस फील्ड में अन्य सहायक करियर के अवसर भी पैदा हुए हैं. उनमें से एक है डेंटल हाइजीनिस्ट. डेंटल हाइजीनिस्ट यानी वह इंसान जो आपके दांत को साफ-सुथरा और सेहतमंद रखने के बारे में बताता है. हाल के दिनों में डेंटल हाइजीनिस्ट की मांग काफी बढ़ी है. दरअसल लोग अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ध्यान दे रहे हैं. ऑरल यानी मौखिक स्वास्थ्य भी इसका ही एक हिस्सा है. आने वाले वर्षों में डेंटल हाइजीनिस्ट की काफी मांग हो सकती है.

डेंटल हाइजीनिस्ट को डेंटिस्ट के अधीन काम करना होता है. एक डेंटल हाइजीनिस्ट आमतौर पर किसी मरीज के मुंह की जांच करता है और पता लगाता है कि कोई बीमारी तो नहीं है. वे मरीजों के दांतों की सफाई भी करता हैं. वे दांतों पर लगे हुए प्लाक या पीली-पीली दिखने वाली गंदगी को हटाते हैं. प्लाक को हटाने से दांत में बैक्टीरिया का प्रसार रुक जाता है. वे दांतों की स्केलिंग, सफाई और सफेद करने का काम भी करते हैं. वे मरीजों को काउंसलिंग सर्विस भी करते हैं और उनको बताते हैं कि अपने दांतों या मौखिक स्वास्थ्य का सही से रखरखाव कैसे करें.

Chhapra: छोटा तेलपा, लाला टोली में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन हुआ. स्थानीय पुनितेश्वर पुनीत ने बताया कि  श्री हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन के लिए कार्यक्रम बनाया गया है.

जिसके अनुसार 7 जून 2022 (मंगलवार) को जल यात्रा, प्रायश्चितकर्म, कर्मकुटी पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश आदि कार्यक्रम होगा. वहीँ  8  जून को 2022 (बुधवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, जलाधिवास, आरती, पुष्पांजलि, आदि 9 जून 2022 ( गुरुवार) को पंचांग पूजन, वेदी पुजन,अन्नाधिवास,अरणीमंथन, आरती,पुष्पांजलि आदि, 10 जून 2022 (शुक्रवार) को
पंचांग पूजन, वेदी पूजन, सनपन, नगर परिक्रमा, पुस्पाधिवास, वस्त्राधिवास, श्याधिवास, न्यास संस्कार, आरती पुष्पांजलि आदि कार्यक्रम होगा.

वहीँ 11 जून 2022 (शनिवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, प्राण – प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति, आरती,पुष्पांजलि, सृंगार एवम भंडारा का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ कर्ता आचार्य हरेराम शास्त्री होंगे.

मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन किया जब्त

Mashrakh: मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन बरामद किया है. पुलिस को नकली रिफाइन बाजार में बेचने को शिकायत पर पुलिस ने जांचोपरांत गुरुवार को मशरक थाना पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किए हैं.

मामले में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि विभोर मानक दिल्ली निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे वर्तमान में अडानी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं.

उन्हें सूचना मिली कि राजापट्टी गोला में नकली फारच्यून ऑयल का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है. जिस मशरक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो दुकानदार फरार हो गया.

दुकानदार डुमरसन गांव निवासी नन्दन कुमार पिता नागेन्द्र साह हैं. मौके पर दुकान की तलाशी में तलाशी के दौरान फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल का 15 लीटर का 18 टीन जो 270 लीटर हैं, जप्त कर लिया गया.

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में किराने दुकान में छापेमारी की थी जिसमें नकली फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल बरामद किया गया.

मामले में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नकली फारच्यून रिफाइंड तेल पर हुई कार्रवाई से बाजार में असली उत्पाद के जैसे नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई.

CHHAPRA: पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने कम्प्यूटर के सीपीयू के अंदर अंग्रेजी शराब ले कर आते हुए एक निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शिक्षक की बाइक के सीट के नीचे से भी भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार शिक्षक थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी श्री भगवान सिंह का पुत्र जयराम कुमार बताया जाता है जो कि महम्मदपुर गांव में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के नाम से निजी विद्यालय चलाता था.

बताया जाता है कि उक्त शिक्षक द्वारा मोटरसाइकिल के अंदर विशेष जगह बनाकर एवं कंप्यूटर के सीपीयू में भरकर हमेशा ही यूपी से शराब लाया जाता था. इस बात की भनक पुलिस को लग चुकी थी. पानापुर पुलिस कई बार उसे रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास कर चुकी थी लेकिन हर बार वह धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाता था.इस बार फिर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वह शराब लाने के लिए यूपी गया हुआ है .तभी से पुलिस उसके फिराक में थी और गुरुवार को जैसे ही वह शराब से भरी मोटरसाइकिल और कंप्यूटर का सीपीयू लेकर अपने विद्यालय पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

शिक्षक के पास से पुलिस ने कंप्यूटर के सीपीयू से एवं उसके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से एट पीएम ब्रांड का कुल 172 पैकेट फ्रूटी पैक शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज शिक्षक को जेल भेजा जा रहा है.

Chhapra: छपरा-बलिया रेल खंड पर स्थित मांझी रेल पुल के पाया नम्बर तीन पर एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार के दोपहर की है.

सूचना पाकर घटनास्थल पर यूपी की बैरिया तथा बिहार की मांझी थाना पुलिस पहुंच गई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी.

यूपी-बिहार को रेल मार्ग से जोड़ने वाले सरयू नदी पर बने रेल पुल के पाया नंबर तीन के पर शुक्रवार को एक युवक एवं एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत होने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया. हालांकि दोनों का चेहरा इस कदर वीभत्स हो चुका था कि पहचान हो पाना मुश्किल लग रहा था. करीब दो घण्टे तक दोनों प्रदेशों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. हालाँकि बाद में स्थानीय जानकर लोगों से सलाह मशविरा के बाद मांझी थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. लोमहर्षक मौत की घटना को लेकर मृतकों के प्रेमी युगल होने की जोरदार चर्चा की जा रही है. मृतक का शव इस कदर क्षत-विक्षत था कि पुल में चल पाना भी मुश्किल हो रहा था.

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 लीटर अंग्रेजी शराब लदा हुआ एक ट्रक एवं एक पिकअप तथा 2 मोटरसाईकिल को जब्त कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में शराब से लदे ट्रक को आपूर्ति करने के दौरान पकड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 ली० अंग्रेजी शराब लदा एक डी० सी० एम० ट्रक, एक पिकअप एवं 2 मोटरसाईकिल तथा 5 मोबाईल जब्त कर 4 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम एवं पता :
1. विकास कुमार , पे० – सुनिल कुमार राय , सा० – साहपुर दियारा नया टोला , थाना – पहलेजा ओ० पी०।
2. दीपु कुमार , पे० विरेन्द्र राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
3. रंजीत कुमार , पे० – स्व ० रामनाथ राय , सा० पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
4. रजनीश कुमार , पे० – शिवनाथ राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।


सारण पुलिस ने 48 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध एवं वारंट, कुर्की निष्पादन की दिशा में योजनाबद्ध अभियान चलाकर विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: लूट, डकैती के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट गिरफ्तार

कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के मामले में एक, डकैती के मामले में एक, बलात्कार के मामले में एक एवं हत्या के प्रयास के मामलें में 3  आरोपी शामिल हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में डोरीगंज थाना में 1. मंजु देवी पति सुनील साह को हत्या, मढ़ौरा थाना में 2. धर्मेन्द्र नट, पिता स्व0 योगेन्द्र नट को डकैती, रसूलपूर थाना में 3. दीपक चौबे, पिता धूपनाथ चौबे को बलात्कार, एकमा थाना में 4.़ अछयवट प्रसाद रस्तोगी, पिता स्व0 केदार प्रसाद रस्तोगी, नगरा ओपी में 5. हरेन्द्र साह, पिता दिनानाथ साह, अकिलपुर थाना में अनिल राय, पिता बहारन राय को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया। कुल गिरफ्तार अभियुक्त में से 28 मद्यनिषेध के कांड का अभियुक्त है।

पुलिस के द्वारा शराब के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टॉस्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत संयुक्त सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के उपरांत देशी शराब 285 लीटर, विदेशी शराब 12.42 लीटर, 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 13 कांड दर्ज एवं पीने वाले के विरूद्ध 07 सनहा दर्ज किये गए है। साथ ही 12 शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 1900 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है।

साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 61500 रू0 जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है. विगत दिवस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 07 वारंट का निष्पादन किया गया.

बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों से वसूले गए 1लाख 56 हजार 470 रूपये

Chhapra: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व मे छपरा- सीवान -गोरखपुर स्टेशन खण्ड को आधार बनाकर कर टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, मौर्याएक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, गोरखपुर -अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुजफरपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया.

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) के साथ वाणिज्य निरीक्षक 09 टिकट निरीक्षकों एवं एक दर्जन रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में रु 156470 (एक लाख छप्पन हजार चार सौ सत्तर रूपये) रेल राजस्व प्राप्त हुआ. टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी.

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.

अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नज़र : डीएम

Chhapra: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी लगातार करते रहने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दिया.

जिलाधिकारी ने अंचलवार जप्त अवैध बालू वाले ट्रकों के पार्किग हेतु स्थलों को चिन्हित कर पहुँच पथ की मरम्मति करवाने का निर्देश भी दिया गया.

जिलाधिकारी श्री मीना ने बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. रात्रि में अवैध कारोबार पर रोक हेेतु इंफ्रारेड तकनीक के माध्यम से नजर रखी जा रही है. बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों से किसी भी तरह के साॅठगाठ को काफी गम्भीरता से लेने की चेतावनी भी दी गयी.

बालू के अवैध कारोबार को रोकने हेतु लगातार राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसलिए इसमें शिथिलता बरतने एवं गड़बड़ी करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर त्वरित कड़ी अनुशसनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे.

Chhapra: लूट, डकैती, चोरी के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  उसे चोरी की मोटरसाईकिल एवं 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट मोटरसाईकिल से देशी शराब लेकर दयालपुर चौक के तरफ आ रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा थानान्तर्गत दयालपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में छपरा की तरफ आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. पकड़े गये मोटरसाईकिल सवार की पहचान कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट, पे० चौकीलाल नट उर्फ भोला नट , सा० ओल्हनपुर , थाना- मढ़ौरा, जिला – सारण के रूप में करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई तथा उसके पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया.

इस संबंध में मढौरा थाना कांड संख्या – 254 / 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट आधा दर्जन से अधिक लूट, चोरी, डकैती के मामलों में वांछित थे तथा इनके द्वारा सारण जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट द्वारा पुछताछ में विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी.

आरा: बिहार में एक और हर्ष फायरिंग की घटना सामने आयी है. आरा में एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गये. घायल होनेवालों में दूल्हा भी शामिल है. आरा के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक तिलक समारोह में नाच के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की. इस घटना में एक गोली दूल्हा को जा लगी. दूल्हे को गोली लगने के साथ ही उसके भांजा समेत तीन लोग और गोली लगने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी गौरी शंकर यादव का 18 वर्षीय पुत्र रवि शंकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी ध्रुव यादव का 18 वर्षीय पुत्र और दूल्हे का रिश्तेदार लल्लू कुमार एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सरोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र व दूल्हे का भांजा करण कुमार शामिल है. इसमें दूल्हा गौरी शंकर को दाहिने हाथ में गोली लगी है. जख्मी दूल्हे के रिश्तेदार लल्लू कुमार को बाएं हाथ में गोली लगी है. उसके बाएं पंजरे में भी गोली लगी है. वहीं दूल्हे के भांजे करण कुमार को सिर में कई जगहों पर छर्रा लगा है.