नहाए खाय के साथ चारदिवासीय महापर्व छठ का अनुष्ठान प्रारंभ

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ का चारदिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. पहले दिन नहाय खाय के साथ व्रतियों ने इस महापर्व की शुरुआत की.

इसके बाद व्रती अनुष्ठान के तहत व्रती खरना, प्रथम दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे वही दूसरे दिन अनुष्ठान के चौथे दिन व्रती उदयीमान भगवान को अर्घ्य देंगे.

चारदिवासीय अनुष्ठान को लेकर पूरा बाजार सामग्रियों से सजा पड़ा है. महापर्व में उन सभी सामग्रियों की जरूरत होती है जो सभी समुदाय से मिलते है.

छठ में मुख्य रूप से बांस के दौरा, कलसुप, फल और सब्जियों के साथ साथ गुड़ के पकवान की महानता है.

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. करोना काल में दूसरी बार मनाए जा रहे चैत्र मास के छठ व्रत को इस बार भी व्रतियों ने अपने परिवार के साथ घर के अंदर छतों पर, ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब सरोवर एवं नदी घाटों पर उपस्थित होकर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य की उपासना करते हुए पहले दिन का अर्घ्य दिया.

छठ व्रत को लेकर विगत 2 दिनों से चली आ रही अनुष्ठान के तीसरे दिन जलाशयों में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ देते हुए व्रतियों ने परिवार के स्वास्थ्य, संपन्नता, सुरक्षा एवं वर्तमान समय के कालचक्र में चल रही कोरोना महामारी को दूर करने का आशीर्वाद मांगा.

व्रती एवं उनके परिवार के सदस्यों ने संध्या समय में कोसी भराई का भी कार्यक्रम किया.

जिसके उपरांत सोमवार की सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा. महापर्व छठ को लेकर नदी घाटों, जलाशय, सरोवर, तालाब एवं छतों पर बनाए गए कृत्रिम तालाबों की सजावट की गई थी. घर के सदस्यों द्वारा रंग बिरंगी फूल एवं लाइट से भी सजावट किए गए थे.

बताते चलें कि विगत वर्ष 2020 में भी कोरोना संक्रमण काल था. विगत वर्ष लॉकडाउन की अवधि में महापर्व छठ व्रतियों ने अपने अपने घरों में मनाया था. इस वर्ष भी कोरोना का संक्रमण पुनः वापस है. वह होकर तेजी के साथ फैल रहा है, जिला प्रशासन द्वारा सभी छठ व्रतियों एवं परिवार के सदस्यों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने घरों में महापर्व को करने तथा मास्क एवं 2 गज की दूरी सहित कोविड-19 के पालन करने का आह्वान किया गया है.

Chhapra: सारण जिले की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी हर साल की भांति इस साल भी महापर्व छठ पूजा के अवसर पर साहेबगंज सोनारपट्टी घाट पर प्राथमिक उपचार केंद्र लगाया गया. वहीं क्लब के संदस्यों द्वारा कई लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही कोरोना काल मे बिहार सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए लोगो के बीच फेस मास्क का निःशुल्क वितरण भी किया गया.
क्लब के अध्यक्ष मो0 इरशाद और सचिव अभिषेक ने बताया कि हमारे क्लब के सदस्यों ने मिलकर बहुत से लोगो का उपचार किया और मुफ्त में मास्क का वितरण किया. साथ ही ये कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.
इस अवसर पर रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश जेशवाल. रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष इरशाद अंसारी. सचिव अभिषेक श्रीवास्तव. जोन1 के ZRR निकुंज कुमार. महताब आलम . रोहित कुमार. अनिल कुमार सोनी ने अपना भरपूर सहयोग दिया.

Chhath Puja 2020: छपरा में छठ की छठा, तस्वीरों में देखें कोरोना काल में कैसे मना महापर्व

इसे भी पढे: छपरा: छठ घाट पर ड्यूटी में जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत

इसे भी पढे: छपरा: देखिये वीडियो छठ घाट पर फायरिंग में घायल हुए 5 लोग

इसे भी पढे: छपरा: छठ घाट पर फायरिंग, 5 लोग घायल

A valid URL was not provided.

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने एक होमगार्ड के जवान को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार होमगार्ड के जवान की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया एवं पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

ज्ञात हो कि होमगार्ड जवान की ड्यूटी गरखा के छठ घाट पर लगाई गई थी. पुलिस लाइन से गरखा छठ घाट होमगार्ड का जवान जा रहा था. छठ घाट पर आने के दौरान अनियंत्रित कार ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई.

मांझी: महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जा रहा था इसी दौरान मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर छठ घाट पर हुई फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए है.

इस घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को प्राथमिक चिकित्सा के लिए एकमा पीएचसी लाया गया. जहां से तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पटना रेफर किया गया है.

फायरिंग करने वाला व्यक्ति अपराधी प्रवृति का बताया जाता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है जिम एक शख्स भीड़ में खड़ा होकर हर्ष फायरिंग कर रहा है. वीडियो में आसपास के लोगों की आवाज़ आ रही है जिसमे लोग फायरिंग से दूर होने की सलाह दे रहें है. इसके बावजूद शख्स द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही है. जिसके बाद कुछ लोगों के घायल होने की बात वीडियो में सुनी जा सकती है.

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान को व्रतियों ने अर्घ्य दिया.

शुक्रवार को संध्या समय मे व्रतियों ने फल, पकवान के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर तीसरे दिन के अनुष्ठान को समाप्त किया. इसके बाद व्रती चौथे दिन के अनुष्ठान में शनिवार को भगवान भाष्कर को अर्घ्य देगी.

महापर्व छठ को लेकर शहर से गांव तक माहौल भक्तिमय था. हर तरफ छठ माता के गीत बज रहे थे.

शहर के नदी घाट के साथ गांव के पोखर, तालाब एवं नदी को आकर्षक रूप से सजाया गया था. रंगबिरंगी फूल, बैलून और रौशनी से घाट सराबोर थे. इस अवसर पर सुरक्षा के प्रबंध थे. लगभग सभी स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ गस्ती दल द्वारा गस्ती किया जा रहा था.

Chhapra: चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. व्रतियों ने तालाबों, नदी घाटों पर अर्घ्य दिया. वही कुछ लोगों ने घरों के छतों पर कृत्रिम जलाशय बना कर अर्घ्य दिया.

अर्घ्य के बाद व्रतियों ने घर के आंगन में कोशी भरा. परंपरा के अनुसार घाट से आने के बाद घरों में कोशी भारी जाती है. मनोकामनाओं के पूर्ण होने पर घरों में कोशी भरी जाती है.

Chhapra: चार दिवसीय छठ महापर्व में गुरुवार को व्रतियों ने खरना किया. व्रतियों ने सुबह से निर्जला व्रत रखकर शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और चावल की खीर बनाया और भगवान को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही 36 घंटे का कठिन व्रत शुरू हो गया.

शुक्रवार को व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी. अर्घ्य को लेकर नदी घाटों की साफ सफाई और साज सज्जा की गई है.

इस बार छठ पूजा में कोविड19 महामारी के मद्देनजर प्रशासन ने सभी से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है. इसको लेकर पूजा समितियों के द्वारा भी अलग से तैयारी की गई है. ताकि जो लोग घाट पर पूजा करेंगे उनको मास्क, सेनेटाइजर आदि दिया जा सके. साथ ही लाउडस्पीकर से लोगों को जगरुक करने की तैयारी भी की गई है.

Baniyapur: जिले के बनियापुर प्रखंड के गंडकी नदी तट कराह में छठ महोत्सव पारंपरिक रूप से होगा. इस अवसर पर हर साल होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को इस बार कोविड-19 के नियमों के अनुरूप स्थगित कर दिया गया है.

महापर्व में लोगों को गंडकी नदी के बीच धारे में भगवान भास्कर की 15 फीट ऊंची प्रतिमा मुख्य आकर्षण के रूप में बनाई गई है. इसके अतिरिक्त संध्या एवं प्रातः कालीन गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार निकुंभ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के उच्च मापदंडों का पूर्णता प्रयास किया जा रहा है. घाट परिसर में आने वाले सभी व्रतियों को निशुल्क कपड़े का मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही घाट में ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन मुख्य द्वार पर लगाया जाएगा. श्रद्धालुओं और व्रतियों को सोशल डिस्टेंसिंग और करोना के अन्य सुरक्षा मानकों से के लिए लगातार उद्घोषणा के द्वारा जागरूकता अभियान चलता रहेगा. पूजा समिति के व्यवस्था को देखने पहुंचे BDO सुदामा प्रसाद सिंह ने गहरे पानी वाले इलाके में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है.

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक नरसिंह सिंह, बच्चन सिंह, अध्यक्ष धुपनारायन सिंह, सचिव बिनोद कुमार सिंह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सोहराई सहनी, अनुज कुमार, डब्लु सिंह के साथ बिपुल और नीतीश, चन्दन, गोल्डन, निकिल संस्कार आदि ने व्रतियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए कटिबद्ध है. कार्यक्रम के समापन पर 111 गरीब जरूरतमन्दों को कम्बल प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

Chhapra: बड़े पर्व त्योहारो में हर साल गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी हमेसा से आगे रही हैं. कई वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुंचकर उनकी मदद करती रही .

क्लब के अध्यक्ष इरशाद अंसारी और सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब बड़े पर्व में चिन्हित परिवारों को राशन और रोजमर्रा की चीज़े उपलब्ध कराता है जिससे उनका पर्व खुशनुमा बीते. इसी क्रम में आस्था का पर्व छठ के अवसर पर मौना चौक. गरिहितीर और रतनपुरा में चिन्हित जरूरतमंद लोगों को पर्व से सम्बंधित पूजा सामग्री दिया गया. ज्ञात हो की क्लब उन गरीब परिवार के बच्चों को तकनिकी पढ़ाई, महिलाओं और लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई का कोर्स भी प्रदान करेगा ताकि भविष्य उनका उज्जवल हो.

इस दौरान जोन1 के ZRR निकुंज कुमार.आईपीपी आलोक कुमार सिंह,अध्यक्ष इरशाद अंसारी,सचिव अभिषेक श्रीवास्तव. उपाध्यक्ष निशाँत कुमार पांडेय. संयुक्त सचिव राजकुमार. अवध बिहारी. अनिल कुमार सोनी मौजूद थे.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर संवरी जलालपुर में पचास छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद क्लब के अध्यक्ष लियो धनंजय कुमार ने कहा कि लियो क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है एवं छठी मां का आशीर्वाद लिया जाता है जिससे कि लियो क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में अपना निरंतर योगदान देता रहे.

फेमिना अध्यक्ष लियो भारती ने कहा कि इस सेवा से लियो क्लब के सदस्यों को आत्मिक शांति मिलती है. इस मौके पर लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो अध्यक्ष धनंजय, सचिव लियो चंदन कुमार, संयुक्त सचिव लियो रवी कुमार, लियो एस के सिंह, लियो अर्जुन मिश्रा, लियो अमित सिंह, लियो भारती, लियो नूतन, लियो सुमन एवं लियो नेहा आदि सदस्य मौजूद थें.
उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो चंदन कुमार ने दी.