Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने एक होमगार्ड के जवान को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार होमगार्ड के जवान की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया एवं पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
ज्ञात हो कि होमगार्ड जवान की ड्यूटी गरखा के छठ घाट पर लगाई गई थी. पुलिस लाइन से गरखा छठ घाट होमगार्ड का जवान जा रहा था. छठ घाट पर आने के दौरान अनियंत्रित कार ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई.