Chhapra: सारण जिले की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी हर साल की भांति इस साल भी महापर्व छठ पूजा के अवसर पर साहेबगंज सोनारपट्टी घाट पर प्राथमिक उपचार केंद्र लगाया गया. वहीं क्लब के संदस्यों द्वारा कई लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही कोरोना काल मे बिहार सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए लोगो के बीच फेस मास्क का निःशुल्क वितरण भी किया गया.
क्लब के अध्यक्ष मो0 इरशाद और सचिव अभिषेक ने बताया कि हमारे क्लब के सदस्यों ने मिलकर बहुत से लोगो का उपचार किया और मुफ्त में मास्क का वितरण किया. साथ ही ये कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.
इस अवसर पर रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश जेशवाल. रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष इरशाद अंसारी. सचिव अभिषेक श्रीवास्तव. जोन1 के ZRR निकुंज कुमार. महताब आलम . रोहित कुमार. अनिल कुमार सोनी ने अपना भरपूर सहयोग दिया.
0Shares
ADVT-J-ALANKAR-copy copy
A valid URL was not provided.