नहाए खाय के साथ चारदिवासीय महापर्व छठ का अनुष्ठान प्रारंभ

नहाए खाय के साथ चारदिवासीय महापर्व छठ का अनुष्ठान प्रारंभ

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ का चारदिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. पहले दिन नहाय खाय के साथ व्रतियों ने इस महापर्व की शुरुआत की.

इसके बाद व्रती अनुष्ठान के तहत व्रती खरना, प्रथम दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे वही दूसरे दिन अनुष्ठान के चौथे दिन व्रती उदयीमान भगवान को अर्घ्य देंगे.

चारदिवासीय अनुष्ठान को लेकर पूरा बाजार सामग्रियों से सजा पड़ा है. महापर्व में उन सभी सामग्रियों की जरूरत होती है जो सभी समुदाय से मिलते है.

छठ में मुख्य रूप से बांस के दौरा, कलसुप, फल और सब्जियों के साथ साथ गुड़ के पकवान की महानता है.

0Shares
A valid URL was not provided.