Chhapra: आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान को व्रतियों ने अर्घ्य दिया.
शुक्रवार को संध्या समय मे व्रतियों ने फल, पकवान के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर तीसरे दिन के अनुष्ठान को समाप्त किया. इसके बाद व्रती चौथे दिन के अनुष्ठान में शनिवार को भगवान भाष्कर को अर्घ्य देगी.
महापर्व छठ को लेकर शहर से गांव तक माहौल भक्तिमय था. हर तरफ छठ माता के गीत बज रहे थे.
शहर के नदी घाट के साथ गांव के पोखर, तालाब एवं नदी को आकर्षक रूप से सजाया गया था. रंगबिरंगी फूल, बैलून और रौशनी से घाट सराबोर थे. इस अवसर पर सुरक्षा के प्रबंध थे. लगभग सभी स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती के साथ गस्ती दल द्वारा गस्ती किया जा रहा था.