Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर संवरी जलालपुर में पचास छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद क्लब के अध्यक्ष लियो धनंजय कुमार ने कहा कि लियो क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है एवं छठी मां का आशीर्वाद लिया जाता है जिससे कि लियो क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में अपना निरंतर योगदान देता रहे.
फेमिना अध्यक्ष लियो भारती ने कहा कि इस सेवा से लियो क्लब के सदस्यों को आत्मिक शांति मिलती है. इस मौके पर लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो अध्यक्ष धनंजय, सचिव लियो चंदन कुमार, संयुक्त सचिव लियो रवी कुमार, लियो एस के सिंह, लियो अर्जुन मिश्रा, लियो अमित सिंह, लियो भारती, लियो नूतन, लियो सुमन एवं लियो नेहा आदि सदस्य मौजूद थें.
उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो चंदन कुमार ने दी.