दो दिवसीय हरिहर क्षेत्र महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेले में दो दिवसीय हरिहरक्षेत्र महोत्सव का शुभारंभ माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र कुमार राय, के द्वारा मंत्री,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आलोक कुमार मेहता, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, रूबी निदेशक सांस्कृतिक कार्य, प्रियंका रानी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा कई अनुठे पहल की शुरूआत की जा रही है जिसमें विभिन्न जिलो में संगीत विद्यालयों का आरंभ शामिल है।
मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आलोक कुमार मेहता ने कहा कि विभाग, राज्य के कलाकारों को मंच और मौके उपलब्ध करवा रही हैं । इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं के लिए एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हो रहा है।
अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने मंत्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे कला और संस्कृति से जुड़ कर कार्य करने का मौका मिला है। उद्धाटन सत्र का समापन निदेशक सांस्कृतिक कार्य रूबी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
हरिहर क्षेत्र महोत्सव के पहले दिन समस्तीपुर की प्रसिद्ध सुगम संगीत गायिका हर्षप्रीत कौर और उनकी बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। इनके साथ ही लोकगायक श्री कृष्ण कुमार, लोक नृत्य अमित कुंवर एवं दल, भोजपुरी लोकसंगीत हरिशंकर प्रसाद सिंह, भरतनाट्यम नृत्यांगना नुपूर चक्रवर्ती के द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान दोनों मंत्री, अपर मुख्य सचिव ने बिहार संग्रहालय और कला, संस्कृति और युवा विभाग के सोनपुर मेला में लगे स्टॉल का भी उद्धाटन किया।
Ranbir Kapoor का भयानक Action अवतार, Bobby Deol का पागलपन, Sandeep Reddy का Screenplay है फ़िल्म की जान: Animal Film Review
Review by : Abhinandan Dwivedi (Former RJ)
One Word Review : Incredible
“बुरा जो वेखन मैं गया बुरा ना मिल्या कोए, जे मैं अपना वेख्या मुझसे बुरा ना कोए…”, “ज्योति, क्रिमिनल पैदा किया हमनें…”, “पापा ये तो शुरुआत है, बहुत काम बाकी है पापा, उसको मिलना है, मारना है, आप निराश मत होना पापा…” ऐसे ही कुछ आक्रोशित और पिता के प्यार को किसी मर्ज पर तोलता, एक बेटे की जुबान से निकलते Dialogue दर्शक की अंतरात्मा पर चोट करते हैं।
फिल्मी भाषा में बात करें तो कहानी, पटकथा और संवाद, तीनों की विधा में फ़िल्म ख़तरनाक साबित हुई है। कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट दर्शक को फ़िल्म से बांधे रखती है, तो वहीं फ़िल्म की पटकथा (Screenplay) बहुत ही शानदार लिखी गयी है। हर फ्रेम अपने आप में भव्य दिखाई पड़ता है। ये कहना गलत नहीं होगा की फ़िल्म का असली हीरो, फ़िल्म की पटकथा है। फ़िल्म का संवाद (Dialogue) हर वर्ग के दर्शक को सोचने पर मजबूर करता है। ख़ास कर बाप – बेटे पर फिल्माया गया हर एक फ्रेम दर्द, एहसास, जिम्मेदारी को बखूबी दर्शाता है। ख़तरनाक एक्शन, बवाल Background Score, रमणीक Music, धूम – धड़ाम के साथ गोलियों की आवाज़, रणबीर कपूर, राष्मीका मंदाना और बॉबी देओल की शानदार एक्टिंग और Harshvardhan Rameshwar के रोंगटे खड़े कर देने वाले BGM से सजी है फ़िल्म Animal.
Special Mention :
फ़िल्म इतिहास गढ़ने के लिए बनी है। दशकों में ऐसी फिल्में एक बार ही बनती है। फ़िल्म आपको पागल कर देगी, फ़िल्म आपको आक्रोशित करेगी, फ़िल्म आपको भावविभोर भी करेगी। इन सब का श्रेय जाता है फ़िल्म के Writer – Editor – Director ‘Sandeep Reddy Vanga’ को, जिन्होंने इससे पहले Arjun Reddy और Kabir Singh जैसी Blockbuster फ़िल्म Industry को दी है। फ़िल्म का BGM सुन आप पागल हो जाएंगे, आपके रोंगटे खड़े होंगे, ख़ास कर Action Scene में BGM के साथ गोलियों की आवाज़ आपको मदहोश कर देगी। Harshvardhan Rameshwar को इसके लिए 10 में 10 अंक देना कहीं से गलत नहीं होगा।
फ़िल्म में गोलियों की आवाज़ के साथ इस कदर का Experiment पहली बार आप सुन पाएंगे। जोरदार एक्शन और बवाल BGM आपको सिनेमा हॉल की कुर्सियों से उछलने पर मजबूर करता है। Cinematography का प्रभाव इस फ़िल्म पर काफी ज्यादा दिखता है। तेज – तर्रार एक्शन को फ़िल्माने में Cinematographer ‘Amit Roy’ ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके लिए Amit Roy के काम को सलाम बनता है।
Story :
फिल्म की कहानी शुरू होती है रणबीर के बचपन से, जहां उसे पापा (अनिल कपूर) का प्यार मिल नहीं पाता और ये इक्षा उसकी महज एक सपना बन कर रह जाती है। इन सब के बावजूद वो अपने ‘पापा के लिए प्यार’ को एक ऐसे ऊँचाई पर ले जाने की सोचता है, जो किसी ने सोचा नहीं होगा। कहानी आगे बढ़ती है, स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान, अपनी बहन को कॉलेज के लड़कों से बचाने के लिए लड़का ऐसा कुछ करता है, जिसके बाद पिता (अनिल कपूर) “ज्योति, क्रिमिनल पैदा किया हमनें…” कहने लगते हैं। दूसरी तरफ फ़िल्म में प्यार का चैप्टर खुलता है। अपने घर में क्रिमिनल हरकत से पहचाने जाने वाला लड़का प्यार में भी अनोखा करने निकल पड़ता है और एक लड़की, जिसकी सगाई हो चुकी रहती है, उससे शादी की बात कर डलाता है।
थोड़े देर के लिए अगर आप सोचे कि इस लड़के का नाम Review लिखते हुए हमने क्यों नहीं लिया ? इस सवाल का जवाब बड़े ही रोचक तरीके से फ़िल्म में इंटरवल के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी ने फिल्माया है।
पिता के नफ़रत की छाव में पला – बढ़ा लड़का अचानक अमेरिका क्यों जाता है ? ये आपको फ़िल्म देखने पर पता चलेगा। साल बीतता हैं और ‘स्वास्तिक स्टील’ के कर्ताधर्ता, पिता बलबीर सिंह पर हमले की ख़बर सुन वो बौखला जाता है। जिसके बाद वो संकल्प लेता है कि जिसने भी पिता जी पर हमला किया है उसका ‘गला अपने हाथ से काटेगा’। कुल मिला कर ये कहानी का मुख्य प्लॉट है। जिसके आस – पास पूरी फिल्म घूमती है। क्रिमिनल, प्यार, शादी, सेक्स, गोलियों की बरसात, गाड़ियों की धूम जैसे कई सीने मज़ेदार लगते हैं। आप कहानी के साथ कई मोड़ पर हँसेंगे, और ज़ोरदार एक्शन पर सिट्टी और ताली बजाने पर आपका अंतर्मन मजबूर भी होगा।
फ़िल्म 3 घण्टे 21 मिनट लम्बी है। अबरार के किरदार में बॉबी देओल की एंट्री इंटरवल के बाद होती है। पारिवारिक मतभेद इस कदर हावी है कि अबरार (बॉबी देओल) बलबीर सिंह (अनिल कपूर) को खत्म कर देना चाहता है।हीरो (Ranbir Kapoor) के किरदार को कहानी के अनुरूप जितना ख़तरनाक लिखा गया है, उतनी ही भव्यता विलेन (बॉबी देओल) के किरदार से झलकती है। हालांकि पूरी फिल्म में बॉबी देओल दो बार ही दिखते हैं। पहली जब तीसरी शादी करते है और दूसरी फ़िल्म के क्लीमक्स सीन में रणबीर कपूर के साथ फाइनल फाइट के समय। क्या रिश्ता है रणबीर कपूर और अबरार (बॉबी देओल) के बीच में ? आखिर क्यों अबरार (बॉबी देओल) बलबीर सिंह को मारना चाहता है ? एक पिता (बलबीर सिंह) जो अपने बेटा से हमेशा नफ़रत ही करते रहें, क्या कभी बेटे को प्यार दे पाते हैं ? ऐसे कई सवालों के जवाब आपको सिनेमा हॉल की चौखट पर जाने से मिलता है।
Actors Performance :
कलाकारों की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन Camera पर जब प्रभाव की बात होगी तो इस फ़िल्म के साथ बॉबी देओल के नाम की चर्चा हमेशा तेज़ होगी। अबरार के किरदार में बॉबी देओल की एक्टिंग ने सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया है। Bobby Deol का Body Language दर्शकों के बीच खलबली पैदा करता है। विजय सिंह बलबीर के किरदार में Ranbir Kapoor का Look और भयानक एक्शन अवतार देख दर्शक मदहोश हो उठते हैं। एक्शन अवतार में रणबीर कपूर का अब तक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। बलबीर सिंह के किरदार में अनिल कपूर ने अपनी एक्टिंग से सबको चौकाया है। एक पिता के किरदार में बखूबी ढलते नज़र आते हैं। Rashmika Mandanna रमणीक दिखती हैं, साथ ही Interval के बाद उनका किरदार देख आप भाउक हो पड़ेंगे। दूसरे हाफ में ज़ोया के किरदार में तृप्ति डिमरी ने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को भौचक्का करती हैं। Shakti Kapoor, Prem Chopra साथ ही Suresh Oberoi जैसे कई और बड़े कलाकार हैं जिन्होंने अपना काम बेहतरीन किया है।
Direction & Technical Aspects :
फ़िल्म की तीन सबसे मजबूत विधा Writing Editing & Direction का जिम्मा संदीप रेड्डी ने ख़ुद सम्भाल है और ये कहना होगा कि ऐसा निर्देशन बिरले ही कभी किसी फिल्म में देखने को मिलता है। फ़िल्म का Screenplay लिखने का ज़िम्मा भी खुद Sandeep Reddy ने अपने सर लिया साथ ही उनके साथ Pramay Reddy Ganga और Suresh Banbaru भी Screenplay Team का हिस्सा रहें। Screenplay देख ऐसा लगता है कि फ़िल्म के हर एक फ्रेम को बहुत ही बारीकी से डिज़ाइन किया गया है।
फ़िल्म का एक और मजबूत हिस्सा उसका BGM है, जिसका सारा श्रेय Harshvardhan Rameshwar को जाता है, जिन्होंने इससे पहले Arjun Reddy में भी BGM दिया था। फ़िल्म का BGM दर्शकों को चौकाता है, पागल बनाता है, खलबली पैदा करता है, कुर्सियों से उछलने को बेचैन करता है। BGM के साथ फ़िल्म में Sound Design का हिस्सा Sync Cinema ने संभाला है। Raja Krishnan MR ने फ़िल्म में Sound Mixing में अपना कमाल दिखाया है।
फ़िल्म का एक और मजबूत पक्ष उसका Visual Effects है। Do it Creative, Ny VFXwaala, Visual Birds Studio, Famous Studios, Red Chillies VFX ने फ़िल्म के VFX पर काम किया है। VFX में कमी निकालना कहीं से भी सही नहीं होगा, कारण है फ़िल्म का Mood और Texture जो आपको शुरू से बांधे रखता है।
फ़िल्म में Music एक नहीं कुल 8 लोगों ने दिया है। Pritam, Vishal Mishra, Manan Bhardwaj, Shreya Puranik, Jaani, Ashim Kemsan, Harshvardhan Rameshwar और Gurinder Seagal. फ़िल्म का हर एक गाना आपके दिल तक पहुँचता है। ख़ास कर Arijit Singh की आवाज़ में Satranga Song आपको मोहब्बत की दरिया में डुबोने का काम करता है। B Praak की आवाज़ में Sari Duniya Jala Denge गाना फ़िल्म के अंदर की मर्म को परिभाषित करता है।
क्यों देखें ये फ़िल्म ?
Action फ़िल्म देखने के लिए बेचैन है, Bobby Deol का पागलपन, Ranbir Kapoor का भयानक एक्शन अवतार देखना चाहते हैं, तो ये फ़िल्म आपके लिए है।
नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 हेतु छपरा नगर निगम के मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन: निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)
नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 हेतु छपरा नगर निगम के मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन: निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)
Chhapra: निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचक आयोग बिहार पटना एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण छपरा के पत्र के आलोक में नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 05.12.2023 को पूर्वाहन 11.00 बजे छपरा नगर निगम का मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विहित प्रपत्र “घ” में सभी विनिदिष्ट स्थलों पर सर्व साधारण के अवलोकनार्थ करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वार्ड संख्या – 01 से वार्ड संख्या – 45 तक के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निम्नांकित स्थानों पर सर्वसाधारण के निरीक्षण हेतु कर दिया गया है।
मतदाता सूची का अंतिम प्रारूप को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह -जिला पदाधिकारी, सारण के कार्यालय, निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा के कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी, छपरा नगर निगम-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर छपरा का कार्यालय, छपरा नगर निगम का कार्यालय, अंचल कार्यालय, सदर छपरा, भगवान बाजार, थाना, छपरा नगर थाना, भगवान बाजार डाकघर, छपरा मुख्य डाकघर, छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी पुस्तकालय एवं वाचनालय में देखा जा सकता है।
शादी की नीयत से युवती का अपहरण, भाई ने पांच लोगों को किया नामजद
शादी की नीयत से युवती का अपहरण, भाई ने पांच लोगों को किया नामजद
इसुआपुर: शादी की नीयत से युवती के अपहरण का मामला इसुआपुर थाने में दर्ज कराया गया है साथ ही इस अपहरण के मामले में युवती के भाई ने पांच लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद करने की मांग की है.
थाना क्षेत्र के मुड़वा खास गांव निवासी कुंदन सिंह ने अपनी बहन सविता के अपहरण को लेकर इसुआपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.
घटना की जानकारी देते हुए कुंदन सिंह ने बताया कि टिकट 24 नवंबर को सुबह 5: 30बजे उनकी बहन घर से पूरब शौच के लिए गई थी, लेकिन घंटे बीती जाने के बाद वह घर लौटकर नहीं आई. जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई. इसी बीच चहपुरा गांव निवासी हरेंद्र महतो के पुत्र आकाश कुमार एवं नागेंद्र महतो के पुत्र रोशन कुमार द्वारा दो अन्य लड़कों के साथ उसकी उनकी बहन को जबरदस्ती चार चक्का गाड़ी में बैठ कर ले जाया जा रहा था.
इसके बाद वह आस-पास के लोगों के साथ चहपुरा गांव के हरेंद्र महतो के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देते हुए बहन को वापस करने की मांग की गई, लेकिन वहां मौजूद हरेंद्र महतो, नागेंद्र महतो और रविंद्र महतो द्वारा गाली गलौज के साथ मारपीट करने का प्रयास किया गया. साथ ही यह धमकी भी दी गई कि तुमको जहां जाना है जाओ, मेरा लड़का सविता को उठाकर ले गया है और दरवाजे से भगा दिया.
कुंदन का कहना है कि शादी की नीयत से उनकी बहन का अपहरण किया गया है, पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनकी बहन को बरामद की करें.
उधर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल के बाद जल्द ही आगे की कार्यवाई की जाएगी.
लापरवाही बरतने वाले 58 BLO का वेतन स्थगित, 72 घंटे के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण का जवाब
लापरवाही बरतने वाले 58 BLO का वेतन स्थगित, 72 घंटे के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण का जवाब
Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त किए जाने वाले मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने वाले जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति 58 बीएलओ का वेतन स्थगित करते हुए 72 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
डीएम द्वारा निर्गत पत्र में जिले के लहलादपुर में 1, जलालपुर में 1, मसरख में 9, पानापुर में 6, इसुआपुर के 8, तरैया के 3, रिवीलगंज के 3, छपरा के 5, अमनौर के 6, मकेर के 10, परसा के 1, दिघवारा के 4 एवं सोनपुर के 1 BLO कर्मी का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
जारी पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि आगामी चुनाव के मध्य नजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है ऐसे में 1 जनवरी 2024 की अर्हता पूरी करने वाले सभी निर्वाचकों को मतदाता बनाया जा रहा है. लेकिन विगत 32 दिन से जारी इस कार्य के दौरान इन सभी 58 बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6,7 एवं 8 में एक भी प्रपत्र का निष्पादन नहीं किया गया है.
जिससे यह चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में इन कर्मियों की शिथिलता देखी जा रही है.
जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से 72 घंटे के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में कार्यरत इन BLO के वेतन को स्थगित करने का भी निर्देश दिया है.
बताते चले कि आगामी 9 दिसंबर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि निर्धारित है.
सोनपुर मेला क्षेत्र में आउटडोर स्पोर्ट्स का हुआ शुभारंभ
Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र में आउटडोर स्पोर्ट्स का शुभारंभ मंत्री कला-संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र कुमार राय के द्वारा किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम सोनपुर मेला क्षेत्र के डाक बंगला मैदान में आयोजित किया गया था। डाक बंगला मैदान में आउटडोर स्पोर्ट्स 30 नवंबर से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा।
आउटडोर स्पोर्ट्स के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, शतरंज, नौका दौड़, तीरंदाजी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, दंगल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन के अवसर पर मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने का अनुरोध किया है।
छपरा जंक्शन पर बनेंगे तीन नये प्लेटफार्म, 8 प्लेटफार्म होने से यात्री गाड़ियों के संचलन में होगी सुविधा
वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। छपरा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।
परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा।
छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा।
गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।
कोहरा शुरू होने के पूर्व ही रेलवे ने कर ली तैयारी, इन ट्रेनों को किया निरस्त
छपरा जं. यार्ड रिमाडलिंग कार्य को लेकर पिट लाइन 12 जनवरी तक ब्लॉक
वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। छपरा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।
परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा।
छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा।
गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।
यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के कारण छपरा पिट लाइन 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक ब्लॉक रहेगा। परिणामस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत् किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
– 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेगी।
– 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेगी।
– 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2023 से 12 जनवरी, 2024 तक निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 29 एवं 30 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– छपरा से 05, 12,19, 26 दिसम्बर, 2023 एवं 02 तथा 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा के भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 नवम्बर, 07, 14, 21, 28 दिसम्बर, 2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।
– छपरा से 02, 09, 16, 23, 30 दिसम्बर, 2023 एवं 06 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।
– दिल्ली से 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2023 एवं 07 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
– छपरा से 29, 30 नवम्बर, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 02, 04, 05, 07, 09 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।
– दुर्ग से 27, 28, 29, 30 नवम्बर, 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
– छपरा से 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी।
– मथुरा से 29 नवम्बर, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।
– चेन्नई से 27 नवम्बर, 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 06 एवं 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
– छपरा से 29 नवम्बर, 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25, 27 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 08 एवं 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।
कोहरा शुरू होने के पूर्व ही रेलवे ने कर ली तैयारी, इन ट्रेनों को किया निरस्त
कोहरा शुरू होने के पूर्व ही रेलवे ने कर ली तैयारी, इन ट्रेनों को किया निरस्त
वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी निम्नवत् किया जायेगा ।
पूर्ण निरस्तीकरण
1. बरौनी जं. से 04 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
2. अम्बाला से 02 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
3. आनन्द विहार टर्मिनस से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. सीतामढ़ी से 03 दिसम्बर, 2023 से 02 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
5. मुजफ्फरपुर से 04 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
6. प्रयागराज रामबाग से 04 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
7. अमृतसर से 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
8. जयनगर से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
9. गोरखपुर से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
10. वाराणसी सिटी से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
11. कामाख्या से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
12. आनन्द विहार टर्मिनल से 08 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च, 2024 तक चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनल – कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
13. बलिया से 07 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी,2024 तक चलने वाली 04055 बलिया – आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
14. आनन्द विहार टर्मिनल से 06 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी,2024 तक चलने वाली 04055 आनन्द विहार टर्मिनल – बलिया साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
15. जयनगर से 03 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च,2024 तक चलने वाली 04651 जयनगर – अमृतसर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
16. अमृतसर से 01 दिसम्बर, 2023 से 28 फरवरी,2024 तक चलने वाली 04652 अमृतसर -जयनगर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
17. बनमखी से 03 दिसम्बर, 2023 से 02 मार्च,2024 तक चलने वाली 14617 बनमखी – अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
18. अमृतसर से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी,2024 तक चलने वाली 14618 अमृतसर – बनमखी साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
आवृत्ति में कमी
1) पाटलिपुत्र से चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र -लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 04, 05, 06, 11, 12, 13, 18, 19, 20, 25, 26, 27 दिसम्बर, 2023, 01, 02, 03, 08, 09, 10, 15, 16, 17, 22, 23, 24, 29, 30, 31 जनवरी,2024 एवं 05, 06, 07,12,13,14, 19, 20, 21,26,27 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,मगलवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी।
2) लखनऊ से चलने वाली 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 04,05,06,11,12,13,18,19,20,25,26,27 दिसम्बर, 2023, 01,02,03,08,09,10,15,16,17,22,23,24,29,30,31 जनवरी,2024 एवं 05,06,07,12,13,14,19,20,21,26,27 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,मगलवार एवं बुधवार को निरस्त रहेगी।
3) छपरा से चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 02,03,06 ,07,09,10, 13,14, 16,17, 20,21, 23, 24,27,28,30,31 दिसम्बर, 2023, 03,04,06,07,10,11, 13,14,17,18, 20,21,24,25, 27,28,31 जनवरी,2024 एवं 01,03,04,07,08,10,11,14, 15,17,18,21,22, 24,25,28 से 29 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक बुधवार,गुरुवार,शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
4) लखनऊ से चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24 ,26, 27 ,30, 31 दिसम्बर, 2023, 02,03,06 ,07,09,10 ,13,14,16, 17,20,21, 23,24,27, 28,30,31 जनवरी,2024 एवं 03,04,06,07,10,11, 13,14,17,18,20,21,24,25,27 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार,बुधवार, शनिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
5) छपरा से चलने वाली 15083 छपरा-फरुखाबाद एक्सप्रेस गाड़ी 01,02, 04, 07, 08 ,09,11,14,15, 16,18, 21,22, 23,25, 28,29 ,30 दिसम्बर, 2023, 01,04,05, 06,08,11,12, 13,15,18,19,20, 22,25,26, 27,29 जनवरी,2024 एवं 01,02,03,05, 08,09,10,12,15,16,17,19,22,23,24,26 एवं 29 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,गुरुवार,शुक्रवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
6) फरुखाबाद से चलने वाली चलने वाली 15084 फरुखाबाद -छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 01, 02, 04, 05, 11, 12, 15,16, 18,19,22, 23,25, 26,29,30 दिसम्बर, 2023, 01,02,05,06, 08,09,12,13, 15,16,19,20, 22,23, 26,27,29,30, जनवरी,2024 एवं 02,03,05,06, 09,10,12,13,16,17,19,20,23,24,26 एवं 27 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,मंगलवार ,शुक्रवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी।
7) दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफ़ियात एक्सप्रेस गाड़ी 02,06,09,13,16,20,23,27 एवं 30 दिसम्बर, 2023, 03,06,10, 13,17,20,24,27 एवं 31 जनवरी, 2024 तथा 03,07,10,14,17,21,24 एवं 28 फरवरी, 2024 दिन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में दो निरस्त रहेगी।
8) आजमगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली़ कैफ़ियात एक्सप्रेस गाड़ी गाड़ी 03,07,10,14,17,21,24,28 एवं 31 दिसम्बर, 2023, 04,07,11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जनवरी, 2024 तथा 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 फरवरी, 2024 दिन वृहस्पतिवार एवं रविवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।
9) मऊ से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15025 मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस गाड़ी 03, 10, 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023, 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी,2024 तथा 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी,2023 दिन प्रत्येक मंगलवार को सप्ताह में एक दिन निरस्त रहेगी।
10) आनंदविहार से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15026 आनंदविहार – मऊ एक्सप्रेस गाड़ी 04,11, 18 एवं 25 दिसम्बर,2023, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जनवरी,2024 तथा 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी, 2024 प्रत्येक शुक्रवार को सप्ताह में एक दिन निरस्त रहेगी।
11) बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी 01,05,08,12,15,19,22,26 एवं 29 दिसम्बर,2023, 02,05,09,12,16,19,23,26 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 02,06,09,13,16,20,23 एवं 27 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।
12) नई दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 15128 नई दिल्ली – बनारस एक्सप्रेस गाड़ी 02,06,09,13,16,20,23,27 एवं 30 दिसम्बर,2023, 03,06,10,13,17,20,24,27 एवं 31 जनवरी,2024 तथा 03,07,10,14,17,21,24 एवं 28 फरवरी, 2024 प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।
13) छपरा से प्रतिदिन चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसम्बर,2023, 01,03,06,08,10,13,15,17,20,22,24,27,29 एवं 31 जनवरी,2024 तथा 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17,19, 21,24, 26 एवं 28 फरवरी, 2024 प्रत्येक सोमवार,बुधवार एवं शनिवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
14) दुर्ग से प्रतिदिन चलने वाली 15160 दुर्ग – छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 दिसम्बर,2023, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 01, 04 ,06, 08, 11, 13, 15, 18, 20,22, 25,27 एवं 29 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक मंगलवार,गुरुवार एवं रविवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
15) बनारस से प्रतिदिन चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22,25, 27 एवं 29 जनवरी,2024 तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17,19, 22, 24 एवं 29 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक सोमवार,गुरुवार एवं शनिवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
16) देहरादून से प्रतिदिन चलने वाली 15120 देहरादून – बनारस एक्सप्रेस गाड़ी 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24,26 ,29 एवं 31 दिसम्बर,2023, 02,05, 07,09, 12,14, 16,19, 21,23,26,28 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 02,04,06, 09,11,13, 16,18, 20,23,25 एवं 27 फरवरी, 2024 प्रत्येक मंगलवार,शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी।
17) पाटलिपुत्र से चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र -गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी 01,03,04,06,08,10,11,13,15,17,18,20,22,24,25,27,29 एवं 31 दिसम्बर,2023, 01,03, 05, 07,08,10, 12,14, 15,17 ,19, 21,22, 24,26, 28, 29 एवं 31 जनवरी,2024 एवं 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार,शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन निरस्त रहेगी।
18) गोरखपुर से चलने वाली 15080 गोरखपुर – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, एवं 31 दिसम्बर,2023, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28,29 एवं 31 जनवरी,2024 एवं 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26 से 28 फरवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार,शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन निरस्त रहेगी।
19) न्यू जलपाईगुड़ी से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी -नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी 05,12,19 एवं 26 दिसम्बर,2023, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।
20) नई दिल्ली से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 12524 नई दिल्ली – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस गाड़ी 06, 13, 20, एवं 27 दिसम्बर,2023, 03, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी,2024 तथा 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2024 प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी।
21) कटिहार से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15705 कटिहार -नई दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी 07,14,21 एवं 28 दिसम्बर,2023, 04, 11, 18 एवं 25 जनवरी,2024 तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक गुरुवार को निरस्त रहेगी।
22) नई दिल्ली से द्विसाप्ताहिक चलने वाली 15706 नई दिल्ली – कटिहार एक्सप्रेस गाड़ी 08, 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023, 05, 12, 19, एवं 26 जनवरी,2024 तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी, 2024 एवं 01 मार्च,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
23) डिब्रूगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी 02, 09, 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023, 06,13,20 एवं 27 जनवरी,2024 तथा 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी,2024 दिन प्रत्येक शनिवार को निरस्त रहेगी।
24) लालगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15910 लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी 05,12,19 एवं 26 दिसम्बर,2023, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी,2024 तथा 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी, 2024 प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी।
उत्तरकाशी के टनल से बाहर निकला छपरा का लाल, घरवालों ने जताया पीएम का आभार
उत्तरकाशी के टनल से बाहर निकला छपरा का लाल, घरवालों ने जताया पीएम का आभार
Chhapra: उत्तरकाशी के टनल में इलेक्ट्रीशियन का काम करने गए सारण जिले के एकमा प्रखंड निवासी सोनू साह भी टनल से सकुशल वापस आ गया है.
टनल से वापस आने के बाद सोनू ने अस्पताल से वीडियो कॉल के जरिए बुधवार को अपने परिवार से बात की. अपने लाल की तस्वीर मोबाइल पर देख परिवार के लोग भावुक हो गए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सोनू को जल्द से जल्द घर आने की बात कहते हुए ढाढस बढ़ाया. सोनू साह भी टनल में फंसा हुआ था.
विगत दिनों टनल में काम के दौरान अंदर फंसने की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार चिंतित था.
सारण जिला स्थित एकमा प्रखंड के खजुहान गांव निवासी सवालिया साह ने अपने पुत्र की जानकारी देते हुए बताया कि सोनू उत्तरकाशी मे बन रहे टनल मे इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे.
उन्होंने बताया कि जैसे ही बेटे के टनल में फंसने की बात पता चली तो छोटे भाई सुधांशु तुरंत उत्तरकाशी चले गए. सुधांशु ही परिजनों को पल-पल की जानकारी सूचना लगातार देते रहे. परिवार की नजर लगातार मोबाइल और टीवी पर बनी हुई थी और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य देख चिंतित भी हो रहे थे.
टनल से निकलने के बाद परिजनों के साथ-साथ गाँव में खुशी का माहौल देखने को मिला. सोनू साह टनल से बाहर निकालने के बाद आज सुबह पहली बार वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिजनों से बात किया. अस्पताल में मौजूद सोनू के छोटे भाई सुधांशु ने बात कराई.
सुधांशु ने बताया कि उन्हें 48 घंटे के बाद अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल स्वास्थ्य जांच में उन्हें कोई परेशानी नहीं है. सब कुछ नॉर्मल है. सोनू से पिता सवालिया साह, मां और परिजन के साथ-साथ आसपास के मोहल्ले वालों ने भी बात की. अब बस सोनू के घर आने का इतजार है.
वही सोनू के पिता व परिजन ने बिहार सरकार के उदासीन रवैया पर भी दुख जताया.
रोड और नाले का विधायक ने किया उद्घाटन
Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड नंबर 20 में रोड और नाले का विधायक डा. सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा मेरे विधानसभा में जो भी काम मेरे संज्ञान में आता है उससे मैं पूरा करने का प्रयास करता हूं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, प्रो एच के वर्मा, अनुरंजन कुमार, राकेश कुमार, करण सिंह, आशु उमाजी, अवधेश कुमार, अनिल भारती, टूना, विनय कुमार, अजीत स्वर्णकार, विक्की श्रीवास्तव, रचित भारती, अंकुर श्रीवास्तव, डॉ सुजय बोस, गौतम ठाकुर आदि उपस्थित थें।