Chhapra: भारतीय पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया गया.

छपरा पुलिस लाइन में सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों को नमन किया.

इस अवसर पर डीआईजी ने कहा कि पुलिस सेवा में वीरगति को प्राप्त होने वाले पदाधिकारियों और जवानों को पुलिस स्मृति दिवस पर याद किया जाता है. उन्होंने बताया कि देश भर में पुलिस के शहीद जवानों में बिहार के 7 और सारण जिले के 2 पुलिसकर्मी शहीद हुए है. उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

देखिये VIDEO

Ekma: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान हाईवे पर माने गांव के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन फानन में पीएचसी ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कमल देव सिंह के पुत्र व पूर्व जिला पार्षद का भाई प्रमोद सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक दाउदपुर बाजार पर एसबीआई का सीएसपी संचालक था. वह एकमा से किसी काम के बाद वापस गांव लौट रहा था. तभी रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और फरार हो गए. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Chhapra: भारतीयता को ध्यान में रखकर नई शिक्षा नीति बनाई गई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में इस तरह की शिक्षा नीति लागू हो रही है. उक्त बातें शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास समिति के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में हेजलवुड स्कूल में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति अभी ड्रॉफ्ट मोड पर है. 3 दिसंबर तक सुझाव इसमें मांगे गए हैं. उन्होंने स्कूल संचालक से अपने सुझाव सरकार को भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि इसमें विशेषताएं में बहुत ज्यादा है. लेकिन कमियां भी कुछ है. इसे दूर करने के लिए सरकार से मांग की जाएगी.

इस सेमिनार में जिले भर के प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने अपनी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ पीबी सिंह, पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह, सन्त जोसेफ के सचिव डॉ देव सिंह, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा तथा हेजलवुड निदेशक बी सिद्धार्थ ने दीप प्रज्जवलित करके किया.

प्राइवेट स्कूलों का स्वामित्व खत्म करना चाहती है सरकार: सीमा सिंह
इस दौरान सेमिनार को सम्बोधित करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में बहुत सारी खामियां हैं. इसका बुरा असर प्राइवेट स्कूलों पर पड़ेगा. उन्होंने सरकार के स्कूल मैनेजिंग कमिटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्कूल हमारा और इसका संचालन बाहरी बॉडी के हाथों में दिया जा रहा है, जो कि बिल्कुल गलत है. नई शिक्षा नीति एसएमसी में स्कूल का एक भी सदस्य कोई नहीं होगा इससे कोई और हमारे स्कूल को मैनेज करेगा. बाहर के लोग स्कूल चलाएंगे. बाहरी लोग स्कूलों को समस्या नहीं समझ सकते. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा खराब कर रही है.

प्राइवेट स्कूल के संचालन में हस्तक्षेप न करे सरकार
महासचिव हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस नीति पर सरकार को पुनः विचार करना चाहिए. अगर यह नीति लागू हुई तो प्राइवेट स्कूलों के स्वामित्व पर खतरा मंडरा जाएगा. वही सीपीएस के मैनेजर विकास सिंह ने कहा कि नयी शिक्षा नीति में बाहरी लोग स्कूल के व्यवस्था में हस्तक्षेप कर सकेंगे जो कि उचित नहीं है.

सेमिनार को संबोधित करते हुए सन्त जोसेफ अकादमी के सचिव देव कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा नीति में बहुत सारी कमियां हैं सरकार ने 2014 में गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा था. आज तक सरकार ने उसका पेमेंट नहीं किया. सरकार अपने सरकारी स्कूलों को मैनेज नहीं कर पा रही है. अब प्राइवेट स्कूलों के लिए नीति निर्धारित की जा रही है. शिक्षा सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में बची है. सरकारी स्कूलों के हाल से सभी परिचित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूलों के संचालन में हस्तक्षेप ना करें तो ज्यादा बेहतर है.

इस अवसर पर जिले के निजी विद्यालयों के संचालक और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.

new education policy, seminar, chhapra, saran,

 

यहाँ देखिये VIDEO

Chhapra: सदर अस्पताल में भर्ती गंभीर बीमारी से जुझ रही महिला की जान Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर बचाई. क्लब के पीआरओ प्रकाश कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मोहम्मदपुर निवासी महिला आईसा खातून सदर अस्पताल में गंभीर बीमारी से जुझ रही है जिसको रक्त की जरुरत थी. Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर उनकी मदद की.

रक्तदान करने के लिए जागरूक करते है क्लब के सदस्य
मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमर नाथ ने कहा की लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद मरीजो के लिये रक्तदान किया जाता है. क्लब के सभी सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं. समाज के सभी वर्ग के लोगो से खास अपील है जो भी जरूरतमंद मरीज हो आप मानवहित हेतु आगे आकर रक्तदान करे एंव यह मानव कल्याण हेतु सबसे बडा सेवा धर्म है. रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है.

रक्तदान करने के बाद लियो नितिन ने कहा खुशी होती है जब आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है. इस मौके पर कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, चंदन, शालिनी, अनुरंजन, नारायण पाण्डे, प्रकाश कु गुप्ता मौजूद थे.

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सारण के तत्वावधान में शहर के हेजलवुड स्कूल में एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नई शिक्षा नीति के ऊपर चर्चा की गई. इसके बाद कोर कमिटी के सदस्यों ने 19 अक्टूबर को नई शिक्षा नीति पर सेमिनार कराने का निर्णय लिया. इस सेमिनार में नई शिक्षा नीति के ऊपर चर्चा की जाएगी. साथ ही साथ इसके विभिन्न बिंदुओं पर विशेष रूप से सभी स्कूल अपनी अपनी बात रखेंगे.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा उत्थान न्यास समिति के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी होंगे. साथ ही विद्वत परिषद् के बिहार झारखण्ड प्रभारी रामदयाल शर्मा मौजूद रहेंगे. 

इस कार्यक्रम में जिला भर के स्कूल के प्राचार्य संचालक शामिल होकर शिक्षा नीति के प्रति अपने विचार रखेंगे वह इसकी कमियों को दूर करने के लिए मांग रखेंगे. कोर समिति की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा सिंह, सेंट जोसेफ अकादमी के सचिव डॉ देव कुमार सिंह, आरडीएस के निदेशक जगदीश सिंह, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह, हैजलवुड स्कूल के निदेशक बी सिद्धार्थ उपस्थित थे.

नई शिक्षा नीति से निजी विद्यालय के स्वायत्तता पर खतरा: डॉ देव सिंह

सेमिनार को लेकर सेंट जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति से निजी विद्यालय के स्वायत्तता पर खतरा है. इस सेमिनार के माध्यम से सरकार से मांग की जाएगी कि निजी विद्यालयों की स्वायत्तता कायम रहे. क्योंकि वर्तमान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में निजी विद्यालयों का बड़ा योगदान है. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे नई शिक्षा नीति पढ़ें और समझें , किस प्रकार यह विद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को खत्म करेगी. उनके बच्चों में आवश्यक प्रतिभा का विकास बाधित होगा क्योंकि स्कूल का प्रभावी नियंत्रण शैक्षणिक वातावरण पर नहीं रह जाएगा.

A valid URL was not provided.

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने शहर के विभिन्न वाडो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल जलजमाव के साथ साथ सफाई को लेकर विभिन्न निर्देश भी दिए. उन्होंने वार्ड 42, वार्ड 38 के साथ अन्य इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही साथ उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. वार्ड 38 और वार्ड 42 में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. 

मेयर ने वार्ड 38 में लोकमान्य स्कूल के पीछे के इलाकों में भ्रमण किया. जहां पूरा जलजमाव है. इस इलाके में पिछले 7 महीने से लोग जल जमाव की समस्या से जुड़े रहे हैं. वहीं कई लोगों को डेंगू और मलेरिया के शिकार हो गए हैं. 

सफाई और जलनिकासी के लिए दिए विशेष निर्देश

मेयर ने कहा कि दीपावली के पहले शहर के जिन इलाकों में पानी जमा हुआ है.नगर निगम के कर्मी पानी निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिटी मैनेजर के साथ साथ सफाई जमादारों को भी पानी निकालने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले पूरे शहर में साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिया गया है. जलजमाव ना हो इसके लिए नालों की सफाई के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए सिटी मैनेजर और वार्ड जमादार ओं को युद्ध स्तर पर कार्य कराने को कहा गया है. 

इससे पहले मेयर ने नगर निगम में एक मीटिंग भी की और सभी सफाई जमादारों और वार्ड इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करेंगे और जल निकासी को लेकर सभी कार्य करेंगे. जितनी जल्दी जहां जहां नाला जाम है वहां स्लैब हटाकर नाले की सफाई हो ताकि जल्दी से जल्दी पानी निकाला जा सके.

उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान शहर साफ सुथरा दिखे इसके लिए छपरा नगर निगम अपनी तरफ से पूरी तरह प्रयासरत है. साथी साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग गंदगी ना फैलाएं सफाई में छपरा नगर निगम का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सड़क पर कचरा ना फैलाएं. नगर निगम की गाड़ी जाए तो कूड़ा उसी में डाल दें.

Chhapra: विद्युत् उपकेंद्र राजेन्द्र सरोवर में शुक्रवार शाम कीच लोगों ने ऑपरेटर के साथ गाली गलौज और मारपीट की. घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है जब 3 लड़कों ने विद्युत् उप केंद्र के अंडर घुसकर वहां कार्यरत ऑपरेटर सुभाष के साथ पहले उनके साथ गाली गलौज की फिर उनकी पिटाई कर दी.

 

मामले की सूचना पर बिजली विभाग के SDO समेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कर्मियों ने बताया कि पिटाई करने वालों की पहचान की गयी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक क्षेत्र में लचर विद्युत् व्यवस्था से नाराज थे.

 

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसकी तैयारियों के लिए आयोजन समिति जुटी हुई है.

इस बार रावण का 60 फिर और कुंभकर्ण का 55 फिट के पुतले का निर्माण किया जा रहा है. करीब 15 मजदूर रावण और कुंभकर्ण के पुतले के निर्माण में लगे हुए है. इस बार आकर्षक आतिशबाजी देखने को मिलेगी.

उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये जा रहे है. सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है. इसके साथ ही विशेष कण्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जिससे कंट्रोलिंग की जाएगी और नजर रखा जायेगा. डबल लेयर बेरिकेटिंग की गयी है.  

देखिये Special Report

Chhapra: शहर के काशी बाज़ार में जलजमाव और नाली की सफाई नहीं होने की शिकायत बिहार प्रदेश जदयू नेता डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके आलोक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण ने सुनवाई करते हुए नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारियों को आदेश दिया है कि 4 अक्तूबर को सफाई कराकर समस्या का निराकरण करें.

MUST READ: पिछले 5 दिनों से गरखा में BSNL मोबाइल सेवा ठप

इसे लेकर डॉ विशाल सिंह राठौर ने बताया कि स्थानीय काशी बाजार में विगत 10 वर्षो से नाला की सफाई नही करायी गयी है. जिसको लेकर मामला दायर किया गया था. जिसमे अतिशीघ्र नालो की सफाई नही होने पर बारिश के मौसम में हज़ारों घरों में पानी घुस जाने की बात कही गयी थी. जिससे दशहरा पूजा में आम जनमानस को परेशानी होगी. बावजूद इसके नगर आयुक्त द्वारा इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया.

ज़िलाधिकारी सारण के निर्देश पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण ने नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारियों को 4 अक्तूबर को वस्तु स्थिति को समझने और निराकरण करने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी.

इसे भी पढ़ें : प्रभुनाथ नगर हाउसिंग कॉलोनी में युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

A valid URL was not provided.

Chhapra: त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क रात्रि बस सेवा शुरू की है. यह सेवा पिछले साल भी चलायी गयी थी.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने घर जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो और वे सुरक्षित घर पहुँच कर त्योहार मनाये इस उद्देश्य से सारण पुलिस के द्वारा रात्रि निःशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. यह बस छपरा जंक्शन से रोजाना रात्रि 11 बजे रवाना होगी. जो छपरा कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गरखा, भेल्दी, सोंनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा होते हुए सुबह में पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस सेवा से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है और रात्रि के कारण या तो नहीं जा पाते या किसी अपराध के शिकार हो जाते है. बस में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है जिससे की यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकें.

Chhapra: लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार जिला आपातकालीन संचालन केंद्र बनाया गया है. जो 24×7 कार्य कर रहा है.

 

किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति की सूचना इस केन्द्र पर अविलंब दी जा सकती है.

केन्द्र पर कार्यरत कर्मियों के दूरभाष नम्बर निम्नलिखित हैं:
06152-245023

6AM-2PM तारक नाथ सिंह- 6206391704
2PM-10PM विशाल कुमार- 8340497820
10PM-6AM संजीव कुमार यादव- 9110129998

इसके साथ ही जिले के सभी SDO, CO और BDO को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी हुए है. जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने दी.

Chhapra: छपरा समेत पूरे उत्तर बिहार में पिछले 3 दिन से हो रही बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है. शनिवार को छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया, दरअसल समस्तीपुर मंडल के दरभंगा रेलखंड के आसपास पुल धंसने से रेल आवागमन ठप हो गया. जिसके बाद कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया तो कुछ को निरस्त कर दिया गया. इसमें छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल रही.

छपरा से होकर गुजरने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट को छपरा के बदले मुजफ्फरपुर से डायरेक्ट मोतिहारी होकर गोरखपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया. वहीं दिल्ली से आने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति को गोरखपुर से डायरेक्ट मुजफ्फरपुर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि रात 12:30 बजे से ही ट्रैक बाधित होने के कारण 11061 लोकमान्य तिलक दरभंगा पवन एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहा, 15530 आनंद विहार सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस के साथ कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा.

सारण के साथ बिहार के कई जिलों में 28 तारीख तक भारी बारिश की चेतावनी है. जिसके बाद रेल यात्रियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कई स्थानों पर ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है.