सावन में देवघरवासियों को मिलेगा तोहफा, देवघर एयरपोर्ट है तैयार पीएम करेगे उद्घाटन
सावन में देवघरवासियों को मिलेगा तोहफा, देवघर एयरपोर्ट है तैयार पीएम करेगे उद्घाटन
Chhapra: दो वर्षो बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेले में इस बार देवघर वासियों के साथ साथ देश के सभी लोगों को सावन में तोहफ़ा मिलने जा रहा है. जिसके बाद भारत के किसी भी कोने में बैठे शिव भक्तों को एक दिन में देवघर स्थित बैजनाथ नाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध शिवलिंग के दर्शन का लाभ मिल सकेगा.
दो राज्यों के सहयोग से मेले का आयोजन
कोरोना काल के दो वर्षो बाद देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. बिहार और झारखंड दोनो राज्य इस मेले के आयोजन में सहभागी है. बिहार के सुलतानगंज से जल लेकर शिवभक्त झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है.
देवघर में स्थित भगवान भोलेनाथ के इस शिवलिंग का दर्शन करना आसान हो जाएगा. भक्त पहले ट्रेन और निजी वाहन के साथ बस से भी आते थे. अगर सबकुछ सुचारू हुआ तो इस सावन में वह फ्लाइट से भी देवघर आकार भगवान शिव की पूजा और दर्शन कर सकेगें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद भक्त वायुमार्ग से भी दर्शन को आने लगेंगे. करीब 400 करोड़ रुपए को लागत से बने इस एयरपोर्ट से देवघर के पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ेगा. समय की कमी से देवघर नही आने वाले श्रद्धालु अब कम समय में आकर दर्शन कर वापस भी का सकेंगे. हालांकि अभी बहुत कुछ बाकी है लेकिन इस वर्ष तक यह एयरपोर्ट पूर्ण रूप से सुचारू हो जाने की उम्मीद है.















सीनियर वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोल्ड मेडल, अपराजिता सिंह, तान्या कुमारी सिल्वर मेडल तथा कुमार रणवीर सिंह, रवि रंजन कुमार, निहाल कुमार, ईशा जयसवाल ब्रांज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया था। बताते चलें की विनय पंडित व वरूण सिन्हा के नेतृत्व में खेलने गई सारण की वुशू टीम ने पहली बार सर्वाधिक 12 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का रिकार्ड बनाया है।
उधर टीम के स्वर्णिम सफलता पर सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की शुभकामना दी है। वंही सारण जिला वूशु संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, श्याम कुमार, सतीश पांडेय सौरभ राज कोच धीरज कांत अनिल कार्की व अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। मालूम हो कि आगामी 20 से 25 अक्टूबर को पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली 20वी राष्ट्रीय जुनियर वूशु प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली है। जिसमे जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।


















