सावन में देवघरवासियों को मिलेगा तोहफा, देवघर एयरपोर्ट है तैयार पीएम करेगे उद्घाटन

Chhapra: दो वर्षो बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेले में इस बार देवघर वासियों के साथ साथ देश के सभी लोगों को सावन में तोहफ़ा मिलने जा रहा है. जिसके बाद भारत के किसी भी कोने में बैठे शिव भक्तों को एक दिन में देवघर स्थित बैजनाथ नाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध शिवलिंग के दर्शन का लाभ मिल सकेगा.

दो राज्यों के सहयोग से मेले का आयोजन

कोरोना काल के दो वर्षो बाद देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. बिहार और झारखंड दोनो राज्य इस मेले के आयोजन में सहभागी है. बिहार के सुलतानगंज से जल लेकर शिवभक्त झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है.

 

देवघर में स्थित भगवान भोलेनाथ के इस शिवलिंग का दर्शन करना आसान हो जाएगा. भक्त पहले ट्रेन और निजी वाहन के साथ बस से भी आते थे. अगर सबकुछ सुचारू हुआ तो इस सावन में वह फ्लाइट से भी देवघर आकार भगवान शिव की पूजा और दर्शन कर सकेगें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद भक्त वायुमार्ग से भी दर्शन को आने लगेंगे. करीब 400 करोड़ रुपए को लागत से बने इस एयरपोर्ट से देवघर के पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ेगा. समय की कमी से देवघर नही आने वाले श्रद्धालु अब कम समय में आकर दर्शन कर वापस भी का सकेंगे. हालांकि अभी बहुत कुछ बाकी है लेकिन इस वर्ष तक यह एयरपोर्ट पूर्ण रूप से सुचारू हो जाने की उम्मीद है.

Chhapra: छपरा में अग्निपथ योजना को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता के घर पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए हमले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है कि छपरा विधायक के घर पर हुआ हमला सुनियोजित साजिश प्रतीत होता है.

लोग ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्योंकि जो हमलावर सीसीटीवी में कैद हुए हैं उनमें से अधिकतर के चेहरे कपड़े से ढके हुए हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि इन सबों ने पहले ही हमले की प्लानिंग कर ली थी.

सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे भीड़ हांथों में बैनर लिए आगे बढ़ रही है. अचानक कुछ असामाजिक तत्व भीड़ से बाहर निकलते है और उनके द्वारा हमला कर दिया जाता है. इन सब का मनोबल कितना बढ़ा हुआ होता है कि इनमें से दो-तीन असामाजिक तत्व विधायक के आवास के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर चढ़ जाते हैं वह भी दीवाल के सहारे और वहां लगे भारतीय जनता पार्टी के झंडे को उखाड़ फेंकते हैं. साथ ही कुछ लोग पथराव शुरू कर देते है. जबकि कुछ ग्रील पर चढ़ते हुए दिखाई देते हैं. जिनकी साफ तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है.

हालांकि बाद में उपद्रवियों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है. जिसके बाद की फुटेज मौजूद नहीं है. लेकिन जितनी देर की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है उसमें साफ है कि विधायक और उनके परिवार के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी.

वहीं इस घटना के बाद विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ के द्वारा उनके घर पर हमला के दौरान भगवान बाजार थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक ने उनका फोन नही उठाया. उन्होंने बताया कि उनके घर पर हमला छात्रों का नाम लेकर असामाजिक तत्वों ने किया है. जिसके दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए.

विधायक डॉ गुप्ता ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि “विद्यार्थी जीवन में ही छात्र राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को जानता है। आज मेरे आवास, रेलवे स्टेशन सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में जो तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को छात्रों का नाम लेकर आसामजिक तत्वों ने अंजाम दिया है निंदनीय है. प्रशासन से अपील है की छात्रों की आड़ में घुसकर जो गलत काम असामजिक तत्वों ने किया है उनको ढूंढकर कठिन कारवाई करें ताकी हमारे छात्र किसी भी बदनामी से बच सके.”

चलंत चापाकल मरम्मती दल, 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रविवार को समाहरणालय परिसर से चलंत चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया. डीएम श्री मीणा ने सभी 20 प्रखंडों के लिए चापाकल मिस्त्री, संसाधन से लैस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें…

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा, छपरा जाने के दौरान हुई मौत

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

डीएम श्री मीणा ने बताया कि आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो उस स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही पीएचइडी द्वारा जिले के 20 प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों को चिन्हित कर उसे ठीक करने की पहल की गई है. जिससे कि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो.

पीएचइडी के द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल का निर्माण किया गया है. सभी 20 प्रखंड के लिए अलग अलग टीम है जो चापाकलों को ठीक करेगी. वही प्रखंड स्तर पर इसका सर्वे भी किया गया है. जहां इस टीम के द्वारा चापाकल ठीक किया जाएगा.A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर भेल्दी थानान्तर्गत खरिदाहॉ कोल्ड स्टोरेज के पास लूट की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड अपराधकर्मी सौरभ कुमार एवं उसके अन्य तीन साथी अपराधकर्मी कप गिरफ्तार किया है.
इस दौरान बिट्टु कुमार, पिन्टु कुमार, मो ० इरफान को एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं छह जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके संदर्भ में भेल्दी थाना कांड संख्या – 65/22 दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी, ठगी के मामलों में वांछित था तथा एक बड़ा गिरोह बनाकर छपरा के विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दे रहा था.  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर जिले के विभिन्न थानों से चोरी किये गये 5 मोटर साईकिल बरामद किया गया हैं.
गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा इसी माह में दिघवारा थानान्तर्गत दो व्यक्तियों से ड्रोन कैमरा का साटा करके ड्रोन कैमरा जबरन ले लिया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा विभिन्न घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट / चोरी / ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में बताया गया है, जिसके संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है.
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
1. सौरभ कुमार पिता – अलिखेश सिंह सा० थाना – भेल्दी , जिला- सारण ।
2. बिट्टु कुमार पिता- हरेन्द्र राम , सा० चान्द कुदरिया , थाना- मशरक , जिला – सारण ।
3. पिन्टु साह पिता- लगन देव साह , सा० पचरूखी थाना – भेल्दी , जिला – सारण ।
4. मो० इरफान पिता- रियाजुदीन सा०- परवरपुर थाना- परसा जिला – सारण ।
बरामदगी 
1. देशी कट्टा :01
2. देशी पिस्टल :01
3. जिन्दा कारतूस :06
4. मोटरसाइकिल : 06
5. मोबाइल : 04
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. भेल्दी थाना कांड संख्या -242 / 21 दिनांक -04.08.21 , धारा -147 / 148 / 149 / 341 / 323 / 447 / 354 ( बी ) / 504 / 506 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. भेल्दी थाना कांड संख्या -367 / 21 दिनांक 18.11.21 धारा- 25 ( 1- बी ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
3. भेल्दी थाना कांड संख्या- 65/22 दिनांक- 02.03.22 धारा -399 / 402 / 413 / 414 भा0द0 वि0एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।
4. अमनौर थाना कांड संख्या – 272/21 दिनांक 20.10.21 धारा 341 / 323/354 / 379 / 385 / / 504 / 506 / 34 भा0 द 0 वि0।
5. परसा थाना कांड संख्या – 351 / 21 दिनांक- 22.09.21 धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
6. परसा थाना कांड संख्या -396 / 21 दिनांक- 11.11.21 धारा 392 भा0 द0 वि0 ।
7. परसा थाना कांड संख्या -401 / 21 दिनांक- 17.11.21 , धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
8. दिघवारा थाना कांड संख्या – 33 / 22 , दिनांक 29.01.22 धारा -379 / 420 / 406 भा0 द0 वि0 ।
9. दिघवारा थाना कांड संख्या – 49 / 22. दिनांक -12.02.22 . धारा -406 / 420 / 392 / 34 भा0 द0 वि0। 9. परसा थाना कांड संख्या -380 / 21 दिनांक -24.10.21 धारा -392 भा 0 द 0 वि 0 ।
» गिरफ्तार अपराधकर्मी पिंटु कुमार एवं मो 0 इरफान का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. सोनपुर थाना कांड संख्या -595 / 21 दिनांक- 12.10.21 , धारा -379 मा0द0वि0 ।
2. सोनपुर थाना कांड संख्या – 746 / 21 , दिनांक 15.12.21 धारा -379 भा0द0वि0।
3. दिघवारा थाना कांड संख्या – 08 / 22 , दिनांक 03.01.22 धारा 379 भा0द0वि0।
4. दिघवारा थाना कांड संख्या 61/22 दिनांक -21.02.22 , धारा -379 भा0 द0 वि0 ।
5. दरियापुर थाना कांड संख्या – 118 / 22 , दिनांक 01.03.22 धारा -379 भा0 द0 वि0।
6. दिघवारा थाना कांड संख्या – 66 / 22 , दिनांक -28.02.22 , धारा 379 भा0 द0 वि0 ।

-पटना में आयोजित राज्य स्तरीय वुशू चैंपियनशिप में सारण को ओवऑल मिला तीसरा स्थान
-उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मेडल और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
– पटना में 24 से 26 सितंबर तक हुआ आयोजन


छपरा। सारण जिला वुशू संघ के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड,8 सिल्वर, व 5 ब्रांज मेडल के साथ स्टेट वुशू चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा। पटना के स्कॉलर अबोर्ड स्कूल में आयोजित 11वीं बिहार राज्य वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल किया है। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री रेनू देवी, बिहार वूशु संघ के सी ई ओ दिनेश कुमार मिश्रा, प्रेसिडेंट डॉ अमूल्य कुमार सिंह, पटना वूशु संघ के सूरज कुमार एवम अनूप कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में सारण के रूद्र कुमार,रिशु राज गुप्ता,कुणाल कुमार, रौशन कुमार,मनीषा कुमारी , आकांक्षा कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। वंही पुष्कर चौबे, ऋषिकेश चौबे, अंश त्रिपाठी, मुस्कान परवीन को सिल्वर मेडल मिला। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हिमांशु दुबे, अनुज कुमार, विवेक कुमार, आर्यन सुमन ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल, रितिक रौशन, गोलू कुमार ने सिल्वर मेडल तथा अभिषेक कुमार ने ब्रांज मेडल हासिल किया। सीनियर वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोल्ड मेडल, अपराजिता सिंह, तान्या कुमारी सिल्वर मेडल तथा कुमार रणवीर सिंह, रवि रंजन कुमार, निहाल कुमार, ईशा जयसवाल ब्रांज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया था। बताते चलें की विनय पंडित व वरूण सिन्हा के नेतृत्व में खेलने गई सारण की वुशू टीम ने पहली बार सर्वाधिक 12 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का रिकार्ड बनाया है। उधर टीम के स्वर्णिम सफलता पर सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की शुभकामना दी है। वंही सारण जिला वूशु संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, श्याम कुमार, सतीश पांडेय सौरभ राज कोच धीरज कांत अनिल कार्की व अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। मालूम हो कि आगामी 20 से 25 अक्टूबर को पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली 20वी राष्ट्रीय जुनियर वूशु प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली है। जिसमे जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Chhapra: जेल में बंद अपराधियों के द्वारा मोबाइल से बातचीत करते फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह छपरा मंडल कारा में प्रशासन ने छापेमारी की.

एसपी संतोष कुमार और डीडीसी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने लगभग 32 घंटे तक जेल के हर वार्ड को खंगाला. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा.

https://youtu.be/PGZ99zXsopo/

सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि जेल में मोबाइल चलाने की तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 मोबाइल बरामद किया था. वही आज जेल में छापामारी की गई लेकिन कुछ भी बरामद नही हुआ है.

आपको बता दें कि तस्वीर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने 6 मोबाइल बरामद करते हुए जेल में बंद कैदी अविनाश राय, रूपेश सिंह, नितेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार और रोहित कुमार पर भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
A valid URL was not provided.

रांची: झारखंड हाईकोर्ट से शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू  प्रसाद यादव को  बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है।

अदालत ने दुमका कोषागर मामले में आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू  को  जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है।  अदालत ने लालू प्रसाद को पांच-पांच लाख रुपए जुर्माना राशि जमा करने और एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी। हालांकि कोर्ट की बिना अनुमति के वह देश से बाहर नहीं जा पाएंगे और ना ही किसी भी सूरत में अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे। हाईकोर्ट ने लालू  को जमानत देने के दौरान इन शर्तों को लगाया है। कोर्ट में लालू प्रसाद की ओर से एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील पेश की। इसमें सिब्बल ने याचिका के अनुरूप कोर्ट को बताया कि लालू यादव ने अपनी आधी सजा पूरी कर ली है। ऐसे में अब उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि सीबीआइ कोर्ट की ओर से विभिन्न धाराओं के तहत लालू को सात सात साल की सजा सुनायी थी।  दुमका कोर्ट ने कहा था कि दोनों सजाएं अलग- अलग चलेंगी। ऐसे में दुमका कोर्ट की ओर से लालू को 14 साल की सजा दी गयी।

मामले की सुनवाई हाईकोर्ट जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में हुई। कोर्ट ने 19 फरवरी को जमानत याचिका की थी वापस वापसनौ अप्रैल को लालू प्रसाद ने अपनी आधी सजा पूरी की।  इसी वक्त दुमका के वकील देवर्षि मंडल की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी। इसमें जमानत की मांग की गयी थी। इसके पहले भी लालू के लिये जमानत की मांग की गयी थी, जिसे कोर्ट ने 19 फरवरी को वापस कर दिया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि लालू प्रसाद ने आधी सजा पूरी नहीं की है। ऐसे में आधी सजा पूरी होने पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और जमानत याचिका मंजूर किया।

उल्लेखनीय है कि यह मामला दुमका कोषागार से संबधित है। आरोप है कि लालू ने दुमका कोषागार से 89 लाख 27 हजार की अवैध निकासी की थी। सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक आधी सजा पूरी होने पर जमानत मिल सकती है।

फिलहाल लालू का इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है। जमानत मिलने के बाद अब लालू जेल से छूट जाएंगे।

Chhapra: एनएसएस के विशेष कार्यक्रम में सिनेट हॉल में कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने कहा कि कई वर्षों के मेहनत से आपलोगों ने राष्ट्रपति स्तर तक के पुरस्कार ले चुके हैं. इसलिये कर्म करते रहिये और बहुत बहुत आगे बड़ें और सब मिल जेपी विवि छपरा को आगे बढ़ाये. सोच बदलकर सेवा करें.

कुलपति ने कहा कि आपलोगों की मदद से जेपी विश्वविद्यालय छपरा को मैं जरूर आगे ले जाऊँगा. जो नहीं आयेंगे उसे हटा दिजिये. विश्वविद्यालय को ऐसा बनायेंगे कि लोग यहां टहलने आयेंगे और अपने को स्वच्छ शुद्ध पर्यावरण में पाकर आनंदित होंगे. कई जगहों पर बहुत अच्छा काम हुआ है. एनएसएस के द्वारा इसलिये जेपी विश्वविद्यालय में भी आपलोग अच्छा काम करें और मेरा भी नाम आपके साथ होगा. आप हैं तो हम हैं.

उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से बदलाव आनी चाहिये. नियम के अनुसार काम करेंगे और काम में कोई कटौती नहीं होगी. नये हिसाब किताब से काम शुरू किया जायेगा. इमानदार को डर किसका. इमानदारी से काम करते रहिये. जिस दिन आप सब भी कहेंगे कि ये मेरा विश्वविद्यालय है और अपना समझकर काम करेंगे तो हमलोग बहुत आगे होंगे.

मंच संचालन फिलॉसफी के हेड व एनएसएस के पदाधिकारी डॉं हरिश्चंद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के सचिव व विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्रीकृष्ण ने किया. इस अवसर पर पूर्व समन्वयक विद्या वाचस्पति मिश्र, डॉ सिद्दिकी, अनुपम कुमार, अनिता कुमारी, डॉ मधुबाला, डॉ पूनम, मंटू कुमार, मोहित कुमार, डॉ राजू कुमार, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद. थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान को बिहार प्रदेश भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है. प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू ने मनोनित किया है.

धर्मेन्द्र सिंह चौहान जिला के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, पूर्व मुख्य प्रवक्ता, सारण लोक सभा के मीडिया प्रभारी के साथ रिविलगंज मंडल में महामंत्री के साथ बिस सूत्री के सदस्य भी रह चुके है. सारण जिला भाजपा में करीब दो दशक से कार्य करते आ रहे है.

धर्मेन्द्र सिंह चौहान को क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी बनाए जाने पर राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन सिंह, निवर्तमान भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, पूर्व भाजयुमो महामंत्री वरुण सिंह आदि लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र सिंह चौहान एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में जिला में जाने जाते है.

Parsa: जदयू के जिला महासचिव परसा विधानसभा के भावी प्रत्याशी मैनेजर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर लोगों के साथ जनसंपर्क किया.

इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मैनेजर सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर आज परसा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का सीएम फिर से बनाने की अपील की गई.

मैनेजर सिंह ने कहा कि वह जदयू पार्टी से काफी सालों से जुड़े हुए हैं और पार्टी की सेवा लगातार कर रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने अपने दायित्वों को निभाने का कार्य किया है. पार्टी को मुझ पर पूरा भरोसा है. उन्होंने परसा विधानसभा सीट से जदयू के सीट पर दावा करते हुए कहा कि जनता के कहने पर वह चुनाव लड़ रहे हैं, जनता चाहती है कि मैं इस बार परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करूं और विकास को एक नया आयाम दूं. मैनेजर सिंह ने कहा कि यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास के नए मुहाने पर ले जाने का कार्य करूंगा.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा (बिहार) के कुलपति प्रो. ( डॉ.) फारूक अली ने विश्वविद्यालय के पीजी भौतिकी विभाग का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कुलपति प्रो (डॉ) फारूक अली ने कहा कि कोई शिक्षक नहीं पाये गये. यहां चार शिक्षक कार्यरत हैं. जिसमें सभी अनुपस्थित पाये गये. भौतिकी विभाग में सिर्फ ऐजाज अहमद कार्यालय सहायक उपस्थित पाये गये. बगल मे पीजी रासायन विभाग में औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने रासायन विभाग में भी रजिस्टर चेक किये. जिसमें रासायन विभाग के अध्यक्ष प्रो उदय अरविंद से जाँच के दौरान कुलपति ने प्रो उदय अरविंद की तारीफ़ करते हुए कहा कि विभाग में नियमित रहें और कोई कोविड-19 का बहाना नहीं चलेगा. लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी.

पीजी रासायन विभाग में हेड के अलावे सभी अनुपस्थित पाये गये परंतु हेड ने सफाई देते हुए कहा कि महिला लीव में है. रासायन विभाग के प्रयोगशाला की जाँच की. जिसमें संतोषजनक नहीं मिला. सभी प्रायोगिक समान उपलब्ध है. पीजी फिलॉसफी विभाग के हेड प्रो हरिश्चंद एनएसएस में उपस्थित थे.

कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने कहा कि सभी पीजी वालों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे. डिस्टैंस लाईब्रेरी में सिर्फ कुणाल किशोर व राजेश कुमार मांझी व अशोक कुमार उपस्थित पाये गये. रास्ते में मिले नामांकन कराने आयी हुई छात्रा से भी कुलपति ने बात की.

Chhapra: शहर में भारी बारिश के बाद उत्पन्न जलजमाव की स्थिति से अब महाविद्यालय भी पीछे नहीं है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेंद्र महाविद्यालय परिसर में भारी जलजमाव के कारण महाविद्यालय प्रशासन ने इसे तत्कात प्रभाव से बंद रखने का निर्णय लिया है.

महाविद्यालय के परिसर में 4 से 5 फीट पानी भर चुका है. जिससे आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस विषम परिस्थिति में महाविद्यालय को 30 सितंबर 2020 तक तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है.

प्राचार्य के आदेश से महाविद्यालय के द्वारा आदेश में कहा गया है कि इस दौरान इंटरमीडिएट पंजीयन हेतु BCA भवन में स्पेशल काउंटर पर कार्य संपादित होगा तथा शिक्षिकेत्तर कर्मचारी छात्रों से फॉर्म जमा लेंगे, जिन्हें बाद में अपडेट कर दिया जाएगा.