क्या छपरा विधायक के घर पर हुआ हमला था सुनियोजित साजिश?

क्या छपरा विधायक के घर पर हुआ हमला था सुनियोजित साजिश?

Chhapra: छपरा में अग्निपथ योजना को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता के घर पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए हमले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है कि छपरा विधायक के घर पर हुआ हमला सुनियोजित साजिश प्रतीत होता है.

लोग ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्योंकि जो हमलावर सीसीटीवी में कैद हुए हैं उनमें से अधिकतर के चेहरे कपड़े से ढके हुए हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि इन सबों ने पहले ही हमले की प्लानिंग कर ली थी.

सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे भीड़ हांथों में बैनर लिए आगे बढ़ रही है. अचानक कुछ असामाजिक तत्व भीड़ से बाहर निकलते है और उनके द्वारा हमला कर दिया जाता है. इन सब का मनोबल कितना बढ़ा हुआ होता है कि इनमें से दो-तीन असामाजिक तत्व विधायक के आवास के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर चढ़ जाते हैं वह भी दीवाल के सहारे और वहां लगे भारतीय जनता पार्टी के झंडे को उखाड़ फेंकते हैं. साथ ही कुछ लोग पथराव शुरू कर देते है. जबकि कुछ ग्रील पर चढ़ते हुए दिखाई देते हैं. जिनकी साफ तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है.

हालांकि बाद में उपद्रवियों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है. जिसके बाद की फुटेज मौजूद नहीं है. लेकिन जितनी देर की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है उसमें साफ है कि विधायक और उनके परिवार के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी.

वहीं इस घटना के बाद विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ के द्वारा उनके घर पर हमला के दौरान भगवान बाजार थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक ने उनका फोन नही उठाया. उन्होंने बताया कि उनके घर पर हमला छात्रों का नाम लेकर असामाजिक तत्वों ने किया है. जिसके दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए.

विधायक डॉ गुप्ता ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि “विद्यार्थी जीवन में ही छात्र राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को जानता है। आज मेरे आवास, रेलवे स्टेशन सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में जो तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को छात्रों का नाम लेकर आसामजिक तत्वों ने अंजाम दिया है निंदनीय है. प्रशासन से अपील है की छात्रों की आड़ में घुसकर जो गलत काम असामजिक तत्वों ने किया है उनको ढूंढकर कठिन कारवाई करें ताकी हमारे छात्र किसी भी बदनामी से बच सके.”

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें