– 10 मई को सीतामढ़ी में सजेगा धर्म, संस्कृति और लोक जीवन का मंच
– राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि, धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियां बनेंगी साक्षी
– समाचार एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार की पहल पर भारत की सांस्कृतिक विविधता का महोत्सव

सीतामढ़ी, 06 मई (हि.स.)। जब देश वैश्विक सोच और आधुनिक जीवनशैली की ओर तेजी से बढ़ रहा है, तब ऐसी कौन-सी शक्ति है जो हमारी जड़ों से हमें जोड़े रखती है? वह शक्ति है- लोक संस्कृति, जो पीढ़ियों से समाज को दिशा देती आई है। इसी लोक परंपरा का सबसे उज्ज्वल प्रतीक हैं मां सीता… जिनके त्याग, धैर्य और मर्यादा ने न केवल धार्मिक कथा को जीवंत किया, बल्कि भारतीय समाज की आत्मा को भी आकार दिया। उनके आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे त्रेता युग में थे। आगामी 10 मई को सीतामढ़ी में आयोजित होने वाला सीता महोत्सव-2025 लोक संस्कृति के पुनर्जागरण का महत्वपूर्ण अवसर है।

भारतीय भाषाओं की आवाज देश की एकमात्र बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार 10 मई को सीता महोत्सव-2025 के जरिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की विविधता को एकसूत्र में पिरोएगी। श्री जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम सीतामढ़ी का प्रेक्षागृह ‘लोक संस्कृति एवं लोकजीवन में मां सीता’ विषयक सीता महोत्सव-2025 का साक्षी बनेगा। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मां सीता के जीवन और उनके लोकजीवन में योगदान को समर्पित करना है। हिन्दुस्थान समाचार समूह के अध्यक्ष अरविन्द भालचंद्र मार्डीकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार समूह के मुख्य समन्वयक राजेश तिवारी ने कहा कि सीता महोत्सव यह संदेश देगा कि अगर हमें एक मजबूत, नैतिक और एकजुट भारत चाहिए तो हमें अपनी लोक संस्कृति की ओर लौटना होगा- उस संस्कृति की ओर जिसकी जड़ें मां सीता के जीवन से सिंचित हैं। उन्होंने बताया कि लोक संस्कृति में मां सीता का स्थान अडिग है और सीता महोत्सव लोकजीवन में उनके योगदान को पुनः स्थापित करने का एक प्रयास है। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की गहरी जड़ों को सम्मानित करने का भी आदर्श उदाहरण बनेगा और मां सीता के आदर्शों से जुड़कर समाज को नई दिशा देगा।

राज्यपाल समेत धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियां बढ़ाएंगी महोत्सव की शोभा

सीता महोत्सव में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। वे इस अवसर पर मां सीता के जीवन और उनके योगदान को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही, पीठाधीश्वर श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर पुनौराधाम के श्रीमहंत कौशल किशोर दास जी महाराज आशीर्वचन देंगे। मुख्य वक्ता सिद्धपीठ हनुमत निवास अयोध्या धाम के श्रीमहंत आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण जी महाराज, बगही धाम सीतामढ़ी के श्रीमहंत डॉ. शुकदेव दास जी महाराज और बतौर विशिष्ट अतिथि श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री मां योग योगेश्वरी यती जी जैसी धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी और भाग्य विधाता चैरिटेबल एवं ट्रस्ट (रजि.) के संस्थापक अध्यक्ष राम सुरेश चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सुरेश चौधरी, निदेशक भाष्कर झा भी उपस्थित होंगे।

सजेगी सांस्कृतिक सुर संध्या, उदय और सुरेन्द्र छेड़ेंगे स्वर

इस महोत्सव में सांस्कृतिक सुरों की शाम भी सजेगी। बिहार के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित उदय कुमार मलिक और भजन गायक डॉ. सुरेन्द्र कनौजिया अपने संगीत से इस कार्यक्रम को और भी रंगीन करेंगे। उनकी मधुर और शास्त्रीय गायकी न केवल कार्यक्रम में रूहानी अहसास जोड़ेगी, बल्कि यह भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति सम्मान और श्रद्धा को भी नए स्तर तक पहुंचाएगी। सांस्कृतिक मंच पर भारतीय शास्त्रीय संगीत के सुरों में गजब का जोश और ऊर्जा देखने को मिलेगी। शास्त्रीय संगीत और मां सीता के जीवन के मिले-जुले प्रभाव कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।

Chhapra: पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सीतामढ़ी द्वारा आयोजित सीतामढ़ी महोत्सव 2025 में सारण की कुमारी अनीशा को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह अयोजन दो दिवसीय 6 और 7 मई को पुनौरा धाम , सीतामढी में होगा । स्थानीय कलाकार से लेकर राज्य स्तरीय एवं प्रसिद्ध कलाकारों की भी प्रस्तुति होंगी । अनीशा की प्रस्तुति 7 मई को शाम में होगी ।

अनीशा की कत्थक का प्रारंभिक प्रशिक्षण छपरा में ही पंडित राजेश मिश्रा के द्वारा हुआ है ।

वो अभी वर्तमान में कत्थक गुरु बक्शी विकाश से कत्थक की शिक्षा प्राप्त कर रही है। अनिशा जिला प्रशासन सारण के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ अन्य जिलों एवं राज्यों में अपनी प्रस्तुति देती आ रही है।  

नई दिल्ली, 5 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। यह निर्णय पहलगाम हमलों और पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बाद लिया गया है।

आपातकालीन स्थिति का पूर्वाभ्यास
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस मॉक ड्रिल में हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों को सचेत करने के लिए सायरन की प्रभावशीलता का परीक्षण करना और नागरिकों एवं छात्रों को बुनियादी आत्मसुरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित करना शामिल है। इसके अलावा युद्ध के संभावित खतरे के दौरान अंधेरा कर देने की आपात प्रक्रिया (क्रैश ब्लैकआउट) का अभ्यास और संवेदनशील प्रतिष्ठानों को छिपाकर बुनियादी ढांचे की रक्षा करना शामिल होगी। इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति में लोगों की सुरक्षित निकासी की योजनाओं को अद्यतन किया जाएगा और उनका पूर्वाभ्यास भी कराया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना, उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना और राज्य तथा स्थानीय प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा करना है। यह मॉक ड्रिल विभिन्न स्तरों पर नागरिक सुरक्षा प्रणाली की प्रभावशीलता को जांचने का एक समन्वित प्रयास है।

यह पहल देश की समग्र सुरक्षा रणनीति का हिस्सा
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे इस अभ्यास की पूरी योजना पहले से तैयार करें और सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर उसका सफल आयोजन सुनिश्चित करें। यह पहल देश की समग्र सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है और भविष्य की किसी भी आपात स्थिति से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

कटहरीबाग़ की वर्षो की जलजमाव की समस्या को विधायक ने किया दूर

chhapra: कटहरीबाग वैभव पैलेस होते हुए से अग्रहरी अपार्टमेंट होते हुए रावल टोला की तरफ जाने वाली सड़क पर वर्षो से जलजमाव होता था लेकिन इस समस्या को छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पूर्णतः हल कर दिया है. विधायक डॉ गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा की ये सड़क काफी चर्चित थी वर्षों से इसका उन्नयन आवश्यक था जो अब पूरा हुआ है उम्मीद है की आमजन इससे अब काफी खुश होंगे.

जो भी सड़क बच गई है उसकी भी अनुशंसा मेरे द्वारा कर दी गई है.विधायक ने कहा की मेरे कार्यकाल में हुआ क्या है पूछने वाले उन सभी उपेक्षित सड़क को देखे जिसका निर्माण हो चुका है.विकासात्मक कार्य गिनवाने पर शायद विरोधियों की गिनती कम पर जाए. प्रचार -प्रसार से ज्यादा आमजन का कार्य ग्राउंड लेवल पर करने का जोर मेरा ज्यादा होता है. आगे भी काम ऐसे ही विकासात्मक रूप से अनवरत जारी रहेगा.

Chhapra: सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत महज 5 घंटे के अंदर डकैती की घटना का सफल उद्धभेदन कर पुलिस ने गिरोह केतीन सदस्यों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण  पुलिस ने बताया कि दिनांक-03.05.25 को अमनौर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए है।  लूट की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना द्वारा छापामारी टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में लूट की योजना बना रहें 3 अपराधकर्मियों को 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस एवं 02 लूट की मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-124/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310 (4)/310 (5) / 310 (6) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा अमनौर थाना कांड संख्या-123/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310 (2) भा०न्या०सं० में अपने एवं अपने अन्य तीन साथियों की पूर्ण संलिप्ता स्वीकार किया गया है।

उक्त कांड में लूटी गयी दो मोबाईल बरामद किया गया है साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि सभी साथ मिलकर शाम में लूट की योजना बनाते है एवं रात में राहगीरों से लूट-पाट करते है। उक्त कांड में संलिप्तत अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त 

1. रविकांत कुमार उर्फ रवि, पिता-केशव सिंह, साकिन पुरैना, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

2. विशाल कुमार, पिता-शंकर सिंह, साकिन पुरैना, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

3. संचीत कुमार सिंह, पिता-संजय कुमार सिंह, साकिन-सहादी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

जब्त सामान 

1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-01, 3. मोबाइल-05, 4. मोटरसाईकिल-01

 

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा छपरा शहर के इंदिरा नगर में निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ओंकार नाथ (फिजिशियन) द्वारा सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में स्थानीय लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया और चिकित्सकीय परामर्श लिया। इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के द्वारा किया गया था। 

इस अवसर पर रजनीश सुधाकर, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, प्रेम कुमार, रंजन कुमार, विकाश कुमार, दिवाकर कुमार, राज किशोर , रिशेष, रंजन, अभिलाष, कामेश्वरी, सुनील त्यागी, सुशील, रुद्र नारायण की गरिमामय उपस्थिति रही।

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

मीन राशि वाले के लिए साल 2025 मिलाजुला रहेगा शनि आपके द्वादश भाव में है उनका दृष्टी दुसरे भाव पर है परिवार तथा कुटुंब के साथ विवाद बनेगा. पारिवारिक जीवन में आपको सोच समझ कर निर्णय लेना पड़ेगा. मार्च तक पारिवारिक विवाद से दूर रहे परिवार के सदस्यों के साथ बर्ताव ठीक रखे मार्च 2025 के बाद पारिवारिक जीवन में विवाद में कमी बनेगा इस समय से आप पारिवारिक विषय पर निर्णय ले सकते है. मार्च से मई तक पारिवारिक जीवन खुश्मय रहेगा. मई में वृहस्पति चौथे भाव में गोचर करेगे पारिवारिक जीवन में परेशानी बनेगी पारिवारिक जीवन कमजोर होगा शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव में कमी रहेगा दैनिक जीवन में विशेष तौर पर ध्यान दे.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में आपके लिए साल 2025 साधारण रहने वाला है वर्ष के शुरुआत में तीसरे भाव में रहेंगे मई महीने में चौथे भाव में रहेंगे तभी से व्योपार में लाभ होना आरंभ होगा. लेकिन इस समय जरुरत से ज्यादा व्यापार में निवेश नहीं करे शनि आपके व्यापार को सहयोग नहीं देगें, जिसे बिच बिच में मन उदास रहेगा. मई 2025 के बाद व्यापार में ध्यान दे अच्छा मुनाफा होगा. नौकरी करने वाले के लिए साल 2025 के मध्य से उत्तम रहेगा क्योंकि छठे भाव पर शनि का दृष्टी बनेगा शनि मार्च में गोचर करेगे उसके बाद नौकरी करने वाले के लिए सकारात्मक परिणाम मिलेगा दशम भाव पर वृहस्पति का दृष्टी जो नौकरी में पद -प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में साल 2025 बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. प्राइमरी शिक्षक के बच्चे थोड़े परेशान होंगे लेकिन फिर वह संभल जायेगे, कालेज में पढाई करने वाले छात्र को विवाद चल रहा था वह दूर होगा लेकिन आप अपने सहपाठी पर ज्यादा भरोसा नहीं करे, उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है अच्छा परिणाम मिलेगा आप अपने विषय को अच्छी तरह से तैयारी करे ग्रह स्थति में है मार्केटिंग तथा मेडिकल इंजीनियरिग की पढाई करने वाले छात्र अच्छे स्थति में रहेंगे. मई के बाद शिक्षा में विशेष ध्यान देना पड़ेगा. करियर में आपकों साल 2025 के मध्य से ठीक होगा आप अपना कार्य पर फोकस बनाकर रखे, मनोबल में कमी नहीं, समय का इंतजार करे.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन साल 2025 ठीक तरह से व्योतित होगा राहु का दृष्टी पांचवे भाव पर है जिसे बिच -बिच में में प्रेमी के ऊपर शंका हो सकता है.लेकिन मई 2025 के बाद प्रेम सम्बन्ध बढ़िया होगा, दोनों के बिच अच्छी साझेदारी होगा जिसे दोनों प्रसन्न रहेगे. कुल मिलकर आप दोनों का प्रेम सम्बन्ध मजबूत स्थति में रहेगा. लेकिन ध्यान रखे प्रेम सम्बन्ध किसी के साथ शेयर नहीं करे. जो लोग प्रेम सम्बन्ध को लेकर उम्मीद बनाए है उनको सफलता मिलेगा. जो लोग अविवाहित है साल 2025 में इंतजार करना पड़ेगा लेकिन वृहस्पति के कारण विवाह हो सकता है. वैवाहिक जीवन मार्च तक ठीक रहेगा दोनों प्रसन्न रहेगे उसके बाद वैवाहिक जीवन में परेशानी होगी आप दोनों मिलजुलकर रहने का प्रयास करे, बातचित करते समय दोनों सावधानी रखे.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 में भवन के लिए बहुत उत्तम रहने वाला है मार्च से लेकर मई तक का समय भूमि भवन के लिए उत्तम समय है। मई के बाद का साधारण रहने वाला है लेकिन वृहस्पति चौथे भाव में होने से भूमि की खरीदारी के लिए मेहनत करेगे खरीदारी होगी। इस समय मकान का निर्माण करना चाहते है वह अनुकूल रहेगा। वाहन की खरीदारी के लिए साल के मध्य तक उत्तम है मई 2025 के बाद वाहन की खरीदारी सोच विचार कर खरीदारी करे। 

स्वास्थ्य

साल 2025 में स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना पड़ेगा. राहु पहला भाव में रहेंगे केतु सप्तम भाव में रहेगे. शनि द्वादश भाव में है मार्च में पहले भाव में गोचर करेगे स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा इस समय पेट से सम्बंधित समस्या बनेगा, खान पान पर ध्यान नहीं दिए गैस से परेशान होंगे. मई के बाद स्वस्थ्य में सुधार होगा लेकिन इस समय कमर के निचे में परेशानी होगी.

लकी नंबर
09
लकी कलर
हरा

उपाय
प्रत्येक दिन भगवान शंकर का पूजन करे तथा अभिषेक करे.

शनिवार को भगवन शनि का पूजन करे, पीपल के पेड़ में सुबह में जल डाले जल में काले तील तथा चावल डालकर जल दे, सरसों या तील के तेल का दीपक जलाए। 
गुरुवार को विष्णु भवन का पूजन कर पिला कपड़ा दान करे। 

रत्न
टोपाज रत्न को दाहिने हाथ के तर्जनी उंगली में चांदी या ब्रोंच धातु में बनाकर गुरुवार को धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

कुम्भ राशि वाले के साल 2025 में सोच -विचार कर निर्णय लेना पड़ेगा पहले भाव में शनि दुसरे भाव में राहु है मार्च में शनि परिवर्तन करके दुसरे भाव में जायेगे दुसरे भाव में राहू और शनि मई तक रहेंगे जिसे पारिवारिक जीवन में परेशानी बनेगी .परिवार के सदस्य के साथ छोटी -छोटी बात पर विवाद बनेगा ,परिवार की दृष्टी आपके ऊपर ठीक नहीं रहेगा परिवार के सदस्य का आपके ऊपर शंका बनेगा शनि की दृष्टी पारिवारिक सुख पर पड़ेगा आपको कठिनाई बनेगा मई 2025 में वृहस्पति पंचम भाव में जायेगे पारिवारिक जीवन में थोडी राहत मिलेगा.परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी को साल 2025 मिलाजुला रहेगा. जनवरी से मार्च तक ठीक नहीं चलेगा मार्च 2025 के बाद व्यापार में लाभ होगा। वृहस्पति के राशि परिवर्तन के बाद व्यापार अच्छी स्थिति में चलेगी इस समय आप व्यापार में उन्नति करेगे. व्यापार में निवेश करते है अच्छा लाभ मिलेगा. व्यापार में उन्नति होगी अगर किसी को कर्ज दे दिया है वह पैसा आपको वापस मिलेगा. नौकरी करने वाले के लिए नया साल 2025 मिलाजुला रहेगा मई तक राहु की दृष्टी छठे भाव पर रहेगा. बीच बीच में नौकरी में परेशानी होगी. लेकिन वृहस्पति आपके नौकरी को संभालेंगे परेशानी नहीं होगी. मई के बाद नौकरी में सावधानी रखनी पड़ेगी. इस समय सहकर्मी सहयोग करेगे लेकिन अधिकारी के साथ बात चित करते समय सावधानी रखे .

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए साल 2025 आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम लाभ देने वाला है. शिक्षा के स्वामी गुरु मई तक अनुकूल स्थति में है प्राइमरी शिक्षा के पढ़ाई करने वाले उन्नति करेगे. उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले के लिए अच्छा प्रदर्शन रहेगा. मई के बाद जो लोग विदेश में पढाई कर रहे है या विदेश में पढाई करने का प्लान बनाए है आपके लिए उत्तम रहेगा. डाक्टर या इंजीनियरिंग या अनुसंधान से जुडे पढाई कर रहें है आपकों सफलता मिलेगी. करियर में आपके लिए अनुकूल रहेगा. करियर में आप अच्छा उन्नति करेगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आपको सफलता मिलेगा आपके करियर में उन्नति के लिए किसी रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा जो आपके लिए अच्छा मार्गदर्शन बनेगा.

प्रेम जीवन एवं वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में साल 2025 में बेहतर परिणाम मिलेगा. प्रेम सम्बन्ध आपके लिए अनुकूल रहेगा. प्रेमी का सहयोग मिलेगा. वृहस्पति पंचम भाव में मई 2025 में जायेगे राहु केंद्र भाव में बैठकर प्रेम भाव को देखेगे. जिसे थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन आपके प्रेम सम्बन्ध में शक बनेगा. अविवाहित लोग के लिए बहुत उत्तम समय इस साल विवाह के लिए अच्छा योग बन रहा है. जिनका विवाह लग गया है वैवाहिक जीवन में मार्च तक परेशानी होगी उसके बाद वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा.

भवन तथा वाहन सुख

भूमि भवन के लिए साल 2025 मिला जुला रहेगा क्योंकि वृहस्पति चौथे भाव में है शनि मार्च में गोचर करेगे उनका दृष्टी चौथे भाव पर पड़ेगा इस समय भूमि भवन की खरीदारी कर रहे है उसमे आपको परेशानी बनेगी इसलिए भूमि भवन की खरीदारी करने से पहले उसके बारे में पता करे तभी खरीदारी करे. साल 2025 में वाहन खरीदारी के लिए भी उत्तम समय नहीं है शनि, राहु, केतु तथा वृहस्पति अनुकूल स्थिति में नहीं है इसलिए साल 2025 में वाहन की खरीदारी का शुभ समय नहीं है.

स्वास्थ्य
साल 2025 में कुम्भ राशि वाले के वर्ष के शुरुआत में ठीक नहीं रहेगा. शनि मार्च में दुसरे भाव में जायेगे. मई 2025 में राहु तथा केतु भी शुभ स्थान पर नहीं है जिसे स्वास्थ्य को लेकर आपको सचेत रहना पड़ेगा. वृहस्पति पंचम भाव में गोचर करेगे आपको बीच बीच में स्वास्थ्य में राहत देंगे. राहु के कारण मानसिक स्थति ठीक नहीं रहेगा. मार्च 2025 से मई मई 2025 तक शरीर में दर्द रहेगा तथा मुख से सम्बंधित समस्या बनेगा. मई 2025 के बाद वृहस्पति आपके स्वस्थ में सहयोग करेगे जिसे कोई बड़ी बीमारी से परेशानी नहीं होने देंगे.

लकी नंबर
01
लकी कलर
नीला

उपाय
शनि महराज का पूजन करे शनिवार को काला तील दान करे.
राहु को ठीक रखने के लिए गले में चांदी धारण करे.
नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करे.

रत्न
नीली रत्न शनिवार को दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

मकर राशि वाले को साल 2025 मे बहुत सारे खुशियां प्रदान मिलने वाला है. परिवार के सदस्य आपसे संतुष्ट रहेंगे. शनि दुसरे भाव में है धन को लेकर परेशानी नहीं होगी लेकिन खर्च पर ध्यान दे. राहु तीसरे भाव में है वृहस्पति पंचम भाव में है परिवार में मांगलिक कार्य होगा. रिश्तेदार मार्च तक खुब सहयोग करेगे. मार्च में शनि गोचर करेगे. इस समय से आपको थोडा अलर्ट रहना पड़ेगा. वृहस्पति पंचम भाव में है जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा. मार्च के बाद पारिवारिक जीवन और सुधार होगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार के लिए साल 2025 मिला जुला रहने वाला है व्यापार में बीचबीच में परेशानी होगा लेकिन अपनी समझदारी के कारण आप अपने आप को संभाल लेगे. मार्च तक व्यापार में खूब लाभ होगा. शनि के गोचर से आपको ठीक नहीं रहेगा इस समय अपनी आत्मविश्वास बना कर रखना पड़ेगा. वृहस्पति मई 2025 में गोचर करेगे व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. नए व्यापार का प्लान बनाए है आप सफल रहेंगे. नौकरी करने वाले को साल 2025 बहुत अनुकूल रहेगा. शनि दुसरे भाव में है जिसे साल के आरंभ में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन मार्च के बाद नौकरी के हालत में सुधार होगा. सहकर्मी का सहयोग मिलेगा जिसे आप नौकरी में खूब उन्नति करेगे. नए नौकरी की प्लान किए है उनको मार्च के बाद सफलता मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में साल 2025 में आपके लिए कई तरह से शिक्षा के क्षेत्र में खुशियां देने वाला है मई 2025 तक वृहस्पति पंचम भाव में रहेंगे जिसे विधार्थियों के लिए बहुत उत्तम समय है प्राइमरी स्कूल में पढाई करने वाले छात्र तथा उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे छात्र का परफोर्मेस बढ़िया रहेगा जो लोग ज्योतिष तथा वेद की पढाई करने की प्लान किए है सफल होंगे इस समय आप अपने पढाई पर ध्यान दे विदेश में जाकर पढाई करने का प्लान बनाए है उनको सफलता मिलेगा. करियर में मार्च से लेकर मई तक परेशानी होगा मई 2025 के बाद करियर में उन्नति होने वाला है. करियर में आपका प्रदर्शन में सुधार होगा ठीक, समय का उपयोग करे.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको साल 2025 में मार्च तक प्रेम सम्बन्ध मजबूत स्थति में रहेगा. वृहस्पति पंचम भाव में है प्रेमी के साथ मिला -जुला रहने वाला है. प्रेम सम्बन्ध को प्रयास करे ठीक रहे दोनों प्रसन्न रहे मार्च के बाद प्रेम सम्बन्ध में अनबन बनेगा. आपके प्रेम सम्बन्ध में किसी दुसरे का इंट्री हो सकता है. इसलिए प्रेमी के साथ बेवजह के बात में नहीं पड़े. वैवाहिक जीवन मिलाजुला रहने वाला है वृहस्पति पंचम भाव में मई तक रहेंगे जिसे वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा जो लोग अविवाहित है मार्च तक विवाह का योग बन रहा है.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 में भूमि भवन के लिए उत्तम रहने वाला है. शनि का दृष्टी चौथे भाव पर है जिसे मार्च तक भूमि भवन के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा. मार्च के बाद भूमि तथा भवन की खरीदारी के लिए लिए योग बन रहा है अगर आपके पास कोई ऐसी परेशानी बन गई है जो खरीदारी करने में दिक्कत हो रही है इस अवस्था में मार्च से मई तक शुभ रहने वाला है. जो लोग वाहन की खरीदारी का प्लान किए है मार्च के बाद आपको वाहन का सुख प्राप्त होगा.

स्वास्थ्य

साल 2025 में स्वास्थ्य मिलाजुला रहने वाला है. शनि दुसरे भाव में मार्च तक रहेंगे फिर राहु और शनि मार्च से लेकर मई तक तीसरे भाव में रहेंगे जिसे स्वस्थ्य में परेशानी बनेगा लेकिन आपको कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी इस समय आपको इन्फेक्सन से सम्बंधित बीमारी से ग्रस्त रहेंगे, राहु मई में दुसरे भाव में आयेगे स्वस्थ्य के लिए ठीक रहेगा लेकिन बीचबीच में आपके प्राइवेट पार्ट में समस्या बनेगा दांत के दर्द की समस्या बन सकता है.

लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

उपाय
गुरुवार को विष्णु जी का पूजन करे .
बुधवार को मंदिर में संध्या काल में तील दान करे .

रत्न
लाजवर्द रत्न चांदी के अंगूठी में बनाकर दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में शनिवार को धारण करे।

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन साल 2025 में अच्छे परिणाम मिलेगा. तीसरे भाव में शनि मार्च 2024 तक थोडी परेशानी होगी वृहस्पति छठे भाव में मई तक रहेंगे उसके बाद सप्तम भाव में गोचर करेगे.पारिवारिक जीवन में बहुत समझदारी के साथ रहना पड़ेगा. महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले. मार्च तक पारिवारिक जीवन में भाई बहन का सहयोग मिलेगा.पुरानी जायदाद को लेकर चर्चा हो सकता है ,मई 2025 के बाद पारिवारिक जीवन में सतर्क रहना पड़ेगा.माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनेगा.मई के बाद आर्थिक स्थति ठीक नहीं रहेगा लेकिन आप थोडा मेहनत करेगे ठीक होगा .

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार आपके लिए साल 2024 आपके लिए साधरण तौर पर रहने वाला है.दशम भाव में राहू चौथे भाव में केतु होने से व्योपार लिए शनि और राहु के अनुकूल नहीं है इसलिए ज्यादा व्यापार को लेकर भागदौड़ नहीं नहीं करे इस समय आपके पास थोडा धन की कमी बना रहेगा.मई तक राहु दशम भाव में रहेंगे वृहस्पति सप्तम भाव में आयेगे. व्यापार गति से चलेगा लेकिन व्यापार में ज्यादा निवेश नहीं करे .नौकरी करने वाले के लिए उत्तम रहेगा मई के बाद पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा, नौकरी में कठिनाई बना हुआ था वह ठीक होगा नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है या नया नौकरी की योजना बनाए है उसमे आपको लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

धनु राशि वाले के लिए साल 2025 अनुकूल रहेगा शिक्षा के क्षेत्र में में आप उन्नति करेगे .शिक्षा के स्वामी वृहस्पति छठे भाव में बैठे है.उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके मेहनत के अनुसार लाभ मिलेगा कालेज में पढाई करने वाले शिक्षा में निरंतर बढ़ेगे.मई 2028 के बाद आपको शिक्षा में विशेष ध्यान देना पड़ेगा .प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा.करियर में आप खूब उन्नति करेगे करियर भाव में मई तक वृहस्पति बैठे है इस समय से आपको करियर में मेहनत करना पड़ेगा .जो लोग नए नौकरी की खोज में है उनको सफलता मिलेगा .लेकिन इस नौकरी में आप संभल कर कार्य करना पड़ेगा परेशानी हो सकती है .

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको मिलाजुला रहेगा.प्रेमी के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा ,प्रेमी का सहयोग मिलेगा .आप अपने प्रेमी के साथ घूमने फिरने का प्लान कर सकते है आप दोनों एक दुसरे में खूब समय देंगे मार्च से मई तक प्रेम सम्बन्ध को लेकर सतर्क रहे चौथे भाव में शनि और राहु की युति परेशानी
करेगा .वैवाहिक जीवन में थोडी परेशानी होगी .लेकिन वैवाहिक जीवन में कोई खाश प्रॉबलम नहीं होगा मई 2025 के बाद वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा.जो लोग अविवाहित है मई के बाद वैवाहिक बंधन में बंध जायेगे.

भवन तथा वाहन सुख

भूमि भवन के लिए इस साल 2025 तक अनुकूल नहीं है. चौथे भाव में रहने के कारण भूमि का लाभ होने में परेशानी बनेगा.मई के बाद आपको भूमि भवन के लिए अनुकूल है . वाहन के लिए साल 2025 में शनि मार्च तक तीसरे भाव में उसके बाद चौथे भाव में गोचर करेगे.वृहस्पति छठे भाव में मई 2025 के बाद अनुकूल स्थति रहेंगे राहू के अनुकूल नहीं है इसलिए आप को सलाह है नए वाहन की खरीदारी नहीं करे विवाद बनेगा.

स्वास्थ्य

साल 2025 स्वास्थ्य के मामले में अनुकूल रहने वाला है आप अपने स्वस्थ्य को अच्छे तरह से मेंटन करे, राहु के कारण मई के बाद स्वस्थ्य में समस्या बनेगा इस समय खान पान पर विशेष तौर पर ध्यान देना पड़ेगा. इस समय आप लम्बी बीमारी से परेशानी नहीं होगी, ग्रहों की स्थति पोजिटिव है कोई विशेष परेशानी नहीं होगी .

लकी नंबर
04
लकी कलर
सलेटी

उपाय
प्रत्येक गुरूवार को ब्राह्मण को भोजन कराएं .पिला वस्त्र दान करे .
भगवन विष्णु का पूजन करे .

रत्न
पुखराज रत्न सोना की अंगूठी में बनवाकर गुरुवार को धारण करे .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

 

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन में आपके साल 2025 कई तरह से खुशियों का सौगात लेकर आया है. पारिवारिक जीवन मधुरमय बनेगा, मन प्रसन्न रहेगा, मार्च तक शनि पंचम भाव में रहेंगे उसके बाद शनि छठे भाव में गोचर करेगे पारिवारिक जीवन और मधुर होगा आपके बात को परिवार वाले अहमियत देंगे. वृहस्पति आठवें भाव में तथा राहू छठे भाव में है. आपके घर के लेकर कोई ज्यादा विवाद नहीं बनेगा. वृहस्पति मई में गोचर करेगें सभी तरह से आपको सुख प्रदान करेगे धन का लाभ होगा आर्थिक दृष्टी से आपके लिए अनुकूल रहेगा. खर्च भी कम रहेगा. भाई बहन का सहयोग मिलेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में आपके लिए साल 2025 में बहुत उत्तम रहने वाला है मार्च तक व्यापार में परेशानी होगा उसके बाद अनुकूल रहने वाला है इस समय व्यापार में निवेश करे अच्छा लाभ होगा. मित्र आपके व्यापार में सहयोग नहीं करेगे अगर आपको व्यापार में परेशानी हो रही है परिवार के किसी बुजुर्ग के साथ सलाह लेकर आगे बढे जो लोग कांट्रेक्ट से सम्बंधित कार्य कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले के लिए यह साल 2025 अच्छा रहने वाला है मार्च में शनि के गोचर के बाद नौकरी में उन्नति होगा. नए नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा, कार्य क्षेत्र में मन लगेगा इस साल पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए साल 2025 मिला जुला रहने वाला है विधार्थियों को खूब मेहनत करना पड़ेगा. शनि मार्च तक पंचम भाव में है उसके बाद छठे भाव में जायेगे जिसे विधार्थियों के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. जो लोग प्राइमरी स्कूल में पढाई कर रहे है आप अध्यापक के बात पर ज्यादा ध्यान दे. प्रतियोगिता परीक्षा की पढाई करने वाले छात्र के लिए उत्तम रहेगा. करियर में आप मई के बाद खूब उन्नति करेगे. करियर भाव में शनि रहेंगे शनि और राहू का युति छठे भाव में मार्च में होगा. जिसे आपको मई तक करियर में संभल कर रहना पड़ेगा.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

तुला राशि वाले का साल 2025 में प्रेम सम्बन्ध मार्च तक अनुकूल रहेगा इस समय आप अपने प्रेम सम्बन्ध ठीक तरह से निर्वाह करेगे प्रेमी के साथ थोडी अनबन बनेगी लेकिन कोई खाश बात को लेकर मतभेद नहीं बनेगा. मार्च के बाद प्रेम सम्बन्ध को लेकर आप चिंतित रहेंगे शनि छठे भाव में गोचर करेगे प्रेमी के साथ छोटी -छोटी बात को लेकर विवाद बनेगा, आप दोनों के बिच असमंजस की स्थति बनेगी रिश्ता मई 2025 में ठीक होगा दोनों प्रसन्न रहेगें. वैवाहिक जीवन मिला जुला रहने वाला है साल के शुरूआत में परेशानी होगी मई के बाद वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. जो लोग अविवाहित है मई 2025 से से आपका विवाह के लिए चर्चा होगा संभवतः विवाह हो जायेगा.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 के शुरुआत में आपको भूमि भवन को लेकर ज्यादा शुभ प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है. वृहस्पति मई 2025 तक आठवें भाव में रहेंगे मई के बाद भूमि भवन के अनुकूल समय इस समय खरीदारी होगी. वाहन का सुख साल के आरंभ से बन रहा है इसलिए आपको साल 2025 में वाहन का सुख उत्तम है.

स्वास्थ्य

तुला राशि वाले को साल 2025 के आरंभ में ठीक नहीं रहेगा मार्च के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा मई तक वृहस्पति आठवें भाव में रहेंगे ,स्वास्थ्य को लेकर परेशानी होगी लीवर से सम्बंधित बीमारी तथा मुंह के बीमारी से आप ग्रस्त रहेंगे. मई के बाद स्वास्थ्य में सुधार होगा.

लकी नंबर
04
लकी कलर
सफेद

उपाय
भगवान विष्णु का पूजन करे
हनुमान चालीसा का पाठ करे 

रत्न
नीलम रत्न धारण करे 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

वृश्चिक राशि वाले के लिए साल 2025 पारिवारिक जीवन में बहुत बदलाव दिखाई देगा पारिवारिक सुख के स्वामी मार्च तक चौथे भाव में रहेंगे उसके बाद पंचम भाव में गोचर करेगे, वृहस्पति सातवे भाव में, राहू पंचम भाव में केतु एकादश भाव में बैठे है जिसे आपके प्रयास से पारिवारिक जीवन सुखमय बन जायेगा, देव गुरु वृहस्पति के कारण परिवार में मांगलिक कार्य होगा जिसे परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेगें .मई 2025 में वृहस्पति गोचर करेगे जिसे पारिवारिक विवाद बन सकता है .परिवार के सदस्य आपसे संतुष्ट नहीं रहेगें.लेकिन इस समय आपको पुराना विवाद बना हुआ था वह दूर होगा अनियंत्रित खर्च पर ध्यान दे समय के साथ चले .

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी के लिए साल 2025 साल के मध्य तक बहुत बढ़िया रहने वाला है व्योपार में मन लगेगा अगर नया व्योपारी की योजना बनाए है उनमें आपको लाभ होगा ,आप पुराने व्योपार में निवेश करने के प्लान बनाए है आपके लिए उत्तम रहेगा.मई में राहू के गोचर से व्योपार में लाभ होगा लेकिन कठिन मेहनत करना पड़ेगा .इस समय ग्राहक के साथ बिनामतलब के झगड़ा नहीं करे समय अनुकूल नहीं है जिसे प्रतिद्वंदी भी परेशान करेगे.नौकरी करने वाले के लिए समझदारी के साथ काम करना पड़ेगा. शनि का दृष्टी दशम भाव पर है मई में केतु दशम भाव में गोचर करेगे.जो लोग विदेश जाने का प्लान किए है उनको सफलता मिलेगा .

शिक्षा तथा करियर

विधार्थी के लिए साल 2024 मिला जुला रहने वाला है मई तक शिक्षा के भाव में राहू बैठे है जिसे आपको अपने विषय पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा.वृहस्पति मई में आठवें भाव में गोचर करेगे जिसे कोई शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा लेकिन आपको मेहनत करना पड़ेगा तभी आगे की शिक्षा पूरा कर पाएंगे उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे छात्र को अपने विषय पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा .करियर में मार्च तक परेशानी होगी शनि की दृष्टी करियर भाव को प्राभावित करेगे जिसे आप परेशान होंगे .मार्च के बाद करियर में उन्नति होगा जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे उनको लाभ होगा .नए नौकरी की प्लान बनाए है.सफलता मिलेगा. अधिकारी भी प्रसन्न रहेगें.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको मिलाजुला रहने वाला है मई 2025 तक राहू पंचम भाव में रहेंगे जिसे एक दुसरे के रिश्ते को लेकर विश्वास में कमी बनेगा .शनि सबसे धीमी गति से चलनेवाला ग्रह है इसलिए प्रेम जीवन में मार्च के बाद प्रेम सम्बन्ध ठीक होगा.लेकिन आप प्रयास करे प्रेम सम्बन्ध में वास्तविकता पर ध्यान रखे, प्रेम विवाह की योजना बनाए है आप सफल रहेगे.जो लोग अविवाहित है उनको मई तक विवाह का योग बन रहा है .वैवाहिक जीवन में मई तक बहुत सारे खुशियां मिलेगा मई में वृहस्पति आठवें भाव में गोचर करेगे दांपत्य जीवन में संभल कर रहना पड़ेगा शनि का सहयोग नहीं मिलेगा.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 में भवन के सुख को लेकर बहुत दिन से असमंजस बना हुआ था भूमि भवन को लेकर प्लान बनाए है आपको मार्च के बाद अच्छा योग बन रहा है जिसे भूमि भवन का लाभ मिलेगा.अगर आप मई के बाद भूमि भवन का खरीदारी करते है उसमे विवाद बनेगा . वाहन का खरीदारी का प्लान किए है उनमें उनको साल 2025 में मार्च में शनि गोचर के बाद तथा वृहस्पति के गोचर के पहले यानि मई के पहले नए वाहन का सुख मिलेगा .

स्वास्थ्य

साल 2025 में स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहने की जरुरत है थोडा लापरवाही आपको ज्यादा परेशानी कर सकता है .मार्च तक पैर तथा घुटने से सम्बंधित समस्या बनेगा,पेट से भी
समस्या बनेगा, मार्च के बाद स्वास्थ्य ठीक रहेगा ,मई 2025 के बाद पेट तथा सर दर्द से परेशान रह सकते है .इसलिए आपको सलाह दे रहे है खान पान पर नियन्त्रण रखे .

लकी नंबर
07
लकी कलर
पिला

उपाय
प्रत्येक शनिवार को दशरथकृत शनि स्त्रोत का पाठ करे
गरीब वयोक्ति को भोजन कराए.
प्रत्येक दिन बजरंग बाण का पाठ करे .

रत्न
मूंगा रत्न धारण करे .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल