Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत GIS Base Map & Property Survey का कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा, सभी मकानों और खाली जमीनों को 9 अंकों का यूनिक हाउस नंबर प्रदान किया जाएगा। जो कि पूर्णतः निःशुल्क होगा।

इस संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम के महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता , उप नगरआयुक्त सुनील कुमार, लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन संजीव कुमार मिश्रा और सुमित कुमार , टाऊन प्लानर अनिश राय, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविंद कुमार, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु एवं छपरा नगर निगम के कर्मियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य सर्वेक्षण की प्रक्रिया, महत्व और नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित करना था।

एजेंसी C.E. Info System के प्रतिनिधि तनुज सिंह द्वारा बताया कि इस डिजिटल हाउस नंबर से शहरी योजना और नागरिक सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाया जा सकेगा। सर्वेक्षण टीम घर-घर जाकर आवश्यक विवरण एकत्र करेगी और खाली पड़ी भूमि का भी डेटा दर्ज किया जाएगा। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि सर्वेक्षण टीम को सही जानकारी दें।

Chhapra: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट करने वाले प्रोफाईल के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस के द्वारा तीन सोशल मीडिया प्रोफाईल और पेज के धारकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि सारण साइबर थाना को सोशल मीडिया निगरानी के दौरान दो फेसबुक प्रोफाइल एवं एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा सामाजिक सदभाव को भंग करने एवं विशेष समुदाय के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित करने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्रोफाइल के माध्यम से अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियों साझा किये गये हैं, जिनमें विशेष समुदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने एवं लोगो को भड़काने का प्रयास किया गया है। इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज में सांप्रदायिक सौहार्द को बाधित कर सकती है और संभावित रूप से हिंसा को जन्म दे सकती है।

इसपर कार्रवाई करते हुए उक्त प्रकरण के संदर्भ में सारण साइबर थाना कांड सं0-145/25, दिनांक-13.05.25, धारा-192/196/299/302/352/353(2)/353 (1) (सी)/351 (3)/190 बी०एन०एस० एवं 67 आई०टी० एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा न करें एवं ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत सारण पुलिस साइबर सेल को दें।

VIP स्कूल के दर्जनों विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% अंक से ऊपर तथा 45 से अधिक विद्यार्थी 80% अंक से ऊपर

Chhapra: सारण जिले का सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल प्रारंभ से ही बच्चों को अच्छी शिक्षा, उचित ज्ञान एवं सुदृढ़ अनुशासन प्रदान करता आया है। मंगलवार की शाम जैसे ही सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की घोषणा हुई, वैसे ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने बताया कि 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में तनवी मिश्रा ने 95.2% तथा साकेत कुमार ने 94.2% अंक से उत्तीर्ण होकर परचम लहराया है वहीं 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थी 90% से ऊपर एवं 45 से अधिक विद्यार्थी 80% तथा उससे अधिक अंक से सफल हुए।

जिनमें पीयूष सिंह 94.2%, वैष्णवी सिंह 93%, अंकिता कुमारी 92.5%, कुमार गौरव 90.6%, हसन रजा 90.6%, कंचन कु 90.5%, मितांशु कुमार 90.2%, सोनल सिंह चौहान 90.1%, अक्षता 90% अंक प्राप्त कर अनेकों विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उतीर्ण विद्यार्थियों ने बताया कि यह संस्थान पूरे जिले में अपना अलग स्थान रखता है।

प्रारंभ से ही यहाँ उपस्थित योग्य, अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदान की जा रही थी, साथ ही समय समय पर उनका उचित मार्गदर्शन, तथा परीक्षा से जुड़े विशेष तथ्यों की जानकारी दी जाती रही। जिसका सकारात्मक नतीजा आज हम सभी के सामने है और हम सभी में खुशियों भरा माहौल कायम है। इतना ही नही विद्यालय के डे-बोर्डिंग कक्षा के माध्यम से भी बच्चों को विशिष्ट शिक्षा प्रदान की जाती रही है। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को उनके इस सफलता प्राप्ति के सुअवसर पर उनका मुंह मीठा करते हुए बताया कि ये बच्चे प्रारंभ से ही अपनी अध्ययन के प्रति एकनिष्ठ और दृढसंकल्पित थें।

साथ ही उनकी कड़ी मेहनत, माता पिता अभिभावकों का परस्पर सहयोग, विश्वास तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि इस शिक्षण संस्थान का सर्वथा प्रयास रहा है कि चाहे वो किसी भी स्तर के विद्यार्थी हों, सभी विद्यार्थी विद्यालय की समुचित सुविधाओं से लाभान्वित हों तथा अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ-साथ देश दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम करते हुए अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करें। वहीं प्राचार्य महोदय ने भी अपने मंतव्यों में कहा कि विद्यार्थी जिज्ञासु एवं दृढसंकल्पित हों तो निश्चय ही वे सफलता को प्राप्त करते हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर पूरे विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल कायम रहा।।

Chhapra: समाहरणालय सभागार में माह अप्रैल 2025 का अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के साथ-साथ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिये।  

सभी थानाध्यक्ष को थाना में आगंतुक पंजी संधारित करने एवं थाना में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का नाम/पता/मोबाइल नं० एवं थाना आने के उद्देश्य को आगंतुक पंजी में अंकित करने हेतु आदेशित किया गया है। वहीं प्रत्येक रविवार को जिला के सभी थाना में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा इन सभी में सबसे स्वच्छ थाना को पुरस्कृत किया जाएगा।

वारंटी के खिलाफ S-Drive चलाकर गिरफ़्तारी के निर्देश 

सभी थानाध्यक्ष को भू माफिया,  शराब माफिया द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रत्येक थाना से कम से कम 2 प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्ष को वारंटी के खिलाफ S-Drive चलाकर वारंट/ सम्मन / कुर्की को निष्पादित करने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी थानाध्यक्ष को थाना में शिकायत / सुझाव पेटी को प्रत्येक दिन खोल कर देखने एवं जनता द्वारा की गयी शिकायतों का निवारण करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को प्रत्येक सप्ताह पुलिस केन्द्र में पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को राइट ड्रिल एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

 Know your police एवं Student police cedet कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सभी थानाध्यक्षों को आदेशित किया गया है। पुलिस पर हमला करने वालों को कठोरतम सजा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलाई जाएगी।

बी०एन०एस० की धारा-126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई

सभी थानाध्यक्ष को असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर बी०एन०एस० की धारा-126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।  गृह भेदन, चोरी एवं छिनतई जैसे बढ़ते अपराध के रोकथाम हेतु सभी थानाध्यक्ष गश्ती व्यवस्था सुदृढ़ कर अपने-अपने थानार्न्तगत बैंक, सी०एस०पी०, ज्वेलरी दुकानों के सुरक्षा हेतु मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा भी कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मुफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों एवं बाईकर्स गैंग पर विशेष ध्यान देते हुए कड़ी निगरानी से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रत्येक रविवार को 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सभी थाना में गुंडा परेड आयोजित करवाने एवं गुंडा पंजी के 14 शीर्ष को अद्यतन करने हेतु आदेशित किया गया है।

 सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक महीना कम से कम 02 कांडो का निष्पादन करेंगें जिसमें से 01 विशेष प्रतिवेदित कांड शामिल होंगे। सभी थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कम से कम 05 सी०सी०ए०-12 का प्रस्ताव भेजने एवं सी०सी०ए०-03 के तहत जिलाबदर की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करें।

प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें। कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न-आउट उच्च कोटि का हो। पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें। लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि-विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करें। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक थाना से एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए कांड चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है। बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, शराब कारोबार एवं जमीन विवाद तथा अन्य अवैध गतिविधियों में किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना द्वारा दिए छः मूल मंत्रों (यथा संयम, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा, स्पीडी ट्रायल) से अवगत कराते हुए उसके अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

माह-अप्रैल में विशेष अभियान चलाकर कुल-1350 (तेरह सौ पचास) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-10, हत्या के प्रयास में-94, दहेज हत्या के कांड में-07, लूट के कांड में-14, डकैती कांड में-01, आर्म्स अधि० के कांड में-18, अपहरण के कांड में-21, पॉक्सो के कांड में-03, बलात्कार के कांड में-01, एस०सी० एक्ट के कांड में 14. पुलिस पर हमला के कांड में-26, सामप्रदायिक कांड में-01, दहेज प्रथा अधिनियम में-01, आई०टी०एक्ट० अधि०-03, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में-121, चोरी में-06, छिनतई में-01, खनन के कांड में-05, मद्यनिषेध में 598, वारंट में 389 तथा अन्य कांडों में-16 अभियुक्त शामिल हैं।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक, साइबर, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री ने माता, पिता और पत्नी को दी श्रद्धांजलि

– गांव के पुश्तैनी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर की शांति की कामना

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धर्मपत्नी स्वर्गीय मंजू कुमारी सिन्हा की बुधवार को पुण्य तिथि मनायी गयी। स्वयं मुख्यमंत्री ने कंकड़बाग में मंजू कुमारी सिन्हा स्मृति पार्क जाकर अपनी पत्नी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाकर कविराज रामलखन सिंह स्मृति पार्क में अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज रामलखन सिंह, माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी और धर्मपत्नी स्वर्गीय मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी को नमन किया।

मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार और पुत्र निशांत कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने भी स्व. कविराज रामलखन सिंह, स्व. परमेश्वरी देवी और स्व. मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने गांव के पुश्तैनी देवी मंदिर में राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये पूजा-अर्चना भी की। मुख्यमंत्री ने अपने गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निष्पादन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक जितेन्द्र कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व. मंजू कुमारी सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बिहार एवं जम्मू-कश्मीर ने केआईवाईजी 2025 के वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बनाया अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड

नालंदा:  राजगीर विश्वविद्यालय स्थित खेल प्रांगण में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के वेटलिफ्टिंग मुकाबलों के अंतिम दिन बुधवार को ऐतिहासिक खेल देखने को मिला, जहां जम्मू-कश्मीर और मेजबान बिहार ने पहली बार इस खेल में पदक अपने नाम किए। केरल की अमृथा पी. सुनी ने बालिका +81 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पांच दिनों तक चली प्रतियोगिता में कुल 10 अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड बने। जहां देश के युवा भारोत्तोलकों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पिछले संस्करण के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया।वही तमिलनाड़ु में आयोजित इन खेलों के छठे संस्करण में कुल 8 नेशनल रिकार्ड बने थे और इस लिहाज से मौजूदा संस्करण आगे निकल गया है।

अंतिम दिन हालांकि कोई रिकार्ड नहीं बना लेकिन युवा भारोत्तोलकों ने अपने परफार्मेंस से प्रभावित किया है। दूसरी ओर बालकों के 102 से अधिक के भार वर्ग में हरियाणा के सनी भाटी ने कुल 268 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जिसमें 151 किग्रा का क्लीन एंड जर्क शामिल था। जम्मू-कश्मीर के सतविक लूथरा ने कुल 266 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। तीसरे प्रयास में 151 किग्रा उठाने की असफल कोशिश ने उन्हें स्वर्ण से दूर कर दिया।इस साल जनवरी में हुई आईडब्ल्यूएफ नेशनल चैंपियनशिप से पहले कलाई की चोट से जूझ रहे थे सात्विक ने यह प्रदर्शन कठिन परिस्थितियों में किया।

उन्होंने बताया मेरे कोच आकाश विर्धी ने एक ही बात सिखाई है और वह है– एक समय में सिर्फ एक लिफ्ट पर ध्यान दो। मैंने तीन साल पहले लिफ्टिंग शुरू की थी और मेरे पिताजी विजय लूथरा ने ही मुझे इस खेल के लिए प्रेरित किया था।”बिहार के उज्ज्वल सिंह, जिन्होंने कुल 241 किग्रा वजन उठाया उन्होनें कांस्य पदक जीता और राज्य के लिए वेटलिफ्टिंग में पहला पदक हासिल किया। पटना से सटे जहानाबाद जिले से आने वाले उज्ज्वल साई के खेलो इंडिया केंद्र में ट्रेनिंग करते हैं। उज्ज्वल ने कहा, “शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन मेरे भाई ने मुझे शांत रहने की सलाह दी और उससे मुझे काफी मदद मिली। यह मेरा खेलो इंडिया में पहला पदक है और मैं बहुत खुश हूं।”पूर्व सैनिक अमरनाथ सिंह के बेटे उज्ज्वल का लक्ष्य अब अगस्त में अहमदाबाद में होने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप ट्रायल्स में भाग लेना है।

उन्होंने कहा, “इस पदक ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है। साई से मुझे बेहतरीन उपकरण, कोचिंग और फिजियो सेवाएं मिली हैं। मुझे उम्मीद है कि यह प्रदर्शन मुझे स्कॉलरशिप दिलाने में मदद करेगा।”बालिका +81 किग्रा वर्ग में, केरल की अमृथा पी. सुनी ने स्नैच में 79 किग्रा8 और क्लीन एंड जर्क में 102 किग्रा वजन उठाकर कुल 181 किग्रा वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता। आंध्र प्रदेश की कर्णाटि नागा रामालक्ष्मी ने 176 किग्रा (75+101) के साथ रजत और पंजाब की गगनदीप कौर ने 167 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, लखनऊ में ट्रेनिंग करने वाली अमृथा को वेटलिफ्टिंग में रुचि उनके पिता से मिली जो स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर रहे हैं और अब इंजीनियरिंग सुपरवाइज़र के रूप में काम करते हैं।

अमृथा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे लगा था कि मुकाबला बहुत कड़ा होगा। जब मैं मंच पर होती हूं, तो दिमाग में सिर्फ एक बात होती है – अपना सर्वश्रेष्ठ देना।”उन्होंने आगे कहा, “मेरा लक्ष्य भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करना है । खासकर एशियाई चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलंपिक में मुझे खेलना है। मुझे पता है कि इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन मैं तैयार हूं।”एनसीओई, लखनऊ के बारे में उन्होंने कहा, “यहां हमें बेहतरीन कोच, स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट, न्यूट्रिशनिस्ट, मसाज और फिजियो सुविधाएं मिलती हैं। हमारे डाइट और रिकवरी का पूरा ध्यान रखा जाता है – यही एक एथलीट को चाहिए।

Chhapra: दाउदपुर के बंगरा स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देकर संस्थान को गौरवान्वित किया।

इस विद्यालय का रिजल्ट इस साल भी शत प्रतिशत रहा।  स्कूल के छात्र अमरजीत कुमार ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स संकाय से 96.4 प्रतिशत स्कोर कर  टॉपर का खिताब अपने नाम करने में सफल रहें।

वहीं स्कूल के ही छात्र आदर्श कुमार ने कॉमर्स संकाय से ही 88 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का सेकेंड टॉपर बने। प्राची वर्मा, तान्वी शिखा,मानसी ने भी बेहतर प्रदर्शन की है। साइंस संकाय में रिशु सिंह ने 91.6 फीसदी,अपूर्वा कुमारी ओझा ने 91.2,साक्षी कुमारी ने 91, मानवी 90.4, जिया 90.2, आशुतोष रंजन 86.4, प्रियांशु कुमार 86, आदित्य राज सिंह 86 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल के टॉपर लिस्ट में अपना शामिल कराने में सफल रहे।

उधर 10 बोर्ड परीक्षा में भी स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। स्कूल के छात्र सुमेधा स्नेहिल ने 96 फीसदी अंको के साथ स्कूल टॉपर बने। जबकि स्कूल के ही छात्र ज्योति सिंह ने 94.4 प्रतिशत, रिमझिम कुमारी 95 फीसदी,शिवम कुमार ने 92.8, विनायक 92.4 उपदेश कुमार 92 फीसदी, अहान श्रेष्ठ 91.8, आराध्या गुप्ता 91.4, मृगांक मुकुल 91.2,आदित्य राज सिंह 90.2, संजीत कुमार 90 फीसदी अंक लाकर अपने स्कूल व माता-पिता को गौरवान्वित किया है।

  रिजल्ट जारी होने के  बाद  बेहतर स्कोर करने वाले छात्र- छात्राओं ने का जुटना एक दूसरे को बधाई  दिया।वहीं संस्थान के निदेशक पीवी सिंह ने स्कूल ने बेहतर स्कोर करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सीबीएसई 10वी में आयुष ने मारी बाजी,86% लाके परिवार को किया गौरवान्वित

छपरा: छपरा चांदमारी रोड के आयुष राज ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिभावक एवम समाज का नाम रोशन किया है।

डाककर्मी शम्भू तिवारी के पुत्र आयुष राज ने अपने अनुशासन, मेहनत और शिक्षकों एवम बड़े भाइयों के मार्गदर्शन से यह उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया।आयुष ने गणित, विज्ञान,अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में विशेष रूप से उच्च अंक प्राप्त हुए।

डाककर्मी शम्भू तिवारी ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब निरंतर परिश्रम और स्वाध्याय से संभव हुआ है। आयुष के बड़े पिता अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी ने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्वरूप है और यह दर्शाती है कि समर्पण और नियमित अध्ययन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।आयुष के इस सफलता पे घर में काफी खुशी का लहर है।उनके पैतृक निवास रामपुर पकड़ी में उनके दादी ललिता देवी, बड़ी मां बेबी तिवारी,भाई अमन राज,आलोक राज एवम अंकित सहित शुभचिंतकों का बधाई दे रहे है।

शहीद के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, शहीद के पुत्र को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर में शहीद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ के गृह स्थल सारण जिला के गरखा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत अंतर्गत नारायणपुर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सारण जिला के गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव पहुंचकर बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा एवं अन्य परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जायेगी।

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक दो किलोमीटर तक ग्रामीण पथ का नामकरण किया जायेगा।

जलाल-बसंत पंचायत में गाँव के प्रवेश स्थल पर शहीद द्वार का निर्माण कराया जायेगा। नारायणपुर गाँव में एक नये स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण किया जायेगा। शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर एक स्मारक का भी निर्माण किया जायेगा।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विज्ञान, प्रौवैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सारण प्रमण्डल के आयुक्त गोपाल मीणा, सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार, सारण जिला के जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, शहीद मोहम्मद इम्तियाज के भाई मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद असलम तथा पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा सहित उनके परिजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के आगमन के बाद परिजनों ने बताया की उन्होंने मुख्यमंत्री जी से जो भी मांग रखी थी सब को उन्होंने पूरा करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।

Chhapra:  पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को की गई गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुये सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को सोमवार को अंतिम विदाई दी गयी।

तमाम सरकारी रस्म और गार्ड ऑफ ऑनर की आदायगी के बाद बलिदानी को नम आंखो से विदा किया गया। इससे पहले जनाजे की नमाज अता की गयी। इस मौके पर ग्रामीणों ने वीर शहीद मोहम्मद इम्तियाज अमर रहे, हिन्दुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाये।

सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जलालबसंत पंचायत के नारायणपुर गांव में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही ग्रामाणों का सैलाब उमड़ पड़ा। पटना से गड़खा पार्थिव शरीर के आने के क्रम में सैकड़ों जगह पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव नारायणपुर तक जाने के क्रम में करीब दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। लोग लगातार ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे थे।

शहीद के बेटे इमरान रजा ने कहा “मेरे पिता बहुत मजबूत इंसान थे और मुझे उन पर बहुत गर्व है। 10 मई को सुबह 5:30 बजे उनसे बात की थी। ड्रोन हमले में उनके दाहिने पैर में चोट लग गई थी। यह आखिरी बार था जब मैंने उनसे बात की थी। सरकार को पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए और ऐसा मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए कि कोई बेटा अपने पिता से दूर न रह सके”।

शहीद के बेटे का अपने पिता के शहादत का दर्द इतना गहरा है कि ना रूकने वाली उसकी सिसकियों ने वहां उपस्थित सभी कीे आंखे नम कर दी। शहीद के बेटे ने कहा कि अब पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाओ कि किसी और के अब्बा का जनाजा न निकले। उसने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है।

लायंस क्लब ने मनाया मदर्स डे. “मातृ शक्ति, जीवन शक्ति” के वाणी से गुलजार हुआ कार्यक्रम परिसर

chhapra : अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों द्वारा छपरा शहर के एक होटल में मदर्स डे के अवसर पर किया कुछ बेहतरीन झांकियां और गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और वहां उपस्थित मातृ शक्ति को विशेष तौर पर सम्मान प्रदान किया गया.

लायन क्लब द्वारा द्वारा पहले माताओं द्वारा केक कटवाया गया, इसके उपरांत पौधा ओर अंग वस्त्र देकर माताओं को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. समाज में माताओं की महत्व एवं उनकी गरिमा पर बोलते हुए लायंस के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ने कहा कि माता के हाथों में त्रिलोक की शक्ति समाहित है, हमने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन माता के रूप में ईश्वर इस पृथ्वी पर जिन्हें हम पृथ्वी माता भी कहते है वो यहां ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में सदैव विराजमान है.  श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम संचालन के दौरान “मातृ शक्ति जीवन शक्ति” का नारा देते हुए यह भी कहा कि माताओं की कोई जाती नहीं होती और माताएं चाहे किन्हीं की हो वो हमेशा आदरणीय हैं.

सम्मान कार्यक्रम में लायंस सदस्यों की सभी माताओं ने अपनी अपनी जीवनी और जीवन संघर्ष को भी बारी बारी से अवगत कराया और लायंस क्लब को इस मदर्स डे के आयोजन कराने के लिए आभार व्यक्त करते बेहद भावुक हो गई.

इस मौके पर प्रसिद्ध लोकगायिका प्रियंका कुमारी ने माताओं के लिए अपने गायन के माध्यम से सबों की आंखे नम कर दी, उनके द्वारा सुनाए पुत्र प्रेम की कविता से सभी महिलाओं और सदस्यों के आंखों से आंसू आ गए और थोड़ी देर के लिए वातावरण भावनात्मक हो गया.

सम्मानित होने वाली महिलाओं में से अमृतांजलि जी, प्रियंका जी, अजंता जी, गीता जी, सुनीता जी, सुमन जी, सुशीला जी, संस्कृति जी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें मदर्स डे के कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित द्वारा आमंत्रित किया गया था, इन सभी महिलाओं को सामाजिक सरोकार हेतु लायंस क्लब के तरफ से यह सम्मान दिया गया.

कार्यक्रम का संचालन लायंस सिटी अध्यक्ष अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद और समापन छपरा विधिमंडल के अध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता एवं लायंस क्लब छपरा सिटी के सचिव अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर किया.

मौके पर संस्था के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ,अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद, सचिव गंगोत्री प्रसाद, लायंस सारण के भूतपूर्व अध्यक्ष राजेशनाथ प्रसाद, लायन दिलीप चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित, उपाध्यक्ष लायन डॉ राजेश डाबर, धर्मेंद्र साह, टेमर लायन प्रवीण ओबेरॉय, अमृतेश पप्पू सहित संस्था के सदस्यगण उपस्थित रहे.

Chhapra: सारण पुलिस ने 9 मई 25 को नगर थानान्तर्गत हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कैश वैन से 70 लाख रूपया चोरी होने की घटना का उद्भेदन कर दिया है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि कैश वैन से 70 लाख रुपये की चोरी की घटना में नगर थाना कांड सं0-248/25 प्रतिवेदित है। घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं घटना के त्वरित उभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सहित SIT टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि SIT टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले कैश वैन के दो कस्टोडियन गार्ड एवं एक इनके परिजन जो घटना में संलिप्त थे, कुल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी गयी सभी 70 लाख रूपये को बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

पुलिस ने इस मामले में रत्नेश कुमार साह, पिता-भवसागर साह, सा०-बरदहियाँ, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सोनू कुमार सिंह, पिता-ओमप्रकाश सिंह, सा०-फकुली, थाना-मुफ्‌फसिल, जिला-सारण और कृष्ण कुमार, पिता-कमलेश सिंह, सा०-कटहरी बाग, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है। 

साथ ही नगद राशि-70 लाख रूपये, मोबाइल- 4, घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-1. घटना कारित करने में प्रयुक्त हेलमेट- 1, घटना के समय उपयोग किया गया पेन्ट शर्ट- 1, घटना कारित करने में प्रयुक्त डुप्लीकेट चाभी- 1 को बरामद किया गया है। 

इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, थानाध्यक्ष नगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी और जिला आसूचना इकाई, सारण शामिल थी।