Chhapra: सारण पुलिस ने 9 मई 25 को नगर थानान्तर्गत हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कैश वैन से 70 लाख रूपया चोरी होने की घटना का उद्भेदन कर दिया है।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि कैश वैन से 70 लाख रुपये की चोरी की घटना में नगर थाना कांड सं0-248/25 प्रतिवेदित है। घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं घटना के त्वरित उभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सहित SIT टीम का गठन किया गया था।
उन्होंने बताया कि SIT टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले कैश वैन के दो कस्टोडियन गार्ड एवं एक इनके परिजन जो घटना में संलिप्त थे, कुल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी गयी सभी 70 लाख रूपये को बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
पुलिस ने इस मामले में रत्नेश कुमार साह, पिता-भवसागर साह, सा०-बरदहियाँ, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सोनू कुमार सिंह, पिता-ओमप्रकाश सिंह, सा०-फकुली, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण और कृष्ण कुमार, पिता-कमलेश सिंह, सा०-कटहरी बाग, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।
साथ ही नगद राशि-70 लाख रूपये, मोबाइल- 4, घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-1. घटना कारित करने में प्रयुक्त हेलमेट- 1, घटना के समय उपयोग किया गया पेन्ट शर्ट- 1, घटना कारित करने में प्रयुक्त डुप्लीकेट चाभी- 1 को बरामद किया गया है।
इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, थानाध्यक्ष नगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी और जिला आसूचना इकाई, सारण शामिल थी।