लायंस क्लब ने मनाया मदर्स डे. “मातृ शक्ति, जीवन शक्ति” के वाणी से गुलजार हुआ कार्यक्रम परिसर

लायंस क्लब ने मनाया मदर्स डे. “मातृ शक्ति, जीवन शक्ति” के वाणी से गुलजार हुआ कार्यक्रम परिसर

लायंस क्लब ने मनाया मदर्स डे. “मातृ शक्ति, जीवन शक्ति” के वाणी से गुलजार हुआ कार्यक्रम परिसर

chhapra : अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों द्वारा छपरा शहर के एक होटल में मदर्स डे के अवसर पर किया कुछ बेहतरीन झांकियां और गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और वहां उपस्थित मातृ शक्ति को विशेष तौर पर सम्मान प्रदान किया गया.

लायन क्लब द्वारा द्वारा पहले माताओं द्वारा केक कटवाया गया, इसके उपरांत पौधा ओर अंग वस्त्र देकर माताओं को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. समाज में माताओं की महत्व एवं उनकी गरिमा पर बोलते हुए लायंस के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ने कहा कि माता के हाथों में त्रिलोक की शक्ति समाहित है, हमने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन माता के रूप में ईश्वर इस पृथ्वी पर जिन्हें हम पृथ्वी माता भी कहते है वो यहां ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में सदैव विराजमान है.  श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम संचालन के दौरान “मातृ शक्ति जीवन शक्ति” का नारा देते हुए यह भी कहा कि माताओं की कोई जाती नहीं होती और माताएं चाहे किन्हीं की हो वो हमेशा आदरणीय हैं.

सम्मान कार्यक्रम में लायंस सदस्यों की सभी माताओं ने अपनी अपनी जीवनी और जीवन संघर्ष को भी बारी बारी से अवगत कराया और लायंस क्लब को इस मदर्स डे के आयोजन कराने के लिए आभार व्यक्त करते बेहद भावुक हो गई.

इस मौके पर प्रसिद्ध लोकगायिका प्रियंका कुमारी ने माताओं के लिए अपने गायन के माध्यम से सबों की आंखे नम कर दी, उनके द्वारा सुनाए पुत्र प्रेम की कविता से सभी महिलाओं और सदस्यों के आंखों से आंसू आ गए और थोड़ी देर के लिए वातावरण भावनात्मक हो गया.

सम्मानित होने वाली महिलाओं में से अमृतांजलि जी, प्रियंका जी, अजंता जी, गीता जी, सुनीता जी, सुमन जी, सुशीला जी, संस्कृति जी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं, जिन्हें मदर्स डे के कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित द्वारा आमंत्रित किया गया था, इन सभी महिलाओं को सामाजिक सरोकार हेतु लायंस क्लब के तरफ से यह सम्मान दिया गया.

कार्यक्रम का संचालन लायंस सिटी अध्यक्ष अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद और समापन छपरा विधिमंडल के अध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता एवं लायंस क्लब छपरा सिटी के सचिव अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर किया.

मौके पर संस्था के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल ,अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद, सचिव गंगोत्री प्रसाद, लायंस सारण के भूतपूर्व अध्यक्ष राजेशनाथ प्रसाद, लायन दिलीप चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक लायन सुमित, उपाध्यक्ष लायन डॉ राजेश डाबर, धर्मेंद्र साह, टेमर लायन प्रवीण ओबेरॉय, अमृतेश पप्पू सहित संस्था के सदस्यगण उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें