अपराध गोष्ठी: पुलिस अधीक्षक ने दिये सख्त निर्देश, असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर करें निरोधात्मक कार्रवाई

अपराध गोष्ठी: पुलिस अधीक्षक ने दिये सख्त निर्देश, असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर करें निरोधात्मक कार्रवाई

Chhapra: समाहरणालय सभागार में माह अप्रैल 2025 का अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के साथ-साथ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिये।  

सभी थानाध्यक्ष को थाना में आगंतुक पंजी संधारित करने एवं थाना में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का नाम/पता/मोबाइल नं० एवं थाना आने के उद्देश्य को आगंतुक पंजी में अंकित करने हेतु आदेशित किया गया है। वहीं प्रत्येक रविवार को जिला के सभी थाना में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा इन सभी में सबसे स्वच्छ थाना को पुरस्कृत किया जाएगा।

वारंटी के खिलाफ S-Drive चलाकर गिरफ़्तारी के निर्देश 

सभी थानाध्यक्ष को भू माफिया,  शराब माफिया द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रत्येक थाना से कम से कम 2 प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्ष को वारंटी के खिलाफ S-Drive चलाकर वारंट/ सम्मन / कुर्की को निष्पादित करने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी थानाध्यक्ष को थाना में शिकायत / सुझाव पेटी को प्रत्येक दिन खोल कर देखने एवं जनता द्वारा की गयी शिकायतों का निवारण करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) को प्रत्येक सप्ताह पुलिस केन्द्र में पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को राइट ड्रिल एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

 Know your police एवं Student police cedet कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सभी थानाध्यक्षों को आदेशित किया गया है। पुलिस पर हमला करने वालों को कठोरतम सजा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलाई जाएगी।

बी०एन०एस० की धारा-126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई

सभी थानाध्यक्ष को असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर बी०एन०एस० की धारा-126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।  गृह भेदन, चोरी एवं छिनतई जैसे बढ़ते अपराध के रोकथाम हेतु सभी थानाध्यक्ष गश्ती व्यवस्था सुदृढ़ कर अपने-अपने थानार्न्तगत बैंक, सी०एस०पी०, ज्वेलरी दुकानों के सुरक्षा हेतु मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा भी कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मुफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों एवं बाईकर्स गैंग पर विशेष ध्यान देते हुए कड़ी निगरानी से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रत्येक रविवार को 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सभी थाना में गुंडा परेड आयोजित करवाने एवं गुंडा पंजी के 14 शीर्ष को अद्यतन करने हेतु आदेशित किया गया है।

 सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक महीना कम से कम 02 कांडो का निष्पादन करेंगें जिसमें से 01 विशेष प्रतिवेदित कांड शामिल होंगे। सभी थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कम से कम 05 सी०सी०ए०-12 का प्रस्ताव भेजने एवं सी०सी०ए०-03 के तहत जिलाबदर की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करें।

प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें। कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न-आउट उच्च कोटि का हो। पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें। लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि-विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करें। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक थाना से एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए कांड चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है। बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, शराब कारोबार एवं जमीन विवाद तथा अन्य अवैध गतिविधियों में किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना द्वारा दिए छः मूल मंत्रों (यथा संयम, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा, स्पीडी ट्रायल) से अवगत कराते हुए उसके अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

माह-अप्रैल में विशेष अभियान चलाकर कुल-1350 (तेरह सौ पचास) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-10, हत्या के प्रयास में-94, दहेज हत्या के कांड में-07, लूट के कांड में-14, डकैती कांड में-01, आर्म्स अधि० के कांड में-18, अपहरण के कांड में-21, पॉक्सो के कांड में-03, बलात्कार के कांड में-01, एस०सी० एक्ट के कांड में 14. पुलिस पर हमला के कांड में-26, सामप्रदायिक कांड में-01, दहेज प्रथा अधिनियम में-01, आई०टी०एक्ट० अधि०-03, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में-121, चोरी में-06, छिनतई में-01, खनन के कांड में-05, मद्यनिषेध में 598, वारंट में 389 तथा अन्य कांडों में-16 अभियुक्त शामिल हैं।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक, साइबर, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें