Chhapra: दाउदपुर के बंगरा स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देकर संस्थान को गौरवान्वित किया।
इस विद्यालय का रिजल्ट इस साल भी शत प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र अमरजीत कुमार ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स संकाय से 96.4 प्रतिशत स्कोर कर टॉपर का खिताब अपने नाम करने में सफल रहें।
वहीं स्कूल के ही छात्र आदर्श कुमार ने कॉमर्स संकाय से ही 88 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का सेकेंड टॉपर बने। प्राची वर्मा, तान्वी शिखा,मानसी ने भी बेहतर प्रदर्शन की है। साइंस संकाय में रिशु सिंह ने 91.6 फीसदी,अपूर्वा कुमारी ओझा ने 91.2,साक्षी कुमारी ने 91, मानवी 90.4, जिया 90.2, आशुतोष रंजन 86.4, प्रियांशु कुमार 86, आदित्य राज सिंह 86 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल के टॉपर लिस्ट में अपना शामिल कराने में सफल रहे।
उधर 10 बोर्ड परीक्षा में भी स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। स्कूल के छात्र सुमेधा स्नेहिल ने 96 फीसदी अंको के साथ स्कूल टॉपर बने। जबकि स्कूल के ही छात्र ज्योति सिंह ने 94.4 प्रतिशत, रिमझिम कुमारी 95 फीसदी,शिवम कुमार ने 92.8, विनायक 92.4 उपदेश कुमार 92 फीसदी, अहान श्रेष्ठ 91.8, आराध्या गुप्ता 91.4, मृगांक मुकुल 91.2,आदित्य राज सिंह 90.2, संजीत कुमार 90 फीसदी अंक लाकर अपने स्कूल व माता-पिता को गौरवान्वित किया है।
रिजल्ट जारी होने के बाद बेहतर स्कोर करने वाले छात्र- छात्राओं ने का जुटना एक दूसरे को बधाई दिया।वहीं संस्थान के निदेशक पीवी सिंह ने स्कूल ने बेहतर स्कोर करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।